Posts

Showing posts from November, 2019

उमेश यादव भाजपा मण्डल 3 के पुनः अध्यक्ष बने।

Image
हिन्दूकाल   भाजपा हावड़ा ज़िला की ओर से मण्डल अध्यक्ष की संगठनिक विश्तार के तहत घोषणा की गयी।उत्तर हावड़ा मण्डल 3,2 में क्रमशः उमेश यादव और अवधेश शाव को काम का इनाम काम के तर्ज पर पुनः मण्डल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया और साथ ही साथ मण्डल 1 के लिए पिंटू बानिक जी को नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष के रूप में दायित्व प्राप्त हुआ।मण्डल 3 के अंतर्गत उमेश यादव और अवधेश शाव को ज़िला नेता आनन्द सोनकर और प्रदेश युवा मोर्चा नेता दीपक राय ने माला पहना कर स्वागत किया।साथ ही साथ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने भी शुभकामनाएँ दी।पूरे मण्डल में ख़ुशी की लहर है।कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बाँटकरख़ुशी ज़ाहिर की।

हावड़ा शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के कारण अभी तक चार लोगों की मृत्यु और हज़ारों लोग अस्पतालों में भर्ती है,

Image
हिन्दूकाल  हावड़ा नगर निगम की विफलता के कारण लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए हावडा के जागरूक नागरिकों द्वारा डॉ पी के बनर्जी रोड मल्लिक फाटक से एक विशाल प्रतिवाद यात्रा निकाली गई जिसमें अभिनव तरीके से विरोध दर्ज करवाने के लिए निगम की शव यात्रा और डेंगू का मुखौटा लगा कर लोगों ने प्रदर्शन किया, हावडा नागरिक मंच के आह्वाहक रबिन भटाचार्य,   के आह्वान पर हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, मच्छर भगाने की मशीन लेकर युवा समाजसेवी उमेश राय ने निगम के मुख्यालय पर धुआं छोड़ कर विरोध किया, प्रदर्शन में अंबुज शर्मा, रुद्र प्रताप दास, ज्योति प्रकाश दास, मानस नाग, सुब्रतो दे, तारक नाथ साव, अनिल गोयल, प्रकाश दास, देवेन्द्र नाथ दास, सुरेन्द्र जैन, विशाल जयसवाल, सनत नस्कर, जयंत दास, सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया वही जुलुश में एक छात्र को उसके परिजन मच्छरदानी में लेकर सड़क पर चल रहे थे, वही एक टोटो चालक अपने यात्रियों की सुरक्षा के लाये पूरी गाड़ी पर मच्छरदानी लगा कर अपना विरोध दर्ज करवाया। अंतः 7 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल निगम कार्यालय में निगम के उपायुक्त को एक