Posts

Showing posts from April, 2019
Image
कोलकाता, 27 अप्रैल 2019: शब ए बारात कि रात खिदिरपुर उत्सव कमिटी द्वारा लोगों में सर्बत वितरण का आयोजन खिदिरपुर सोलाआना कब्रिस्तान के निकट आयोजित किया गया। खिदिरपुर उत्सव कमिटी के सदस्यों ने लोगों में सर्बत, बिसकिट, पानी के वितर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में 78 नंबर वार्ड के काउंसिलर निजामुद्दीन समसी उपस्थित होकर लोगों में स्नेह दर्शाएं। इस कार्यक्रम के आयोजक राजेश साहू, अयाज खान (गुड्डू भाई) एवं खिदिरपुर उत्सव समिति के समस्त सदस्यों ने अपना योगदान दिये  ।

नरेन्द्र मोदी ने कहा घुसपैठियों को बाहर करने के लिए संसद में आंसू बहाती थी, आज सबसे बड़ी रक्षक बनीं

Image
रानाघाट-पश्चिम बंगाल, 24 अप्रैल 2019 बंगाल बंगाल के रानाघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि बंगाल में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि मोदी की सुबह वाली रैली बड़ी होगी या शाम वाली, कल वाली रैली बड़ी होगी या आज वाली रैली। उन्होंने कहा कि किराए के गुंडों के सहारे दीदी आखिर कोशिश में है लेकिन इस बार बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि इस बार भाजपा के साथ बंगाल की जनता भी दीदी के खिलाफ खड़ी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि टीएमसी को लगता था कि इस बार भी बम, बंदूक, तलवारें, हुड़दंगबाजी इसके दम पर बीजेपी के बहादुर कार्यकर्ताओं को डरा पाएंगे। अगर ऐसे हमलों से बीजेपी डर जाती तो देश की दिशा बदलने वाले आंदोलन कभी खड़ा न कर पाती और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी न बन पाती। कान खोल कर सुन लो दीदी, लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई कैसे पलटी मारता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण वर्तमान राजनीति में दीदी से बढ़कर कोई नहीं है। 2005 में

एफ बी बी कलर्स फेमिना मिस इंडिया ईस्ट 2019 के विजेताओं की घोषणा की

Image
विजेता को  एफ बी बी  कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले में सीधे प्रवेश पाने के लिए आजीवन अवसर मिलता है - अर्चना साव, कोलकाता, 23 अप्रैल 2019: एफ बी बी कलर्स फेमिना मिस इंडिया ईस्ट 2019 में वेस्टिन, कोलकाता में अनंत ओम्फ और ग्लैमर के साथ लिपटा हुआ था।  भारत का सबसे प्रतिष्ठित और विश्वसनीय सौंदर्य प्रतियोगिता पूर्वी क्षेत्र (छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और पश्चिम बंगाल) के 13 राज्यों के विजेताओं को प्रदान करता है।  15 जून को मुंबई में होने वाले ग्रैंड फिनाले में उनका राज्य।  ईस्ट जोन के फाइनलिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का उल्लेख था। शाम के लिए न्यायाधीश थे: नेहा धूपिया, बॉलीवुड अभिनेत्री;  ईशा गुप्ता, बॉलीवुड अभिनेत्री;  बाइचुंग भूटिया, फुटबॉलर;  रोहित खंडेलवाल, मिस्टर वर्ल्ड;  रितुपर्णा सेनगुप्ता, टॉलीवुड अभिनेत्री।  फैशन शो के बाद टेरेंस लुईस और ऐली अवराम द्वारा मनोरंजक और मनमोहक नृत्य प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और गायक-संगीतकार अर्जुन कानूनगो ने दर

हावड़ा कोर्ट के वकीलों और नगर निगम के अधिकारियों में संघर्ष

Image
 अर्चना साव, हावड़ा, 24 अप्रैल 2019 कोर्ट परिसर में हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच संघर्ष होगया जिसमें छह लोग जख्मी हुए। जानकारी के अनुसार बुधवार को गाड़ी पार्क को लेकर हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच पहले  दोनों ओर से हाथापाई हुई। उसके बाद जमकर संघर्ष शुरू होगया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के अलावा रैफ को भी मौके पर उतारा गया है। जिसमें छह लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के खिलाफ में हावड़ा वकील हावड़ा निगम मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठे गए।

मुकुल रॉय को अमित शाह ने चिटफंड घोटाले का क्लीन चिट घोषित किया

Image
कोलकाता, 23 अप्रैल 2019: भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह कोलकाता में मीडिया से बातचीत में चिटफंड पर सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि मुकुल रॉय का पूरा रिकार्ड देखकर ही उन्हें पार्टी में शामिल किया गया है। सोमवार को कोलकाता में अमित शाह मीडिया से मुखातिब थे। इस बीच एक पत्रकार ने सवाल किया कि आपकी पार्टी में भी चिटफंड मामले में कई आरोपित शामिल हैं। मुकुल रॉय उस समय अमित शाह के ठीक बगल में बैठे हुए थे। पत्रकार के सवाल पर मुकुल थोड़े असहज में हो गए थे। अमित शाह ने स्थिति को भांपते हुए जवाब दिया कि हमलोग पार्टी में किसी को शामिल करने से पहले उसका पूरा रिकॉर्ड का छानबीन करते हैं। जो लोग भी पार्टी में हैं। उनका पूरा रिकॉर्ड देखा गया है। चिटफंड घोटाले की पूरी जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।  मुकुल रॉय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह ने मेरे बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है। बता दें भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी सभाओं में तृणमूल कांग्रेस को अरबों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में बार-बार सवालों के घेरे में फंसने वाले भारतीय जनता पार्टी

न्यूजीलैंड के 'क्राइस्टचर्च का बदला' लेने के लिए हुए कोलंबो में बम धमाके - श्रीलंका के उप रक्षामंत्री का दावा

Image
नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2019 मुस्लिमों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में धमाके किए गए हैं। यह बात शुरुआती जांच में सामने आई है। इस बात की जानकारी श्रीलंका के उप रक्षामंत्री ने दी है। उन्होंने कहा, जो भी श्रीलंका में हुआ उसके पीछे क्राइस्टचर्च में मुस्लिम पर हुआ हमला है'। श्रीलंका सरकार ने कहा है कि ईस्टर के मौके पर रविवार को देश में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की वजह से हुई विनाश की घटना कल्पना से परे थी और खुफिया जानकारी पहले मिल जाने के बावजूद देश में बड़ी संख्या में मौजूद गिरजाघरों को सुरक्षा प्रदान करना तकरीबन ‘असंभव' था। इन हमलों में आठ भारतीयों समेत 310 लोगों की मौत हो गई। देश के रक्षा मंत्री हेमासिरी फर्नांडो ने मंगलवार को स्थानीय मीडिया से यह बात कही। माना जा रहा है कि सात आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया।  इनका संबंध स्थानीय कट्टर इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) से माना जा रहा है। हालांकि किसी समूह ने सीधे इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। फर्नांडो ने कहा कि, ‘‘इन हमलों की जानकारी पहले मिल जाने के बाद भी गत रविवार

विद्याधरपूर रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग लाइन के कारण कई दुर्घटना बस मौत हुए और इस बार बची मिनी चक्रवर्ती

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 23 अप्रैल 2019 यह समस्या कई दिनों से चलती आ रही है पर अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है, दक्षिण 24 परगना के विद्याधरपूर रेलवे स्टेशन के पास कोई क्रॉसिंग लाइन नहीं है। जिसके कारण कई लोगों की दुर्घटना बस मौत भी हुई है। अगले दिन 8:00 बजे जादवपुर केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती की रैली दक्षिण सोनारपुर से शुरू होकर जब  विद्याधरपूर  स्टेशन का क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तभी अचानक उनकी जीत रेल लाइन में अटक गया।  और तभी महिला स्पेशल ट्रेन की सीटी मारते हुए आगे बढ़ती आ रही थी रेल चालक ने यह देखा तो अपनी गति रोका हादसा होने से पहले ही ट्रेन रुक गई और मिमी चक्रवर्ती और अन्य व्यक्तिगत पैदल रेल लाइन से बाहर गए। बाद में स्थानीय लोगोंं ने मिलकर जी को धक्का मार के रेल लाइन के बाहर ले गए और एक बड़ी दुर्घटना होते होते बचा। स्थानीय लोगों का कहना हैै कि, ऐसे दुर्घटना आए दिन होते रहते हैं।

रेड बुल द्वारा नेशनल फुटबॉल फाइनल्स का आयोजन कैफे एकांत, इको पार्क में

Image
कोलकाता, 17 अप्रैल 2019 : भारतीय फुटबॉल के हब कोलकाता में 17 अप्रैल 2019 को रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव के नेशनल फाइनल्‍स का आयोजन किया गया। यह एक वैश्विक रूप से प्रतिष्ठित फाइव-ऑन-फाइव फुटबॉल टूर्नामेंट है और इसका आयोजन कैफे एकांत, इको पार्क, इको आयलैंड, न्‍यू टाउन, कोलकाता में किया गया था। नेशनल फाइनल्‍स में देश भर के सिटी क्‍वालिफायर्स के विजेताओं ने रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2019 नेशनल फाइनल्‍स का प्रतिष्ठित खिताब जीतने के लिये मुकाबला किया। फाइनल मैच में मुंबई के कलीना रेंजर्स  ने आइजॉल के अंडर डॉग को हराया और उसे रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2019 के नेशनल चैम्पियंस का ताज पहनाया गया। उन्‍हें अब रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2019 के वर्ल्‍ड फाइनल्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने का मौका मिलेगा। भारत के गोलकीपर और रेड बुल एथलीट गुरप्रीत सिंह संधू भी नेशनल फाइनल्‍स में प्रतिभागियों के साथ अपना ज्ञान साझा करते नजर आये।  रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2019 सिटी क्‍वॉलिफायर्स का आयोजन 19 जनवरी से 10 मार्च तक देश भर के 15 शहरों में किया गया। इनमें मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा,

रामनवमी पूरे दक्षिण दिनाजपुर जिले में मनाई जाती है,

Image
  पॉल मैत्र दक्षिण दिनाजपुर: रामनवमी पूरे दक्षिण दिनाजपुर जिले में पूरे राज्य में मनाई जाती है। जुलूस सदर जिला बालुरघाट सहित दक्षिणी दिनाजपुर के दो उपखंडों में निकला। रामनवमी हिंदू महासभा की पहल के साथ मनाई गई थी। रंगारंग जुलूस की शुरुआत बयानाडपुर पीरटला इलाके से हुई। इस जुलूस में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। सभी हिंदू धर्मों के लोग इस विशाल जुलूस के साथ पूरी तरह से व्यस्त हैं। अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन जरूरी था। पर्याप्त पुलिस की तैनाती थी। जुलूस में कोई हथियार नजर नहीं आए।  कल देखा गया था कि रामनवमी की रैली सभी समुदायों के लोगों के साथ थी। यह पता चला है कि पिछले साल से रामनवमी राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई जा रही है। उसी के अनुसार, दक्षिणी दिनाजपुर जिले में सड़क के आर-पार भूली हुई रामनवमी की सुबह रामनवमी पर सभी समुदायों के लोगों के साथ रामनवमी का रंगारंग जुलूस देखा गया। इस जुलूस में काचिकोरा के महिला और पुरुष भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में तैयारियां चल रही हैं। इस दिन के जुलूस में, बिनियादपुर के सा

प्रचार में उतरे दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष, संसद भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी

Image
हावडा लोकसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता के समर्थन में प्रचार में उतरे दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष, संसद भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, दुपहर 2 बजे दानिश सेख लेन बस स्टैंड से एक  रोड शो के माध्यम से शिबपुर के कई इलाकों से सैकड़ों कार्यकरता एकबार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की, मनोज तिवारी पूरे रास्ते मे लोगों से हाथ मिलाते और अविवादन करते रहे,   आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि गांव की करोड़ों महिलाओं के शौच की समस्या, उनके ईंधन की समस्या, किसानों की समस्या, बेरोजगारों की समस्या, सेना की समस्या को महसूस कर उसका समाधान करने का काम मोदी जी ने किया, किसानों और असंगठित मजदूरों को पेंसन देने की सोच, देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा की योजना मोदी जी ने लाकर देश को विकाश के पथ पर  आगे बढ़ाया, आप अपना कीमती वोट मोदी जी को देकर कर देश को मजबूत हाथ मे सौपें, जनसभा में तृणमूल नेता प्रदीप तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए, साथ ही हावडा ज़िला समाजवादी पार्टी की पूरी इकाई ने भाजपा

"बेबी सो" कार्यक्रम का आयोजन ए एच आई वि एफ रिसर्च सेंटर कोलकाता में आयोजन किया गया

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 14 अप्रैल 2019 लोक सभा शिक्षा केंद्र द्वारा 14 वार्षिक बेबी शो का आयोजन कोलकाता के ए एच आईविएफ रिसर्च सेंटर में रविवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में आईवीएफ ट्रीटमेंट द्वारा जो बच्चों का जन्म हुआ उनके लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 2003 से चलता आ रहा यह सांस्कृतिक कार्यक्रम को बहुत ही सरलता पूर्वक आयोजित किया जाता है, और इस दिन बच्चों के लिए उपहार और फ्री ट्रीटमेंट का आयोजन भी किया जाता है। इस समारोह में करीब करीब 60 से अधिक बच्चों ने अपने माता पिता के साथ आकर इस कार्यक्रम का हिस्सा  बने और साथ ही साथ विशेष अतिथि के रूप में डॉ. जयश्री भट्टाचार्य (Director), डॉ. बी बी भट्टाचार्य, डॉ. एन.एस मंडल, डॉ. सुनीता साहा, डॉ. सुनीता देव सहित और भी विशिष्ट व्यक्तिगण उपस्थिथित हुए और इस समारोह का शोभा बढ़ाएं। इस कार्यक्रम के दौरान संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जहां लोक सभा शिक्षा केंद्र के अध्यक्ष सहित सभी लोग उपस्थित हुए। लोक सभा शिक्षा केंद्र का उद्देश्य है कि भारत के विभिन्न अंचलों में हर महिलाओं को याा पुरुष को किसी

हावडा में नामांकन के जरिये भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई

Image
हावडा सदर लोकसभा केंद्र से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता ने आज किया अपना नामांकन भरा, संकरमठ में पूजा अर्चना कर भाजपा उम्मीदवार ने भाजपा नेता मुकुल राय की उपस्थिति में एक सोभा यात्रा निकाली जो डूमरजला स्टेडियम पहुँचा जहा पहले से लोकसभा के सभी मंडलों से भाजपा एवम पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर पहुँचे, हुड़ खुला जीप और रथ सहित बैगपाइपर बैंड एवं ढाकी लेकर हज़ारों कार्यकर्ता लगभग 300 गाड़ियों पर झंडा बैनर और कटआउट लेकर पूरे जोश से एकबार फिर मोदी सरकार का नारा लगाते रहे, 13 नंबर वार्ड की निवर्तमान पार्षद गीता राय, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती सिंह, ज़िला महासचिव बिनय अग्रवाल, प्रभाकर पंडित, नबो कुमार दे के नेतृत्व में डूमरजिला स्टेडियम से नया रास्ता, नेताजी सुभाष रोड होते कालीबाबू बाजार से जी टी रोड और रामेश्वर मालिया लेन होते हुए हावडा नगर निगम के सामने पहुँचा, जहा से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता, ज़िला अध्यक्ष सुरजीत साहा, प्रस्तावक भाजपा के नेता एवं हावडा चुनाव के प्रभारी उमेश राय, पार्थोसार्थी विश्वास, एवं अधिव

ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर रास्ते में भटका सुरक्षा में हुई भारी चूक ।

Image
कोलकाता, 11 अप्रैल 2019: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को उन्हें उत्तर दिनाजपुर में एक रैली के लिए जाना था। जिस हेलिकॉप्टर से वो जा रही थीं वह रास्ता भटक गई। लिहाजा रैली में ममता बनर्जी  देरी से पहुंचीं। सुरक्षा में भारी चूक हुई है। फिलहाल इस घटना को  जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना बुधवार दोपहर की है। सिलीगुड़ी से ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर पर रवाना हुईं। करीब 1 बजकर 27 मिनट पर उन्हें उत्तर दिनाजपुर पहुंचना था। लेकिन वह दोपहर करीब दो बजे रैली के स्थान पर पहुंची। ममता बनर्जी ने रैली में कहा यहां देर से पहुंचने के लिए मैं माफी चाहती हूं। दरअसल पायलट रास्ता भटक गया था। मुझे सिलीगुड़ी से यहां सिर्फ 22 मिनट में पहुंचना था, लेकिन यहां आने में करीब 55 मिनट लग गए''। सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर गलती से पहले बिहार की तरफ चला गया था। बाद में स्मोक गन और बातचीत के सहारे पायलट किसी तरह सही जगह पहुंचे।  इस घटना से राज्य के बड़े अधिकारियों मैं हड़कंप मच गया है। कोई भी इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। Attachments area

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य वासियों को चैती छट पुजा कि शुभकामनाएं दी

Image
कोलकाता, 10 अप्रैल 2019: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार दोपहर में ट्वीट किया। लिखा, "लोक आस्था के महापवित्र पर्व चैती छठपूजा के अवसर पर बंगाल के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनायें, भगवान सूर्य आप सभी की मनोकामनायें पूर्ण करें। लोक आस्था के महापर्व के रूप में मनाई जाने वाली चैती छठ पूजा हिन्दू नववर्ष के पहले माह चैत्र के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है। इस पर्व में व्रती सूर्य भगवान की पूजा कर उनसे मनोकामनाओं की पूर्ति का आर्शीवाद मांगते हैं। चैती छठ पूजा बुधवार को नहाय-खा के साथ शुरुआत हो गई है। भगवान भास्कर को सायंकालीन अर्घ्य 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा।

चैती छठ के अवसर पर हावडा के भाजपा उम्मीदवार ने गंगा तट पर किया जनसंपर्क

Image
चैती छठ के अवसर पर हावड़ा सदर के नगर निगम इलाके के वार्ड 13 के नमक गोलाघाट पर कमल संघ की ओर से आयोजित छठ व्रती  सेवा शिविर में हावड़ा सदर के भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्त के साथ भाजपा नेता व कमल संघ के सचिव उमेश राय  निवर्तमान पार्षद गीता राय ने छठव्रतियों में आज पहला संझा अरघ भगवान भुवन भाष्कर  को देने के अवसर   कमल फूल माला व्रतियों में वितरण किया। कई साल से कमल संघ और भाजपा पार्षद के सहयोग से व्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण चैती और कतकी छठ पर होता आया है।  इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव को जीत का आशीष देते हुये सूरज भगवान को याद किया। कमल संघ के   कार्यकर्ताओं में विनोद जायसवाल राजेश राय उमाशंकर प्रसाद  सुरेंद्र जैन रमेश राय  विवेक तिवारी के अलावा भाजपा नेता मानस नाग नेत्री बबिता जैन इन्दु सिंह आशा अग्रवाल के साथ कई महिलाये व कार्यकर्ता पूजकों और व्रतियों की सेवा में लगे थें।

ओडिशा पुलिस ने जारी किया अलर्ट, नक्सली हमले की जताई आशंका

Image
भुबनेश्वर, 10 अप्रैल 2019: ओडिशा पुलिस ने दो बारूदी सुरंगें मिलने और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में एक बीजेपी विधायक, उनके ड्राइवर की मौत और तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के बाद से उस राज्य से सटे जिलों में मंगलवार को अलर्ट जारी किया। 11 अप्रैल को पहले चरण में ओड़िशा की चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से महज 48 घंटे पहले गजपति जिले में पुलिस को दो बारूदी सुरंगें मिलीं। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक बी के शर्मा ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के लिए परामर्श जारी किया है और सुझाव दिया कि उम्मीदवार सूर्यास्त के बाद माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव प्रचार नहीं करें। उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से अपनी टूर योजना से स्थानीय पुलिस को वाकिफ कराने को भी कहा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में एक विधायक समेत पांच लोगों की मौत के कुछ ही मिनट बाद ओड़िशा पुलिस ने परामर्श जारी किया. शर्मा ने कहा, ”हमने सभी मतदाताओं को जरूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय किये हैं।

मोटू-पतलू अंतर्राष्ट्रीय कैंपेनिंग टूगेदर फ़ॉर गुड में शामिल हुए

Image
 - अर्चना साव, कोलकाता, 9 अप्रैल 2019 इंडियंस चिल्ड्रन पे टेलीविज़न नेटवर्क 'निकलोडियन' के दो मशहूर पात्र मोटू-पतलू आज सुबह सोनारपुर स्थित स्वर्णिम इंटरनेशनल स्कूल आ पहुंचे हैं। जिसके फलस्वरूप बच्चों में खुशियों की लहर दौर गई है।  दरअसल आजकल के बच्चे किताबों के बोझ तले हमेशा डूबे हुए रहते हैं और ऊपर से उन पर अभिभावकों का दबाव हमेशा बना रहता है। दोनों मिलाकर उनकी ज़िन्दगी मानों बंद कमरे की चार दीवारों में ही सिमट कर  रह जाती है। और ऐसे में मोटू-पतलू अक्सर अपने करतब दिखने के लिए स्कूल के बच्चों से मिलने के लिए अचानक आ पहुंचते हैं। और अपने अनोखे करतब दिखाकर बच्चों के सर से उनके पढ़ाई के बोझ को कुछ हदतक निज़ात दिलाने की कोशिश करते हैं। और तो और बच्चे भी ऐसे कार्टून कैरेक्टर्स से रूबरू होने की भी खास दिलचस्पी रखतें हैं। आपको बता दे, निकलोडियन का पूर्ण स्वामित्व वायाकॉम-18 के पास है। और मोटू-पतलू का यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय कंपैनिंग 'टूगेदर फॉर गुड' के अंतर्गत आता है। इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए, अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ। स्वाति पोपट ने कहा, “

बिगबाज़ार में फेमिना मिस इंडिया 2019 के पश्चिम बंगाल का सलेक्शन

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 8 अप्रैल, 2019: मिस इंडिया देश में ग्लैमरस ब्यूटी पेजेंट की सबसे ज्यादा मांग है, जो सपनों को हकीकत में बदल देती है। यह दुनिया भर में भारत के अगले प्रतिनिधि को देखने के लिए एक विशाल अपील के रूप में लाखों लोगों के साथ जुड़ा हुआ है। यह मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुंदरता, शिष्टता, लालित्य और बुद्धिमत्ता वाली संपूर्ण महिला की खोज है। यह एक ऐसा मंच है जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में देश के लिए कई प्रशंसाएं हासिल की हैं और पिछले विजेताओं जैसे कि ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्जा, आदि ने अंतर्राष्ट्रीय मंडलियों में भारत को गर्व किया है। भारत का सबसे रोमांचक, ग्लैमरस और विश्वसनीय सौंदर्य प्रतियोगिता यहाँ है और शेक्सपियर पॉइंट, कोलकाता में fbb / Big Bazaar स्टोर पर अपनी प्रतिभा प्रकट करना शुरू किया। ऑडिशन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और राज्य के सभी हिस्सों से भाग लेने वाले 100 से अधिक प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ी। ऑडिशन में प्राथना सरकार, fbb कलर्स फेमिना मिस इंडिया पश्चिम बंगाल 2018; स्नेहाशीष भट्टाचार्य, प्

ठाकुरपुकुर में सेक्रेड हार्ट चर्च द्वारा क्रॉस स्टेशन की स्थापना

Image
 अर्चना साव, कोलकाता 7 अप्रैल 2019 :  ठाकुरपुकुर में सेक्रेड हार्ट चर्च द्वारा क्रॉस स्टेशन की स्थापना हुआ।  इस क्रॉस स्टेशन की स्थापना फ्रांस के प्रसिद्ध क्रॉस स्टेशन से प्रभावित होकर किया गया है। जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा हर वर्ष होता रहता है। यहां आने वाले लोगों के लिए फ्रांस का क्रॉस स्टेशन विश्वभर में शांति और भाईचारे के साथ आपस में मधुर संबंध स्थापित करने का संदेश देता है। बारुईपुर में स्थित रोमन कैथोलिक ऑर्डर के तहत, ठाकुरपुकुर में सेक्रेड हार्ट चर्च ने इस साल ईस्टर समारोह के लिए द क्रॉस स्टेशन स्थापित किया है। इस क्रॉस का स्टेशन - जो क्रस्ट के क्रूस का चित्रण करता है - रविवार (7 अप्रैल, 2019) को उनके ग्रेस, सल्वाडोर लोबो, बिशुपुर कैथेड्रल ऑफ इमैक हार्ट ऑफ मैरी के बिशप द्वारा विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया जाएगा। द क्रॉस के स्टेशन को कोलकाता के चर्च आर्ट द्वारा डिजाइन और क्यूरेट किया गया है। द क्रॉस के स्टेशन, जिसे द क्रॉस ऑफ़ द क्रॉस के रूप में भी जाना जाता है, उसमे ईसा मसीह के क्रूस के साथ उन

फैशन डिजाइनिंग में चन्द्री मुखर्जी द्वारा नए समर कलेक्शन डिजाइन का निर्माण किया

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 28 मार्च 2019:चंद्री मुखर्जी के तहत चंद्री एक पारंपरिक और भारत-पश्चिमी वस्त्र लेबल है। फैशन डिजाइनिंग में एक उन्नत प्रमाण पत्र के साथ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन से स्नातक की उपाधि 2014 में इस लेबल को शुरू किया। कपड़ा और फैशन के लिए चंद्री के जुनून ने उन्हें भारतीय विरासत और संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दृष्टि से फैशन डिजाइन का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। लेबल ने अपने फैशन वीक की शुरुआत बैंगलोर फैशन वीक, 13 वें संस्करण में की। लेबल की ताकत हमारी विरासत को जीवित रखते हुए पारंपरिक भारतीय सिल्हूट को समकालीन रूप में फैलाने की क्षमता में है। अपनी स्थापना के बाद से लेबल ने सभी प्रकार के हाथ की कढ़ाई के काम, नए और अभिनव बुनाई और सूक्ष्म प्रिंट के साथ एक भावुक ध्यान देने के लिए गहन रूप से काम किया है ताकि इसे और अधिक अलमारी के योग्य बनाया जा सके। यह बंगाल के विभिन्न दूरदराज के क्षेत्रों से सबसे कुशल कारीगरों और बुनकरों द्वारा नए और अभिनव बुने हुए डिजाइनों के साथ पारंपरिक, इंडो वेस्टर्न और ब्राइडल पहनने वाली महिलाओं को लक्षित करता है, जो अपने स्त्रैण फ

विनीता गनेरीवाला गुप्ता के नये फैशन कलेक्शन को लॉन्च किया

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 6 अप्रैल 2019 : अर्थवेयर ने कॉटन और सिल्क के कपड़े को डिजाइनरों द्वारा काथा डिजाइन मे लांच किया गया।  शनिवार को अर्थवेयर ने "मेड इन कोलकाता" को लॉन्च किया, जो बंगाल में स्वदेशी शिल्प संवेदनाओं के लिए विशेष रूप से ट्विस्ट करने के लिए कॉटन और सिल्क्स में एक प्रीमियम संग्रह है। 'मेड इन कोलकाता' की सदियों पुरानी तकनीकों और समकालीन क्लासिक्स का एक शानदार मिश्रण आधुनिक भारतीय महिला की स्वतंत्र, सामंतवादी भावना का प्रतीक है। 'मेड इन कोलकाता' वास्तव में आधुनिक सनकी के साथ बंगाल के पारंपरिक शिल्प का प्रतीक है, प्राकृतिक रेशों में बैग और आभूषणों के साथ-साथ कपड़े, कुर्ते, जंपसूट, पैंट, टॉप, साड़ी, स्टोल और दुपट्टे भी। संग्रह का प्रदर्शन अभिनेता सौरासेनी मैत्रा के साथ फैशन विशेषज्ञ सृष्टि नंदनी और निकिता दत्ता ने किया।  स्टाइलिस्टों द्वारा भाग लिया गया।  अर्थवेयर -  592, बॉक ओ, न्यू अलीपुर में ये बुटीक है जहाँ पर करीब करीब 1199/- से  लेकर 11,999/- तक के के फैशनेबल कपड़े मिल रहे हैं। इसके शाखाएं शॉप क्वेस्ट मॉल (कोलकाता), अवनि मॉल (हावड़ा)

विक्टो कप टी 20 क्रिकेट 6वा आमंत्रण इंटर स्कूल प्रतियोगिता

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 8 अप्रैल 2019: विक्टो क्लब द्वारा  विक्टो  कप  टी20  क्रिकेट 6वा आमंत्रण इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब करीब 40 सेेेे अधिक स्कूलो ने हिस्सा लिया। साथ ही साथ बोकारो के भी स्कूल इस प्रतियोगिता का हिस्सा बना। इस अवसर पर विशेेेष अतिथि के रूप में रूपेश नेहारिया (संस्थापक सदस्य), मोहम्मद फिदोल हक (समिति प्रधानकर्मी ), तारीख नदीम (कार्यकारी परिसद समिति के सदस्य) सहित और भी विशेष अतिथिगण उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का आरंभ 31 मार्च को हुआ और अंतिम मैच 14 अप्रैल तक खत्म होगा। इस मैच में होने वालेे विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित कियाा जाएगा।

30 साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे शत्रिघ्न सिन्हा

Image
नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2019: बॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। लगभग 30 साल पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। साथ ही उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला भी बोला। गौरतलब है कि शत्रुघ्न को राजनीति में लाने वाले लालकृष्ण आडवाणी खुद भी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। आइए, एक नजर डालते हैं शत्रुघ्न सिन्हा के अबतक के राजनीतिक करियर पर। शत्रुघ्न सिन्हा बॉलिवुड में ‘शॉटगन’ के नाम से मशहूर हैं। 1980 के दशक में वह अपनी फिल्मों और उसमें अभिनय को लेकर काफी लोकप्रिय हुए। 1991 के लोकसभा चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर और नई दिल्ली दो सीटों से चुनाव जीते। लालकृष्ण आडवाणी ने बॉलिवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को नई दिल्ली सीट पर दो हजार से भी कम वोटों के अंतर से चुनाव हराया। नियमों के मुताबिक, जब एक सीट छोड़ने की बात आई तो आडवाणी ने गांधीनगर को अपने पास रखा और 1992 में नई दिल्ली के उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को उतार दिया। कांग्रेस ने फिर से राजेश खन्ना को ही चुनाव में उतारा। शत्रुघ्न

लोकल ट्रेन और मेंटेनेंस ट्रेन में भिड़ंत, चालक समेत 12 घायल

Image
हावड़ा, 6 अप्रैल 2019: श्रीरामपुर में 4:30 बजे मेंटेनेंस ट्रेन और लोकल ट्रेन में भिड़ंत हो गयी। यह हादसा सेरामपुर स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान हुआ। घटना में चालक समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सूत्र के अनुसार, नंबर 2 सर्पमोर स्टेशन पर पहुंचने से पहले, यह दुर्घटना हुई। मालूम हुआ कि हादसे के वक्त लाइन की मरम्मत का काम चल रहा था। चोट मेंटेनेंस ट्रेन में शामिल लोग को ज्यादा आयी है।  घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में शामिल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं रेलवे ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिया। इस दुर्घटना में हावड़ा-बॉन्डेल खंड रेल यातायात बाधित हुआ। क्षेत्र में अत्यधिक तनाव हैै।

हावड़ा में तालियों के साथ प्रसून का स्वागत

Image
हावड़ा, 4 अप्रैल 2019: हावड़ा में मां माटी मानुष को अपना आदर्श मानने वाला, हावड़ा के लोकसभा सीट पर दो बार के विजेता प्रसून बनर्जी के रोड-शो में भीड़ से ही आने वाले दिनों में हावड़ा का भावी शासक कौन होगा, इसका सबूत यहां का जनसैलाब बाता रहा है। बता दे कि गाने के धुन पर तालियों के साथ फुटवलॉर का स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में प्रसून बनर्जी के साथ कई गन्य-मान्य व्यक्ति मौजूद थे।