Posts

Showing posts from May, 2020

वार्ड 13 में अम्फान के पीड़ितों को राहत पहुँचाया।

Image
हिन्दूकाल   हावड़ा नगर निगम इलाके के वार्ड 13 मेंं आज से तिरपाल वितरण शुरू हुआ। अम्फान के तूफानी दौर में कई मकानों की क्षति के अलवा झुग्गी झोपड़ियों और टाली के कच्चे पक्के घरों की छत उड़ने ढहने के साथ कई घर धराशायी हो गये थें। अल्प आय वर्ग के वासिन्दोंं मेंं जहाँ कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से भोजन के लाले पड़े थें और प्रत्येक सप्ताह इस वार्ड की भाजपा पूर्व पार्षद गीता राय व उनके प्रतिनिथि भाजपा प्रदेश नेता उमेश राय  की ओर से भोज्य सामग्री का वितरण किया गया था। ऐसे में ये गोलाबाड़ी, अबनी दत्ता रोड फेरीघाट के ये वासिन्दे खुली और टपकती छत के नीचे रहने को मजबूर थे। इस पर गौर करते हुये हावडा नगर निगम के आयुक्त द्वारा उपलब्ध करवाये गए तिरपाल को पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ने आज तकरीबन 50 असुरक्षित छत के वासिन्दों  में जल रोधक तिरपाल वितरण किया जबकि अबतक ऐसे दो सौ परिवार की सूची इलाके का दौरा कर कार्यकर्ता  तैयार किये हैं जहाँ जलरोधी तिरपाल देना जारी है। साथ ही इन परिवारों को जल्द क्षतिपूर्ति के लिये ज़िला शासक और निगम आयुक्त को सूची सौपनी की तैयारी जारी है, आज इस सहायता कार्य मे सहयोगी के रू

शहर से गांव की ओर...

Image
हिन्दूकाल  आखिर क्यों मजदूर गांव भाग रहे हैं, शायद मुझे लगता है उन्हें भरोसा है कि गांव कभी उन्हें भूखा नहीं मरने देगा, गांवों में बेकारी है लेकिन भुखमरी तो नहीं ही होंगी, लाख आपदाओं, समस्याओं के बाद भी मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की गांव में भूख से शायद ही कोई मरता हो। गांव शहर की तरह सपने पूरा नहीं कर पाता है लेकिन आवश्यकता के लिये लोगों को अपनी मिट्टी में ही आना होता हैं । पेड़ चाहे जितना भी फ़ैल जाये जड़े जड़े होती हैं, आज लोंगो को सपने नही पेट की आग बुझानी हैँ जरुरी आवश्यकता पूर्ण करनी हैँ... वह भी तब जब कोई सरकारी-गैर सरकारी सहायता सबके पास नहीं पहुंच पा रही। गांव अपने बलबूते पर जिन्दा है लेकिन शहर ज्यादा दिन अपने बूते जिन्दा नहीं रह सकते क्योंकि न तो वो अनाज पैदा करते हैं, न ही गांवो की तरह छाव देते हैं। वो जो पैदा करते हैं उसे सिर्फ और सिर्फ प्रदूषण कहते हैँ | अंत मे दो लाइने कह कर वार्ता ख़त्म करूँगा - पुरखों की जमीं- जायदाद को न यूँ बेचकर जाया करों,  कब छोड़कर शहर भागना पड़े, गांव मे भी घर बनाया करों...  आपका ध्रुव अग्रहरि,  जिला आजमगढ़,  थाना अतरौलीया विधानसभा, 

उत्तर कोलकाता मारवाड़ी महिला शाखा का अपना इलाज अपने हाथ सेमिनार संपन्न

Image
हिन्दूकाल :  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अंतर्गत.. उत्तर कोलकाता शाखा द्वारा 8th May Friday की मीटिंग+ सेमिनार बहुत ही सफल और ज्ञानवर्धक रही। ”अपना इलाज अ   पने हाथ”के इस सेमिनार में शाखा ने प्रख्यात Dr.Piyush sexsena को आमंत्रित किया।ये प्रोग्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदाजी,राष्ट्रीय सचिव रेखाजी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वेताजी, राष्ट्रीय संपादिका बबिताजी,राष्ट्रीय पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख मधुलिकाजी,प्रांतीय अध्यक्ष रेनुजी,प्रांतीय सचिव बिनिताजी,प्रांतीय कोषाध्यक्ष सरिताजी, प्रांतीय संपादिका मंजूश्रीजी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बिमला जी के उपस्थिति में किया गया।इस कार्यक्रम में *कोलकाता शाखा, दक्षिण कोलकाता शाखा और कांकुरगाछीशाखा की अध्यक्षयों की भी मौजूदगी थी।  कुल मिलाकर 60सदस्याओं ने इस कार्यक्रम लाभ उठाया।कार्यक्रम की शुरुआत शाखा की कोषाध्यक्ष अंजु कंदोई द्वारा सभी पदाधिकारीयो के स्वागत के साथ हुआ।  Dr.Piyush ने बहुत ही सुंदर और सरल शब्दों में हमें घर बैठे कैसे अपने liver, kidney, joint, parasite,acidity और uterus को clean करें और अपनी immunity बढ़ाये बताया,साथ ही यह

लॉकडॉउन के बीच सामाजिक दूरी को पालन करते हुए संस्था संकल्प टुडे ने 50 से अधिक परिवारों को नित्य खाद्य सामग्री वितरण किए।

Image
हिन्दूकाल    :  हावड़ा के बांकड़ा  जापानी गेट में अत्यंत गरीब और लाचार 50 से अधिक परिवारों में संस्था संकल्प टुडे और जापानी गेट काली मंदिर कमेटी की ओर सामाजिक दूरी को पालन करते हुए नित्य खाद्य सामग्री वितरण किए गए। क्योंकि देश भर में चल रहे लॉग डाउन के दौरान कई परिवारों को अत्यंत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संस्था संकल्प टुडे के सभी युवा साथियों ने यह संकल्प लिया है कि जितना हो सके हम लोगों की मदद करेंगे। इस अन्नदान  कार्यक्रम में संस्था संकट टुडे के कार्यकारी सभापति डॉ अमित बनर्जी एवं युवा सदस्य डॉ राजेश कुमार रजक ने सुचारू रूप से कार्यक्रम को संचार किये, एवं लोगों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए आग्रह भी किये और मार्क्स का व्यवहार अनिवार्य किये । डॉ राजेश के अनुसार सभी ने इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी अत्यंत नियम अनुसार पालन किए हैं, इसके लिए डॉ राजेश ने बांकड़ा पुलीस के उपस्थित अधिकारियों एवं संस्था संकल्प टुडे के सभी युवा साथियों जैसे कि सत्यप्रकाश साव,मुकेश रजक, राज गुप्ता, बिलाल सरवर, राजू रजक, अयूब अहमद, हसन यजदानी, सुमन प्रसाद, अजय साव, अच्छे लाल प्रजापति