Posts

Showing posts from December, 2020

उत्तर हावडा के वार्ड 14 में जरूरतमंदों के बीच 400 कम्बल एवं 150 शीत वस्त्र वितरण।

Image
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष में हावड़ा नगर निगम के वार्ड 14 के मुखराम कनोरिया रोड में जरूरतमंदों के बीच शीत वस्त्र वितरण भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जैन के प्रयास से किया गया। इस अवसर पर पाकसु मोर्चा के अध्यक्ष अजय अग्निहोत्री, प्रदेश भाजपा नेता दिनेश पांडेय, उमेश राय, चंद्र शेखर बासोटिया, कोलकाता की पूर्व डेपुटी मेयर मीना देवी पुरोहित, हावडा नगर निगम की पूर्व पार्षद गीता राय, ज़िला भाजपा महासचिव बिनय अग्रवाल, सचिव बिमल प्रसाद, अनिल गोयल,उत्तर हावडा भाजपा मंडल 3 के अध्यक्ष उमेश यादव, मंडल 2 के अध्यक्ष अवधेश साव, देवेंद्र नाथ दास, भोला सोनकर, दीपक सिंह, भाजपा के कोषाध्यक्ष सुभाष झा, पूर्णिमा कोठारी, रंजीत सिंह ताड़क नाथ साव, पामेला गोस्वामी, प्रत्युष सिंह, प्रदेश भाजपा नेता राकेश सिंह और प्रमोद दुबे अनान्य  नेताओंं ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक परिस्थितियों को सामने रखते हुए राज्य में तेजी से राजनीतिक परिवर्तन की स्थिति को सामने रखते हुए कहा कि  भारतीय जनता पार्टी के उमेश राय तथा सुरेंद्र जैन जैसे कार्यकर्ता ही जन सेवा के जरिए भारतीय जनता पार्टी की नींव मजबूत करते हुए

कोलकाता के आई सी सी आर मैं भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन

Image
    हिन्दूकाल   कोलकाता (मोहम्मद नईम) जीवन की विधि सांस्कृति उन भूषणरूपी चेस्ताओं का नाम है जिनके द्वारा मानव समूह अपने आंतरिक जीवन को विकसित करता है। इस संबंध में हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी द्वारा कोलकाता के भारतीय संस्कृति परिषद (आई सी सी आर) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम अगाही कराई की २३ दिसंबर से लेकर ३० दिसंबर तक सात दिवसीय भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिस मैं कलाकार कथक नृत्य, तबला, मधुर बंसुरी से लोगों को विकसित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे सचिव प्रभु जगत बंधु महाउद्धरण मठ के श्रीमत बंधुगौराब बरहमचरी महाराज, आई सी सी आर के डॉयरेक्टर गौतम डे, डाक्टर हिमंती शुक्ला, डॉक्टर देबासिश कुमार, तपन भटाचर्या, पॉर्सोंजीत पोद्दार, डॉक्टर सोमा बंधोपाध्याय व अन्य ने अपनी विचारों से लोगों को संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने ऑनलाइन कार्यक्रम ‘किताब’ में अनुभवी पत्रकार प्रेम प्रकाश की पुस्तक “रिपोर्टिंग इंडिया: मेरे सात दशकों के अनुभव पर आधारित’’ का लोकार्पण किया

Image
21  दिसंबर  2020,  कोलकाता / नई दिल्ली:    केंद्र सरकार में   विदेश मंत्री श्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने अनुभवी पत्रकार प्रेम प्रकाश द्वारा लिखी  '' रिपोर्टिंग इंडिया: मेरे सात दशकों के अनुभव पर आधारित ''  पुस्तक का ऑनलाइन बुक लॉन्च कार्यक्रम  ‘ किताब’  में इसका लोकार्पण किया। पेंगुइन इंडिया के सहयोग से कोलकाता के प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) द्वारा इस ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देशभर से प्रख्यात साहित्यकार ,  विद्वान ,  पुस्तक प्रेमी ,  छात्र और बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार इस ऑनलाइन कार्यक्रम में में शामिल हुए थे। लेखक प्रेम प्रकाश के साथ पैनलिस्ट शीला भट्ट और सुशांत सरीन की मौजूदगी में पीकेएफ की सुश्री आकृती पेरीवाल ने सत्र की शुरुआत की। एक घंटे से ज्यादा चलनेवाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम का समापन    श्री वेंकट नारायण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विदेश मंत्री   सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने प्रेम प्रकाश द्वारा सात दशकों के पत्रकारीय अनुभव पर आधारित   इस पुस्तक पर कहा:    प्रेम प्रकाश की पुस्तक वास्तव में उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि है। वह कुछ कभी ना भुलानेवाली घटनाओं

द्वारे द्वारे सरकार स्कीम के अंतर्गत 80% लोगों को ओबीसी सर्टिफिकेट की आपूर्ति

Image
  हिन्दूकाल   हावड़ा (मोहम्मद नईम) ममता बनर्जी की सरकारी स्कीम द्वारे द्वारे सरकार के अंतर्गत मध्य हावड़ा के बेलेलियस रोड पर स्थित रेबिका बेलेलीयस इंस्टीट्यूशन में आयोजित सिलसिलावार सिविर में हावड़ा एसडीओ विभाग के अधिकारियों ने एस सी, एस टी और ओ बी सी जाति के लिए जमा आवेदन में से 80% लोगों को सर्टिफिकेट आपूर्ति की। इस अवसर पर मौजूद रहे पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा के राज्य अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी ने एसडीओ विभाग के अधिकारियों से विशेष आवेदन की के स्कूलों के दाखिला के अवसर पर लोगों को एससी, एसटी और ओबीसी के आमदनी सर्टिफिकेट के आपूर्ति को और गति दें।  इस अवसर पर समारिटन हेल्प मिशन के संस्थापक मामून अख्तर, जावेद रजा, मुकेश कुमार सिंह, ओम नाथ भटनागर, दानिश ज़फ़र और पिलखाना के समाज सेवी ताज आलम खान मौजूद थे। 

कोरोना महामारी और लॉकडाउन से रोजगार छिने, चाय बेच रहे ग्रेजुएट

Image
  लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से नहीं मिल रही नौकरी, लोग खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने को मजबूर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से जहां कई लोगों को  नौकरी  से हाथ धोना पड़ा तो वहीं युवाओं को नौकरी (Jobs) मिलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब ग्रेजुएट छात्र चाय बेचते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, अमेरिका से लौटे लोग भी अब खाने की दुकानें खोल रहे हैं.  BSCIT में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद विकी पालकर ने कई जगहों पर काम ढूंढा लेकिन कहीं बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मुंबई के तिलक नगर स्टेशन के पास चाय की एक छोटी सी दुकान खोली. इस दुकान में उनका साथ निसर्ग जाधव दे रहे हैं, जो खुद BMM से ग्रेजुएशन कर रहे हैं. यही हाल होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके राम चौधरी का है. मार्च महीने तक राम अमेरिका के एक क्रूज़ में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद सब कुछ बंद है. उन्होंने भारत में भी कई बड़े-बड़े होटलों में काम ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. आखिरकार उन्होंने फ्रैंकी और सैंडविच की एक दुकान खोल