Posts

Showing posts from March, 2021

विश्व वानिकी दिवसः 'हरिवंश-चिल्ड्रन ऑफ टूमारो' की ओर से विशेष वृक्षारोपण अभियान

Image
  कोलकाता (हिंदुकाल) रविवार को विश्व में वानिकी दिवस मनाया गया। प्रतिवर्ष 21 मार्च को पेड़ों के महत्व के विषय में जन-जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'विश्व वानिकी दिवस' मनाया जाता है। जंगलों के बचाए रखने के लिए वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की 23वीं आम बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष 'विश्व वानिकी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया गया था। इसी कड़ी में रविवार को विश्व वानिकी दिवस के मौके पर हरिवंश- 'चिल्ड्रन ऑफ टूमारो' की ओर से विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान को महानगर के न्यूटाउन के एनकेडीए ग्रीन वेर्ज 8, ऐक्शन एरिया टू में आयोजित किया गया। इस खास मौके पर एनकेडीए के चेयरमैन देवाशीष सेन मौजूद रहे। इस अभियान के तहत 1000 वृक्षारोपण किया गया। 'हरिवंश-चिल्ड्रन ऑफ टूमारो' के मुताबिक यह नागरिकों के एक साथ आने और ठोस प्रयास के साथ ग्लोबल वार्मिंग के वास्तविक खतरे को देखने का एक ईमानदार प्रयास है। पिछले दशकों में हमने जो हरा आवरण खो दिया है, क्या उसे वास्तव में वापस लाया जा सकता है? कोई इसे निश्चित तौर पर नहीं कह सकता है। &#

मोमिन अंसार सभा का ममता बनर्जी को समर्थन पत्र

Image
    हावड़ा, 21 मार्च (हिंदूकाल) पश्चिम बंगाल 2021 में आठ चरणों का विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं।  राजनीतिक दल वोट की पवित्रता के नाम पर मतदाताओं को आकर्षित करने के प्रयास में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  कलकत्ता और अन्य जिलों के कई कल्याणकारी संगठनों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में कदम उठाए हैं, जबकि मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद अकरम अंसारी ने उपरोक्त संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एडवोकेट बदर आलम के हाथों ममता बनर्जी को समर्थन पत्र भेजा है।  इस संबंध में, एडवोकेट बदरे आलम ने कहा कि उनके संगठन की देश भर में 15 से अधिक राज्यों में शाखाएं हैं।  उन्होंने कहा कि मोमिन अंसार सभा द्वारा समर्थन की घोषणा से पश्चिम बंगाल में रहने वाले 23 फीसदी एससी, एसटी और 17 फीसदी ओबीसी मतदाताओं पर सीधा असर पड़ सकता है।  हालांकि अब्बास सिद्दीकी कांग्रेस और वाम मोर्चे के साथ मुस्लिम वोटों को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी ने उपरोक्त संस्था के अध्यक्ष अकरम अंसारी का शुक्रिया अदा किय

अमित मार्ट ने कोलकाता में अपने पहले नाइट मार्केट की घोषणा की

Image
कोलकाताः अगर आप दिन में व्यस्तता की वजह से खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। अब महानगर में आप रात में भी खरीदारी कर सकेंगे। दरअसल अमित मार्ट ने महानगर में अपने पहले नाइट मार्केट की घोषणा की। अमित मार्ट का यह नाइट मार्केट महानगर के चिनार पार्क में खोला गया है। मार्केट के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं तैयार कर ली गई हैं। स्टोर में महानगर वासियों को होम डेकोर और बिल्डिंग मैटेरियल आइटम पर विशेष आॅफर मिलने वाला है। रात दो बजे तक चलने वाले मार्केट के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्य बात यह है कि सोमवार को महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर यह कदम उठाया गया है। कोरोना महामारी ने वैसे ही लोगों की लाइफस्टाइल को बदलकर रख दिया है। अमित मार्ट के इस नाइट मार्केट स्टोर में न केवल ग्राहकों को  पर्याप्त जगह मिलेगी बल्कि उन्हें निर्धारित मूल्य पर भारी लाभ भी मिलने वाला है। अमित मार्ट ने अपनी यह पेशकश मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर की है। ऐसे में महिलाओं को कई चयनित वस्तुओं पर अच्छी आकर्षक छूट मिलने वाली है। चिनार पार्क शोरूम में अमित मार्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों से आई मह

ओसियन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शीतला माता स्नान यात्रा मे सेवा कैंप

Image
  हावड़ा जिला का सबसे प्रसिद्ध शीतला माता स्नान यात्रा पूजा उत्सव मे बांधाघाट मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओसियन वेलफेयर सोसाइटी ने सेवा कैम्प लगाया | संस्था के अध्यक्ष ध्रुव अग्रहरि ने बताया माँ शीतला माता स्नान यात्रा मे श्रद्धालुओं, बच्चों के बीच मिनरल वाटर,बताशा, चॉकलेट आदि वितरण किया गया, संस्था के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भानु सिंह,अवध शाव, नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, अमित, सोनू, रवि, अंकित बेरी, टिंकू, अमित सिंह, भोला, दीपक, समीर गुप्ता, अमित, अनिकेत, सागर, टुनटुन, विवेक त्रिपाठी,बिट्टू,विकाश शाव, आदित्य, राहुल, हर्षवर्धन ने सहयोग किया |