Posts

Showing posts from April, 2018

हावड़ा नगर निगम का डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप गायब हुआ।

Image
कल शाम तेज हवाओं के साथ कालबैसाखि ने दक्षिण बंगाल में अपना रंग दिखाया, देखते ही देखते कही बिजली का खंभा, कही साइन बोर्ड कही पेड़ तो कही रेलवे ब्रिज का हिस्सा ढहने लगा, करोड़ो के नुकशान के साथ साथ दर्जनों की जान चली गयी, ऐसा प्रायः हर साल ही होता है, मगर हावड़ा शहर के लिए ये काल बैसाखी बड़ी भयानक रही यहा बाली में तूफान से हुई घटना ने तीन लोगों की जान ले ली, हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर फ्लाईओवर ब्रिज का रेलिंग का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा, सैकड़ों सड़कों पर पेड़ गिरे के बिजली के खंभे सड़क के बीच आ गिरे और उसके बाद पूरा शहर मानो थम से गया हो, कोई इसे हटाने वाला नही, सब एक दूसरे का मुँह देख रहे है, लोग पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम को सूचना दे रहे है, तभी हावड़ा नगर निगम से जवाब मिलता है कि यहाँ पर बनाया गया डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप तो कई महीने पहले ही बंद कर दिया गया, पता चला कि मेयर और निगम के मेयर परिषद सदस्य श्यामल मित्रा के आपसी खिंच तान के कारण इसे बंद कर दिया गया, आपको ज्ञात होगा तृणमूल के निगम पर कब्जा जमाने के बाद सैकड़ों लोगों को अस्थायी नौकरियों पर रखा गया जिसमें मेयर कॉप्स, डिजास्टर मै

हावड़ा : आपदा प्रबंधन दस्ता पुनः गठन करने की मांग

Image
हावड़ा, 19 अप्रैल 2018 दो दिनों पहले आये काल बैसाखी ने अपने प्रकोप से महानगर के अनेक इलाकों में तबाही मचायी है। वहीं हावड़ा के कई इलाकों में इसका भयानक कहर देखने को मिला, जगह जगह पेड़, लैंप-पोस्ट, मकान के जर्जर हिस्से गिरे मिले पड़े। सड़कों से इन्हें हटाने के लिए अस्थानिय लोगों को सामने आना पड़ा, जैसे तैसे लोगों ने पुलिस की सहायता से सड़क से पेड़ व लैंप पोस्ट तो हटा दिया परन्तु इसका सम्पूर्ण निदान अंधकार सा दिखाई देता है। क्या आपदा प्रबंधन दस्ता होना चाहिए ? बता दें कि हावड़ा नगर निगम में भी ऐसा एक दस्ता था जिसे जुलाई 2014 में मेयर कॉप्स के नाम पर युवक-युवतियों की भर्ती की गई थी जो निगम के अधीन कार्यरत थे। उन्हीं में से 15 लड़कों को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप बनाया गया था। परन्तु पिछले वर्ष बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दिया गया। पिछले दो दिनों से शहर में सड़कों के किनारे क्षतिग्रस्त पेड़ व पड़े के हिस्से गिरे पड़े है। स्थानीय लोग इंतज़ार में है कि निगम इसे हटाएगा ! निगम के कार्य प्रणाली पर प्रश्न का इजहार करते हुए हावड़ा नगर निगम में वार्ड संख्या 13 से भाजपा पार्षद गीता राय ने मेय

हिमालय ऑप्टिकल से होगा ग्राहकों को लाभ

Image
कोलकाता, 19 अप्रैल 2018 हिमालय ऑप्टिकल ने अपनी कंपनी का स्टोर का उद्घाटन 25 नम्बर, कैमेक स्ट्रीट, कोलकाता- 17 में किया। यह कंपनी अपनी शाखाएं विभिन्न जगहों में खोल कर बेहतर लेंस बनाने का व्यपार करते आ रहे हैं। 80 से अधिक वर्षों का यह विरासत के साथ हिमालय ऑप्टिकल क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए जारी हैं। इस कंपनी ने आंखों के लिए बनाए गए प्रगतिशील लेंस के नए उच्च परिभाषा श्रृखंला का परिचय दिया।इन्होंने (Himalaya optical) अब एक ऐसा यंत्र अपने शाखाओं में लाए हैं जिसके जरिए बेहतरीन लेंस अपने ग्राहकों को दे सके। इस मशीन का नाम है  विशियॉफिक-2  (Visioffic-2)। यह मशीन (यंत्र) फ्रांस में त्यार किया गया है। इसका उद्घाटन महानायक  प्रोसनजीत चटर्जी  ने किया। इस यंत्र की खासियत यह है की वह आंखों के रेटीना को पकड़ कर उसके हिसाब से लेंस बनाने में मदद करता है।  महेंद्र झावर  (रीजनल हेड) ने कहा कि हमारा मिशन है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर मल्टीफोकस लेंस देते है। जो विभिन्न प्रकार के हानिकारक रेस से आंखों को बचाता है। इस लेंस को पहन कर ग्राहक जवा महसूस करेंगे। हिमालय ऑप्टिकल्स पर ग्राहकों पूरा अभिनव

पीड़ित बच्चों का उद्धार कर रहे है महीमा इंडिया

Image
कोलकाता, 19 अप्रैल 2018 महीमा इंडिया (संगठन) के ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में सत्य गोपाल डे (डॉक्टर), अनिरुद्ध देब, स्मिता सिंह, फिन्ने थॉमस, संचायीता हाल्दार सहित महिमा होम के सभी विशिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संगठन का उद्देश्य है की यौन दुर्व्यवहार से पीड़ित और लाल बत्ती क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं के लिए न्याय दिला सके और जो लड़कियां समाजिक अश्लीलता का शिकार हुए उसके जीवन को साधारण जीवन व्यतीत करने के लिए उनकी मदद करते हैं और उन्हें शिक्षा, नित्र कला और नाट्यकला का शिक्षा प्रदान करते हैं। ताकि उन बच्चों के जीवन में खुशियां और नई उम्मीद की किरण ला सकें।