वार्ड 13 के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बैग वितरण आशा से

हावड़ा का गैरसरकारी संगठन आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में दो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों , श्री हावड़ा महादेव प्राथमिक विद्यालय व श्री गोविन्द बाल विद्यालय के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं में आज भाजपा के स्थानीय पूर्व पार्षद गीता राय व भाजपा नेता उमेश राय , पत्रकार आनंद पाण्डेय के साथ संस्था के अजय तिवारी हरेेे राम चौबे मृत्युंजय मिश्रा प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र राय व श्रवण ठाकुर ने बैग वितरण किया । श्री तिवारी बताते है कि हावड़ा के शिक्षा क्षेत्र में काम करती हमारा एनजीओ आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने   इसके पहले दो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों , अंबिका हिंदी बालिका विद्यालय एवं भवानी अपर प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के बीच स्कूल बैग और चॉकलेट का वितरण समाजसेवी माननीय श्री विश्वनाथ खेमका जी के सौजन्य एवं कर कमलों द्वारा किया गया। इसके अलावा श्री लक्ष्मी नारायण जी राठी, आनन्दिनी दत्ता , दीपक साव , बालाजीराव,  वेंकट राव, विवेक भूरा , प्रशांत ठाकुर और फहद इफ्तेख़ार ने भी  संस्था के कार्यों में महत्त्वपूर्ण योगदान किए। इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ राजकुमार गुप्ता, हरेराम चौबे, मनमोहन खेमका, सुशील गुप्ता, अनिल प्रसाद, धीरज ठाकुर एवं अजय तिवारी उपस्थित थे।बैग पाकर सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।दोनों विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों एवं शिक्षकों ने संस्था के सदस्यों का भरपूर सहयोग किया । इसतरह साल भर में कई विद्यालयों में हजारों छात्र छात्राओ में बैग वितरण की योजना है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम