Posts

Showing posts from December, 2023

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'मन की बात' का कार्यक्रम सदैव ही प्रेरक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला होता है ।

Image
हिंदूकाल संवादाता इसी क्रम में आज उत्तर हावड़ा विधानसभा के संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने बताया की उत्तर हावड़ा के तीनों मंडल के कई जगह पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष ने क्षेत्रीय लोंगो साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 108वें संस्करण का श्रवण किया तथा सकारात्मक और ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन प्राप्त किया।

ओसियन वेलफेयर सोसाइटी का 2023 वार्षिक खेल संपन्न |

Image
हिंदूकाल संवादाता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरे देश को "आओ खेले भी खिले भी" नारे से अभियान चलाया हैँ इसी तर्ज पर ओसियन वेलफेयर सोसाइटी एक गैर सरकारी समाजिक संस्था के अध्यक्ष ध्रुव अग्रहरि ने बताया वर्ष 2023 के समाप्ति पर घुसुड़ी चाढा क्षेत्र में बच्चों के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे हांड़ी फोड़ो, म्यूजिकल चेयर,फील द बकेट, हिट द विकेट, जैसे प्रतियोगिता थे |  पुरे दिन तक चले इस प्रतियोगिता में कई बच्चों ने भाग लिया, हर्षवर्धन ने सबसे ज्यादा संचालन किया,सूरज, सनी रजक,यशवर्धन ने अच्छा प्रदर्शन किया | आशीष गुप्ता,बुल्ला ठाकुर, स्वदेश दुबे, बिट्टू यादव, सुदीप,आयुष, का कार्यकर्म सफल करने में अहम योगदान रहा |

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमान्त ने भारत बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विदेशी मुद्रा के तस्करी के प्रयास को विफल कर, अवैध 4000 अमेरिकी डॉलर के साथ तस्कर को पकड़ा

Image
हिंदूकाल संवादाता उत्तर 24 परगना, दिनांक 31 दिसम्बर, 2023,  दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी गोजाडांगा, 102वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाही करते हुए जिला उत्तर 24 परगना(पश्चिम बंगाल) की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से अवैध 4000 अमेरिकी डॉलर के साथ एक तस्कर को हिरासत लिया । जब यह तस्कर ये सभी पैसे अवैध तरीके से सीमा शुल्क स्टेशन, गोझाडांगा के जरिये भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था। पड़के गए अमेरिकी डॉलर की भारतीय मुद्रा में कीमत  3,32,600/- रूपये है । जानकारी के अनुसार, एलसीएस, घोजाडंगा, 153 वीं वाहिनी के जवानों ने 29 दिसंबर को बताए हुए इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान इलाके पर नजर बनाए हुए थे। दोपहर लगभग 0125 बजे जैसे ही संदिध व्यक्ति की गतिविधि नजर आया तो जवानों ने  उक्त व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका , तलाशी के दौरान उसके पास से 4000 अमेरिकी डॉलर व 37,835 भारतीय रूपये बरामद हुए, पूछताछ के दौरान यह व्यक्ति  बरामद पैसे के संबंध में कोई उचित दस्तावेज नहीं दे पाया तो उचित दस्तावेज के अभाव में जवानों ने उसे पैसों के साथ हिरासत में

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम

Image
हिंदूकाल संवादाता हावड़ा २६/दिसम्बर: २४ और २५ दिसंबर को समरिटन  हेल्प मिशन और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सेंटर मुर्शिदाबाद (डब्ल्यू बी) द्वारा एक उद्देश्यपूर्ण शैक्षिक उद्देश्य के साथ रेबेका बेलिलियस इंग्लिश इंस्टीट्यूशन में दो दिवसीय कैरियर विकास, मार्गदर्शन और परामर्श आउट-रेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीनियर सेकेंडरी सेक्शन के सभी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी) के 150 से अधिक छात्रों के साथ-साथ सेकेंडरी सेक्शन के सौ से अधिक छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।  इस दो दिवसीय कार्यक्रम के चौबीसवें विषयों पर करियर प्लानिंग के लिए आवश्यक बातें समझाए गए। और शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए शिक्षा प्रणाली की संरचना, 10 वीं कक्षा के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रम और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास को कवर किया गया। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए वित्तपोषण योजनाएं, शिक्षा पाठ्यक्रम (बी.ए/बी.एससी./बी.कॉम) और एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) जैसे पच्चीस विषयों पर दौरे पर आई एएमयू टीम के प्रतिष्ठित सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। छात्रों के लिए उ

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के 99 वें जन्मदिवस पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण

Image
  हिंदूकाल संवादाता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक समिति हावड़ा की ओर से मुखराम कानोड़िया रोड और जीआर रोड मोड़ साकेत होटल के करीब तकरीबन 500 जरूरतमंदों में  कंबल वितरण कर अटल जी के 99 वां जन्मदिवस  मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस बताया।   इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव उमेश राय ने अटल जी के  भारतीय धर्म संस्कृति से अनुरक्त राजनेता बताते हुए कहा कि वह भारतीय राजनीति के इतिहास में राष्ट्रीय विकास को सकारात्मक  सोच के नेता थे तथा भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए वे प्रेरणा पुरुष है।  इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के पूर्व क्षेत्र संपर्क प्रमुख डॉ. आनंद पांडेय, भाजपा प्रदेश नेता मनोज पांडेय कोलकाता की पूर्व उपमेयर और पार्षद मीना पुरोहित, वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा,  वसंत बैसठिया ओम प्रकाश सिंह ने भारत रत्न अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश के विकास में उनके योगदान को बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के उद्योक्ता सुरेंद्र जैन के प्रयास से जरूरतमंदों में  कंबल वितरण अटल जी के जन्मदिन पर समय से होता है। इ

हावड़ा मॉडर्न स्कूल में मेमोरी ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया

Image
हिंदूकाल संवादाता हावड़ा 21 दिसंबर को हावड़ा मॉडर्न स्कूल में मेमोरी ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे मेमोरी एक्सपर्ट मनोज कुमार (इंटरनेशनल मेमोरी एथलीट, ऑथर, इंडिया एंड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर) ने स्टूडेंट्स को एग्जाम में स्कोर कैसे करे, अपने फोकस एंड कंसंट्रेशन को कैसे बढ़ाएं ।इसके साथ इंटरेस्ट, हैबिट, माइंड डेवलपमेंट को कैसे विकसित करे । इस सेमिनार में स्टूडेंट्स ने टू मिनट्स में 40 शब्दो को याद कैसे करे, तकनीक को सीखा। हमारा मन कार्य में तब लग सकता है। जब वह किसी दूसरे कार्य में ना लगा हो। एक कार्य में मन, हार्ट, के लगे रहने को कंसंट्रेशन कह सकते है। जिस प्रकार बहता हुआ नदी के पानी में व्यक्ति अपना प्रतिबिंब नही देख सकता, उसी प्रकार निरंतर विचारो के आने जाने से मन अशांत रहता है। हमारे दिमाग में एक दिन में 60000 विचार चलते है अगर हम मोबाइल, सोशल मीडिया में बिजी है तो ।ये विचार और ज्यादा हो जाते है और हम फोकस नही कर पाते। इस सेमिनार में मैनेजिंग डायरेक्टर विकास शर ने मेमोरी ट्रेनिंग सेमिनार की काफी प्रशंसा की । उन्होंने कहा की इस तरह के सेमिनार हर स्कूल में होना चाहिए।

भाजपा नेता भारत भूषण ओझा और रामवृक्ष मित्र की स्मरण सभा सम्पन्न

Image
हिंदूकाल संवादाता भाजपा नेता भारत भूषण ओझा और रामवृक्ष मिश्रा की स्मरण सभा उत्तर हावड़ा के ओड़िया पड़ा मोड़ के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई। गौरतलब है कि भारत भूषण ऊर्जा का निधन 29 नवंबर को हुआ था और रामवृक्ष मिश्रा का निधन 20 नवंबर को। मंच का संचालन करते हुए डॉ आनंद पांडे ने कहा कि दोनों भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का परिवार ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा था। भारतीय जनसंघ के समय से ही ये श्री ओझा और श्री मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उभरते हुए राजनीति के क्षेत्र में आए। श्री ओझा 1991 और 2011 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर हावड़ा और बाली से विधानसभा चुनावी मैदान में थें । श्री मिश्रा भी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जीवन के अंतिम क्षण तक काम करते रहें। इसके अलावा शिक्षक अशोक सिंह, व्यवसायी बिंदेश्वरी सिंह तथा गणेश साव ने भी अपना वक्तव्य रखा। जबकि श्रद्धा सुमन अर्पित करने में स्वर्गीय ओझा के सुपुत्र विवेक कुमार ओझा भाई घनश्याम ओझा के बाद भाजपा नेता तारकनाथ साव सुरेन्द्र जैन महिला मोर्चा उत्तर हावड़ा मंडल 2 की अध्यक्ष पिं

हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा गोला बाड़ी ट्रैफिक में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

Image
  (हिंदुकाल संवादाता)   हावड़ा 17/दिसंबर हावड़ा सिटी पुलिस ने जरूरतमंद स्कूली छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गोला बाड़ी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एक कंप्यूटर सेंटर खोला है। इसका उद्घाटन हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त परवीन कुमार त्रिपाठी आई पी एस ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर हावड़ा विधानसभा के सदस्य गौतम चौधरी उपस्थित थे। शनिवार शाम को कंप्यूटर क्लास की विधिवत शुरुआत हुई। इस इस अवसर पर मौजूद सेंट क्लार्क स्कूल के संस्थापक मौलाना मंसूर कादरी ने कहा कि कंप्यूटर ज्ञान के बिना आज विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्र खुलने से जरूरतमंद छात्रों और युवाओं को कंप्यूटर का ज्ञान भी मिलेगा और इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।  वहीं पिलखाना पीपुल्स फ्रंट के संस्थापक और महासचिव अबुल हसन अंसारी ने कहा कि यह केंद्र सिर्फ छात्रों और युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए खोला गया है। जो आर्थिक तंगी के कारण कंप्यूटर ज्ञान से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर हावड़ा के गोला बाड़ी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में पुलिस स्टेशन द्वारा शुरू किया गया यह पहला कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र है

श्री जैन विद्यालय हावड़ा में संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

Image
(हिंदुकाल संवादाता)   हावड़ा १७/ दिसंबर  खिलाड़ियों एवं खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए हावड़ा के श्री जैन विद्यालय में अंतर-वर्गीय एस जे वी किंग्स लीग चैंपियन 2023-अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 4 दिनों तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के सभी वर्गों के छात्रों के बीच कई मैच खेले गए। कल हावड़ा के फोरसर रोड स्थित,वन शॉर्ट टर्फ क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सचिव श्री सरदार मल कंकरिया जी ने किया। श्री कांकरिया ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की शपथ ग्रहण कराई। मैच में टॉस जीत कर बारहवीं कक्षा के टीम कप्तान रौनक झा ने बैटिंग करने का फैसला लिया। मैच बारहवीं   के छात्रों के बैटिंग के साथ शुरू हुआ जिसमें 75 रन का लक्ष्य ग्यारहवीं कक्षा के टीम को मिला ,11वीं के छात्रों ने मात्र तीन विकेट देकर लक्ष्य को हासिल किया और इस प्रतियोगिता में विजय घोषित हुए।विद्यालय का छात्र अंशुल तिवारी मैंन ऑफ द मैच घोषित हुआ। विजयी टीम को कप एवं शील्ड देकर विद्या

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

Image
(हिंदुकाल संवादाता)   हावड़ा, १५/ दिसंबर (हिंदुकाल न्यूज) आज बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन की साप्ताहिक क्लस्टर बैठक 200 से अधिक अधिकारियों की उपस्थिति की साथ डॉब्सन लेन शाखा में आयोजित की गई। महासचिव कॉमरेड संजय दास ने हाल के द्विपक्षीय समझौते के बारे में चर्चा करते हुए विभिन्न मापदंडों की गणना के विवरण पर चर्चा की। समझौते का समर्थन करते हुए उन्होंने गणना भाग को जानने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने गलत प्रथाओं को अपनाए बिना सावधानीपूर्वक कार्य करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने हमारे बैंक को नई गति देने के लिए हमारे विभिन्न उत्पादों के प्रचार-प्रसार के महत्व पर जोर दिया। कार्य जीवन संतुलन का पालन करते हुए उन्होंने अपने विचार-विमर्श को मध्य मार्ग पर समाप्त किया। बैठक में संजय के अलावा अध्यक्ष श्री अभिजीत मंडल, ऋषभ हलदर, देबाशीष मंडल, अमित दत्ता और अन्य नेता उपस्थित थे।

तैयारी जीत की मिशन 2024

Image
जब 2023 साल शुरू हुआ तो हम बहुत कुछ सोच रहे थे। कि ऐसा करेंगे वैसा करेंगे, ये लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे । लेकिन देखते देखते दिन, सप्ताह, साल खत्म हो गया और हम जहा थे,  वही रह गए। सिर्फ चिंता, डर, टेंशन, में सोचकर साल खत्म हो गया। तो ऐसा क्यों होता है लाखो लोगो को वो मिलता है जो वो नही चाहते। कितना भी बड़ा जहाज हो उसको रोकने के लिए लंगर की जरूरत होती है वैसे ही हमारे दिमाग को भी लक्ष्य की जरूरत होती है जितना बड़ा लक्ष्य होगा उतनी अच्छे तरीके से हमारा दिमाग हमारे लक्ष्य को पाने में मदद कर पाएगा। अगर आपके दिमाग में स्पष्ट योजना नहीं है की कल सुबह उठकर मुझे क्या करना है तो यकीन मानिए । सारा दिन ऐसे ही बीतने वाला है। इसलिए छोटे छोटे प्लान बीज के रूप में अपने दिमाग में बो दे , दिमाग उसी तरीके से काम करने लग जायेगा। क्युकी सबसे बड़ा दोस्त, सबसे बड़ा दुश्मन हमारा दिमाग ही है । जो हो गया सो हो गया ,अब 2024 में एक दृढ़ संकल्प ले की चाहे जो भी हो जाए । हमे अपने लक्ष्य की प्राप्ति करना है क्यों की पछताने से अच्छा है की कुछ नया करने की साहस जुटाना। जब मन नहीं करे , तब उस काम को करने का साहस ही आप म

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार और ओलंपियन गोपी टी बहुप्रतीक्षित टाटा स्टील कोलकाता 25K 2023 में भारतीय अभिजात वर्ग के क्षेत्र में सुर्खियां बटोरेंगे।

Image
कोलकाता, 9 दिसंबर: एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कार्तिक कुमार और ओलंपियन और पूर्व एशियाई मैराथन चैंपियन गोपी थोनाकल के साथ-साथ फॉर्म में चल रहे तामसी सिंह के नेतृत्व में एक मजबूत भारतीय अभिजात वर्ग एक रोमांचक अंतरराष्ट्रीय लाइन-अप को चुनौती देगा, जो एक होने का वादा करता है। रविवार, 17 दिसंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित 2023 टाटा स्टील कोलकाता 25K में रोमांचक एक्शन।  पिछले दो सालों से कार्तिक अपने करियर के चरम पर हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं। वह 2023 में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में 1:04:08 के समय के साथ भारतीयों के बीच उपविजेता बनकर हाफ मैराथन क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, इससे पहले 2022 में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से भारतीय एलीट का ताज जीता था। 1:04:00 बजे का सर्वोत्तम समय। उसी वर्ष, वह टीसीएस वर्ल्ड 10K बेंगलुरु में भारतीयों के बीच उपविजेता भी रहे।  कार्तिक को हर कदम पर चुनौती देने वाले एक और चैंपियन धावक और अनुभवी गोपी टी होंगे। 35 वर्षीय ओलंपियन, 2017 में चीन में 2:15:48 के समय के साथ एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप का ताज जीतने वाले पहले भारतीय ह

प्रभा खेतान फाउंडेशन ने किताब कार्यक्रम में अनंत विजय की पुस्तक के अनावरण के साथ अयोध्या चैप्टर की शुरुआत की

Image
8 December 2023, Kolkata :  प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) ने अयोध्या के राज सदन में स्थित रॉयल पैलेस में प्रतिष्ठित पत्रकार और लेखक अनंत विजय की नयी हिंदी पुस्तक, "ओवर द टॉप: ओटीटी का मायाजाल" के अनावरण के साथ अयोध्या में अपने नए चैप्टर की शुरुआत के साथ अपने सांस्कृतिक और साहित्यिक पदयात्रा का विस्तार किया। अयोध्या में शाही परिवार के वंशज और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने शहर में रहने वाले अन्य बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से अनंत विजय की पुस्तक का अनावरण किया। इस मौके पर मौजूद अन्य गणमान्य समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों में गिरीश पति त्रिपाठी (अयोध्या के मेयर), राज करण नैय्यर (एसएसपी अयोध्या), पंडित मिथिलेश नंदिनी शरण, गौरव दयाल (अयोध्या के पुलिस आयुक्त) के अलावा समाज के कई अन्य वरिष्ठ  सदस्य   मौजूद थे। इस कार्यक्रम के बाद संवाद सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मनोज राजन त्रिपाठी के साथ चर्चा सत्र में लेखक अनंत विजय ने अपनी इस पुस्तक से लेकर कहानियां, उपाख्यान और अंतर्दृष्टि से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों क

एडिशनल जिलाधिकारी जतिन यादव द्वारा समारिटन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में उत्कर्ष बंगले का भव्य उद्घाटन

Image
हावड़ा 06/दिसम्बर (मोहम्मद नईम) हावड़ा जिले का एक प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन समारिटन हेल्प मिशन, हमेशा सामाजिक कल्याण, सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य देखभाल और व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों और समुदायों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डालने में लगा हुआ है। समारिटन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर भी संस्था का एक सक्रिय हिस्सा है, जो व्यक्तियों को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकसित करता है। पिछले दिनों राज्य सरकार के अधीन उत्कर्ष बांग्ला केंद्र का उद्घाटन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जतिन यादव (आईएएस) ने कंदील रोशन के साथ समारिटन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में किया। जिसमें छात्रों को मोबाइल फोन रिपेयरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान, समरिटन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधन और संकाय टीम, गुलाम अहमद कबीर, फरजाना आफरीन, शमीम खान, मुहम्मद फैयाजुद्दीन और डॉ. नंदिता रॉय ने अपना असाधारण समर्पण दिखाया। जबकि समारोह की अध्यक्षता समारिटन हेल्प मिशन के संस्थापक मामून अख्तर ने की. डीएनओ (

एमएसएमई-डीएफओ, कोलकाता की ओर से एमएसएमई छेत्र के लिए इंडियन पैकेजिंग इंस्टीट्यूट में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का भव्य आयोजन

Image
Kolkata, 5th December, 2023:  केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत कोलकाता में एमएसएमई-डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ऑफिस में एमएसएमई क्षेत्र के लिए दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का इंडियन पैकेजिंग इंस्टीट्यूट में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विपणन, व्यापार विकास के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना। इससे जुड़ी जानकारी की कमी, संसाधनों की कमी और कोविड-19 के बाद बिक्री/विपणन के असंगठित तरीकों के कारण एमएसएमई क्षेत्र को नए बाजारों की खोज करने और मौजूदा बाजार को बनाए रखने से जुड़ी सुविधा प्रदान करना है। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए एमएसएमई क्षेत्र में उत्पादों और सेवाओं की विपणन क्षमता बढ़ाने के लिए एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ने खरीद और विपणन सहायता योजना शुरू की है। यह वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वीडीपी), एमएसई के लिए सार्वजनिक खरीद नीति - 2012 (2018 में संशोधित) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए यह योजना का एक घटक है। केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम एमएसएमई हितधारकों और सरकार को एक मंच पर लाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। इस पहल

लिबर्टन ऑर्थोपेडिक अस्पताल ने भव्य उद्घाटन की घोषणा की

Image
कोलकाता, 2 दिसंबर 2023 - प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. इंद्रनील पाल ने गर्व के साथ लिबर्टन ऑर्थोपेडिक अस्पताल के भव्य उद्घाटन का अनावरण किया, जो किफायती और उन्नत ऑर्थोपेडिक स्वास्थ्य देखभाल का प्रतीक है। यह महत्वपूर्ण अवसर शनिवार, 2 दिसंबर, 2023 को लिबर्टन ऑर्थोपेडिक सेंटर में होगा, जो तीसरी मंजिल पर, स्पेंसर के ऊपर, अविशार मॉल, अभिशिक्ता क्रॉसिंग, 369/4 पूर्बाचल कालीताला रोड, ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास, कोलकाता - 78 पर स्थित है। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि श्री अनिर्बान दत्ता, सचिव, भारतीय फुटबॉल संघ और श्री मेहताब हुसैन, पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान उपस्थित रहेंगे। लिबर्टन ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल सबसे किफायती  और अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करके ऑर्थोपेडिक स्वास्थ्य देखभाल को फिर से परिभाषित करने का वादा करता है। अस्पताल दयालु देखभाल प्रदान करने, नवीनतम चिकित्सा प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने और उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित है। लिबर्टन ऑर्थोपेडिक अस्पताल के दूरदर्शी डॉ. इंद्रनील पाल ने भव्य उद्घाटन के लिए अपना उत्साह साझा करते

हावड़ा जिला अल्पसंख्यक विभाग द्वारा व्यापार ऋण और छात्रवृत्ति पर जागरूकता अभियान

Image
हावड़ा 02/दिसंबर (मोहम्मद नईम) पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसमें अल्पसंख्यक खासकर आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग शामिल हैं. इसी संदर्भ में हावड़ा जिले की जिलाधिकारी डॉ. डी. दीपा प्रिया के निर्देश पर टिकिया पाड़ा के जोला पाड़ा मैदान में स्थित टिकिया पाड़ा मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में अल्पसंख्यकों को खुद को आगे बढ़ाने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की परियोजना शुरू की गई है। रोज़गार, व्यापार और आय, विशेषकर छात्रों को छात्रवृत्ति योजना की संपूर्ण जागरूकता के लिए हावड़ा जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ड्यूमा अधिकारी दीपांकर दास, रज़ी अहमद और साबिर मुल्ला द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में टिकिया पाड़ा के सक्रिय सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अब्दुल कय्यूम अंसारी ने आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों को अधिक जानकारी चाहिए वे जोला पाड़ा सैयद बाबा मजार के पास स्थित हावड़ा जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में शाम 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक, जो रविवार को भी खुला रहेगा