Posts

Showing posts from March, 2019

टॉलीगंज में कर्मचारियों की बैठक में मिमी चक्रबर्ती

Image
कोलकाता, 27 मार्च 2019: तृणमूल के वर्चस्व वाली ममता बंद्योपाध्याय ने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती के नाम की घोषणा की। नाम की घोषणा के बाद से, यह अभियान राजनीति में शुरू हुआ। लेकिन सीधे मतदाताओं तक पहुंचने से पहले, जादवपुर जमीनी नेताओं के संयुक्त प्रमुखों ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर अधिक जोर दिया। जादवपुर जिले के तेदेपा उम्मीदवार ने सोमवार को तल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के नेताजीनगर में बैठक में भाग लिया। स्थानीय विधायकों, राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ प्रतिनिधि अरूप विश्वास उपस्थित थे। मिमी चक्रवर्ती स्टाफ मीटिंग के मूड में थीं। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नए हैं। टीम लीडर-वर्कर्स की काउंसलिंग मिमी ने जीत के बारे में आश्वस्त कहा।  मिमी चक्रवर्ती ने विरोधियों के उम्मीदवारों का सम्मान करते हुए कहा, लड़ाई राजनीति के व्यक्तिगत स्तर पर नहीं है।

28 दिनों बाद भूख हड़ताल पर बैठे एसएससी परीक्षार्थियों से मिलने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Image
कोलकाता, 28 मार्च 2019: धर्मतल्ला के मेयो रोड में पिछले 29 दिनों से नौकरी की मांग पर धरने पर बैठे 450 एसएससी परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद अनशन हटा लियेे  गए। बुधवार को सत्यरूप घोष (राज्यसभा के सांसद),  जय बनर्जी (अभिनेता और बीजेपी नेता) के बाद ही देर शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधा अनशन स्थल पर पहुंची और उन्होंने एसएससी प्रार्थियों को आश्वासन दिया था कि पांच सदस्यों की कमेटी बनाया गया है, जिसमें पांच एसएससी प्रार्थियों को भी शामिल किया जाए। इसके बाद ही पांच सदस्यीय कमेटी के साथ एसएससी प्रार्थियों के सदस्यों की कमेटी की बैठक हुई और बैठक के जरिए ही समस्या का समाधान करने के लिए विचार-विमर्श होने के बाद ही एसएससी प्रार्थियों ने अनशन वापस लेने की घोषणा की। विदित हो कि फरवरी महीने की शुरुआत से ही ये प्रार्थी धरने पर बैठ गए थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इनका अनशन खत्म कराने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी मुलाकात की थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला था। इसके बाद इन लोगों ने जब तक इन्हें नौकरी नहीं मिलेगी तब तक वे धरने

ममता बनर्जी ने 6 भाषाओं में घोषणा पत्र जारी किया

Image
कोलकाता, 27 मार्च 2019: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बांग्ला, हिंदी, अंग्रेजी, अलचिकी, नेपाली सहित छह भाषाओं में चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यूनाइटेड इंडिया सामान्य न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के हित को ध्यान में रख कर चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की जांच सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 41 फीसदी महिला उम्मीदवारों को उतारा है तथा राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाये हैं। कन्याश्री जैसी क्रांतिकारी योजना बनायी है। राज्य में 60 लाख कन्याश्री हैं। 90 श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरन जीएसटी लायी है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। तृणमूल कांग्रेस जीएसटी समीक्षा करेगी और समीक्षा के बाद जीएसटी ल

भारती घोष ने फोन टेप करने की शिकायत,चुनाव आयोग से की

Image
कोलकाता, 26 मार्च 2019: पूर्व पुलिस अधीक्षक और घाटाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी भारती घोष का फोन टेप करने का आरोप राज्य सी आई डी पर लगा है। इसकी शिकायत सोमवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब से मिलकर  मामले को दर्ज कराई है। भारती घोष के वकील पिनाकी भट्टाचार्य ने अपनी शिकायत में कहा है कि भारती घोष का फोन टेप किया जा रहा है। घोष के मोबाइल पर बात करने पर कुछ ऐसी आवाजें आ रही हैं जो अमूमन मोबाइल फोन को टैप करने पर आती हैं। भारती घोष पश्चिम मेदिनीपुर की पुलिस अधीक्षक रही हैं और अपराध की जांच के समय इस तरह की तरकीबें अपना चुकी हैं इस लिए उन्हें मालूम है कि मोबाइल फोन टेप करने पर किस तरह की आवाज आती है। यह सब कुछ राज्य सी आई डी के अधिकारी कर रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर भारती का फोन टेप कर रहे हैं। भारती की ओर से मांग की गई है कि इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

पूजा के बाद प्रचार में निकले रंतिदेव सेनगुप्त

Image
हावड़ा, 27 मार्च 2019: हावड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने रंतिदेव सेनगुप्त को चुनावी मैदान में उतारा है। मंगलवार की शाम को भाजपा ने राज्य के 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आज सुबह भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता ने हावड़ा के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ चुनाव प्रचार आरंभ किया।  इलाके में दीवार लेखन करने बाद आम लोगों से मिले। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मुलाकात की। मौके पर जिला अध्यक्ष सुरजीत साह, उमेश राय, आशीष जायसवाल, विमल राय समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा में तृणमूल पार्टी ऑफिस पर कब्जा करने की होड़ लगी है

Image
कोलकाता, 25 मार्च 2019: पश्चिम बंगाल मे लोकसभा चुनाव से पूर्व सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और तेजी से उभरती विपक्षी भाजपा में एक दूसरे के पार्टी ऑफिस पर कब्जा करने की होड़ लगी है। तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कूचबिहार के उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक के समर्थकों ने जिले के एक पार्टी ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और उसे भाजपा के रंग में रंग दिया है। यह पार्टी ऑफिस जिले के बामनहाट बाजार में मौजूद है। रविवार को निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि तृणमूल के साथ मेरा जुड़ाव एक पाप था। भाजपा पवित्र गंगा की तरह है। हमारे समर्थकों ने पवित्र नदी के पानी से पार्टी कार्यालय को साफ किया है। इधर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और मंत्री रविंद्रनाथ घोष ने निशीथ प्रमाणिक पर हमला बोला है। कि भाजपा में जाने के बाद प्रमाणिक अहिंसक राजनीति के शिकार हो गए हैं और वहीं रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। पार्टी अपना दफ्तर दोबारा कब्जा करेगी। इसी तरह से उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा से दबंग हिंदी भाषी विधायक अर्जुन सिंह के समर्थकों ने भाटपाड़ा के चार नंबर वार्ड में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर कब्जे को लेकर जोरदार हंगामा हु

डानकुनी कुशवाहा सेवा समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन राजा राममोहन कम्युनिटी हॉल में

Image
अर्चना साव, हावड़ा, 24 मार्च 2019: डानकुनी कुशवाहा सेवा समीति ने  राजा राममोहन  कम्युनिटी हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां  कुशवाहा समाज के अध्यक्ष रामप्रवेश महतो, सचिव निर्मल सिंह, कोषाध्यक्ष  राजकिशोर मौर्या, उपाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा,  उपकोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित और भी विशिष्ट व्यक्तिगण उपस्थित हुए।  इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरुण राज ने किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दानकुनी कुशवाहा सेवा समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश महतो सहित और भी विशिष्ट अतिथिगण द्वारा बुद्ध भगवान को माला अर्पित किए और अबीर से तिलक लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर  पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से  सभी कुशवाहा संघ के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और होली मिलन समारोह का आनंद लिये। सभी कुशवाहा संगठन के लोग अपने परिवार के संग यहां उपस्थित होकर एक दूसरे को अबीर के तिलक लगाते हुए होली मनाये। इस समारोह में सीमा सिंह ने भक्ति गीत गाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और सभी एक दूसरे को अबीर के साथ होली खेलते हुए नजर आए।  गाने बजाने के अतरिक खाना-पीना हुआ। इस

जोड़ाबागान मे 50 लोगों ने भाजपा मे शामिल हुए

Image
कोलकाता, 24 मार्च 2019: राहुल सिन्हा ने चुनाव प्रचार की शुरुआत 50 लोगों को भाजपा मे शामिल किया। भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने रविवार को ठनठनिया कालीबाड़ी में पूजा-पाठ कर  अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान चुनाव प्रचार के अंत में जोड़ाबागान में एक जनसभा हुई जहां 50 लोगों ने भाजपा का दामन थामा। चुनाव प्रचार में उनके साथ पार्टी के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष मुकुल रॉय,राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ,विजय ओझा, पार्षद मीना देवी पुरोहित और कई अन्य नेता उपस्थित थे। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राहुल सिन्हा इलाके के विद्यासागर स्ट्रीट, हेदुआ मोड़, बिडन स्ट्रीट, नीम तला घाट स्ट्रीट, जोड़ाबागान आदि इलाके में घूमे  और मुलाकात कर लोगों से बातें की।अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से सुदीप बनर्जी के खिलाफ मतदान करने को कहा एवं आम लोगों से अपील की कि तृणमूल के प्रत्याशी सुदीप बनर्जी अरबों रुपये के चिटफंड मामले में डेढ़ साल तक जेल में रह चुके हैं। और अभी भी वह आरोप मुक्त नहीं हुए हैं।

होली के रंग सुचंद्रा वानिया (अभिनेत्री और समाजसेवी) और लक्ष्मी रतन शुक्ला के संग

Image
 अर्चना साव, कोलकाता - हावड़ा, 20 मार्च 2019: लोग बड़े ही धूमधाम से होली मना रहे है। लेकिन समाज में कुछ ऐसे बच्चे है जो इस त्योहार को नहीं मना पाते। क्योंकि वह गरीब है। ऐसे बच्चे दूसरों को होली खेलते देखकर ही खूश होते है। इन बच्चों के साथ अभिनेत्री और समाजसेवी सुचंद्रा वानिया ने बुधवार को होली खेली। समाज के गरीब व जरूरतमंदों बच्चों के साथ वह हर साल होली खेलती है और कई सारे उपहार भी देती है। उन्होंने कहा कि हर कोई होली बड़े ही धूमधाम से मनाता है लेकिन इन लोगों के बारे में कोई नहीं सोचता। मुझे ऐसे गरीब बच्चों के साथ होली खेलना अच्छा लगता है और मैं इसलिए हर साल इन बच्चों के साथ होली मनाने आती हूं। वहीं बुधवार शाम को उत्तर हावड़ा के ब्लॉक ऑफिस में राज्य के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला होली के उत्सव में शामिल हुआ और नृत्य करते नजर आए। आम जनता से बड़े ही जल्दी घुलमिल जाने वाले यह शख्स हावड़ा वासियों के लिए मसीहा है। जो लोगों की सेवा को ही अपना परम धर्म मानता है कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश को तोड़ना नहीं जोड़ना है होली के इस रंगारंग कार्यक्रम में गौतम चौधरी सहित उनके साथ

बांकुड़ा जिले मे भारी मात्रा में विस्फोटक लदी वाहन जप्त

Image
कोलकाता, 18 मार्च 2019:  सीआईडी ने बांकुड़ा जिले के बेलियाटोर क्षेत्र में एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया है। यह ट्रक तेलंगना की ओर से आ रहा था। ट्रक में जिलेटिन की 250 छड़ें और अमोनियम नाइट्रेट के 229 बैग बरामद किए गए हैं| पुलिस ने विस्फोटक और ट्रक को जब करने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या यह विस्फोटक सामान  जिले में स्थित पत्थर की खदान के लिए ले जाई रही थी। या फिर इसे लाने के पीछे कोई अन्य मंसूबा था।

कोलकाता में रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता मेट्रो सिटी द्वारा स्वयंसिद्धा 13 के आगमन रोटरी सदन में

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 13 मार्च 2019: महिला दिवस के उपलक्ष में  स्वयं सिद्धा 13 का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता मेट्रो सिटी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उषा उथुप (गायिका), रीता भिमानी, नंदितााा पाल चौधरी, अनिंदिता सर्वाधिकारी, जूली छन्दा , मंजुला जैन सहित कई विशेष महिलाएं और व्यक्तिगण रबिन्द्रसदन के रोटरी सदन में उपस्थित हुए थे। इस समारोह में यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली का 60 वर्ष पूर्ण होने पर  वार्षिक मनाया गया। इस समारोह में बहुत से महिलाओं को उसके कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया।  इस समारोह के सेमिनार के दौरान एस आर एल डायग्नोसिस द्वारा निशुल्क चिकित्सा भी किया गया। जहां सभी ने  निशुल्क रूप से शुगर की जांच,  प्रेशर की जांच और वेट एवं  बॉडी चेकअप का भी  लाभ उठाये ।

राज्य को लोकतंत्र के साधनों पर कब्जा नहीं करना चाहिए: टीना विश्वास

Image
हिन्दूकाल   कोलकाता, 19 मार्च, 2019: जब राज्य लोकतंत्र के साधनों को पकड़ता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाता है, तो यह अलार्म के लिए कहता है, और पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही हो रहा है। जाने-माने उपन्यासकार और विचारक टीना बिस्वास ने नाराज़गी जताते हुए मंगलवार को कोलकाता प्रेस क्लब में अपनी तीसरी किताब द एंटागोनिस्ट्स के लॉन्च के मौके पर यह बात कही। “मैंने आधुनिक समय में पश्चिम बंगाल की राजनीति को समझने के लिए कल्पना का इस्तेमाल किया है। एक समय था जब हम सभी ने आशा के साथ यहां सरकार में बदलाव को देखा था, लेकिन दुर्भाग्य से यह आशा अल्पकालिक थी, ”बिस्वास, जो बंगाली माता-पिता से पैदा हुए थे और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र पढ़ते थे। सांसद शशि थरूर के शब्दों में, उनकी तीसरी पुस्तक, "एक पेचीदा और आविष्कारशील राजनीतिक कहानी, ज्वलंत, सुलभ, तेज और एक उच्च मूल उपन्यास है।" एशियन रिव्यू ऑफ बुक्स ने हाल ही में लिखा है, और यह पुस्तक को बहुत पसंद करती है। , "राजनीतिक कटार के प्रशंसक पश्चिम बंगाल के शासक वर्गों के बीच दोहरे व्यवहार, मीडिया

रमजान महीने में चुनाव होने पर मेयर फिरहाद हाकिम ने उठाया सवाल

Image
हिन्दुकाल  कोलकाता, 11 मार्च 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखें रविवार को घोषित कर दी गईं। इस तारीखों की घोषणा होने के साथ ही एक नया विवाद सामने आया है। तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में वोटिंग की तारीखें रमजान के महीने में पड़ रही हैं। ऐसे में मुस्लिम नेताओं और मौलानाओं ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इन तारीखों में बदलाव की मांग की है।  कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है और हम उसका सम्मान करते हैं। हम चुनाव आयोग के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन सात फेज में होने वाले चुनाव बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए कठिन होंगे। इतना ही नहीं, इन चुनावों में सबसे ज्यादा परेशानी मुस्लिमों को होगी क्योंकि वोटिंग की तारीखें रमजान के महीने में रखी गई हैं। वहीं बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है। यदि किसी को तारीखों पर आपत्ति है तो वह चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा, ‘रही बात रमजा

पुलिसकर्मियों को चुनाव के दौरान ड्यूटी पर विशेष सुविधाओं पर ध्यान

Image
हिन्दुकाल   कोलकाता, 15 मार्च 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए। साबुन, ब्लीचिंग पाउडर,फिनायल और झाड़ू की सप्लाई के टेंडर कोलकाता पुलिस निकाली हैं। कोलकाता पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी एन ओझा ने गुरुवार को बताया कि चुनावी ड्यूटी में तैनात  पुलिसकर्मियों की सुविधाओं के लिए। कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार चुनाव आयोग के संपर्क में हैं। चुनावी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूलों और ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्रों पर इंतजाम कि जायेंगे। एवं शौचालय की सुविधा को भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए 30 हजार लीटर फिनायल, 37,500 किलो ब्लीचिंग पाउडर, 10 हजार नहाने के साबुन और 10 हजार किलो झाड़ू की सप्लाई के टेंडर जारी की गई हैं। एव इस बार पानी की बोतलें, डिहाइड्रेशन दूर करने वाले पाउडर के पेकेट, पीने के पानी में डालने के लिए कीटाणुनाशक, प्लास्टिक मग, कपड़े धोने के साबुन, लिक्विड साबुन, प्लास्टिक की बाल्टियां और कूड़ेदान सहित मच्छर भगाने वाली दवाएं भी हैं। इसके लिए सभी जिलों के आला प्रशास

अगले महीने फिर की जा सकती है स्ट्राइक इसलिए चुनाव लंबा खींचा जा रहा- ममता बनर्जी

Image
* ममता के बयान पर भाजपा ने कहा- हवा में बात न करें, सबूत है तोसार्वजनिक करें * एयर स्ट्राइक के बाद ममता ने मोदी सरकार पर युद्ध उन्माद फैलाने का आरोप लगाया था * पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई तक सातों चरण में मतदान होगा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है किलोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जानबूझकर लंबीखींची जा रही है। ऐसा इसलिएताकि भाजपा बंगाल को परेशान करने की अपनी योजना के तहत एक और हमला (स्ट्राइक) करा सके। उन्होंने कहा-मैं नहीं कह सकती कि किस तरह का हमला। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के इस बयान को भारत की ओर से की जा सकने वाली संभावित सैन्य कार्रवाई की तरफ इशारा माना जा रहा है। ममता ने कहा- हमले के बारे में पत्रकारों ने बताया न्यूज एजेंसी के मुताबिकममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने मुझे बताया है कि एक और हमला (स्ट्राइक) होगा। मैं नहीं कह सकती कि किस तरह का हमला। अप्रैल में तथाकथित... तथाकथित... तथाकथित के नाम पर। इसी वजह से यह (मतदान प्रक्रिया) 19 मई तक जारी रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कृपया मुझे गलत तरीके से पेश न करें। चुनाव आयोग

अब ZEE5 ने बंगला फिल्म " लवली मिसेज़ मुखर्जी " को पेश किया

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 12 मार्च 2019: बंगाली मूल-अरण्यदेव, काली और शरत आज के साथ सफलता का स्वाद चखने के बाद, ZEE5 ने द लवली मिसेज़ मुखर्जी को पेश किया, जो एक एक प्रकार की डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म को कोलकाता में स्वस्तिका मुखर्जी, इंद्रनील रॉय चौधरी और ब्रात्य बसु की मौजूदगी में रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर यहां देखें: https: // www.zee5.com/videos/details/ the-lovely-mrs-mookherjee- trailer/0-0-32479 निर्देशक इंद्रनील रॉय चौधरी ने कहा, “बांग्ला सिनेमा में ब्लैक कॉमेडी बहुत आम शैली नहीं है। यह फिल्म एक युवा महिला की एक इच्छा पूर्ति कहानी है लेकिन इसे मजाकिया ढंग से गाल में कहा गया है। ZEE5 जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म द लवली मिसेज मुखर्जी की कहानी बताने के लिए एकदम सही है। ” स्वास्तिका मुखर्जी ने कहा, “मैं TheLovely श्रीमती मुकर्जी का हिस्सा बनकर खुश हूं। इस तरह की ऑफबीट कहानियां बंगाली सिनेमा में अगली लहर होगी, और यह बहुत अच्छी बात है कि ZEE5 इसे बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए यहां है। पहुंच है कि ZEE5 जैसा एक मंच इस फिल्म को - भाषाओं में भी - ज

तंबाकू मुक्त पश्चिम बंगाल हमारी भावी पीढ़ी को बचाएगा

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 12 मार्च, 2019 पश्चिम बंगाल में 2.3 करोड़ लोग धूम्रपान या धूम्र रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं।  यह बहुत दुख की बात है कि हर साल 1.5 लाख लोग तंबाकू से संबंधित बीमारियों के कारण असामयिक मौत के शिकार होते हैं। पश्चिम बंगाल के गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर राज्य की इस गंभीर दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए भावी पीढ़ी को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल को तंबाकू मुक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।  नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हावड़ा, विंडोज फिल्म प्रोडक्शंस के सहयोग से संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने कहा, “यह चिंताजनक है कि तम्बाकू का उपयोग सिगरेट और बीड़ी के रूप में और तंबाकू, जर्दा, खैनी के रूप में धूम्ररहित तंबाकू के रूप में किया जाता है, पश्चिम बंगाल में गुटखा का उपयोग कम नहीं हो रहा है। पश्चिम बंगाल को तम्बाकू मुक्त बनाना भावी पीढ़ी और उनके भविष्य को बचाने के लिए अत्यावश्यक है।” प्रेस कॉन्फ्रेस में  प्रख्यात फिल्म निर्माता श्रीमती नंदिता रॉय, श्री शिबोप्रसाद मुखर्ज

कांग्रेस नेता राकेश सिंह भाजपा में शामिल

Image
कोलकाता, 12 मार्च 2019: कांग्रेस नेता राकेश सिंह बीजेपी में शामिल हो गए है। आज दिल्ली में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय की उपस्थिति में दक्षिण कोलकाता के कांग्रेस नेता राकेश सिंह भाजपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही भाजपा में कांग्रेस के पूर्व कोर कमेटी के सदस्य व एएआईसीसी सदस्य डॉ. गौतम घोष और तृणमूल के लीगल सेल की सदस्य देवजानी दासगुप्ता शामिल हो गयी। गौर हो कि अलीपुर के चिड़ियाखाना इलाका समेत दक्षिण कोलकाता के अधिकतर जगहों पर राकेश सिंह की अच्छी पकड़ है। राकेश सिंह अधीर चौधरी के खास माने जाते है। लेकिन अधीर चौधरी की जगह पर प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा के आते ही पार्टी में राकेश के साथ अनबन पैदा हो गयी। राकेश सिंह शुरू से सोमेन मित्रा के विरोधी दल में शामिल थे। सोमेन मित्रा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही राकेश सिंह को एक तरफ कर दिया गया था। वर्तमान में दक्षिण कोलकाता के एक मॉल में तोड़फोड़ करने के आरोप में राकेश सिंह को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी राकेश सिंह के पास खड़ी नहीं हुई। इस वजह से उन्होंने पार्टी बदलने का निर्

रमजान महीने में चुनाव होने पर मेयर फिरहाद हाकिम ने उठाया सवाल

Image
कोलकाता, 11 मार्च 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखें रविवार को घोषित कर दी गईं। इस तारीखों की घोषणा होने के साथ ही एक नया विवाद सामने आया है। तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में वोटिंग की तारीखें रमजान के महीने में पड़ रही हैं। ऐसे में मुस्लिम नेताओं और मौलानाओं ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इन तारीखों में बदलाव की मांग की है।  कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है और हम उसका सम्मान करते हैं। हम चुनाव आयोग के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन सात फेज में होने वाले चुनाव बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए कठिन होंगे। इतना ही नहीं, इन चुनावों में सबसे ज्यादा परेशानी मुस्लिमों को होगी क्योंकि वोटिंग की तारीखें रमजान के महीने में रखी गई हैं। वहीं बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है। यदि किसी को तारीखों पर आपत्ति है तो वह चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा, ‘रही बात रमजान में वोटिंग की

कोलकाता पुलिस के टीम ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार फर्जी 8 लाख रुपये बरामत

Image
कोलकाता, 10 मार्च 2019: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने आठ लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के नाम दीपक मंडल और जय मंडल है। दोनों मालदह के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक, बरामद रुपये में सारे नोट दो हजार के चार सौ नोट है। गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने चांदनी मैट्रो इलाके के पास से गिरफ्तार किया।  पुलिस का कहना है कि दोनों ये सारे जाली नोट कहीं सप्लाई करने वाले थे। इसके पहले ही दोनों को दबोच लिया गया है। दोनों से पूछताछ कर पुलिस पता लगा रही है कि दोनों किसे सप्लाई करने वाले थे। कहां से इतने बड़े पैमाने पर जाली नोट लाए थे। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को इनके जरिए कुछ और लोगों के बारे में भी पता चला है, जल्द ही पुलिस उन्हें भी दबोचने का प्रयास में लगी है।

पत्रकारों की दुनिया की कहानी समेटे द वर्ल्ड चेस फीस्ट पुस्तक का लॉन्च कोलकाता प्रेस क्लब में

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 9 मार्च 2019: मीडिया संसार के चारों ओर बुनी गई छोटी कहानियों का संकलन पुस्तक "द वल्चर'स फीस्ट: स्टोरीज ऑफ द स्टोरीटेलर्स" का लोकार्पण प्रख्यात पत्रकार और प्रेस क्लब कोलकाता के अध्यक्ष स्नेहाशिस सूर के मुख्य  अतिथि के सामने शनिवार को प्रेस क्लब में किया गया। यह पुस्तक पत्रकारों के  सच्चे अनुभवों पर आधारित कहानियों का संकलन है। यह मीडिया जगत के उन अनछुए हिस्सों को सामने लाती है, जो पाठकों के सामने कभी भी नहीं आ पाते।  इस पुस्तक के दौरान अपने अनुभव को सजा कर लिखने के लिए लेखिका रोशनी राजाराम ने कहा कि मीडिया अभी लोकतंत्र का एकमात्र स्तंभ है, जो खुद के भीतर झांकने और लोगों द्वारा परिश्रम के लिए तैयार रहता है। उन्होंने इस किताब में मीडिया से जुड़े हुए जीवन कथा साथ ही साथ उनके संघर्ष के बारे में इस पुस्तक में लिखा है।  इस पुस्तक के सह-लेखक अयोध्या प्रसाद ने कहा जब हम डिजिटल कम्युनिकेशन के शिखर को छू रहे हैं, तब लिखित और बोले गए शब्दों का प्रभाव आज, पहले से कहीं अधिक है। पत्रकार लोकतंत्र के चार स्तंभ की अंदर की कहानी को उजागर करने का दावा करते है

कोलकाता पुलिस के तरफ से जल्द से जल्द जनता के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी

Image
कोलकाता, 10 मार्च 2019: लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर चालू करने का निर्णय लिया है। जिसके जरिए लोग कोलकाता समेत राज्यभर में किसी भी तरह की गैर कानूनी हथियार अथवा हवाला कारोबार की जानकारी दे सकेंगे। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक एक नंबर जारी किया जाएगा। जिसके जरिये। आम लोगों के बीच पुलिस की पहुंच और अधिक सुनिश्चित करने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है। प्राथमिक तौर पर यह व्हाट्सएप नंबर कोलकाता पुलिस के अधीन चलाया जाएगा। इस पर कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी हथियार एवं भारी मात्रा में रुपये के हेरफेर के बारे में मैसेज के जरिए जानकारी दे सकेंगे। अथवा इसके अलावा किसी बड़े अपराध व आपराधिक साजिश के बारे में भी व्हाट्सएप से जानकारी दी जा सकती हैं।जो भी व्यक्ति गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी देगा, उनका नाम और अन्य परिचय गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस की ओर से आश्वस्त किया गया है। यह भी बताया गया है। कि इस मामले में पुलिस की मदद करने वाले लोगों  को समय-समय पर पुरस्कृत भी की जा सकता है।  उल्लेखनीय है

ग्लोबल मेंटरिंग वॉक महिलाओं के नेतृत्व के महत्व को उजागर हेतु ग्लोबल मेंटरिंग वॉक का आयोजन

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 9 मार्च 2019: वाइटल वॉयस के साथ रक्षक फाउंडेशन ने 9 मार्च, 2019 को कोलकाता में ग्लोबल मेंटरिंग वॉक का आयोजन किया था। ग्लोबल मेंटरिंग वॉक महिलाओं के नेतृत्व के महत्व को उजागर करने और मेंटरिंग के माध्यम से महिला नेताओं के प्रभाव को तेज करने का एक अवसर था। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर की सराहना करते हुए, वाइटल वॉयस ग्लोबल लीडरशिप नेटवर्क की वैश्विक महिला नेताओं ने इस दिन दुनिया भर की महिलाओं के साथ 62 देशों में 174 पैदल चलने के साथ एकजुटता से चलने के लिए भाग लिया था। चैताली दास, फॉर्च्यून / यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ग्लोबल वूमेन मेंटरिंग पार्टनरशिप प्रोग्राम विथ अलॉय के रूप में, इस साल, कोलकाता चैप्टर के लिए ध्वजवाहक बनने का अवसर मिला। इस यात्रा के बाद अलीपुर में एक ओपन गार्डन में “विश्व में महिलाओं की स्थिरता विकास में अग्रणी” पर एक पैनल डिस्कशन के साथ, Hor न्यू होराइजन लिटरेसी सेंटर ’के स्थानीय बच्चों की सहायता से रक्षक फाउंडेशन द्वारा एक स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से किया गया। और हरा वातावरण उन्होंने ग्लोबल मेंटरिंग वॉक में शामिल होने और पैनल डिस्कशन क

ममता बनर्जी ने वरिष्ठ पत्रकार एन.राम को धमकाने की कड़ी निंदा की

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 8 मार्च 2019: ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा कि लोकतंत्र में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं भारत के वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकारों में एक एन.राम को भाजपा सरकार द्वारा धमकाने की कड़ी निंदा करती हूं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को  धमकी देना शर्मनाक है। प्रेस की अधिकारों और आजादी का दमन नहीं कर सकते। उल्लेखनीय है कि बुधवार को उच्चतम न्यायालय में राफेल मामले की सुनवाई के दौरान एक अंग्रेजी दैनिक अखबार का जिक्र किया गया था जिसमें राफेल खरीद सौदे से संबंधित कुछ दस्तावेजों की प्रति छापी गई थी। केंद्र सरकार के एडवोकेट जनरल एम वेणुगोपाल ने कोर्ट में बताया कि यह दस्तावेज चोरी हो गए थे और इसकी प्रति छापने तथा इसके आधार पर खबर बनाने के लिए सरकारी गोपनीयता कानून के तहत अखबार के प्रबंधकों और पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बतादे वरिष्ठ पत्रकार एन राम ने राफेल खरीद सौदे से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को रक्षा मंत्रालय से चोरी होने के बाद उसकी प्रति को अखबार में छापे थे । Attachments area

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय रेलवे का महिलाओं और समाज को अनोखा संदेश

Image
नई दिल्ली, 8 मार्च 2019: इस दिन की एक और खास बात होती है कि आज के दिन अधिकतर सभी जागरूक महिलाएं बैंगनी रंग के कपड़े पहनती हैं या तो बैंगनी रंग का रिबन पहनकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) का जश्न मनाती हैं। बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आधिकारिक सिंबल वीनस है। इस रंग को चुनने का प्रमुख कारण ये भी है कि बैंगनी रंग न्याय और गरिमा का प्रतीक माना जाता है। महिलाओं के सम्मान और समाज में बराबर का हक दिलाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत कई जानी मानी हस्तियों ने महिलाओं की शक्ति को सलाम करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि इस बार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बैलेंस फॉर बेटर (Balance For Better) की थीम पर मनाया जा रहा है। बता दें कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2019) 28 फरवरी, 1909 में अमेरिका के न्यूयार्क में मनाया गया था। तो वहीं इसके बाद यूनाइटेड नेशन ने आधिकारिक तौर पर 8 मार्च, 1975 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाए जाने की घोषणा कर दी थी। तब से लेकर आज तक मार्च के 8 तारीख को

जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 10 लोग जख्मी

Image
जम्मू कश्मीर, 7 मार्च 2019: जम्मू शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गरुवार को अज्ञात हमलावर द्वारा ग्रेनेड धमाका किया गया। इसमें 10 लोग जख्मी हो चके हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा हमलावर की तलाश शुरु कर दी है। धमाके के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस धमाके में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। आपको बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद जम्मू में अलर्ट जारी था। जम्मू के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में काफी सुरक्षा थी लेकिन इसके बावजूद बस अड्डे पर ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया।इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। डीजी सीआईएसएफ ने जानकारी दी है कि सभी यूनिट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।