Posts

Showing posts from March, 2023

महादेवी वर्मा की जयंती पर रिसड़ा में भव्य कविसम्मेलन

Image
रिसड़ा,26मार्च। रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्राँगण में रविवार की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय कवि संगम की हुगली ज़िला अध्यक्ष रीमा पांडेय द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से प्रारंभ उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय महामंत्री रामपुकार सिंह द्वारा की गयी ।एलुमनी के सचिव मुन्ना प्रसाद ने उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताज़ा टी वी के निदेशक एवं छपते छपते हिंदी दैनिक के संपादक विश्वम्भर नेवर ने कविता को अभिव्यक्ति का आसान जरिया बताया । विशिष्ट अतिथि श्यामा सिंह एवं संजय शुक्ल रहे । राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ गिरधर राय ने अस्वस्थता के बावजूद वीडियो कॉल के जरिये कार्यक्रम को संबोधित किया । उक्त अवसर पर रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी के अध्यक्ष डॉ राजकुमार चतुर्वेदी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए रिसड़ा विद्यापीठ से किसी भी काल खण्ड में पढ़े छात्रों को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया । एलुमनी के सलाहकार एवं विद्यापीठ के

हावड़ा में हुई हिंसा के बाबत हाई कोर्ट में मामला

  कोलकाता :  हावड़ा के कुछ क्षेत्रों में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर हाई कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई है। शुक्रवार की सुबह इसे एक्टिंग चीफ जस्टिस टी एस शिवंघनम और जस्टिस हिरणमय भट्टाचार्या के डिविजन बेंच में मेंशन करते हुए मामला दायर करने की अनुमति मांगी गई। डिविजन बेंच ने सुनने के बाद पीआईएल दायर करने की अनुमति दे दी। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की तरफ से दायर पीआईएल में आरोप लगाया गया है कि हावड़ा में हुई हिंसा को नियंत्रित करने के मामले में सरकार बुरी तरह नाकाम रही है। कानून व्यवस्था क‌ि स्थिति बदतर हो गई है। इसे संभालना पुलिस के बस में नहीं रह गया है इसलिए पूरे क्षेत्र में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जाए। इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए। अब इसकी सुनवायी सोमवार को होेने की उम्मीद है।

तेजस्वी बने पापा, तेजप्रताप ने विधानसभा में बांटे लड्‌डू

Image
पटना:  बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर बच्चे की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। तेजप्रताप यादव ने इस खुशी में विधानसभा में लड्‌डू बांटे। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है….अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी…मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई..। इसके साथ ही छोटी बुआ रोहिणी ने भी तेजस्वी और बच्ची की फोटो के साथ एक के बाद एक 2 ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे।

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बनी जानलेवा, 6 लोगों की दम घुटने से मौत

Image
  नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में एक साथ 6 लोगों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई । नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में गुरुवार रात परिवार के 8 लोगों में से 6 की दम घुटने से मौत हो गई। मौत की वजह मच्छर भगाने वाले मॉर्टिन को बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया कि कॉइल के कारण तकिए में आग लग गई जिस वजह से दो लोगों की जलने से वहीं बाकी 4 की दम घुटने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें आज सुबह 9 बजे के करीब एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि मच्छी मार्केट शास्त्री पार्क के पास एख घर में आग लग गई है। पुलिस ने सूचना पाते ही घटनास्थल की ओर रुख किया। वहां देखने पर पता चला कि घर के सभी 9 सदस्य बेसुध अवस्था में पड़े हैं। उन्हें तुरंत ही पास के जग प्रवेश चंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 9 में से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 4 वयस्क पुरुष, 1 वयस्क महिला और एक बच्चा शामिल है जिसकी उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है।