Posts

Showing posts from June, 2022

भाजपा द्वारा उत्तर हावड़ा में मौन जुलूस…

Image
    हिन्दूकाल    राजस्थान के उदयपुर जिले में  कन्हैया कुमार  की निर्मम हत्या असमाजिक तत्व द्वारा कि गई है इसके ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी,मण्डल 3 के अध्यक्ष आनंद सोनकर के नेतृत्व में वार्ड 14 के गोलमोहर से घास बाग़ान तक मौन जुलूस निकाला गया।कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश बस्ती उन्नयन सेल प्रमुख विवेक सोनकर,मण्डल महामंत्री बिरु साहनी,ध्रुव अग्रहरी,युवा नेता अरविंद मिश्रा,विशाल सिंह,मोनु राय,सचिव मुकेश सिंह,सूजोय चक्रवर्ती,ध्रुबोज्योति बनर्जी,किरण शाव,संदीप जयसवाल,अंकित कोठारी,राकेश ठाकुर,शिबू साहनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर ने कहा की यह पुरे भारत हि नही पुरे मानव समाज के लिये मुह पे तमाचा और झकझोर देने वाली घटना है और इसकी जितनी भी आलोचना कि जाए कम है राजस्थान कि कांग्रेस कि सरकार पुरे राजस्थान में अराजकता का माहौल तैयार कर चुकी है।

नशे की लत से बाहर आये लोगों को सम्मानित किया संस्था संकल्प टुडे ने

Image
  हिन्दूकाल    26 जून नशा-मुक्ति दिवस के के रुप् मे पालन किया जाता है। एक कार्यक्रम का योजन SAMARITAN SCHOOL  टिकियापारा हावड़ा के प्रागंण में "जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण हावड़ा" व संकल्प टुडे (कानूनी जागरूकता मिशन) के संजुक्त प्रयास से एक जागरुकता अभियान कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हावड़ा डीएलएसए के सचिव श्रीमती संघमित्रा चटर्जी, फास्ट ट्रैक कोर्ट हावड़ा के जज श्रीमती सुपर्णा घोष बंदोपाध्याय व हावड़ा कोर्ट के जज श्री दिपाजन सेन। सभी ने कानून से संबंधित बातों के साथ नशे से शरीर, परिवार व समाज पर होने वाले नुक्शान पर चर्चा किये। इस कार्याक्रम के मुख्य फोकस उन लोगो पर रहा जो नशे की लत को छोड़कर आम जिंदगी में लौट आये हैं। इस तरह के 10 लोग कर्यक्रम मे उपस्थित रहे,जिन्हें एनजीओ ने मेडल व फूल,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। नशे की दुनिया से लौट कर समाज में विश्वास को फिर से बहल कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है, ये बात एक नशा-मुक्त  कार्यकर्ता ने कही। संस्था संकल्प टुडे के सचिव इम्तियाज भारतीया ने कहा कि जागरूकता अभियान से ही समाज मे बदलाव लाया जा सकता है। मुख्य अत