Posts

Showing posts from October, 2018

परिवहन विभाग का नोटिस दिल्ली में 40 लाख वाहन होंगे जब्त

Image
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2018: 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन हटाने के आदेश के बाद दिल्ली की सड़कों से करीब 40 लाख वाहन हट जाएंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर ऐसे वाहन सड़क पर पकड़े जाने पर उन्हें जब्त करने की बात कही है। परिवहन विभाग की ओर से जारी नोटिस में ऐसे वाहनों को सड़कों पर उतारने के लिए मना किया गया है। विभाग इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल कर रहा है। वर्तमान में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में 41 फीसदी की भागीदारी वाहनों की है। अगर 40 लाख पुराने वाहनों को सड़कों से हटा दिया जाए तो दिल्ली में लगभग 67 लाख वाहन ही बचेंगे। इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। – 1.07 करोड़ वाहन दिल्ली में पंजीकृत हैं – 3.3 लाख 10 साल पुराने डीजल वाहन हैं – 41% प्रदूषण में भागीदारी है वाहनों की – 36.7 लाख 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन हैं. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमनें पुराने वाहनों की सूची तैयार कर ली है। सार्वजनिक सूचना जारी करके 10 साल प

एटीएम से 20 हजार की ही होगी आज से निकासी

Image
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने बुधवार से कुछ कार्डधारकों के लिए एटीएम से दैनिक कैश निकासी की सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी है। निकासी सीमा में कटौती बैंक के क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड धारकों के लिए की गयी है। बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास ये कार्ड हैं। हालांकि, अन्य एसबीआइ डेबिट कार्ड रखनेवाले ग्राहक पहले की तरह एटीएम से तय राशि (40,000 तक) निकाल सकेंगे।

बेलानी ग्रुप द्वारा 'कोलकाता हैप्पनिंग सिटी' किताब लॉन्च हुआ

Image
कोलकाता, 30 अक्टूबर 2018: 'कोलकाता हैप्पनिंग सिटी', कोलकाता की एक किताब और दशकों से इसकी विशिष्ट पुरानी दुनिया की वास्तुकला, मुखौटा, शानदार और स्थापत्य बदलाव आज बेलानी समूह ने अनावरण किया था। इस कार्यक्रम में महान अभिनेता श्री सौमित्र चटर्जी की भव्य उपस्थिति देखी गई, जिसमें श्री बंगा बसु, माननीय मंत्री, जैव प्रौद्योगिकी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग पश्चिम बंगाल सरकार के साथ; और एमडी, डब्लूबीएचआईडीसीओ, अध्यक्ष एनडीआईटीए; श्रीमती अनुराधा लोहिया, कुलगुरू प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय और श्री पार्थ राजन दास, वास्तुकार। चर्चा श्री बिप्लाब गांगुली ने की थी। बेलानी समूह के चेयरमैन श्री नंदू के बेलानी भी मीडिया को संबोधित करने और 50 वर्षों की विरासत के उत्सव का समापन करने के लिए वहां थे। कार्यक्रम में सौर चर्चा चटर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की किताब के अनावरण के बाद "क्या कोलकाता की समृद्ध वास्तुकला विरासत को प्रतिस्पर्धी लाभ में बदल दिया जा सकता है" पर पैनल चर्चा देखी गई। कोलकाता हैप्पनिंग सिटी 'न केवल एक कॉफी टेबल बुक है बल्कि शहर के शानदार वास्तुकला क

भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें धनतेरस के अफसर पर

Image
धनतेरस को अगर खरीदारी का महादिन कहें तो गलत नहीं होगा। धनतेरस की दस्तक के साथ ही दिवाली के त्योहार के आने का एहसास होने लगता है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता बनी रहती है।धनतेरस पर आपको क्या खरीदना चाहिए, ये तो आपको पता ही होगा लेकिन इस दिन किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए, इस बारे में हम आपको बताएंगे। मान्यता के मुताबिक, अगर आप धनतेरस के दिन आप इन चीजों को खरीदते हैं तो इससे सौभाग्य के बजाए घर में दुर्भाग्य आता है। धनतेरस के दिन खरीदारी में कहीं आप गलती ना कर बैठें, इस लिस्ट पर जरूर नजर डाल लीजिए। लोहा-  मान्यता के मुताबिक, धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुईं चीजें घर में नहीं लानी चाहिए। अगर आपको लोहे के बर्तन खरीदने हैं तो धनतेरस से एक दिन पहले ही बर्तन खरीद लें। खाली बर्तन- वैसे ये तो सच्चाई है कि दुकान से आपको कोई अनाज भरकर आपको बर्तन नहीं बेचने जा रहा है इसलिए कोशिश करें कि घर में बर्तन लाने से पहले इसे पानी या किसी दूसरी चीज से भर लें। स्टील- धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। स्टील भी लोह

गंदी गलियों में किराये के मकान में चलती एक स्कूल की दास्तां

Image
हावड़ा, 29 अक्टूबर 2018: हावड़ा के पीलखाना इलाके में हिन्दी भाषियों की भारी आबादी के बीच स्थित एक स्कूल अपनी बदहाली का रोना रो रहा है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। संकरी बदबूदार गलियां और चारों ओर से बड़ी-बड़ी इमारतों से घिरे होने की वजह से न तो यहां सूर्य रोशनी पड़ती है और न ही शुद्ध हवाओं का प्रवेश हो पाता है। ऊपर से किराए के जर्जर इमारत में स्कूल के चलने से आए दिन खौफ की स्थिति बनी रहती है। कई बार छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं लेकिन गनीमत है कि उन हादसों की चेपट में कोई छात्र नहीं आया… वरना 42 साल पुराने शिक्षा के इस बदहाल मंदिर के साथ मौत की दास्तां भी जुड़ जाती। साल 1966 में स्थापित हुए हावड़ा श्री महादेव विद्यालय की जर्जर मकान को अब किसी मसीहे की तलाश है। चारों ओर से बंद होने की वजह से कक्षाओं में बदबू आती रहती है। ऐसे में बच्चों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अपेक्षा कैसे संभव हो सकती है। इस स्कूल की बदहाली अब शासन-प्रशासन के साथ-साथ शहर के संवेदनशील लोगों को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। जमीनी हकीकत यह है कि इस परिवेश में एक नहीं बल्कि तीन स्कूलों का संचालन होता है और बच्चें यहा
Image
उत्तर हावडा के घनी आबादी वाला वार्ड नं 15 फ़क़ीर बगान हावड़ा नगर निगम एवम स्थानीय पार्षद अनूप चक्रवर्ती की उपेक्षा का शिकार रहा है, बार बार यहा के लोगों ने पार्षद पर सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, पिछले साल भी छठ पूजा के समय इस इलाके के लोगो का गुस्सा फूटा था तब आनन फानन में निगम ने यहा सफाई अभियान चलाया था, उसके बाद से स्थिति जस की तस है फ़क़ीर बगान के 48/5, 48/4, 25/1/1, 25, 27, 27/A, 33 की खुली नालियां महीनों से साफ नही होती, फ़क़ीर बगान को नंदो घोष रोड की ओर जाने वाली नालियों का हाल ऐसा है कि जिसे देखने पर डर लगता है, जहा एक ओर डेंगू मलेरिया जैसे रोग लोगों को अपना शिकार बना रहे है वही यहा के पार्षद की उदाशीनता के कारण लोग रोज संक्रमण से जूझ रहे है, स्थानीय युवाओं ने आज सुबह से मोर्चा खोल दिया और गंदगी वाले स्थान पर एक गणहस्ताक्षर अभियान चलाया जिसे लोगों का जोरदार समर्थन मिला, कार्यक्रम के संयोजक मोनू सोनकर, रंजीत शर्मा , रवि शाव, बिट्टू सिंह, गुड्डू, टिंकू प्रजापति, अमित रजक, राहुल सोनकर, अविनाश सिंह एवम राजू रविदास ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस कार्यक्रमनक

झिकिरा घर दुर्बा का गजलक्ष्मी पूजा

Image
हावड़ा, 24 अक्टूबर 2018: लक्ष्मी पूजा हमारे भारत के हर अंचल में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। यह त्योहार दुर्गा पूजा के बाद होता है। हमारे पश्चिम बंगाल में हर जगह लक्ष्मी जी की पूजा होती है। ऐसा मानना है, की लक्ष्मी मां की पूजा से हर घर में धन की वृद्धि और कारोबार में बरकत होती है। हावड़ा के झिकिरा इलाके के घर दुर्बा गांव में यह पूजा बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया जाता है। गरीबों में कंबल बताया जाता है। विभिन्न जगह से लोग वहां माता के दर्शन को आते हैं और रात भर पूजा होती है, और सभी भक्तजनों के लिए भोजन भी बनता है। यह पूजा डेढ़ सौ वर्ष से चलता आ रहा है इस पूजा का आयोजन समीर पंडित और सोमनाथ पंडित  द्वारा  आयोजित किया गया। यहां पर सांस्कृतिक अनुष्ठान भी होते हैं, जो रात भर चलती है। इस लक्ष्मी पूजा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमी होती है और सभी सांस्कृतिक अनुष्ठान का भी आनंद लेते हैं।

2019 में बीजेपी खत्म हो जाएगीः पार्थ चटर्जी

Image
कोलकाता, 25 अक्टूबर 2018: पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि  2019 में बीजेपी खत्म हो जाएगी। पार्थ ने वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी को हराने के लिए 19 जनवरी को ब्रीगेड सम्प्रदायिकता विरोध जनसभा तृणमूल आयोजित करेगी।साथ ही नेताजी इन्डोर स्टेडियम में भी एक सभा टीएमसी आयोजित कर लोगों को तृणमूल के प्रति जागरूक करेगी, इस सभा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित करेंगी। इस वार्ता में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी सीबीआई तो बीबीआई हो गई है, फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व में सीबीआई को नियंत्रण में रखा जा रहा है। बीजेपी पर कटाक्ष कसते हुए पार्थ ने ये भी कहा कि बीजेपी अब भरोसे के लायक नहीं रही।

बासी चाट खिलाकर दुकानदार ने की ग्राहक पति-पत्नी की पिटाई

Image
कोलकाता, 25 अक्टूबर 2018: बडाबाजार के सडकियां नुकडों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के हौसले इतने बढे हैं कि वो समान देखने के बाद न खरीदने की सूरत में अपने ग्राहकों की पिटाई तक कर देते हैं। बुधवार देर शाम विशाल कलानोडिया अपनी पत्नी सोनू कलानोडिया के साथ 77, बडतल्ला स्ट्रीट स्थिति रतन चाट सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने ने चाट का आर्डर दिया। जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें ठंडा चाट दे दिया। लेकिन जब विशाल ने इसे खाने से इनकार किया तो दुकान के मालिक व अन्य कर्मचारियों ने मिलकर पहले तो विशाल को थप्पड मारा और इसी क्रम में जब विशाल की पत्नी सोनू बीच बचाव के लिए आई तो आरोपी दुकानदार ने विशाल की पत्नी पर भी हाथ उठाया। हालांकि घटना के उपरांत पीडित दम्पति द्वारा पोस्ता थाने में उक्त मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

सीबीआई भष्टाचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना

Image
कोलकाता, 25 अक्टूबर 2018: आज निज़ाम पैलेस के सामने सीबीआई ऑफिस में चल रही अराजकता और सभी बड़े ओहदे के अधिकारियों के भष्टाचार में लिप्त रहने के लिए वेस्ट बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रेजिडेंट सोमेन मित्रा के नेतृत्व में धरना दिया गया ।।।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे, एमपी प्रदीप भट्टाचार्य, अमिताभ चक्रबर्ती, काउंसिलर संतोष पाठक, शुभांकर सरकार, मुख्तार जी,महेश शर्मा, उत्तम सोनकर,कालीनाथ सिंह,भोला यादव, अनूप त्रिपाठी,ददन यादव, गौरव रखी,जयप्रकाश पांडेय ओर अन्य नेता तथा कांग्रेस कार्यकर्ता वहां उपस्थित थे।

प्रेस क्लब में इंडो-बांग्लादेश हार्मोनिका ' का समाहरो

Image
कोलकाता, 24 अक्टूबर 2018: 'अप्पर शिक्षा परिबेश ओ उन्नावयन फाउंडेशन' ('बांग्लादेशी एनजीओ) और' हैलो कोलकाता '(3 डी न्यूज़-मीडिया, फिल्म्स एंड इवेंट्स) द्वारा आयोजित' इपर बांग्ला ओपर बांग्ला मैत्री उत्सव '(' इंडो-बांग्लादेश हार्मोनिका '), कपड़े देखे अपंग बच्चों को वितरण बांग्लादेश के एक प्रतिष्ठित उद्यमी और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता जनब शादी-उद-जामन को मानवतावादी काम के लिए उनके अद्भुत समर्थन के लिए भी सम्मानित किया गया था। संधि मुखर्जी (आईपीएस), सामाजिक कार्यकर्ता प्रोबिर सरकार, झारना सरकार (सचिव, बांग्लादेशी एनजीओ) और अन्य जैसे गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 'एपर एंड ओपर बांग्ला' की समृद्ध विरासत पर एक संक्षिप्त चर्चा हुई। शदी-उद-जामन की पत्नी मेरीना साडी ने भी दो बंगाल के सामंजस्यपूर्ण पहलुओं पर अच्छा प्रदर्शन किया। असीक बसक, संपादक-निदेशक, 'हैलो कोलकाता' ने टिप्पणी की कि इस तरह के सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम ने भारत-बांग्लादेश विरासत के हमारे बंधन को मजबूत किया है और दूसरों को समाज के समग्र विकास के लिए बेहतर प्रदर्शन कर

संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 35 घायल

Image
हावड़ा, 23 अक्टूबर 2018: हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पर मंगलवार शाम ट्रेन पकड़ने को लेकर भगदड़ मच गई। भगदड़ में 35 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया था। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार भगदड़ तब मची जब यात्री प्‍लेटफॉर्म दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। नागरकोइल एक्‍सप्रेस के रुकते ही यात्रियों ने एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश की। स्‍टेशन पर भीड़ इतनी ज्‍यादा थी कि कुछ लोग गिर पड़े। लोगों के गिरने पर शोर मचना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई। भगदड़ में 35 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया था। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हेस्टीन समाज सेवा समिति के गोल्डन जुबली दुर्गा उत्सव

Image
 कोलकाता , 19 अक्टूबर 2018: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हेस्टिंग समाज सेवा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया इस वर्ष उनका 50 वर्ष पूरा हुआ और पहली बार हिन्दुकाल न्यूज़ के तरफ से बेस्ट पंडाल अवार्ड के विजेता बने। 14 तारीख को पंडाल का उद्घाटन किया गया। जहां विशेष अतिथि के रूप में एमएलए, एमपी और  उद्योगपति उपस्थित हुए और साथ ही साथ सभी ने पूजा की शुरुआत किया गया। नवरात्रि में इस संस्था ने बहुत से गरीबों को कपड़े दान किए और तीन दिवस तक भोग का आयोजन किया गया था। महानवमी में महाभोग का भी आयोजन किया गया था। जहां विशेष अतिथि के रूप में बहुत से लोग आमंत्रित हुए थे और  भोग का आनंद लिया।

बंगाल की महिला से हुआ ओड़िशा में 10 दिन तक गैंगरेप

Image
कोलकाता-कोणार्क, 20 अक्टूबर 2018: पश्चिम बंगाल की एक महिला के साथ ओड़िशा में 10 दिनों तक 12 से ज्यादा लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किये जाने की सूचना से लोग सन्न हैं। भगवान जगन्नाथ के लिए प्रसिद्ध पुरी जिला में स्थित कोणार्क शहर के कोणार्क मार्केट कॉम्प्लेक्स में लगातार 10 दिन तक 12 से ज्यादा वहशी दरिंदे कोलकाता की महिला की इज्जत तार-तार करते रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी है। दरिंदों के चंगुल में फंसी 25 वर्षीय महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मकान का दरवाजा तोड़कर पीड़िता को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने कहा है कि पीड़िता को काजल नाम की एक महिला ओड़िशा लेकर आयी थी। काजल ने एक साल पहले उसे नौकरी का ऑफर दिया था। यहां आने के बाद काजल और उसके साथियों ने महिला को वेश्यावृत्ति की अंधी दुनिया में ढकेल दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सुभाष बेहेरा नामक एक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा। यहां पर सुभाष और कई अन्य लोगों ने 10 दिनों तक बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया। जिस कमरे म

पुलिसकर्मियों को शराब पीने से मना करना, दूसरे पुलिसकर्मी पर पड़ा भाड़ी

Image
रेट के आयुक्त अजय कुमार के अंगरक्षक ने मना किया, तो उन्हें शुक्रवार देर रात जमीन पर पटककर मारपीट की। शिकायत दर्ज होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हुगली जिले के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आईपीएस अजय कुमार के अंगरक्षक के रूप में तैनात सुख सागर सिंह जादवपुर पुलिस लाइन में ही रहते हैं। वे चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में एएसआई के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। उस दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस लाइंस के परिसर में ही कुछ पुलिसकर्मी बैठकर शराब पीने के साथ-साथ गाली-गलौज और अश्लीलता भी कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने जब इसका विरोध किया तो 5-6 पुलिसकर्मियों ने मिलकर उन्हें जमीन पर पटककर मारा-पीटा की। इस घटना में उनका मुंह फट गया है और बाईं आंख भी सूज गई है। परिजनों ने उन्हें एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर सुख सागर सिंह ने जादवपुर थाने में शनिवार सुबह शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद नामजद पुलिसकर्मियों में से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने इनका नाम बताने से इनकार

अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए कौन जिम्मेदार?

Image
अमृतसर, 21 अक्टूबर 2018: अमृतसर में ट्रेन हादसा से महज 50 सेकंड में ही 60 लोगों को मौत की निंद सुला दी। हादसा अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास उस समय हुआ जब रावण दहन के दौरान रेल ट्रैक पर खड़ी भीड़ को कुचलती हुई गुजर गई। इस हादसे ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब सरकार इसे अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है। रेलवे लाइन के पास आयोजित इस कार्यक्रम के लिए दो लोगों की सीधे ज़िम्मेदारी बनती है। पहला कार्यक्रम के आयोजक और दूसरा स्थानीय प्रशासन। इसके साथ ही लोगों की लापरवाही भी इसका एक कारण है। लोग कार्यक्रम देखने में इतने खो गए थे कि उन्हें ट्रेन की आवाज तक सुनायी नहीं दी। आम तौर पर इस तरह के बड़े आयोजन के लिए पुलिस से लेकर दूसरी कई एजेंसियों से इजाज़त लेनी पड़ती है। पंजाब पुलिस का भी दावा है कि इस आयोजन की अनुमति ली गई थी। पंजाब पुलिस की माने तो रेलवे से भी इसकी इजाज़त ली गई होगी ऐसे में प्रशासन से बड़ा सवाल ये है कि-कार्यक्रम की अनुमति ली गई तो इजाजत किसने दी ? अनुमति दी गई थी तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए भारी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंच गए? रेलवे ट्रैक के पास पुलिस

जल्द लगाई जाएंगी एस डी बर्मन और किशोर कुमार की प्रतिमाएं

Image
कोलकाता, 20 अक्टूबर 2018: दशकों तक अपने सुपरहिट गीतों से श्रोताओं पर जादू बिखेरने वाले महान संगीतकार एस डी बर्मन और किशोर कुमार की प्रतिमाएं यहां एक फैन क्लब में अगले सप्ताह लगाई जाएंगी। क्लब के सचिव सुदीप्त चंद ने बुधवार को कहा कि किशोर कुमार के बेटे और लोकप्रिय गायक अमित कुमार 22 अक्टूबर को प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर कोलकाता नगर निगम के मेयर देबाशीष कुमार भी मौजूद होंगे। इससे पहले, फैन क्लब ने शहर में दक्षिणी एवेन्यू-कीटाला रोड को जोड़ने वाले स्थान पर आरडी बर्मन की एक आवक्ष प्रतिमा स्थापित की थी। चंदा ने कहा कि इन दोनों प्रतिमाओं को आरडी बर्मन की आवक्ष प्रतिमा के ठीक सामने लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एस डी बर्मन कभी शहर के ढकुरिया इलाके के साउथएंड पार्क में रहा करते थे, किशोर कुमार का भी इस शहर के साथ गहरा रिश्ता है क्योंकि उन्होंने कोलकाता की रूमा गुहा ठाकुरता से शादी की थी। उनके बेटे अमित कुमार भी कुछ वर्षों तक इस शहर में रहे थे।’’ फैन क्लब को लिखित संदेश में अमित कुमार ने कहा कि वह इस पहल से रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवनकाल में इन सभी महान शख्

भारत के इन 6 मंदिरों में होती है रावण की पूजा

Image
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2018 अक्टूबर को दशहरा या विजयदशमी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर सीता को उनके चंगुल से छुड़ा लिया था. बुराई पर अच्छाई की इस जीत का जश्न पूरी दुनिया मनाती है और सीता को उठाने के कारण रावण के पुतले को जलाया जाता है. रावण के इसी कर्म के कारण उनको पूरे विश्व में राक्षस का कहा जाने लगा, लेकिन रावण बहुत बड़े विद्वान थे. वह शिव जी के बहुत बड़े भक्त थे. इसी वजह से भारत में कई जगहों पर उनके नाम के मंदिर हैं जहां रावण को भगवान मानते हैं. यहां जानिए ऐसे ही छह मंदिरों के बारे में जहां रावण की पूजा की जाती है. बैजनाथ कस्बा ,  हिमाचल प्रदेश   – मान्यता है कि यहां पर रावण ने भगवान शिव की वर्षों तक कठोर तपस्या की थी. साथ ही यह भी माना जाता है कि बैजनाथ कस्बे से होकर ही रावण शिवलिंग लेकर लंका के लिए गुज़रे थे. यहां कोई रावण का मंदिर नहीं है, बल्कि कस्बे के साथ मौजूद यह मंदिर टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां रावण के पुतले नहीं जलाए जाते. दशानन मंदिर ,  कानपुर ,  उत्तर प्रदेश- कानपुर के शिवाला क्षेत्र में मौजूद है दशानन मंदिर. साल में सिर्फ एक ही

सीएम ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं

Image
- अर्चना साव, कोलकाता , 19 अक्टूबर 2018: पश्चिम बंगाल राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने आज ट्वीट के माध्यम से राज्यवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। आज विजयदशमी है। मां दुर्गा के हाथों महिषासुर के वध के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले इस महोत्सव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। सीएम ने लिखा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले विजयदशमी की शुभकामनाएं सभी को देती हूं। मेरी प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सकारात्मक नयापन आए।विजयदशमी के साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाता है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्यभर में अधिकतर जगहों पर विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य के रिवाज के अनुसार इसमें महिलाएं मां दुर्गा को विदा करने से पहले उन्हें सिंदूर लगाती हैं और उसी सिंदूर से सभी सुहागन महिलाओं की मांग भी भरी जाती है। साथ ही सिंदूर को गालों पर भी लगाकर महिलाएं सिंदूर खेला खेलती हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे सुहाग की उम्र लंबी होती है।

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर छात्रों में पाठ्य सामग्री एवम मिष्ठान्न वितरण

Image
उत्तर हावड़ा के फ़क़ीर बगान स्थित मनीष कुमार दशानि प्राथमिक विद्यालय के 150 छात्रों में पाठ्यसामग्री वितरण कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया भारत के यसश्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस, आज सुबह भाजपा के युवा नेता बिट्टू प्रसाद के सौजन्य से प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा नेता उमेश राय, तारक नाथ साव, डॉ आनंद पांडेय, विशाल जयसवाल, उमेश यादव, सुरेंद्र जैन, विनोद जयसवाल, रवि राय, मुकेश राय, सुनील शर्मा के हाथों छात्रों में पाठ्य सामग्री एवम चॉकलेट  बांट कर मोदी जी के लंबी उम्र एवम अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, बच्चों ने एक स्वर में गीत गाकर उनका अविवादन किया बार बार दिन ये आये बार बार हम ये गायें तुम जियो हज़ारों साल है मेरी ये आरजू, हैप्पी बर्थडे मोदी जी हैप्पी बर्थडे मोदी जी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दया शंकर तिवारी, शिक्षक विवेकानंद पाण्डेय ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

घाशबगान स्पोर्टिंग क्लब के स्वर्ण जयंती पर मंडप में पहुँचे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु

Image
आज महा नवमी के अवसर पर उत्तर हावड़ा की अग्रणी संस्था घाश बगान स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा के स्वर्णजयंती वर्ष पर भारत सरकार के केंद्रीय उद्योग एवम वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु पूजा मंडप पहुँचे, क्लब के अध्यक्ष अर्जुन पात्रा सचिव अनिल सिंह स्थानीय भाजपा पार्षद गीता राय, भाजपा नेता उमेश राय, पूर्व विधयक लगन देव् सिंह, संस्था के पूर्व अध्यक्ष रमेश कपूर, परशुराम सिंह, अजय सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, उदय नारायण सिंह, बादल दास, बाबू रेड्डी, मनोज सिंह सहित संस्था के सदस्यों ने मंत्री सहित उनकी धर्मपत्नी एवम पुत्र का जोरदार स्वागत किया, संस्था की ओर से उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया तत्पस्च्यात मंत्री सुरेश प्रभु अपने परिवार सहित नवदुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित किया और कहा कि माँ दुर्गा बंगाल के लोगों के जीवन मे उत्साह और समृद्धि भरे बंगाल के सबसे लोकप्रिय उत्सव दुर्गा पूजा की बधाई समस्त बंगाल वाशियों को देते हुए बंगाल में अच्छे दिनों की बात कही। केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए सुरेंद्र जैन, राजेश राय, बबिता जैन, विजय लक्ष्मी रेड्डी, पिंकू सिंह, प्रहलाद सिंह, बिनोद जयसवाल, डॉ आनं

दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्रियों पर एक संग्रहालय स्थापित किया जाएगा

Image
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2018: भारत के प्रधानमंत्रियों पर एक संग्रहालय दिल्ली में स्थापित किया जाएगा। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ• महेश शर्मा और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज नई दिल्ली में तीन मूर्ति एस्टेट पर प्रस्तावित संग्रहालय की आधारशिला रखी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ• महेश शर्मा ने कहा “तीन मूर्ति एस्टेट” का कुल क्षेत्रफल 25.50 एकड़ है जिसमें से नेहरू स्मारक संग्रहालय इमारत 4286 वर्ग मीटर और लाइब्रेरी बिल्डिंग 4552 वर्गमीटर पर बनी हुई है जो कुल मिलाकर करीब 2 एकड़ है। तीन मूर्ति एस्टेट के शेष 23 एकड़ क्षेत्र में “भारत के प्रधानमंत्रियों पर एक संग्रहालय” स्थापित करने का फैसला किया गया जो आवास और शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत है। संग्रहालय इमारत परिसर का निर्मित क्षेत्र 10975.36 वर्ग मीटर होगा जिसमें 271 करोड़ रुपये की लागत से सभी स्तरों पर गैलरियों के साथ बेसमेंट, भूतल और प्रथम तल होगा। हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रस्तावित संग्रहालय भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित होगा और इससे आगुन्तकों को आजादी के बाद देश को आकार प्रदान करन

बेटरा महिला संघो ने सरद सम्मान 2018 में दूसरा स्थान प्राप्त किए

Image
  हावड़ा, 14 अक्टूबर 2018: दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल मैं बहुत ही विख्यात पूजा है, जो बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यहां मंडप और पंडालों की सजावट और जगह जगह में चकाचोन्द से रास्तों का सजाना बहुत ही मनोरंजक और आकर्षित होती है। नव दुर्गा की पूजा 9 दिनों तक संपन्न होने के बाद विजय दशमी तक खत्म होती है। पंचमी के दिन पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। यह होवड़ा में  बेटरा महिला संघो  पूजा पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आयी।  दुर्गापूजा विशेष थीम व आकर्षक माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ लोगों के स्वागत के लिए तैयार है। वहीं उद्घाटन दौरान तृणमूल नेता राजीव बनर्जी सहित जटु लाहिड़ी, भास्कर भट्टाचार्य, ब्रोतेन दास व अन्य उपस्थित हुए।  इस साल पूजा पंडाल का पहला पूजा होने के बावजूत थीम और मूर्ति को बड़े आकर्षित रूप से सजाया गया था और हिन्दुकाल के तरफ से आयोजित सरस सम्मान 2018 का दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेटरा महिला संघो  की अध्यक्षा मालविका गांगुली ने बताया कि इस महा उत्सव में आयोजक के रूप में हमारी पहली उपस्थिति है। सफलता के लिए हमारा प्रयास जारी है और हम हर चुनौती का सामना

दी आर्यन्स ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Image
दुर्गा पूजा के अवसर पर जहा चारों ओर उत्सव का माहौल है वही उत्तर हावड़ा के फ़क़ीर बगान की स्वयंसेवी संस्था दी आर्यन्स ग्रुप द्वारा आज सुबह 10 बजे से 48/5 फ़क़ीर बगान लेन में इंडियन कैंसर सोसाइटी के द्वारा सामान्य रोग, महिला रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग के विशिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कार्यक्रम के संयोजक मोनू सोनकर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता उमेश राय, सुरेंद्र जैन, अवधेश साव, संजीव शुक्ला, हरि नारायण चौधरी, राजेश राय एवम आनंद सोनकर  ने किया मौके पर भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि युवाओं के इस प्रयास की जितनी प्रसंसा की जाय वो कम है, निम्न मध्यवर्ग के बाहुल्य वाले इस इलाके में विशेष रूप से महिलाएं जो परिवार की जिम्मेवारी के कारण अपनी छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज करती है जो बाद में बड़ी बीमारी बनकर उस परिवार की समस्या बन जाती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था के सदस्य रवि साव, गुड्डू प्रजापति, राहुल साव, अमित रजक, अविनिष सिंह, सोनू प्रजापति, टिंकू प्रजापति ने लोगों के लिए इस आयोजन को सफल बनाया, इंडियन कैंसर सोसाय

ममता ने कहा बीजेपी सिर्फ सांप्रदायिक तनाव पैदा करना जानती है

Image
कोलकाता, 9 अक्टूबर 2018: गुजरात में रेप की घटना के बाद हिंसा और फिर हिंदी भाषियों पर हमले के बीच राज्य सरकार चौतरफा आलोचना झेल रही है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। ममता ने कहा है कि बीजेपी लोगों के बीच कन्फ्यूजन और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का काम करती है। गुजरात में चल रहे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात में जो कुछ भी हो रहा है, जाहिर है कि इस सबके पीछे की वजह उकसावा है। लोग डरे हुए हैं और गुजरात से भाग रहे हैं। यह बहुत भयानक स्थिति है। मैं नहीं जानती कि बीजेपी इसपर काबू क्यों नहीं पा रही है। वे सिर्फ लोगों में कन्फ्यूजन और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना जानते हैं।’ आपको बता दें कि गुजरात में एक 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी के बिहार से होने के चलते बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जाने लगा। कई जगहों से लोग डर की वजह से राज्य छोड़कर अपने-अपने घरों की ओर पलायन करने लगे। ऐसे में गुजरात सरकार ने लोगों को आश्वस्त करने की कोशिश की क

तस्कर से बरामद हुए 51 लाख सोना

Image
बीएसएफ ने दो अलग-अलग घटनाओं में 51 लाख रुपये का विदेशी सोना को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार सुबह उत्तर 24 परगना के बॉर्डर आउटपोस्ट अमोदिया में सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद 76 नंबर बटालियन के बीएसएफ के जवान इसे लेकर बेहद सतर्क हो गए थे। इस बीच सुबह 8:00 बजे के करीब साइकिल पर सवार एक व्यक्ति भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ता हुआ नजर आया। उसे रोककर तलाशी लेने के बाद उसके पास से भूरे रंग के टेप से बनाए गए एक पैकेट को जब्त किया गया। उसे खोलने पर उसमें से सोने के 10 टुकड़े बरामद किए गए। इसमें एक बिस्कुट था, एक छड़ थी और आठ छोटे-छोटे टुकड़े थे। इसका कुल वजन 384.325 ग्राम एवं कीमत 12 लाख 33 हजार 684 है। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम रमेश चंद्र सरकार (39 साल) है। वह उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत अमोदिया खलसी गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया है कि बांग्लादेशी तस्करों ने उसे सोने को सफलतापूर्वक तस्करी करने के बदले 2000 रुपये देने की लालच दिया था। दूसरी घटना भी कोलकाता सेक्टर के अधीन गोजाडांगा बॉर्डर आउ

वरुण धवन के साथ रोमांस करने का सपना देखती हैं काजोल

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 9 अक्टूबर 2018: अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आज काजोल ऑबेरॉय ग्रैंड में अपने नई फिल्म के प्रोमोशन संवादाताओ के सामने किया। काजोल की ये फिल्म इस फिल्मी फ्राइडे, 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने वाली है। जहां इस फिल्म में काजोल एक मां की भूमिका निभाते नजर आएंगी। ऐसे में काजोल अपने फिल्म को कई जगह प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब काजोल से पूछा गया कि वो आज के यंग टैलेंट में से किसके साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं। इस सवाल पर काजोल ने बड़ा ही चौंकानें वाला जवाब दिया। जी हां चर्चित वेबसाइट डीएनए के साथ अपनी खास बातचीत में काजोल से जब इस सवाल को पूछा गया तो उन्होंने कहा ” मैं आज के सितारों के साथ काम तो करना चाहती हूं लेकिन कोई स्क्रिप्ट अच्छी मिलनी चाहिए। ” युवा अभिनेता के नाम पर एक्ट्रेस ने वरुण धवन का नाम लिया। ” वरुण धवन बहुत प्यारे लगते हैं मुझे उसके साथ काम करना बहुत मजेदार होगा”। 

अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का किताब जीती 19 वर्षीय की आयशा नूर

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 8 अक्टूबर 2018: आयशा नूर, जो केवल 19 वर्ष की है, स्वयं मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है और और आरती की स्थिति भी ऐसी नहीं कि अपने तकलीफों का इलाज करा सके। ऐसे में इसने वह कर दिखाया जो हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसी स्थिति में भी उसने अपने परिवार देश व बंगाल को गर्व के क्षण दिये हैं। इन्होंने 3 बार अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के खिताब हासिल किये है और रामलीला पार्क व विभिन्न विद्यालयों में हजारों लड़कियों को निशुल्क कराटे सिखाती है। आयशा ने द वर्ल्ड मिक्स्ड मार्सल आर्ट कॉउंसिल द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया कि लड़कियों की आत्मरक्षा का सबसे अच्छा माध्यम कराटे हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष प्रति वर्ष 1लाख लड़कियों को कराटे सिखाने का है। इस दौरान उपस्थित थाईलैंड की संवाददाता करुणा बुआकुमर्स ने कहा कि वे थाईलैंड टीवी के लिए आयशा पर फिल्म बना रहे है। जब की अमेरिकैन टीवी ने इसकी डॉक्युमेंट्री फिल्म " गर्ल कनेक्टेड " बनी। साथ ही साथ आयशा को हीरो ऑफ जेंडर इक्वलिटी का खिताब दिया गया। इस संवाददाता सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप

ओडिशा में चक्रवाती तूफान के लिए अगले 24 घंटे रेड अलर्ट जारी

Image
भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर 2018: आई. एम. डी ने बुधवार और गुरूवार को ओडिशा के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए राज्य में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए ओडिशा सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दे दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटे में आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा। आईएमडी के मुताबिक तितली ओडिशा में गोपालपुर से करीब 530 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और आंध्र प्रदेश में कलिंगपट्नम से 480 किलोमीटर पूर्व- दक्षिण पूर्व में है। भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा, ‘‘अगले 24 घंटे में यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और कुछ समय के लिए पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। जिसके बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़कर 11 अक्टूबर को सुबह के आसपास गोपालपुर तथा कलिंगपट्नम के बीच ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को पार कर सकता है।’’ उन्होंने कहा कि इसके बा