Posts

Showing posts from January, 2024

आईटीसी लिमिटेड का सनफीस्ट यिप्पी और बिंगो अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के रीजनल स्पॉनसर बनें

Image
हिंदूकाल संवादाता कोलकाता: एक रोमांचक कदम में, जो निश्चित रूप से भारत में फुटबॉल प्रशंसकों को प्रसन्न करेगा, बिंगो और सनफीस्ट यिप्पी आईटीसी लिमिटेड ने अपने आधिकारिक रीजनल स्पॉनसर के रूप में अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के साथ हाथ मिलाया है। इस रणनीतिक साझेदारी के हिस्से के रूप में, यिप्पी और बिंगो अनूठी पहलों की एक श्रृंखला के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए एएफए की समृद्ध विरासत का उपयोग किया जाएगा। प्रतिभागियों को मैच टिकट जीतने, टीम के खिलाड़ियों से मिलने और उनका स्वागत करने, ब्रांडेड सामान, यादगार वस्तुएं और बहुत कुछ हासिल करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, इस सहयोग के माध्यम से ब्रांडों का लक्ष्य अपनी पहुंच को गहरा करना और अद्वितीय अनुभव प्रदान करना है जो खेल के प्रति साझा प्रेम का जश्न मनाता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज लॉन्च

Image
हिंदूकाल संवादाता कोलकाता 25 जनवरी 2024: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने एक और नवीनतम हाई-एंड स्मार्टफोन सीरीज - सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है। कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में सैमसंग एक्सक्लूसिव कैफे में सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च के अवसर पर प्रसिद्ध टॉलीवुड अभिनेत्री सोहिनी सरकार सहित करुणा मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय टेकरीवाल और सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ईस्ट 1 के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विशाल सिंगल उपस्थित थे।

गेनवेल ग्रुप ने प्रतिष्ठित इंफ्रा इक्विपमेंट निर्माता टीआईएल लिमिटेड का किया अधिग्रहण

Image
• गेनवेल ग्रुप के प्रोत्साहक श्री सुनील कुमार चतुर्वेदी द्वारा टीआईएल के सीएमडी के रूप में कार्यभार संभालने के साथ प्रबंधन में पूर्ण परिवर्तन की शुरुआत • गेनवेल ग्रुप टीआईएल में निवेश करता है • $1 बिलियन समूह टर्नओवर प्राप्त करने की महत्वाकांक्षा के अनुरूप हुआ अधिग्रहण      हिंदूकाल संवादाता कोलकाता, भारत, 24/01/2024: गेनवेल ग्रुप ने अपनी समूह इकाई- इंडोक्रेस्ट डिफेंस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (आईडीएसपीएल) के माध्यम से आज भारत की अग्रणी इन्फ्रा उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक टीआईएल (पूर्व में ट्रैक्टर्स इंडिया) लिमिटेड (एनएसई: टीआईएल) में एक प्रमुख हिस्सेदारी हासिल कर ली है। मेक-इन-इंडिया समूह गेनवेल ग्रुप का खनन, निर्माण, ऊर्जा, रक्षा, रेलवे और भारी उपकरण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है जिससे टीआईएल के विकास में और तेजी आने के साथ ही क्रेन, रीच स्टैकर्स, सामग्री प्रबंधन और रक्षा उपकरण के लिए इसकी पहले से ही शक्तिशाली ऑर्डर बुक को और मजबूत करने की उम्मीद है।  गेनवेल ग्रुप के प्रोत्साहक श्री सुनील कुमार चतुर्वेदी को आज टीआईएल के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो श

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर उत्तर हावड़ा मे जश्न |

Image
    हिंदूकाल संवादाता उत्तर हावड़ा विधानसभा मे भाजपा नेता ध्रुव अग्रहरि के नेतृत्व मे अयोध्या मे हुये प्रभु श्री राम चंद्र के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य के अवसर पर लोंगो को भगवा तिलक लगा कर लड्डू खिला कर जश्न मनाया गया | ध्रुव अग्रहरि ने बताया गुहा रोड से लेकर यह जश्न का माहौल जय श्री राम का ध्वज लेकर श्री राम के नारा लगाते हुये गोलाबारी श्री राम सीता मंदिर तक चला | कार्यक्रम को सफल बनाने विनोद शाव, शशि उपाध्याय, टिंकू शाव, राजू साधु खां, प्रकाश शाव, बृषकेतु, बृजेश सिंह, रवि गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दीपू विश्वास, बाबू, हर्षवर्धन अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें |

हावड़ा मुस्लिम हाई स्कूल का वार्षिक खेल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सफल रहा

Image
  हावड़ा 18/जनवरी: हावड़ा मुस्लिम हाई स्कूल द्वारा आयोजित, मध्य हावड़ा के सेलिन मुन्ना स्टेडियम में छात्रों के लिए वार्षिक खेल दिवस का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर मैदान में मौजूद बच्चों के अभिभावकों के अलावा शहर के सामाजिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक व पत्रकारीय संगठनों के नेताओं ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों व उनके शिक्षकों की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं प्रधानाध्यापक शमशाद आलम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य आयोग के सचिव अरशद हसन वारसी और हावड़ा नगर निगम प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुजॉय कुमार चक्रवर्ती ने अपने भाषण के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित किया। अतिथियों की टिप्पणी के बाद सफल बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। अन्य महत्वपूर्ण प्रतिभागियों में पूर्व पार्षद इस्मत आरा बेगम, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मुहम्मद शमीम खान, मुहम्मद सोहराब अंसारी, रईस आलम उर्फ एस सनी, अशरफ खान मुन्

हिंदुस्तान कहते हैं

Image
                                             SURAJ PANDEY, (LAL BABA COLLEGE), हिंदूकाल "खाया है कसम हर जाति, हर धर्म को मिलने का उसे अपना ईमान कहते हैं |" "और केसरिया, सफेद, हरा को  अपनी जान कहते हैं |" और इसी एकता में है जादू , जो किसी और में नहीं.... अपनी इसी एकता के निशानी को हिंदुस्तान कहते हैं| "गीता को हिंदुओं की शान कहते हैं|" "जो सही रास्ता दिखाएं उसे मुसलमान का कुरान  कहते हैं|" क्या गीता है क्या कुरान है नियति तो एक है...... अपनी इसी नियति की पवित्रता को तो हिंदुस्तान कहते हैं| "संस्कृति है जहां की सबसे निराली, उसे उसकी मर्यादा मान कहते हैं|" "और लहराता हुआ तिरंगा, उसे  उसकी शान कहते हैं|" और इसकी हरियाली में है ऐसा जादू, जो किसी और में नहीं...... अपनी इसी हरियाली के बगीचे को तो हिंदुस्तान कहते हैं| "की मंदिर में ईश्वर की आरती ,को मन का ईमान कहते हैं|" "की खुदा से मांगा हुआ दुआ, उसे    अजान कहते हैं|" क्या आरती है, क्या अजान है, हमें तो मानवता चाहिए........ "और अपनी इसी मानवता की निशानी को ह

Exam के समय रिकॉल कैसे करे

Image
  हावड़ा  वैसे तो हमारा मन असीम शक्तियों की मालिक है । इसमें याद रखना और भूलना दोनो ही सम्मिलित है ब्रेन एंड मेमोरी पावर एक्सपर्ट मनोज कुमार द्वारा बताया गया । यदि हमे भूलना, भूलना है, तो हमे याद रखने की तकनीक को समझकर भूलने की समस्या से निजात पाई जा सकती है । वैसे तो हमारे मन , मस्तिष्क में याद रखने की समस्या नहीं है । वरना हमे बचपन से लेकर आज तक की सूचना हमारे मस्तिष्क में स्टोर ही नही रहती । हमारे मस्तिष्क में भूलने की समस्या नहीं है समस्या केवल याद की गई सूचना पर रिकॉल करने की है ।  और यह रिकॉल करना ही  ब्रेन एंड मेमोरी पावर तकनीक का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।  जिसका प्रयोग हमारे मस्तिष्क को और ज्यादा शक्तिशाली  ही नही, वरना गतिशील भी बनाया जा सकता है। हमारे मन मस्तिष्क में विचारो अर्थात सूचनाओं का प्रवाह नदियों जैसा चलता है । जो सूचना को हमारे मस्तिष्क में स्टोर करता चला जाता है और इन विचारो के प्रवाह में , यदि ब्रेन और मेमोरी पावर तकनीक को अप्लाई कर दिया जाए तो रिकॉल अर्थात याद की गई सूचना को समय पर याद लाना । यदि हम ब्रेन और मेमोरी पावर तकनीक  को समझकर हमारे मस्तिष्क में स्टोर करेंग

ई डी सहित केंद्रीय सुरक्षा टीम सहित पत्रकारों पर हमले के खिलाफ भाजपा का आंदोलन

Image
    हिंदूकाल संवादाता सन्देशखाली में ई डि की टीम, सी आर पी एफ के जवानों और मीडिया कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के प्रतिवाद में आज हावड़ा ज़िला भाजपा द्वारा हावडा ब्रिज का अवरोध कर प्रदर्शन किया और बंगला की मुख्यमंत्री एवं पुलिस मंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। हावडा दीघा बस स्टैंड के सामने से प्रदेश सचिव उमेश राय, प्रदेश के नेता मनोज पांडेय, जिलाध्यक्ष रामा प्रसाद भटाचार्य, ज़िला महामंत्री रोबिन भटाचार्य, सुजाता भटाचार्य, उपाध्यक्ष चैताली बिस्वास, सचिव प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुभाष झा, पार्षद गीता राय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजय चक्रवर्ती, महिला मोर्चा की अध्यक्षा पौलमी अदक, ओ बी सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, प्रियंका शर्मा, सुभासिष पाल सहित बड़ी संख्या में महिला और युवक शामिल हुए। हावडा ब्रिज पर पहुचते ही जुलूस ने पथावरोध कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय ने मुख्यमंत्री पर भरस्टाचारियों को प्रशय देने और केंद्रीय जांच टीम के खिलाफ लोगों को उस्काने का आरोप लगाया।

अरिहंत मण्डल का 17वां रक्तदान शिविर सम्पन्न।

Image
  हिंदूकाल संवादाता अरिहंत मंडल द्वारा सत्रहवें रक्त दान शिविर का आयोजन रविवार ०7 जनवरी 2024 को श्री श्याम गार्डन, १२ हरदत्त राय चमडिया रोड, हावड़ा में किया गया। शिविर के सौजन्यकर्ता श्री बिजय कुमार जी मंजू देवी दीपक - ममता पांड्या थे। शिविर में कुल १७९ आदमियों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर की शुरुआत उत्तर हावड़ा की सुप्रभात महिला मंडल संस्था द्वारा मंगला चरण से हुई। शिविर के मुख्य अतिथि श्री गौतम चौधरी एवं श्री डॉ एम एल भंसाली थे। शिविर में अरिहंत मंडल के परम संरक्षक श्री निर्मल पूष्पा बिंदायका, संरक्षक श्री सुभाष चन्द्र जी पांड्या एवं श्री राजेश जी जैन भी उपस्थित थे। शिविर में श्री उमेश राय, श्री सुरेन्द्र जी जैन की उपस्थिति से भी संस्था का मनोबल बढ़ा। संस्था के सदस्य श्री राकेश सेठी (टिल्लू) ने कार्यक्रम का आद्यांत संचालन किया। अरिहंत मंडल के अध्यक्ष श्री दिलीप पाटनी, उपाध्यक्ष श्री विकास गंगवाल, सचिव श्री मनोज सरावगी, मेडिकल सचिव श्री संजय बड़जात्या, कोषाध्यक्ष श्री कमल बड़जात्या सहित मनोज पाटनी, प्रमोद पांड्या, पंकज बगड़ा, अनिल बज, संजय बगड़ा, अमित जैन, नितेश जैन, मनोज बड़जात्या,