Posts

Showing posts from January, 2019

भाजपा नागरिकता विधेयक को लेकर बैकफुट पर नहींः बिप्लब देव

Image
कोलकाता, 30 जनवरी 2019: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को दावा किया कि नागरिकता विधेयक से भाजपा पूर्वोत्तर में ‘बैकफुट’ पर नहीं आई है। देब ने ‘‘बगैर आधार वाले’’ कुछ संगठनों पर आरोप लगाया कि वे निजी फायदे के लिए पूर्वोत्तर को संकटग्रस्त क्षेत्र के रूप में पेश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘नागरिकता (संशोधन) विधेयक की वजह से क्षेत्र में संकट पैदा होने और इससे भाजपा के ‘बैकफुट’ पर होने के दावे पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं। यदि यह सच होता तो भाजपा ने असम में स्वायत्त परिषद के चुनावों में जीत दर्ज नहीं की होती।’’ नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच 19 जनवरी को हुए उत्तरी कछार हिल्स स्वायत्त परिषद के चुनावों में भाजपा को 28 में से 19 सीटों पर जीत मिली थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चुनावों में जीत का मतलब है कि लोग हमारे साथ हैं।’’ विधेयक का विरोध कर रहे राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के बारे में पूछे जाने पर देब ने कहा, ‘‘जिन संगठनों का क्षेत्र में कोई आधार नहीं है, वे पूर्वोत्तर राज्यों को संकटग्रस्त क्षेत्र के तौर पर पेश करना चाहते हैं।

बीजेपी असहाय नहीं हैः फडणवीस

Image
मुंबई, 29 जनवरी, 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक जवाब दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना से गठबंधन को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी असहाय नहीं है, बल्कि ये वो पार्टी है जो दो सीटों से 200 सीटों तक पहुंची है। दरअसल आज शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने खुद की पार्टी को राज्य में बड़ा भाई बताया है। साथ ही राउत ने बीजेपी के 50-50 के फॉर्मूले की भी कोई जानकारी होने से इनकार किया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, ‘’बीजेपी असहाय नहीं है। हां हम गठबंधन चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के विकास के लिए। उन लोगों के हाथ में पावर नहीं देना चाहते जो लंबे समय तक देश को लूटना चाहते हैं। हम गठबंधन में आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम असहाय नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी वो पार्टी है जो दो सीटों से 200 सीटों तक पहुंची है।’’सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा था कि शिवसेना की शर्ते मानते हुए बीजेपी महाराष्ट्र में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई है। लेकिन शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने खुद की पार्टी को राज्य में

विशिष्ट व कृति खिलाड़ियों का सम्मान-पुरस्कार समारोह

Image
  सीताराम अग्रवाल,  कोलकाता, 28 जनवरी, 2019: खेलश्री योजना के तहत आज नेताजी इन्डोर स्टेडियम में विशिष्ट व कृति खिलाड़ियों का सम्मान एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। युवा कल्याण व क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जब हमने सत्ता संभाली थी, तब क्रीड़ा विभाग का बजट मात्र 73 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़ कर 515 करोड़ रुपये हो गया है। हम 221 प्रशिक्षण केन्द्रों को एक लाख रुपये प्रति माह आर्थिक अनुदान दे रहे हैं। इसी प्रकार 24 हजार क्लब भी अनुदान पा रहे हैं। कार्यक्रम में क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वास, राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला मौजूद थे। युवा कल्याण व क्रीड़ा विभाग के प्रधान सचिव अजित रंजन वर्धन ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।

प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन जारी

Image
कोलकाता, 24 जनवरी 2019: दीक्षांत समारोह के दिन विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ने वाले तीन छात्रों के निलम्बन को वापस लेने के लिए आंदोलनरत प्रेसिडेंसी के छात्रों और प्रबंधन के बीच तनातनी बरकरार है। छात्रों ने गुरुवार को दोपहर बाद से विश्वविद्यालय के गेट पर धरना और सभा शुरू कर दिया है। इधर, विश्वविद्यालय की कुलपति ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक छात्र अपना आंदोलन खत्म कर माफी नहीं मांगेंगे तब तक निलम्बित छात्रों को वापस नहीं लिया जाएगा। इसके पहले बुधवार की रातभर छात्रों ने कुलपति अनुराधा लोहिया को उनके कक्ष में ही घेर कर रखा था। अंदर कुलपति घिरी थीं और बाहर छात्र नारेबाजी कर रहे थे। छात्रों की मांग है कि जब तक छात्रों का निलम्बन वापस नहीं लिया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विवि की कुलपति ने बताया कि पूर्व में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्र कई तरह की गलतियां करते रहते हैं, लेकिन विवि प्रबंधन उन्हें हमेशा माफ करता रहा है। बावजूद इसके, दीक्षांत समारोह के दिन विवि के गेट पर ताला लगाकर छात्रों ने किसी भी अतिथि को नहीं घुसने दिया। यह अक्षम्य अपराध है। इसमें कई छात्र शामिल

दार्जिलिंग में लोकसभा सीट जीतने पर करेंगे भरपूर विकासः ममता

Image
कोलकाता, 23 जनवरी 2019: बंगाल में पंचायत निर्वाचन के बाद भाजपा प्रधान विरोधी शक्ति के तौर पर उभर रहे है। इसी मुद्दे को लेकर बंगाल सरकार बार-बार विपक्षियों की कटाक्ष कर रहे है। इसदिन ममता कहा कि अगर दार्जिलिंग तृणमूल को मौका देती है तो हम वचन देते है कि पहाड़ के उन्नति में हर संभव योगदान देंगे। समतल और पहाड़ मेरे दो आँख है किसी एक को भी तकलीफ होता है तो मुझे दुख होता है।

वार्ड 13 के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बैग वितरण आशा से

Image
हावड़ा का गैरसरकारी संगठन आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में दो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों , श्री हावड़ा महादेव प्राथमिक विद्यालय व श्री गोविन्द बाल विद्यालय के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं में आज भाजपा के स्थानीय पूर्व पार्षद गीता राय व भाजपा नेता उमेश राय , पत्रकार आनंद पाण्डेय के साथ संस्था के अजय तिवारी हरेेे राम चौबे मृत्युंजय मिश्रा प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र राय व श्रवण ठाकुर ने बैग वितरण किया । श्री तिवारी बताते है कि हावड़ा के शिक्षा क्षेत्र में काम करती हमारा एनजीओ आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने   इसके पहले दो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों , अंबिका हिंदी बालिका विद्यालय एवं भवानी अपर प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के बीच स्कूल बैग और चॉकलेट का वितरण समाजसेवी माननीय श्री विश्वनाथ खेमका जी के सौजन्य एवं कर कमलों द्वारा किया गया। इसके अलावा श्री लक्ष्मी नारायण जी राठी, आनन्दिनी दत्ता , दीपक साव , बालाजीराव,  वेंकट राव, विवेक भूरा , प्रशांत ठाकुर और फहद इफ्तेख़ार ने भी  संस्था के कार्यों में महत्त्वपूर्ण योगदान किए। इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ राजकुमार गुप

श्रमिक विद्यालय के सैंकड़ो बच्चों में एडुकेशनल किट का वितरण

Image
नव वर्ष की मनभावन पल को जहाँ हर एक व्यक्ति अपने अपने परिवार के साथ घूमकर अपने अपने कैमरे के माध्यम से अपने सुन्दर पलों को हमेशा के लिए चित्र के माध्यम से कैद कर लेना चाहता है वहीं केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी छोटे छोटे शिशुओं के मुख पर मुस्कान लाकर इस नव वर्ष की बेला को बड़े ही तरीके से मनाने का संकल्प लिया. केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्बारा मकर संक्रांति पावन दिन श्रमिक विद्यालय के सैंकड़ो बच्चों में एडुकेशनल किट का वितरण कर उन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने का जो अभूतपूर्व कार्य किया गया वो काबिले तारीफ है. केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी के चेयरपर्सन श्री कार्तिक प्रसाद और सेक्रेटरी श्री संजय खरवार जी की माने तो केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए बहुत सारे काम करने वाली है. बहुत जल्द केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी अपने सामाजिक कार्यों के लिए एक जानामाना नाम बनकर उभरेगा.

41 साल के बाद पहली बार विपक्ष की ऐतिहासिक रैली

Image
कोलकाता, 19 जनवरी 2019: विपक्ष का ऐसा जमावड़ा 41 साल बाद देखने को मिलेगा। इससे पहले ज्योति बसु ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए 7 जून, 1977 को संयुक्त विपक्ष की मुट्ठी तान दी थी। इसके बाद इस ऐतिहासिक मैदान में उतने लोग कभी नहीं आए। ममता की रैली में चंद्रशेखर राव को छोड़कर विपक्ष के अधिकांश नेता पहुंच रहे हैं। इस रैली में कांग्रेस से लेकर जेडीएस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, एनसीपी, आरजेडी, एसपी, बीएसपी और टीडीपी, आम आदमी पार्टी समेत कम से कम 20 दलों के नेता, कई मुख्यमंत्री, कई पूर्व मुख्यमंत्री और दर्जनों पूर्व मंत्री ब्रिगेड के मैदान में अपनी लोकप्रियता का इम्तिहान देंगे। सबके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

जिले के विकास के चेहरे में से एक, बिप्लब मित्रा क्रांतिकारी हैं

Image
दक्षिण दिनाजपुर: दक्षिण दिनाजपुर जिले के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और जिला विकास अधिकारी के विकास के लिए कंडारी बिप्लब मित्रा हमेशा कहते हैं कि सभी को जिले में एक साथ काम करना चाहिए, क्योंकि हम सभी को जनप्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पक्ष के लोगों से काम लेना है। इसलिए वे न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि इस जिले के संरक्षक भी हैं। जिले के अभिभावक के रूप में, उनकी हमेशा जिम्मेदारी होती है। और उन्होंने इस जिम्मेदारी को लंबे समय तक बनाए रखा है। इसलिए इस जिले के लोग उन्हें विकास के कोषाध्यक्ष के रूप में जानते हैं। अंतिम दिन, हम देख सकते हैं कि कई लोगों ने ऊंचाइयों को पार कर लिया है और पार्टी के लिए अपना स्नेह बनाए रखा है। यातना के माध्यम से उसे दिन-प्रतिदिन सहना पड़ता था। संदर्भ में, वामपंथियों ने जम्मन में मजबूत दीवार की तरह एक टीम रखी है। उनके शब्दों में, अब धरती माता सरकार या हमारी पार्टी की सरकार। आज की टीम के अच्छे दिनइस जिले में, उन्होंने दलाल पर यह समूह बनाया है। 2011 में, वह उत्तर बंगाल के विकास बोर्ड के सदस्य थे। लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। लेकिन 2018

बंगाल के लोगों को 5 लाख के मुफ्त इलाज से वंचित कर रही ममता सरकार ः पीयूष गोयल

Image
नई दिल्ली, 18 जनवरी 2019: आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू की जा रही है। दूसरे प्रदेशों के लोगों ने इसका लाभ भी लेना भी शुरू कर दिया है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इसे अपने राज्य में लागू नहीं कर रही हैं। बंगाल में आयुष्मान योजना के लागू न होने से करीब 4 से 5 करोड़ लोग 5 लाख के मुफ्त इलाज से वंचित रह जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार गरीबों को चिकित्सा सुविधा देना चाहती है, लेकिन ममता बनर्जी इससे राज्य के लोगों को वंचित रखना चाहती हैं। जनता उन्हें चुनाव में इसका जवाब देगी। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को अनैतिक करार देते हुए कहा कि हमें किसी भी गठबंधन से डर नहीं है। हम 51 फीसदी की लड़ाई लड़ रहे हैं। गोयल ने कहा, ‘आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो, 5 लाख रुपये तक प्रत्येक परिवार को चिकित्सा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकारी और निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं। जब हम गरीबों को चिकित्सा

अमित शाह की जगह योगी आ सकते है बंगाल

Image
कोलकाता, 17 जनवरी 2019: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने के बाद वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। पहले अमित शाह 20 जनवरी को राज्य में आने की बात थी। वह मालदा से जनसभा को संबोधित कर इसकी शुरूआत करने वाले थे। 21 और 22 जनवरी को उनकी चार अन्य सार्वजनिक रैलियां थीं। हालांकि, भाजपा अध्यक्ष के अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रदेश भाजपा को अन्य नेतृत्व की तलाश को पूरी कर रही है। जल्द ही कोई वैकल्पिक खोजना होगा। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की जगह अब योगी आदित्यनाथ बंगाल आ सकते हैं। वह 20 जनवरी को मालदा में एक जनसभा में भाग लेंगे। साथ ही 21 जनवरी को सूरी और झारग्राम में हिस्सा लेंगा, 22 जनवरी को कहां पर सभा होनी है यह अभी तक तय नहीं किया गया है।

आईचैकर्स हेयर एंड ब्यूटी सैलून; शाहजहाँ रीजेंसी का आधिकारिक स्टाइलिंग पार्टनर

Image
कोलकाता, 17 जनवरी 2019: कोलकाता का ग्लैम हब,  आईचैकर्स , इस सीज़न की सबसे-प्रतीक्षित फिल्म,  शाहजहाँ रीजेंसी  के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और अब तक के सबसे बड़े टॉलीवुड सितारों में अभिनीत, अबीर चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, स्वस्तिका मुखर्जी और अंजन दत्त; यह आगामी ब्लॉकबस्टर 18 जनवरी को सिनेमाघरों में फिल्म के आधिकारिक स्टाइलिंग पार्टनर के रूप में आईचैकर्स के साथ हिट करने के लिए तैयार है। एसोसिएशन का जश्न मनाने के लिए, आईचैकर्स 16 जनवरी को साउथ सिटी मॉल में एक बैठक और शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस अवसर पर शाहजहाँ रीजेंसी के सितारे निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी के साथ आएंगे। आई-कैचर्स, पूर्वी भारत में सौंदर्य और कल्याण उद्योग में अग्रणी होने के साथ अतीत में अन्य ए-सूची फिल्मों के साथ सहयोग किया है और शाहजहाँ रीजेंसी के साथ जुड़े होने के लिए सम्मानित हैं।  वर्तमान में, EyeCatchers के पास बैंगलोर और कोलकाता, गुवाहाटी, अहमदाबाद जैसे लग्जरी मॉल और शहरों की ऊंची सड़कों पर 13 सैलून हैं, और जल्द ही और अ

राज्य सरकार 2​ और हिंदी कॉलेज बनाएगी

Image
कोलकाता, 17 जनवरी 2019:  राज्य में शिक्षा की मान को और बढ़ाते हुए सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने नवान्न से शिक्षा जगत के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने हिंदी भाषियों के लिये साल की शुरुआत में ही खुशी की खबर सुनायी। सीएम ने कहा कि राज्य में और 2 हिंदी कॉलेज बनाए जाएंगे। अभी 3 हिंदी कॉले​ज हैं। ये दो बन जाने से 5 हिंदी कॉलेज होंगे। हालांकि ये 2 नये हिंदी कॉलेज कहां-कहां होंगे, इस बारे में सीएम ने कुछ नहीं कहा। सूत्रों के मुताबिक हिंदी बहुल क्षेत्रों में ही कॉलेज बनाने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा उर्दू कॉलेज बनाये जाने बात उन्होंने कही। साथ ही कहा कि राजवंशी का भाषा से जुड़े सलेबस का काम चल रहा है।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले हिंदी भाषियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य में हिंदी विश्वविद्यालय की घोषणा भी सीएम ने की है। इस दिन नवान्न में शिक्षा क्षेत्र को लेकर सीएम की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक की गयी। बैठक के बाद सीएम ने संवाददाताओं से कहा कि जिन क्षेत्रों में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की कमी है वहां 2 सालों के लिए इंटर्न शिक्षकों

लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

Image
गंगासागर, 17 जनवरी 2019:  मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विश्वविख्यात गंगासागर मेला में 30 लाख से अधिक पुण्यार्थियों ने आस्था की डुबकी लगायी। आस्था और विश्वास से परिपूर्ण पूरा गंगासागर जैसे मिनी भारत में तब्दील हो गया था। देश – विदेश से श्रद्धालु गंगासागर में पहुंचे और तेज हवा का सामना करते हुए गंगासागर में डुबकी लगायी। मंत्री से लेकर नेता और आम लोगों ने श्रद्धा के इस स्थल पर मत्था टेका। बुधवार को गंगासागर में पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने शाही स्नान किया।  राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल लगभग 31 लाख लोगाें ने सागर में पुण्य स्नान किया। राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए अस्थायी शेल्टर बनाये गये हैं। इसके अलावा 2,000 टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है ताकि प्रांगण को साफ रखा जा सके।’ सुब्रत मुखर्जी ने कहा ​कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देख – रेख में गंगासागर मेला सुचारू रूप से चला। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग ने भाजपा से दिया इस्तीफा

Image
अरुणाचल प्रदेश, 16 जनवरी 2019:  अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गेगांग अपांग ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तापिर गाओ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दिया है। इस्तीफे के बाद गाओ ने ट्वीट पर लिखा कि- मैं सात बार विधायक रह चुका हूं और राज्य का 23 साल का मुख्यमंत्री रह चुका हूं। मैंने राज्य के लिए भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता- इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, वी.पी सिंह, आईके गुजराल, एचडी देवगौड़ा, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के साथ काम किया। आगे उन्होंने लिखा- बतौर प्रधानमंत्री, वह एकता में विश्वास रखते थे। वाजपेयी जी हमारे देश के महान डेमोक्रेट थे। उन्होंने हमेशा मुझे स्वर्णिम सिद्धांत राजधर्म याद दिलाया। आज मैं राजधर्म का ही पालन कर रहा हूं। 2014 में, अरुणाचल प्रदेश में जनता ने पार्टी को बहुमत नहीं दिया, लेकिन भाजपा सरकार ने कलिखो पुल को सत्ता से बाहर करने के लिए खराब रणनीति का इस्तेमाल किया, जिससे भाजपा दोबारा सत्ता में आ सके। मालूम हो कि गेगांग अपांग लगभग 22 वर्षों तक अरुणाचल प्र

अग्रसेन परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट का सागर शिविर समापन

Image
अग्रसेन परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट का गंगासागर सेवा शिविर का समापन | सब तीर्थ बार बार गंगासागर एक बार, प्रत्येक वर्ष की तरह ईस बार भी सागर के तट पर अग्रसेन परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेवा शिविर का आयोजन किया, ट्रस्ट ने 12 जनवरी से 16 जनवरी तक सागर तट पर दूर दूर से आये गंगा स्नान करने तीर्थ यात्रियों के लिये निवास,भोजन, नास्ता का आयोजन किया | यह व्यवस्था प्रत्येक दिन सुबह से रात तक के लिये थी | मीडिया प्रभारी Dhruv अग्रहरि ने बताया सेवा शिविर में रात दिन सेवा कार्य हेतु संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रहरि, महामंत्री मृतुंजय अग्रहरि, प्रवक्ता जानकी अग्रहरि, दूधनाथ जी, राकेश जी, बबलू जी, राजकुमार जी, संतोष जी,राहुल जी, विजय जी, संजय जी, राजेंद्र भीखु जी के साथ सभी सक्रिय भाई लगे रहे |

महाश्वेता देवी की 93वी जयंती पर ममता ने दी श्रद्धांजलि

Image
कोलकाता, 14 जनवरी 2019: साहित्य जगत में महाश्वेता देवी के योगदान को याद करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रसिद्ध लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता को उनकी 93वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। ‘हाजार चौराशीर मां’, ‘चोट्टी मुंडा एवं तार तीर’, ‘रुदाली’ और ‘झांशीर रानी’ जैसी कृतियों के लिए जानी जाने वाली महाश्वेता देवी को ममता बनर्जी ने प्रेरणा करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महाश्वेता दी की जयंती पर उनकी याद आ रही है। वह मुश्किल समय में मेरी और कई अन्य की असल प्रेरणा है। हम उन्हें याद करते हैं।’’ ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘साहित्य जगत में योगदान के अलावा जनजातीय एवं वंचित समुदायों के लिए उन्होंने जो काम किया, वह हमारे लिए प्रेरणादायी है।’’ पद्म विभूषण से सम्मानित महाश्वेता देवी ने 2011 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ‘परिवर्तन’ की अपील करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो का समर्थन किया था। उन्होंने नंदीग्राम आंदोलन में भी सक्रिय भागीदारी की थी और पूर्व की माकपा सरकार की औद्योगिक नीति के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था। महाश्वेता देवी का जन्म 1926 में हुआ। उनके पिता मन

मंच पर अब समाज के कुटिल यौनकर्मी

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 9 जनवरी 2019: वह लोग सामाजिक जीवन से वंचित है। पर सभी के जीवन को अंधेरे से प्रकाशित करने की ओर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, दुर्गा महिला समिति। यौनकर्मी अब विभिन्न सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं। और समाज को अपने साथ हुए अत्याचार से  सभी को सावधान कर रहे हैं। दुर्गा महिला संगठन, जहां समाज लड़कियों को बुरी नजर से देखता और उनके साथ अत्याचार करते हैं और कहते हैं, कि वे समाज के लायक नहीं ऐसी महिला अपनी पहचान बनाने के लिए इस नाटक में अपने कला से सभी के नेतृत्व को बदल रही है। वे अपने कला से समाज को यह सीख दे रही है कि वह गलत कभी नहीं थी। उसे गलत किया गया, कुछ परिस्थितियो के कारण, तो किसी के साथ दुष्कर्म कर के उससे इस दलदल में दाल दिया जाता है। और वे यौनकर्मी बन जाते हैं। तो कोई कोई हालात से मजबूर होते हैं। तो यह गलत कदम उठाते हैं। पर अब ऐसा नहीं होगा इन  यौनकर्मी को भी अपने जीवन बदल कर आगे बढ़ने का अधिकार होनी चाहिए और वह कर रहे हैं। कोलकाता थिएटर के रंगमंच पर दुरबा महिला संगठन के 14 यौनकर्मियों ने नाट्य कला का प्रदर्शन करेंगे। यह नाटक चिरंजीव गुहा द्वारा लिखा

यात्रा कलाकार को भक्तो में बढ़ोत्तरी 9000 से सीधा 15000

Image
कोलकाता, 11 जनवरी 2019: शुक्रवार को यात्रा उत्सव के उद्घाटन समारोह में कलाकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन सभी कलाकारों को सम्मान करते है जो इस पेशे के जरिए वर्षो से सबका मनोरंजन कर रहा है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जगन्नाथ मंदिर और तिरुपति मंदिर क्या शुल्क देंगे? फिर बंगाल के पूजा कमेटीओं से शुल्क की मांग क्यों? बंगाल के एक भी क्लॉब को हाथ लगाया तो, छोड़ेंगे नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिंजिरा बाजार से बजबज महेशतला तक फ्लाइओवर बनाने का घोषणा भी किया।

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने परीचाय कार्ड का लॉन्च किया

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 11 जनवरी 2019: रत्न एवं आभूषण उद्योग के शीर्ष निकाय जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने पश्चिम बंगाल में परीचाय कार्ड का अनावरण किया। जनवरी 2019 के अंत तक केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर परिचय कार्ड को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। GJEPC पहले से ही LMIS (लेबर मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) के तहत रत्न और आभूषण क्षेत्र के श्रमिकों / कारीगरों के राष्ट्रीय वर्गीकरण के लिए केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता (MoSDE) मंत्रालय के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है। श्रमिकों, कारीगरों और कारीगरों का यह खंड-वार वर्गीकरण प्रासंगिक MoSDE योजनाओं के तहत अतिरिक्त लाभ प्रदान करेगा। परीचाय कार्ड  के राष्ट्रीय लॉन्च से पूरे मणि और आभूषण उद्योग को लाभ होगा और सामाजिक सुरक्षा उद्देश्यों के लिए उचित प्रमाणीकरण सुनिश्चित होगा। इस परियोजना का उद्देश्य मणि और आभूषण श्रमिकों के लिए एक सत्यापित और अच्छी तरह से तैयार की गई डेटाबेस बनाना है ताकि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से वित्तीय स

लॉन्च से ऐन पहले Train 18 पर फंसा पेच, पीएम मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

Image
नई दिल्ली, 10 जनवरी 2019: देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन Train 18 आधिकारिक लॉन्च से पहले प्रक्रिया से जुड़े एक पचड़े में फंसती नजर आ रही है। पेच यह है कि क्या नई ट्रेन को इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर टु द गवर्नमेंट (EIG) की तरफ से मंजूरी की जरूरत है? चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CCRS) की तरफ से इस ट्रेन को कंडीशनल सेफ्टी सर्टिफिकेट दिए जाते हुए यह मामला उठाया गया। सीसीआरएस ने कहा था कि इस ट्रेन के लिए ईआईजी क्लियरेंस की जरूरत है क्योंकि इस ट्रेन के हर कोच में आठ मोटर और एक ट्रांसफर्मर लगा है, जो 25 हजार बोल्ट के बिजली के लाइन से पावर लेता है। जहां तक रेलवे बोर्ड में आम राय की बात है, अधिकारियों का माननाजहां तक रेलवे बोर्ड में आम राय की बात है, अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में ईआईजी क्लियरेंस की जरूरत नहीं है। उनका मानना है कि रोलिंग स्टॉक को कानूनी तौर पर ईआईजी क्लीयरेंस की जरूरत नहीं है। इस ट्रेन के इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का मुआयना टॉप लेवल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने किया है। यह मुआयना इंटिग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई में किया गया, जहां इन कोचों का निर्माण किया ग

तृणमूल सांसद अनुपम हाजरा पार्टी से निष्कासित, बीजेपी के संपर्क में

Image
कोलकाता, 9 जनवरी 2019: 2019 आम चुनाव नजदीक हैं ऐसे में एक के बाद एक दो सांसदों के पार्टी से जाने से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बडा़ झटका लगा है। वहीं तृणमूल का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लगभग आधा दर्जन सांसद बीजेपी से संपर्क में हैं। पिछले कुछ समय से राज्य में तृणमूल कांग्रेस के बाद बीजेपी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है। ऐसे में तृणमूल के दो सांसदों का बीजेपी से जुड़ना ममता बनर्जी के के लिए झटका है। बीजेपी के मिशन 2019 को पूरा करने की मुहिम में जुटे मुकुल रॉय टीएमसी में सेंध लगाने में सफल होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को बीजेपी में टीएमसी के एक सांसद के शामिल होने के बाद टीएमसी ने दो सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 9 जनवरी 2019 का दिन ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए खराब रहा। एक के बाद एक दो तृणमूल सांसद पार्टी से बाहर चले गये। बुधवार की दोपहर विष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौमित्र खान के पार्टी छोड़ बीजेपी से जुडन

उपचुनाव में भारी मतों से जीते कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम

Image
कोलकाता, 9 जनवरी 2019: कोलकाता नगर निगम के उपचुनाव में मेयर फिरहाद हकीम ने भारी मतों से जीत हासिल की। बुधवार सुबह मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे घोषित किये गये। उन्हें 16.564 वोट मिले। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार जीवन कुमार सेन दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 2,577 वोट मिले। सीपीएम उम्मीदवार शिशिर कुमार दत्त को 1.735 और कांग्रेस को 537 वोटों से संतोष करना पड़ा। सीपीएम के तरह ही बीजेपी भी लुप्त हो जायेगी मालूम हो कि कोलकाता नगर निगम के मेयर पद के लिये चुने जाने के बाद नियामानुसार पार्षद के चुनाव में उन्हें जीत हांसिल करना जरुरी था। चेतला स्थित 82 नंबर वार्ड के पार्षद प्रणव विश्वास ने फिरहाद के लिए इस्तीफा दिया था। उसके बाद फिरहाद हकीम ने उस वार्ड से नामांकन फार्म भरा। 8 जनवरी को उक्त वार्ड में निर्वाचन था। पार्षद के चुनाव जीतने के बाद फिरहाद हकीम ने कहा कि जनता तृणमूल कांग्रेस पर ज्यादा भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही उन्हें जीत हासिल हुई। बीजेपी से जनता नाराज है। उन्होंने कहा कि सीपीएम की तरह ही बीजेपी भी लुप्त हो जायेगी। लोगों के बीच जाकर काम करना होगा। हमें

केबल टीवी शो 2019 कोलकाता साइंस सिटी में 3 दिवस लगी हैं

Image
       - अर्चना साव, कोलकाता, 9 जनवरी 2019: केबल टीवी शो 2019 कोलकाता, भारत में डिजिटल केबल टेलीविजन और ब्रॉडबैंड पर सबसे बड़े व्यापार शो में से एक है, जिसे आज कोलकाता के मेयर, जनाब फिरहाद हकीम, ने अतिथि की उपस्थिति में साइंस सिटी में हरी झंडी दिखाई। युवा विकास मंत्री श्री अरूप विश्वास ने भी केबल टीवी शो का दौरा किया। 9 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम कोलकाता स्थित केबल टीवी इक्विपमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CTMA) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित वार्षिक प्रकरण है। मेगा प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक व्यापार आगंतुकों के लिए खुली रहेगी। पंजीकरण के बाद प्रवेश नि: शुल्क है। “पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री केबल टीवी सेक्टर के बारे में बहुत गंभीर हैं और उन्होंने 25,000 केबल ऑपरेटरों की समस्याओं पर गौर करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है और एक लाख से अधिक लोग इस क्षेत्र से अपनी आजीविका कमाने में लगे हुए हैं। राज्य सरकार ने विशेष सुरक्षा और विभिन्न योजनाएँ प्रदान की हैं। केबल ऑपरेटरों को नई तकनीक और कौशल के मामले में खुद को लैस करना चाहिए और

पीएम मोदी ने कहा 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए किसी का हक नहीं छीना

Image
आगरा, 9 जनवरी 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने ताज नगरी आगरा से  मिशन 2019 का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने यहां गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 40 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण पर कहा कि पहले चुनाव के समय नारेबाजी बहुत हुई। 50 फीसदी के ऊपर जाना है तो संविधान में संशोधन के बिना नहीं जा सकते। पहले जो करते थे वो दलित-आदिवासी का चोरी कर झोली भरना चाहते थे, ताकि उनकी वोट बैंक की झोली भर जाए।  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हैं। आगरा बनेगा स्मार्ट शहर पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का बखान करत हुए पीएम मोदी ने बताया कि पूरे देश में करीब-करीब 10,000 गरीब प्रतिदिन अपना इलाज करवा रहें है। उन्होंने कहा कि आगरा देश के उन शहरों में से एक है जहां स्मार्ट सुविधाएं विकसित हो रही हैं और ऐसा होने से यहां के टूरिज्म पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आपके विश्वास और सहयोग से 'सबका साथ -सबका विकास' का हमारा मिशन एक नए पड़ाव पर पहुंच

गंगासागर तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं आउट्राम घाट

Image
कोलकाता, 8 जनवरी 2019: गंगासागर स्नान के लिए तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचने लगे हैं और इसके साथ ही कोलकाता स्थित आउट्राम घाट पर सेवा शिविरों का उद्घाटन शुरू हो गया है। देश के कोने-कोने से पहुंचे साधुओं की टोली भी कोलकाता पहुंच गयी है और आउट्राम घाट पर गंगासागर के लिए लगे विशेष शिविर पर अपनी धुनी रमा ली है। श्रद्धालुओं का जत्था भी आउट्राम घाट स्थित शिविर पहुंचने लगा और लोग साधुओं से आशीर्वाद लेते दिखायी देते हैं। पश्चिम बंगाल के जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग व दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन गंगासागर तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। आकाशवाणी और ईडेन गार्डेन के सामने गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, जबकि आउट्राम घाट स्थित शिविर में पेयजल, लाइट व शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है। विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सेवा शिविरों का उद्घाटन भी शुरू हो गया है, ताकि तीर्थयात्रियों के खाने-पीने और उनकी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इस बार गंगासागर मेले के मद्देनजर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा सुर

सीबीआई डायरेक्टर पद पर आलोक वर्मा की वापसी

Image
नई दिल्ली, 8 जनवरी 2019: नई दिल्ली, 8 जनवरी 2019: सीबीआई डायरेक्टर पद पर वापस लौट रहे है अलोक वर्मा। केंद्र सरकार द्वारा उन्हें छुटटी पर भेजने जैसे षड़यंत्र के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। फैसले में कहा गया है की वर्मा को उनके पद से नहीं हटा सकते। इस सन्दर्भ में कई राजनैतिक शख्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दिए है। सौमेन मित्र ने कहा कि उच्च न्यायलय की तरफ से ली गयी यह फैसला से एकबार फिर साबित हुआ की देश में कानुन व्यवस्था ज़िंदा हैं। मोहम्मद सेलिम का कहना है सुप्रीमकोर्ट की राय ने केंद्र सरकार के मुँह पर एक बड़ा तमाचा जड़ा है। सूजन चक्रबर्ता ने कहा कि देश में मोदी भाई और दीदी भाई एकसाथ चल रहे है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की फैसले ने समझा दिया कि देश का कानुन किसी राजनैतिक दल के दवाव में नहीं रहता हैं। फैसला आने पर वर्मा के वकील ने कहा कि यह जीत गणतंत्र की हैं।

एक्सीडेंटल प्राइम मिनीस्टर की ट्रेलर को मिली हरी झंडी

Image
नई दिल्ली, 8 जनवरी 2019: भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवनी पर बनी मूवी ‘ एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ‘ की ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ-साथ ही देशभर में इसे लेकर कई बाद – विवाद चल रहा है, ऐसी स्थिती में उक्त मूवी के डायरेक्टर के ख़िलाफ़ पूर्व प्रधानमंत्री की छबि बिगड़ने जैसा आरोप लगाया गया है। जिसके बाद मूवी ट्रेलर रिलीज़ नहीं हो इसके लिए दिल्ली अदालत में आवेदन किया गया था। लेकिन अदालत ने यह आवेदन न मंज़ूर कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं

Image
नई दिल्ली/मास्को, 07 जनवरी 2019,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने आज दूरभाष पर बातचीत के दौरान वर्ष 2019 के लिए एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने क्रिसमस के अवसर पर भी रूस के राष्‍ट्रपति और वहां की जनता के लिए शुभकामनाएं दी हैं, जिसे रूस में आज मनाया जा रहा है। दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के परिणामस्‍वरूप प्रमुख उपलब्‍धियों पर खुशी व्‍यक्‍त की। मई में सोची में और अक्‍टूबर में वार्षिक सम्‍मेलन के लिए राष्‍ट्रपति पुतिन के नई दिल्‍ली के दौरे के अवसर पर विविध चर्चाओं की सफलता की चर्चा करते हुए, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंध कायम रखने के बारे में सहमति व्‍यक्‍त की। राष्‍ट्रपति पुतिन ने सितम्‍बर, 2019 में आयोजित होने वाली वार्षिक इस्‍टर्न इकनॉमिक फोरम के लिए अपना आमंत्रण दोहराया। इस दौरान रक्षा और आतंकवाद से निपटने सहित अनेक प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में भी बातचीत हुई। दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि वैश्‍विक बहुपक्षीय प्रणाली में भारत-रूस के बीच सहयोग की

एयरपोर्ट / रेल मंत्रालय की तर्ज पर होगी 202 रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा, 20 मिनट पहले आना होगा यात्रियों को

Image
◆ शुरुआती तौर पर अभी इस व्यवस्था को इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर लागू किया गया ◆ रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खर्च किए जाएंगे 385 करोड़ रुपए नई दिल्ली, 6 जनवरी 2019: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एयरपोर्ट की तर्ज पर मजबूत करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए यात्रियों को हाईटेक सुरक्षा घेरों और सुरक्षा बलों की निगरानी चौकियों से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्हें ट्रेन तक पहुंचने में देर ना हो इसलिए उन्हें डिपार्चर से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। शुरुआती दौर में यह व्यवस्था इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर लागू की गई है। रेलवे ने 202 स्टेशनों पर इस तरह की सुरक्षा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के महानिदेशक अरुण कुमार का कहना है कि इन सभी स्टेशनों पर इलाहाबाद व हुबली की तरह से सुरक्षा घेरा काम करेगा। इसमें रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। रेलवे की रणनीति है कि स्टेशन पर प्रवेश के सारे रास्तों को चिन्हित करके बंद किया जाए।