Posts

Showing posts from February, 2018

महादलित परिसंघ पिछड़े वर्गों की खुशहाली के लिए काम कर रही है: रघुनाथ हेला

Image
म हादलित परिसंघ द्वारा रानीगंज के जे,के, नगर के इलाके में प्रदेश कमेटी का द्वितीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में 15 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महादलित परिसंघ के राष्ट्राध्यक्ष बब्बन रावत ने संस्था के बढ़ते कदम से खुशी जाहिर करते हुए विभिन्न जिलों से आए लोगों को संबोधित किया और स्कूल के बच्चों में स्कूली बैग भी वितरण किया। हालांकि मोमिन अंसार सभा के राज्य अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी जो मुंबई से फ्लाइट के माध्यम लौट रहे थे लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण समय पर नहीं आ सके उन्होंने फोन पर बताया के संस्था दलित महापरिसंध और मोमिन अंसार सभा ने मिलकर समाज के पिछड़े वर्गों के विकास के लिए निर्धारित कार्य कर रही है। दलित महापरिसंध के राज्य अध्यक्ष रघुनाथ हेला ने कहा के उनकी संस्था समाज के पिछड़े वर्गों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर संस्था मिनहाज उल कुरान के सदस्य जावेद रजा, मोमिन अंसार सभा के सचिव मोईन अंसारी व विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल थे। 

पी एन बी:1300 करोड़ का एक और घोटाला, सीबीआई की पूछताछ

Image
 पी एन बी ने एक और 1300 करोड़ रुपये के घोटाला होने की रिपोर्ट दी है। इस घोटाला में स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम गैरकानूनी लेनदेन हुआ है। इसके बाद नेरव मोदी और मोहील चौकसी के घोटाले की कुल रु 12600 करोड़ हो गई है। घोटाले से बुरी तरह प्रभावित पंजाब नेशनल बैंक ने एक और ₹13000 के घोटाला होने की रिपोर्ट दी है। जिसके बाद नेरव मोदी और मोहिल चौकसी के घोटाले की कुल रकम 12600 करोड रुपए हो गई है। सीबीआई ने सोमवार को PNB के एग्जिटयू डायरेक्टर के वि ब्रहमा जी राव जनरल मैनेजर और एक रिटायर्ड अधिकारी से करोड़ों रुपए की फ्रॉड के बारे में पूछताछ की, इधर इनकम टैक्स विभाग ने महिला चौकसी से जुड़े 66 बैंक खातों को सील कर दिया है नेरव मोदी और महील चौकसी का यह बैंक घोटाला बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री इस मामले में खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। 

होली के अवसर पर यात्रियों के लिए खास ट्रेनों की सौगात पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के लिए 54 खास ट्रेनें चलाने का निर्णय

Image
होली के अवसर पर यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा खास ट्रेनों की सौगात प्रदान की गई हैं। जिसके कारण यात्रियों को अपनी मंजिल या घर जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।  मालूम हो कि होली के अवसर पर ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता है। इसलिए रेलवे इस ओर खास ध्यान देकर उनकी परेशानियों को कम करने के लिए कई जोड़ी ट्रेनें चला रही हैं, रेलवे ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से चलाई जाने वाली ट्रेनों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है। पूर्वी रेलवे ने भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 54 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। होली के दौरान पूर्वी रेलवे 54 जोड़ी खास ट्रेनें चलाएंगे रेलवे विभाग ने 5 जोड़ी ट्रेन हावड़ा से मुजफ्फरपुर 4 जून ट्रेन हावड़ा से रामनगर के बीच और 45 जोड़ी ट्रेन भागलपुर से सहरसा तक चलाने का निर्णय लिया है। उनमें 05008/05007 (रामनगर हावड़ा होली स्पेशल) इस ट्रेन में छह स्लीपर कोच है और यह शुक्रवार की शाम को रामनगर से हावड़ा के लिए रवाना होगी। जबकि ट्रेन को हर रविवार को 8:00

महिला संगठन द्वारा होली प्रीत सम्मेलन

Image
कोलकाता, 27 फरवरी 2018 अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी हिन्दी परिषद (महिला संगठन) की पश्चिम बंगाल अध्यक्षा पूर्णिमा चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता स्थित कार्यालय में होली प्रीत सम्मेलन का आयोजन सोमवार 26 फरवरी को किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्य महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। वहीं रागिनी सिंह, कंचन सिंह, अनुपमा सिंह, पूर्णिमा कोठारी, स्वेता सिन्हा, पियाली घोष, सीता शर्मा, रंजना अग्रवाल, रश्मी वर्मा, शिल्पी मुखर्जी, मंजू शर्मा, रूपा महाजन, आरती दास, नीलिमा दास, लीलावती शर्मा, पुष्पांजलि चक्रवर्ती, रजनी सहल, पूजा जयसवाल, अर्चना घोष, सीमा सेन, अनू सिंह, कविता सिंह सहित महिला संगठन की अनेक सदस्याएँ उपस्थित रहीं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी हिन्दी परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय चेयरमैन हृदय नारायण मिश्रा ने इस अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए महिला संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाने के लिए महिलाओं का हौसला बढ़ाया। Attachments area

पार्षद नागरिक सेवा कमिटी वार्ड 13 का होली मिलन उत्सव

Image
उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 13 की पार्षद गीता राय की पार्षद नागरिक सेवा कमिटी द्वारा रत्नाकर नार्थ पॉइंट स्कूल के मैदान में आयोजित होली मिलन उत्सव 2018 बड़ी धूमधाम से मनाया गया, बिहार से आये लोकगीत गायक सुनील सुपरफ़ास्ट की टीम ने समा बांध दिया वही पारंपरिक होली का मंचन नृत्यनाटिका के माध्यम से कृष्ण राधा की, शिव पार्वती की होली ने सबका मनमोह लिया, कार्यक्रम में हावड़ा ज़िला भाजाप अध्यक्ष सुरजीत साहा, पार्षद अनिता सिंह, कलकत्ता नगर निगम की पार्षद मिना देवी पुरोहित, विजय ओझा, दिनेश पांडेय, किसन झवर, महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव सशि अग्निहोत्री, ज़िला महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गावती सिंह ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर कार्यक्रम का आनंद लिया, कार्यक्रम के आयोजक भाजयूमो नेता उमेश राय ने अतिथियों के लिए ठंडाई के साथ पकौडी और जेलेबी के साथ कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया, कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया जहा जमकर होली का आनंद लिया गया।

इंडियन फोटो एण्ड कल्चरल लवर्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बंग रत्न सम्मान २०१८

Image
(मोहम्मद नईम)    इंडियन फोटो एण्ड कल्चरल लवर्स वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पंचम वर्ष  बंग  रत्न श्री सम्मान २०१८ प्रदान उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस अमर शहीदों के प्रति प्रणाम और श्रद्धा अर्पित करते हुए इस उद्देश्य के साथ शिल्पी, कला, समाजसेवी, साहित्यकवि, सांस्कृतिक, संवाददाता, चिकित्सक, संगीत, इत्यादि जगत के लोगों को बंग रत्न श्री से सम्मानित किया गया ।शहीदोको ध्यान में रखते हुए प्रणाम एवम श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए आपसी भेदभाव सभी धर्म को जोड़ते एक उद्देश्य के साथ सभी क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया गया था।सम्मानित क्षेत्रों  में अध्यापक डॉ चिउव्रत पालित, नारायण मंजुमदार, कवि शैलेन्द्र नाथ चक्रवर्ती, गार्गी मुखर्जी,डा़ सुरेश बोस, सुदीप नारायण धोष, सितांशु शेखर मिश्र, श्यामलेंदु दास पापरी दास, तपन कुमार दास, मनोजित शास्त्री, हाजी अर्शफ अली मुला, नाजी मुल हुसैन बांग्लादेश ,इन सभी को अपने-अपने क्षेत्रों  के सफलताओं के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित विशेष  अतिथि डा़ असीम आचार्य चौधरी , मुख्य अतिथि  अध्यापक डॉ चिउव्रत पालित, विशेष

उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल का कार्यक्रम।

Image
आज उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा जारी किया गया say no to plastic का पोस्टर, महिला मंडल की अध्यक्षा कंचन पारिख द्वारा हावड़ा नगर निगम के वार्ड 13 की पार्षद गीता राय के कार्यालय जाकर पोस्टर की प्रति दी जहा भाजपा नेता उमेश राय ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है जिम जैन समाज की महिला मंडल ने सराहनीय कार्य किया है, सिर्फ पोस्टर ही नही कपड़े के बने थैले और कागज के ठोंगे दुकानदारों को देकर महिला मंडल के सदस्यों ने प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल में कमी लाने का आग्रह किया, लोगों की जागरूकता से ही हम प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी ला सकते है। प्लास्टिक के ज्यादा इस्तेमाल के कारण हमारे इलाके की नालियां जाम हो जाती है जिसके कारण हमें जलजमाव का सामना करना पड़ता है।

मोदी सरकार ने चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बजट पेश किया

Image
भारत की धनराशि 25 खरब डॉलर है और जल्द ही सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी: जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के बजट को किसानों और गरीब वर्गों , दलितों और सफलता के अनुसार करार देते हुए कहा कि इससे भविष्य में भारत सफलता की नई बुलंदियों को छुएगा ,और लोगों की बेहतरी के लिए नई राह तय करेगा। मिस्टर मोदी ने आज लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से वित्तीय वर्ष 2018 -19 के लिए पेश आम बजट पर अपनी प्रक्रिया का इजहार करते हुए कहा कि इस बजट में सरकार ने किसानों दलितों और गरीबों से लेकर महिलाएं और व्यवसाइयों के लिए भी विशेष घोषणा किए हैं। रोजगार को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्णय किए हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि किसानों के लिए उनकी उत्पादन की सहायता के लिए दर को भी दोगुना करने का निर्णय लिया गया है। बजट में पचास करोड़ गरीब लोगों को हर प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपए तक हस्पताल खर्च देने का भी व्यवस्था करके विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ स्कीम की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि बजट में व्यवसायियों की असानी पर ध्यान दिया

स्वर्गीय सुल्तान अहमद को उलूबेड़िया के जनता का श्रद्धांजलि

साजदा अहमद चार लाख से अधिक वोटों से सफलता प्राप्त की , तृणमूल प्रत्याशी सुनील सिंह भी भारी वोटों से जीत गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद की बीवी साजदा अहमद ने उलूबेड़िया चुनाव में 4 लाख 74 हजार वोटों से जीत प्राप्त की है। पश्चिम बंगाल में एक लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी का जादू बरकरार है। और बीजेपी और सीपीएम के बीच दूसरे और तीसरे नंबर पर आने की जंग जारी है। ख्याल रहे के नवापाड़ा विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस ने नवापाडा विधान सभा उपचुनाव को 63 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है। उलूबेरिया से तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी साजदा अहमद ने 505211 वोट प्राप्त किया है। जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अनुपम मल्लिक 188000 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे। जबकि तीसरे नंबर पर सीपीएम और चौथी पोजीशन पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे 44% मुस्लिम आबादी वाले इलाके में तृणमूल कांग्रेस ,कांग्रेस और सीपीएम ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा किया था। इस की कारण से मुस्लिम व सीकूलर वोटों का बंटवारा का खतरा था। भाजपा को यहां बहुत ही उम्मीद थी के दो-तीन वर्षों में

बंग प्रमीला कृति रत्न सम्मान २०१८ प्रदान उत्सव

Image
कोलकाता (मोहम्मद नईम)  इंडियन फोटो एण्ड कल्चरल लवर्स वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा द्वितीय वर्ष बंग प्रमीला कृति रत्न सम्मान २०१८ प्रदान उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें सम्मानित किया गया ।वीरांगना मातंगीनी हाजरा की देशभक्ति निष्ठा और इन्दिरा गाधी के शताब्दी जन्मवर्षि को ध्यान में रखते हुए प्रणाम एवम श्रध्दांजलि अर्पित की गई।जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में महिला शक्ति का परिचय दिया है उन्हें सम्मानित किया गया था।सम्मानित महिला शक्ति में वर्नाली विश्वास, न्यूज मानिया सम्पादिका, पापिया पाल चतुर्वेदी, सागरी चौधरी, दुर्गा पाल, केका आईची, ज्योत्सना राय, डा़ अनामिका घोष, अभिनेत्री अनीदिता बनर्जी राय, इन सभी को अपने-अपने क्षेत्रों के काम के सफलताओं के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि साहित्यिक पृथ्वीराज सेन, मुख्य अतिथि विख्यात प्रवासी भारतीय साहित्यिक अजातशत्रु, प्रोफेसर हरि खटाल, राजेंद्र घूरा गाईन अध्यक्ष नेपाल सांस्कृतिक विभाग, डा़ चन्द्र गुप्त तथा बुक का विमोचन भी किया गया अजात शत्रु लेखक सीमांतो तथा अव्यक्त