Posts

Showing posts from November, 2018

भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति कर रही हैं: पुनित कुमार सिंह

Image
 कोलकाता, 30 नवम्बर 2018: देश में भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ आम जनता को सचेत करने के लिए विभिन्न पार्टियों को लेकर जनता परिवार मंच का गठन किया गया है। जयप्रकाश नाराणय की नीतियों पर चलने वाले विभिन्न दलों को इस मंच में शामिल किया जा रहा है। इस क्रम में इस मंच की ओर से 6 दिसम्बर को पार्क सर्कस मौदान स्थित जयप्रकाश नाराणय की मूर्ति के समक्ष के जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए मंच के संयोजक कीर्तिमान घोष ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए देश में साम्प्रदायिक सद्भाव को तोड़ना चाहती है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वोट बैंक के लिए भाजपा ने साम्प्रदायिक राजनीति शुरू कर दी है। भाजपा की इस राजनीति के खिलाफ देश की आम जनता को सावधान करने के लिए मंच की ओर से 6 दिसम्बर को महानगर स्थित प्रकाश नाराणय की मूर्ति के सामने एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा। वे शुक्रवार को यहाँ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जनता परिवार मंच की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य तथा जनता दल (सेकुलर) के प्रदेश अध्यक्ष पुनित कुम

किसानों को मिला सभी वर्गों का समर्थन

Image
नई दिल्ली, 30 नवम्बर 2018:किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर दो दिवसीय आंदोलन के पहले दिन गुरुवार को किसानों के साथ डाक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोगों के समूह रामलीला मैदान में एकत्र हो गए. देश के विभिन्न भागों से दिल्ली के प्रवेश मार्गों पर एकत्र होकर आंदोलनकारियों का रामलीला मैदान तक पैदल और वाहनों से पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुये आंदोलन में भागीदारी की है. समिति के महासचिव अवीक शाहा और स्वराज इंडिया के संयोजक योगेन्द्र यादव की अगुवाई में दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बिजवासन से सुबह शुरु हुई किसान मुक्ति यात्रा लगभग 25 किमी की पदयात्रा कर देर शाम रामलीला मैदान पहुंची. अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव अतुल कुमार अनजान सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी रामलीला मैदान में आंदोलनकारियों के लिए सुविधाओं का लगातार जायज

पश्चिम बंगाल में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी

Image
कोलकाता, 29 नवम्बर 2018: पश्चिम बंगाल में विभिन्न प्रदेशों में काफी संख्या में हिंदीभाषी लोग रहते हैं, पर उनके बच्चों को उच्च शिक्षा सही रुप में नहीं मिलती हैं। ऐसे में बंगाल में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा के लिए राष्ट्रीय बिहारी समाज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की है| समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर बंगाल में हिन्दी विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है। यह बड़ी खुशी की बात है। इससे हिंदीभाषी छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत और सुबिधा मिलेगी। इससे वे सहज ही उच्च शिक्षा हासिल कर पाएंगे| इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है| उन्होंने दिखा दिया कि, जो वह बोलती हैं, उसे जरूर करती हैं। इसी वर्ष  7 सितंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय बिहारी समाज के अभिनंदन समारोह में ही मुख्यमंत्री ने राज्य में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की बात कही थी। इसकी अब प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय बिहारी समाज लंबे समय से बंगाल में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की मांग करता आ रहा था। इसके लिए समाज ने म

नदिया जिले में एसयूसीआइ ने 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया

Image
नदिया, 30 नवम्बर 2018: नदिया जिला के शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर के चौधरीपाड़ा इलाके में जहरीली शराब पीने के बाद कई लोगों की मौत हो गयी। घटना के विरोध में एसयूसीआइ ने 30 नवंबर को नदिया जिले में 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। इस बात की जानकारी एसयूसीआइ के प्रदेश सचिव चंडीदास भट्टाचार्य ने दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य में पहले भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आरोप के अनुसार, इन घटनाओं के बाद भी पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। नदिया जिला के शांतिपुर में अवैध रूप से देशी शराब बनाने का धंधा फूल-फल रहा है। चौधरीपाड़ा इलाके में हुई घटना इसी बात का सबूत है। एसयूसीआइ की ओर से कहा गया है कि शराब कांड में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देकर मामले को दबाया नहीं जा सकता है। पार्टी ने नदिया समेत पूरे राज्य में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने के धंधे को बंद कराने की मांग की है। Attachments area

भाजपा की गणतंत्र बचाओ यात्रा के लिए दीवाल लेखन।

Image
भाजपा के आह्वान पर गणतंत्र बचाओ यात्रा कुचबिहार से 7 दिसम्बर,गंगासागर से 9 दिसम्बर,और तारापीठ 14 दिसम्बर को आरम्भ होने वाली है।यात्रा के दौरान 4 स्थानो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाए होगी।।वही उत्तर हावड़ा सहित पूरे पश्चिम बंगाल में में दीवाल लेखन का कार्य टेकी से हो रहा है।उत्तर हावड़ा के वार्ड 14 में दीवाल लेखन कार्य भाजपा ज़िला सचिव गौतम गोस्वामी,युवा मोर्चा ज़िला सचिव आनन्द सोनकर,शिबू साहनी,अमित सोनकर,आशीष सोनकर,अनुपम रोय,विशाल साहनी और सौरव सोनकर सहित और भी कार्यकर्ताओ ने मिल कर करते हुए दिखे।यात्रा को सफल करने के लिये भाजपा के बड़े नेता से लेकर साधारण कार्यकर्ता तक प्रचार और प्रसार में जुड़े हुए है।ग़ौरतलब है कि तीनो यात्रा का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित साहा जी ख़ुद करेंगे। हावड़ा सदर के भाजयूमो ज़िला सचिव आनन्द सोनकर दीवाल लेखन करते हुए।

देश का सबसे ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च

Image
हैदराबाद, 29 नवम्बर 2018: आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से गुरुवार को पीएसएलवी-सी43 रॉकेट से स्वदेशी हाइसइस (एचवाईएसआईएस) सैटेलाइट लॉन्च किया। इसरो प्रमुख डॉ. के सीवान ने इसे अब तक का देश का सबसे ताकतवर इमेजिंग सैटेलाइट बताया। हाइसइस के साथ आठ देशों के 30 अन्य सैटेलाइट (1 माइक्रो और 29 नैनो) भी छोड़े गए। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) की इस साल में यह छठी उड़ान थी। उपग्रहों को धरती से 636 किमी ऊपर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। प्रक्षेपण की उल्टी गिनती बुधवार की सुबह 5:58 बजे शुरू हो गई थी। हाइसइस धरती की सतह का अध्ययन करने के साथ मैग्नेटिक फील्ड पर भी नजर रखेगा। इसे रणनीतिक उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस महीने इसरो की यह दूसरी लॉन्चिंग है। इससे पहले 14 नवंबर को एजेंसी ने अपना संचार उपग्रह जीसैट-29 छोड़ा था। हाइसइस 44.4 मीटर लंबे और 230 टन वजनी पीएसएलवी रॉकेट से छोड़ा गया। पीएसएलवी चार चरण का लॉन्चिंग व्हीकल है, जिसमें ठोस ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। हाइसइस का वजन 380 किलो जबकि 30 अन्य सैटेलाइट का वजन 261.5 किलो है। इसरो के मुताबिक, रॉक

शीतकाल के लिए श्रीया ने अपने ब्रांड में विंटर फेस्टिव को महिलाओं के लिये लॉन्च किया

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 28 नवम्बर 2018:  महिलाओ के पसंद को ध्यान में रखते हुए श्रीया ने अपने ब्रांड का बुटीक कोलकाता में त्रिमूर्ति अपार्टमेंट 97 पार्क स्ट्रीट फोर्थ फ्लोर में लॉन्च किया। इस बुटीक में विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेत्री और मॉडल रिचा शर्मा, बेस्ट कोरियोग्राफर और डिज़ाइनर कौशिक और रजत, सहित अन्य अभिनेता और  अभिनेत्री और भी कई मानेवर व्यक्तिगण वहां मौजूद हुए और कपड़े खरीदें। इस बुटीक में सर्दियों के उपलक्ष में बहुत से पोशाक विभिन्य मूल्यों में, रंगों में तथा  सुंदर वस्त्रों की पसंद से पर्याप्त रूप से प्रकट किया। इस  दुकान में 5990/- रुपए से पोशाक के दाम शुरू होते हैं और लगभग 27000/- तक के दामों वाले पोशाक मौजूद है। श्रीया  फैशन की दुनिया में नाम बनाने के लिए तैयार सुरुचिपूर्ण महिलाओं के वस्त्र के लिए एक स्टॉप शॉप है। श्रीया के अनुसार, एक महिला कई हिस्सों से बना है-वह अपने किसी भी असंख्य खुद को प्रकट कर सकती है और उसे अपनाना चाहिए जो वह खुद को सजाने के लिए तैयार करती है। श्रीया के ब्रांड के बारे में बात करते हुए, श्री मनीष सुल्तानिया ने कहा की, "श्रीया क

हसन उल्ला लस्कर लॉग राशन डीलरों की मांगों को सरकारों तक पहुंचा रहे हैं

Image
झारग्राम, 28 नवम्बर 2018: राज्य के खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक ने राशन डीलरों की मांगों को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन का एलान 19 नवम्बर 2018 को साइंससिटी ऑडिटोरियम में किया था। महानगर में वेस्ट बंगाल एम.आर डीलर्स एसोसिएशन के विजया सम्मेलनी और कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने यह एलान किया।  उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार डीलरों की समस्याओं के बारे में सचेत है और उनकी सारी मांगों को लेकर गंभीर है। कमेटी ही तय करेगी कि समस्याओं का समाधान कैसे करना है। अब संगठन की ओर से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर महासचिव हाजी हसन उल्ला लस्कर और अध्यक्ष संतोष गोस्वामी ने कहा कि राज्य में राशन डीलरों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गोवा की तरह चावल, गेहूं, आटा, चीनी में प्रति क्विंटल 250 रुपए कमिशन देने के साथ ही दूसरी समस्याओं का भी समाधान किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं किए जाने पर संगठन की ओर से व्यापक आंदोलन का एलान करने का एलान किया गया।  लोकसभा चुनाव के पहले राशन डीलरों के संगठन की ओर से नेताजी इंडोर स्टेडियम में खाद्य साथी परियोजना को सफल बनाने के ल

पड़ोसी राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी तृणमूल

Image
कोलकाता, 28 नवम्बर 2018: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस 2019 में पड़ोसी राज्यों झारखंड, ओडिशा व असाम में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से भगवा का सफाया हो जाएगा और भाजपा यहां मुंह की खाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती जिलों वेस्ट मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया व बीरभूम में रहते हैं, उन्हे अपनी कमर कस लेनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी ओडिशा की भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी बुधवार को पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार असम से बंगालियों को खदेड़ना चाहती है। असाम भी पड़ोसी राज्य है और हम वहां से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने और व्यापारियों और उद्यमियों को बुरी स्थिति में डालने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलव

11 दिसंबर के बाद मोदी ले सकते हैं राम मंदिर पर बड़ा फैसला

Image
अयोध्या, 26 नवम्बर 2018:  मोदी सरकार पर राम मंदिर निर्माण को लेकर बढ़ते दबाव के बीच धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने दावा किया है कि 11 दिसंबर के बाद उच्चस्तरीय बैठक कर बड़ा फैसला लिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की ओर से अयोध्या में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए रविवार को उन्होंने कहा, ’23 नवंबर को केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि 11 दिसंबर को चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधु-संतों के साथ बैठेंगे और राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।’ वीएचपी लीडर ने कहा, ‘हमें यह भी बताया गया है कि हमसे धोखाधड़ी नहीं की जाएगी। संसद के शीतकालीन सत्र में अध्यादेश लाया जा सकता है, ऐसे में हमें धैर्य रखना चाहिए। न्यायालय से हम निराश हो चुके हैं। जनता की अदालत हमें धोखा नहीं देगी।’ केंद्रीय मंत्री का नाम न बताते हुए रामभद्राचार्य ने कहा, ‘उन्होंने मुझे नाम न बताने को कहा है इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि मैंने उनसे पूछा कि राम मंदिर के लिए हमें कब तक इंतजार करना पड़ेगा। इस पर उन्होंने (केंद

रक्षामंत्री ने 'मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति' की शुरूआत की

Image
नई दिल्ली, 27 नवम्बर 2018: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में औपचारिक रूप से “मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति” की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और आयुध फेक्ट्रियों द्वारा विशेष आविष्कारों तथा नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में इन उत्पादों के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार के तहत सफल आवेदनों का भी परिचय दिया गया। राष्ट्र के लिए उपयोगी उत्पादों के आविष्कार के संबंध में श्रीमती सीतारमण ने कुछ वैज्ञानिकों का भी स्वागत किया। इस अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के अध्यक्ष और महानिदेशकों ने हिस्सा लिया। परिचर्चा में भविष्य के लिए रणनीति पर विचार किया गया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने रक्षा उत्पादन विभाग और गुणता आश्वासन महानिदेशालय के प्रयासों की सराहना की। इन संगठनों ने बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है। प्रमुख वक्तव्य देते हुए रक्षा उत्पादन सचिव डॉ• अजय कुमार ने कहा कि आवश्यकता इस बा

मेरी नजर दिल्ली नहीं बंगाल पर है - प्रधानमंत्री पद को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Image
पुरुलिया, 27 नवंबर 2018: Attachments area पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आयोजित 'हिंदी भाषी सम्मेलन' को संबोधित करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं एक सच्चा हिंदुस्तानी हूं। हम उनमें से नहीं हैं जो वादा करके भूल जाते हैं। हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। कुछ लोग चुनाव से ठीक पहले लोगों से वादे करते हैं और सत्ता में आने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं।' अपनी इस हुंकार के साथ ममता ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दी है। ममता  बनर्जी आगे कहा, अगर मेरी एक नजर बंगाल में है तो दूसरी नजर राजस्थान, बिहार और दूसरे राज्यों में है। इन शब्दों के जरिए ममता ने खुद को बंगाल की सीमा से बाहर निकलते हुए राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्पष्ट रूप से स्थापित करने की कोशिश की। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत तभी विकास करेगा जब हम सभी एकजुट रहेंगे। मैं फर्राटेदार हिंदी नहीं बोल पाती, इसके बावजूद हिंदी में बात करती हूं। लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि, अगर केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा तो हर किसी के चेहरे पर राहत भरी खुशी देखने

बंधन बैंक ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, स्वप्ना बरमान को सम्मानित किया

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 27 नवंबर 2018: बंधन बैंक एक सार्वभौमिक बैंक में परिवर्तित होने वाली अल्पसंख्यक इकाई के भारत में पहला उदाहरण है। इसे अप्रैल 2014 में आरबीआई से 'सैद्धांतिक' मंजूरी मिली और बैंकिंग नियामक की अंतिम मंजूरी 17 जून, 2015 को आई। बंधन बैंक ने 2301, 2015 को 501 शाखाओं, 2,022 डोर्स्टेप सेवा केंद्रों (डीएससी) के साथ अपने परिचालन शुरू किए। और 24 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 50 एटीएम। बैंक का उद्घाटन श्री अरुण जेटली, माननीय वित्त मंत्री, कॉर्पोरेट मामलों और सूचना एवं प्रसारण, भारत सरकार, कोलकाता में नियामक, नीति निर्माताओं और वित्तीय क्षेत्र और कॉर्पोरेट इंडिया के दिग्गजों द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया था। बंधन भारत के पूर्वी हिस्से में स्वतंत्रता के बाद स्थापित होने वाला पहला बैंक है। बंधन बैंक लिमिटेड ने एशियाई खेलों 2018 के हेप्टाथलॉन कार्यक्रम में भारत के पहले स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्वप्ना बरमान की सफलता का जश्न मनाया। आज बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष ने सुश्री बरमान को सम्मानित किया। और उन्हें आगे की प्रशिक्षण आवश्यकताओं

शिखर धवन ने भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया को अनदेखा करने के लिए प्रेरित किया

Image
कोलकाता, 27 नवंबर, 2018: वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में, भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन, जो टी 20 आई पक्ष का हिस्सा थे, ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी की सुंदर सुंदरता से गेंदबाजी कर रहे थे क्योंकि उन्होंने कुछ समय बिताया था, बंदरगाह। अपने दिन बंद होने पर, वह शानदार सिडनी ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर ब्रिज के अद्वितीय दृश्यों के साथ सुंदर जलमार्ग के साथ एक नाव की सवारी कर रहा था। शिखर वर्तमान में 2018 में टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अग्रणी रन-स्कोरर हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन टी -20 मैचों के दौरान बड़े फॉर्म में रहे हैं। क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक साझा जुनून है और दोनों देशों के बीच क्रिकेट की अत्यधिक लोकप्रियता और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के बाद, यह पर्यटन ऑस्ट्रेलिया को गंतव्य का प्रदर्शन करने और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा को प्रभावित करने का सबसे प्रासंगिक अवसर है। यूनीस्कवर ऑस्ट्रेलिया अभियान के माध्यम से असामान्य आकर्षण और अनुभवों का प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया पर्यटन पर्यटन के रूप में प्रदान करता है, इसकी धारणा को चुनौती देने के अपने प्रयासों के भाग के रूप में, पर्यटन ऑ

तारे ज़मीन पर 2018 का 6 वां संस्करण कोलकाता के द हेरिटेज स्कूल में आयोजित किया

Image
कोलकाता 17 नवंबर 2018:राउंड टेबल इंडिया ने शनिवार को कोलकाता के द हेरिटेज स्कूल, कोलकाता में वार्षिक सीट एन ड्रा इवेंट - तारे ज़मीन पर 2018 का 6 वां संस्करण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में  अरिंदम सिल, सीके धनुका, सचिन गोयनका, वरुण स्वरुप, विजय जैन और संगिता सिंह ( मर्स इंडिया यूनिवर्स अर्थ ) सहित और भी गणमान्य उपस्थित हुए।  यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इसमें गोल मेज भारत और गांधी विद्यालय, चंपदानी, देखभाल दिल, भर्णी, दखिनी प्रार्थना, तिलजाला शेड जैसे शहर के कई अन्य गैर सरकारी संगठनों द्वारा समर्थित गैर-सरकारी स्कूलों के 3000 बच्चे शामिल होंगे। , दयानंद सरस्वती, सूर्यकिरन, बस्ती कल्याण हमें उनकी मदद करने, शस्त्र खोलने और कई अन्य लोगों की मदद करने में मदद करते है। यह कार्यक्रम ड्राइंग प्रतियोगिता द्वारा शुरू किया गया था। जिसका फैसला कोलकाता और बैंगलोर के प्रतिष्ठित कलाकारों ने किया था। पोस्ट करें कि बच्चों के पास एक कार्निवल सेट अप, संगीत, होंठ और भोजन और उपहारों के साथ एक काला समय था। मजेदार भाग के अलावा, हम बच्चों को अच्छे स्प

आई.सी.एल मल्टीट्रैडिंग इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ लॉन्च किया

Image
कोलकाता, 15 नवम्बर 2018: आईसीएल मल्टीट्रेडिंग ग्रुप हर्बल प्रोडक्ट बनाती हैं। 2012 में इस कंपनी का सुरुआत हुआ। आज इस कंपनी द्वारा बनाया गया एक ऐसा मेडिसिन जिसे रोजाना इस्तिमाल से कोई भी व्यक्ति कभी बीमार नही पड़ेंगे। ये डाईबेटिस को रिड्यूस करता हैं और साथी साथ पेट की बीमारियों को भी दूर करता हैं। इस प्रोडक्ट का  फ्लेबॉर  तुलसी  फ्लेबॉर  में हैं। ये कंपनी उत्तर प्रदेश में है और इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन में मंगा सकते हैं। इस कारण द एच एच आई में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदीप्तो बिस्वास (सीईओ), पि कुमार सक्सेना (ग्रुप सी ओ) सहित और भी विशिष्ट व्यक्तिगण उपस्थित थे। आईसीएल   मल्टीट्रैडिंग   इंडिया   लि मिटेड , एक   विविध   व्यापार   समूह   ने   नवंबर   में   प्रारंभिक सार्वजनिक   पेशकश  ( आईपीओ )  के   लिए   सेबी   से   मं जूरी प्राप्त   कर   ली   है   और  1 9  नवंबर , 2018  को   इसे औपचारिक   रूप   से   शुरू   करने   के   लिए   तैयार   हो   चुकी   है। शहर   में   एक   प्रेस   कॉन्फ्रेंस   के   माध्यम   से   कंपनी   ने जानकारी  

सिद्धू एक दिन पहले ही पाक पहुंचे

Image
चंडीगढ़, 27 नवम्बर 2018: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू एक बार पाकिस्‍तान जाने को लेकर चर्चाओं में हैं। सिद्धू पाकिस्तान में 28 नवंबर को होनेवाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्‍यास समारोह के लिए एक दिन पहले ही वहां पहुंच गए। वह अटारी- बाघा बॉर्डर के रास्‍ते पाकिस्‍तान गए। सिद्धू 26 नवंबर को भारत में हुए करतारपुर काॅरिडोर के शिलान्‍यास समारोह में शामिल नहीं हुए थे। डेरा बाबा नानक में हुए समारोह के समय वह उसी जगह मौजूद थे, लेकिन उसमें नहीं. डेरा बाबा नानक में उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कॉरिडोर के भारत में बनने वाले हिस्‍से का शिलान्‍यास किया था। इस समारोह में पंजाब के राज्‍यपाल वीपी सिंह बदनौर, मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अम‍रिंदर सिंह, केंद्र और पंजाब के कई मंत्री, पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ सहित अनेक पक्ष व विपक्ष के नेता मौजूद थे। लेकिन, डेरा बाबा नानक में मौजूद रहने के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू समारोह में नहीं पहुंचे थे। अलबत्‍ता उस समय उन्‍होंने साफ किया था कि पाकिस्‍तान में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने वह किसी भी कीमत पर जाएंगे।इसके बाद सिद्धू पर पा

कालका-हावड़ा एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, एक ही परिवार के 8 लोगों की हालत गंभीर

Image
कुरुक्षेत्र, 27 नवम्बर 2018:ट्रेन अपनी स्पीड पर थी, कि अचानक चीख पुकार मच गई। लोग बोगी से कूदने लगे, जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। जानिए आखिर क्या हुआ था ऐसा। कुरुक्षेत्र जिले के गांव धीरपुर के नजदीक बने फाटक पर मंगलवार सुबह हादसा देखने को मिला। कालका-हावड़ा ट्रेन अपनी स्पीड पर थी कि अचानक आखिरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। देखते ही देखते बोगी आग का गोला बन गई। बोगी में बैठे लोग चीखने चिल्लाने लगे, पर किसी ने हिम्मत करके चेन खींच दी। जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, लोग बोगी से कूद कर इधर उधर भागने लगे। हालत देखकर अन्य बोगियों के लोग उतर आए और आग का गोला बनी बोगी से लोगों को उतारने लगे। कई लोग बेहोश हो चुके थे, जिन्हें आनन फानन में नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। प्राथमिक जांच के बाद आठ लोगों की हालत नाजुक बताई गई। आठों लोग एक ही परिवार के हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रेन के अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई। डीआरएम रविंद्र नाथ, एडीआरएम नवीन परशुराम, जीआरपी व आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल में मरीजों का हाल चाल जाना। बोगी के यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि आग लगने के कार

अयोध्या मामले पर, प्रधान मंत्री ने कहा कांग्रेस राजनीति और रणनीतिक विलंब चुना हैं

Image
राम मंदिर मुद्दे - जिस पर आज अयोध्या में एक झुकाव चल रहा है - राजस्थान में अनुनाद मिला क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करने के लिए इसे उठाया था। राइट विंग विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी सहयोगी शिवसेना आज अयोध्या में समानांतर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, मांग करते हुए कि सरकार कानूनी पहलू को छोड़कर मंदिर के निर्माण को तेजी से ट्रैक करे। अलवर में, प्रधान मंत्री ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। "कांग्रेस न्यायपालिका के लिए डर का वातावरण बनाती है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय को 2019 के चुनावों के कारण अयोध्या सुनवाई में देरी करने के लिए कहा," उन्होंने कहा। इस साल की शुरुआत में पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ छेड़छाड़ की कार्यवाही शुरू करने के लिए विपक्षी बोली के संदर्भ में जो कहा गया था, उन्होंने कहा, "वे मुख्य न्यायाधीश को छेड़छाड़ करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।" अयोध्या शीर्षक सूट सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, और जनवरी में, अदालत से यह तय करने की उम्मीद है कि वह कब सुनना चाहता है। Att