Posts

Showing posts from September, 2021

कोलकाता में‘कोरोना विनाविनी’ के रूप में‘कोविड दानि’ का संहार करतेवदखेंगी ‘मां दुगाा’

Image
    कोलकाता, 28 वसतंबर, 2021: पिछलेदो सालोों सेकोरोना (Corona Epidemic) महामारी सेिूरा पिश्व त्रस्त है और कोरोना महामारी के बीच ही दू सरी बार िपिम बोंगाल मेंदुगाािूजा (Durga Puja) की तैयारी शुरू हो गयी है. इस साल कोलकाता के योंग बॉयज क्लब (Young Boys Club) की दुगाािूजा मेंदुगापत नापशपन माों दुगाा(Ma Durga) कोरोना पिनापशनी (Durga-The Destroyer of Corona) के रूि मेंकोरोना राक्षस का नााश करतेपदखेंगी. बता देंपक िपिम बोंगाल के दुगाािूजा मेंथीम िूजा का प्रचलन है. कोलकाता के योंग बॉयज क्लब नेअिने52िेंिर्ािर ‘कोरोना पिनाशनी माों’ को थीम बनाया है, जो कोरोना नामक दानि का सोंहार करेंगी. बता देंपक िपिम बोंगाल मेंहर साल दुगाािूजा के त्योहार रचनात्मकता पनखर उठती हैऔर कला के मामलेमेंसिाश्रेष्ठ थीम बनाए जातेहैं. दुगाािूजा के मद्देनजर कोलकाता मेंथीम िर आधाररत मूपतायोों का पनमााण शुरू हो गया है. योंग बॉयज़ क्लब, जो इस साल 52 साल िूरा पकया है, नेकोरोना महामारी को िूजा का थीम बनाया है. प्रपतमा मेपदनीिुर के कलाकार देि शोंकर महेश बना रहेहैंऔर मोंडि की ऊों चाई 40 फीट होगी. िूजा के मुख्य मुख्य आयोजक राके ि वस

अग्रहरि समाज का 20वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव 19 को

Image
अखिल भारतीय अग्रहरि समाज 19वी कार्यकारिणी का कार्यकाल अपने तय समय सीमा को पूर्ण कर लिया है एवं नई 20वी कार्यकारिणी का चुनाव आगामी 19 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मे राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा होना तय हुआ है, इसी सन्दर्भ मे अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री ध्रुव अग्रहरि ने बताया चुनाव के प्रचार - प्रसार मे तमाम अधिकारी गण लगे हुये हैँ और तमाम क्षेत्रों मे बैठकें कर रहे हैँ, हावड़ा, फूलबागान मे बैठक संपन्न हो गया, अब बुन्देल गेट, मानिकतल्ला, मल्लिकबाज़ार मे बैठकें होनी है | माननीय संजय अग्रहरि, हनुमानदिन अग्रहरि, दयाशंकर अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, ओमप्रकाश अग्रहरि, आकाश अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, अरुण अग्रहरि, विजय अग्रहरि, हर्षवर्धन अग्रहरि अन्य फूलबागान बैठक मे शामिल हुये |

जेनेलिया देशमुख ने बताया मॉनसून के दौरान खांसी-जुकाम के लिए अपने परिवार का सीक्रेट नुस्खा

Image
  दो बच्चों की मां जेनेलिया देशमुख बता रही हैं कि हल्दी के दूध, गहरी सांस वाले व्यायाम, योग और भाप लेकर वह कैसे अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखती हैं और उसे खांसी-जुकाम के लक्षणों से राहत दिलाती हैं   6 सितंबर 2021 :  कई लोगों के लिए मॉनसून लगातार गर्मी से राहत की बौछार लाता है, खुशनुमा मौसम या छपाक की आवाज के साथ गड्ढों से उछलता पानी सभी को प्यारा लगता है। नन्हे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मॉनसून में मजे करना जानता है। मगर मॉनसून के आनंद के साथ ही इस मौसम में हमें खांसी-जुकाम के लक्षण भी खूब नजर आते हैं। इसका मतलब है कि हर किसी को अपने फेफड़ों का ख्याल रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और इसका तरीका बेहद सरल है, जिसे घर में आजमाया जा सकता है।   प्रतिभाशाली अभिनेत्री और बच्चों का पूरा ध्यान रखने वाली मां जेनेलिया देशमुख मौज-मस्ती और सेहत के बीच संतुलन बिठाना जानती हैं और अलग-अलग मौकों पर दिखाती रहती हैं कि देशमुख परिवार सेहत के लिए क्या करता है। मॉनसून जोरों पर है और जेनेलिया आसान घरेलू नुस्खों के जरिये सुनिश्चित करती हैं कि उनका परिवार मॉनसून की मस्ती के बीच सुरक्षित तथा

बॉली चक्र तृणमूल प्राइमरी टीचर एशोसिएशन के द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन

Image
  आज पश्चिम बंग तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति, बाली सर्केल के ओर से शिक्षक दिवस उद्यापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें कई अवकाश प्राप्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे. अनुष्ठान का उद्यापन बाली के बेहद लोकप्रिय विधायक डॉक्टर श्री राना चैटर्जी महाशय के द्वारा दीप प्रज्वालित कर तथा डॉ श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर मालयार्पण कर प्रारम्भ हुआ साथ में उपस्थित रहे लाल बाबा कॉलेज के प्राचार्य श्री डॉक्टर संजय कुमार जी, बाली ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति श्री प्रबीर रॉय चौधरी जी, समाज सेवी श्री सिताराम चटर्जी, काउंसिलर श्री पालटू वानिक, काउंसिलर श्रीमति बेबी जाना सहित अन्यान्य गणमान्य व्यक्तिगण. इस पुरे अनुष्ठान की संचालन में मुख्य भूमिका में रहीं प्राथमिक शिक्षक संगठन की महिला शाखा जिन्होंने अनुष्ठान को सुसज्जित सुव्यवस्थित और इतने मानभावन ढंग से मंचित किया कि उपस्थित सभी अतिथिवृन्द सहित सभी शिक्षकों का मन मोह लिया. इसमें कोई अतिस्योक्ति नहीं होगी अगर कहा जाए कि यह अनुष्ठान ऐतिहासिक रहा और वर्षों तक इसकी छाप अमिट रहेगी. अनुष्ठान के संचालन में