Posts

Showing posts from July, 2020

भाजपा द्वारा गोलाबाड़ी थाना का घेराव किया गया।

Image
हिन्दूकाल  हेमताबाद के विधायक श्री देवेन्द्रनाथ राय जी की कथित हत्या और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर हो रही राजनितिक हिंसा को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा मंडल 3 एवं 2 द्वारा स्थानीय गोलाबाड़ी थाना का घेराव किया गया एवं थाना प्रभारी को मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव और अवधेश शाव के साथ प्रदेश सचिव विवेक सोनकर,ज़िला नेता आनन्द सोनकर और संग्राम साहू ने ज्ञापन सौंपा और उनसे अपिल की गई भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला को रोका जाए और जल्द से जल्द देवेन्द्रनाथ राय जी के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और चेतावनी दी गयी की याड़ी कार्यवाही नही की गयी तो आंदोलन और बड़ा होगा।कार्यक्रम में बिपिन झाँ,बिरु साहनी,सतीष सोनकर,बी डी यादव,प्रमोद दुबे,विकी सिंह,सोमेन् कुंडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड मे पश्चिम बंगाल लिगल सर्विसेज इम्पलाइज एसोसिएशन ने सहायता राशि प्रदान किया।

Image
हिन्दूकाल   पश्चिम बंगाल लिगल सर्विसेज इम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से "फाइट अगेंस्ट कोभीट-19" के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड मे 24146/रूपया का एक सहायता  चेक मननीय सांसद श्री प्रसून बनर्जी को एशोशियसन के सचिव श्री प्रसेनजित भट्टाचार्या व साथियों के द्वारा अर्जुन पुरस्कार प्राप्त फुटबालर हवड़ा सदर एमपी श्री प्रसून बनर्जी को आज समर्पित किया गया।पश्चिम बंगाल लिगल सर्विसेज इम्पलाइज एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों ने अपने अपने अंश देकर सहयोग किया।प्रत्येक जिला व महकुम के कर्मचारियों ने अपने अपने वेतन से कोरोना महामारी के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड मे सहयोग दिया है। सेक्रेटरी श्री प्रसेनजित भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरस का काम एशोशियसन ने पहली बार किया है और हमारे हौसले बुलंद हैं आगे श्री प्रसेनजित भट्टाचार्या ने कहा कि जरूरत पड़ने और भी कार्यों मे हम सरकार की हर सम्भव मदद करेंगे।

आखिर कब सुधरेगी हावडा के सड़कों की हालत?

Image
हिन्दूकाल    हावडा नगर निगम की पिछले कई महीनों से टूटे पड़े सड़कों की सुध लेने वाला कोई नही। बरसात के शुरू होने के पहले से हावडा की कई प्रमुख सड़कें मरम्मत की आश में है। हावडा का मुख्यद्वार कहा जाने वाला हावडा स्टेशन के आस पास के इलाके में सड़कों की हालत दयनीय है, उत्तर हावडा की प्रमुख सड़क आई सी बोस रोड, डबसन रोड, सलकिया स्कूल रोड, गिरीश घोष रोड, बनारस रोड जैसे अधिकतर सड़कों की हालत पिछले तीन चार महीनों से खराब है, लाखों लोगों को रोज होने वाली इस प्रमुख समस्या पर प्रसाशन की नजर नही होना ये मानने वाली बात नही है। हावडा नगर निगम की अस्थिरता और अनिश्चितता इसका सबसे बड़ा कारण है, बार बार सांकेतिक प्रदर्शन के बावजूद भी संबंधित विभाग के कान पर जूं भी नही रेंग रहा है। आखिर हावडा नगर निगम इलाके के लोगों ने कौन सा पाप किया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। प्रमुख सड़कों की बदहाली और ऊपर से फुटपाथ पर अतिक्रमण  रोज दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता है, रिक्शेवाले, टोटो चालक सहित छोटी गाड़ियों से चलने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ये लचर और लाचार प्रसाशन का नमूना है, जहा

बांधाघाट मे मना श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का जन्मदिन

Image
हिन्दूकाल    बांधाघाट में मना डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का जन्म उत्सव हावड़ा सदर उत्तर हावड़ा मंडल 1 मेँ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक ध्रुव अग्रहरि के नेतृत्व में जनसंघ के संस्थापक, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत भारत केशरी डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी का जन्मदिवस मनाया | उनके चित्र पर माल्यापर्ण एवं सभी ने श्रद्धा पुष्प अर्पित किया | ध्रुव अग्रहरि ने बताया कोविद 19 से बचने के लिये आम लोंगो के बीच मास्क का वितरण, सैनिटीज़  एवं होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया |  जिला महासचिव बिनय अग्रवाल ने श्यामा प्रसाद द्वारा किया गया आंदोलन " एक प्रधान, एक विधान, एक संविधान के बारे में आम लोंगो को बताया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में हावड़ा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि,रोहित अग्रवाल, भानु सिंह, चन्दन झा,नीरज सिंह, दीपक हरलालका, निशु कुर्मी, ओमप्रकाश सिंह, अवध शाव, संजय पोद्दार, रवि ठाकुर, रोहित सिंह, सुदीप, अन्य कार्यकर्ता का भरपूर  सहयोग रहा |

उत्तर हावडा में धूमधाम से मना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन

Image
हिन्दूकाल    उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन भाजपा नेता उमेश राय के नेतृत्व में मनाया गया। डॉक्टर मुखर्जी के एक निशान ,एक प्रधान, एक विधान के संकल्प को याद करते हुए आज कश्मीर का भारत में पूर्ण रूप से विलय  उनके संकल्प और प्राणाहूति की चर्चा कर  उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर  श्री राय ने ज्यादतर वार्डों में वक्तव्य रखा। वार्ड 1 के घुसड़ी चाढ़ा  इलाके में रामाशंकर यादव की ओर से आयोजित समारोह में झंडोत्तोलन के साथ डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा इसी वार्ड के माधव बाबू लेन झंडोत्तोलन के साथ जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में पाठ्य सामग्री का वितरण के साथ डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण भाजपा कार्यकर्ता गणेश दास विनोद साव‌ के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।  वार्ड 2 के आयोजकों में बप्पादित्य मन्ना अमरेंद्र चक्रवर्ती आनंद दुबे की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। वार्ड 3 के हनुमान जूट मिल कुली लाइन के स