Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना की आफत पर भोजन की राहत

Image
हिन्दूकाल   हावड़ा  :  आज उत्तर हावड़ा विधानसभा के वार्ड 1 मे भाजपा हावड़ा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने रिक्शा चालक एवं ठेला चालकों के बीच भोजन खाद्य सामग्री खुद चलकर उनके बीच पहुँचाया | ये लोग अस्थाई दिनकर मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते हैँ लेकिन कोरोना रूपी महामारी के कारण इनपर भुखमरी का संकट मंडरा रहा हैँ, ध्रुव अग्रहरि के द्वारा इनके लिये थोड़ी राहत का साधन जुटा कर दिया गया | ओसियन वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सदस्यों के सहयोग से यह अनुदान किया गया जिसमे अतुल अग्रहरि,रवि चौरसिया, आशीष गुप्ता, सलमान खान, सनी रजक, ब्रिसकेतु चौधरी, कल्लू, हर्षवर्धन, अनुष्का, बल्ला का सहयोग रहा |

घुसुड़ी मे पालन हुआ जन कर्फ्यू |

भाजपा नेता ध्रुव अग्रहरि ने बताया की 22 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री के जन कर्फ्यू आग्रह का सम्मानजनक हावड़ा के घुसुड़ी में पालन किया गया | स्थानीय लोंगो ने अपने दुकानों को स्वेछा पूर्वक बंद रखा एवं अपने अपने घरों मे समय बिताया | संध्या पांच बजे थाली, घंटी, ताली बजाकर उन लोंगो के प्रति कृतज्ञता जताया जो आम लोंगो के सेवा मे लगे हुये हैँ |

संस्था संकल्प टुडे द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कानूनी जागरूकता रैली व कार्यशाला का आयोजन

Image
  हिन्दूकाल    8 मार्च का दिन हर साल दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी खास होता है क्योंकि इस दिन नारी शक्ति को सम्मान दिया जाता है इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'ईच फॉर ईक्वल' रहा है। संस्था संकल्प टुडे "जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण" के साथ मिलकर रैली और विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।ये आयोजन कोलकाता,हवड़ा और हुगली जिला मे आयोजित किया गया । संकल्प टुडे,महिला दिवस का विशाल आयोजन " Eastern Coal Field Limited के साथ मिलकर कर आसनसोल मे आयोजित किया ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे माननीय न्यायधीश श्री तौफिकुद्दीन ,श्री आमार जकी अधिवक्ता कलकत्ता हाई कोर्ट, लिगल एक्सपर्ट मिस यासमिन खातुन कोल इंडिया के एमडी श्री मिश्रा व अन्य गणमान्य व्यक्ति ।संकल्प टुडे की ओर से उपस्थित रहे डाक्टर वर्मा, व इम्तेयाज भारतीया ।इस कार्यक्रम की कोआरडिनेटर रही श्रीमती पल्लवी हल्दर। इस कार्यक्रम में शामिल Eastern Coal Field Limited की महिलाओं को कानून से सम्बंधित जानकारी दी गई। Eastern Coal Field Limited ने संस्था संकल्प टुडे के सचिव इम्तेयाज भारतीया व अध्यक्ष डॉ•

उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल

Image
8 march Women's Day उत्तर हावड़ा महिला मंडल एवं कन्या मंडल ने अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशानुसार महिला दिवस के अवसर पर Women on Wheei एक wowरैली काआयोजन किया। बहनों ने उत्साह से भाग लिया। रैली का प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।सात बहने दुपहिया वाहन की रैली में भाग लिया काफी बहनों ने पैदल रैली में भाग लिया।  रैली सोहनदीप प्रज्ञा सभागार शुरू हुई।  पीलखाना, जीटी रोड, सलकिया ,बांदा घाट ,नया मंदिर , आचार्य श्री तुलसी रोड,गोलाबारी थाना होते हुए सोहनदीप में लाल झंडी दिखा कर संपन्न की गई ।तत्पश्चात प्रेरणा सम्मान का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम नवकार मंत्र से कार्यक्रम प्रारंभ किया। महिला मंडल की बहनों के द्वारा  प्रेरणा गीत से मंगलाचरण हुआ। मंडल की अध्यक्षा मंजू कोठारी ने स्वागत भाषण एवं महिला दिवस की शुभकामनाएं दी ।पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नीलम जी चौरडिया नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। ।इसमें Lions Club ki president; advocate; जेवियस स्कूल की टीचर श्रीमतीSudha ji Jaiswal, पूर्व पार्षद श्रीमती गीता जी राय, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष   श्रीमती बबीता जैन इन्हें प्रेरणा सम्मा

परिवार के बुजुर्गों को प्यार और सम्मान दें वर्ना 2007 कानून के तहत अपराधी हो सकते हैं।

Image
हिन्दूकाल   हावड़ा : घुसुड़ी मदरसा मेराजूल ओलुम कैम्पस में एक  कानूनी जागरूकता कार्यक्रम "न्याय सबके लिए" का आयोजन किया गया जिसका टोपिक रहा- "Legal Services to Senior Citizen Schemes-2016" जिसके मुख्य अतिथि माननीय जज श्री अरनब दत्ता, अधिवक्ता सुश्री यासमिन खातुन, श्री प्रसेनजित भटाचार्या(अफिस मास्टर डी•एल•एस• हावड़ा ) व अन्य रहे। ये कार्यक्रम संस्था संकल्प टुडे (लिगल अवरनेस मिशन) और हावड़ा लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के द्वारा सीनियर सिटीजन से संबंधित कानून पर परिचर्चा रहा।  वृद्ध माता-पिता की रक्षा के लिये 2007 में बने, कानून में भरण-पोषण न्यायाधिकरण और अपीली न्यायाधिकरण बनाने की व्यवस्था है। ऐसे न्यायाधिकरण को वरिष्ठ नागरिक से शिकायत मिलने के 90 दिन के भीतर इसका निपटारा करना होता है और एकदम अपरिहार्य परिस्थितियों में यह अवधि 30 दिन के लिये बढ़ाई जा सकती है। भरण-पोषण न्यायाधिकरण ऐसे वरिष्ठ नागरिक को उसके बच्चे या संबंधी से भरण-पोषण के रूप में 10 हजार रुपए तक प्रतिमाह का भुगतान करने का आदेश दे सकता है। आज देश मे लगभग 15 करोड़ से भी ज़्यादा बुजुर्ग हैं। अदालतो

राज्य में क्रिएटिव इंस्‍टाग्रामर्स को खोजने और उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता में ‘बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम’ लॉन्‍च किया गया

Image
    हिन्दूकाल  28-02-2020 भारत ,  कोलकाता, 28   फरवरी, 2020 :   पश्चिम बंगाल में सबसे क्रिएटिव कंटेंट क्रिएटर्स को  खोजने , प्रदर्शित करने और उन्‍हें  आगे बढ़ाने  के लिए इंस्‍टाग्राम ने आज कोलकाता में  ‘ बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम ’  कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम से क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाने और कहानी बयाँ करने की उनकी क्षमताओं को बेहतर  बना ने के बारे में जानकारी दी जाएगी।         दुनियाभर में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने   वालों की संख्या एक  अरब से अधिक  है और इसका मिशन लोगों को और जिन चीज़ों से आपको प्यार है उन्हें आपके करीब लाना है। भारत में भी यह अपने जीवंत समुदाय, सांस्कृतिक प्रासंगिकता और विज़ुअल अभिव्यक्ति के लिए बेहद लोकप्रिय है और प्रियंका चोपड़ा से लेकर विराट कोहली, दीपिका पादुकोण तक इसका इस्तेमाल करने   वालों में शामिल हैं। लोकप्रिय बंगाली हस्तियाँ जैसे सौरव गांगुली, जीत, नुसरत जहाँ, मिमी चक्रबॉर्ती, रिताभरी चक्रबॉर्ती, श्रबंती सिंह, और जीत भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। क्रिएटर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म कं