Posts

Showing posts from June, 2018

डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में 'इम्पोर्ट्स सब्स्टीट्यूशन के लिए स्वदेशीकरण' पर एक दिवसीय सेमीनार सह कार्यशाला आयोजित

Image
जयपुर, 29 जून 2018 ● कार्यशाला में बीएसडीयू के शिक्षा मॉड्यूल और आरएस इंडिया जैसी विश्व स्तरीय उपकरण विनिर्माण सुविधा का प्रदर्शन किया गया देश के पहले विशुद्ध कौशल विश्वविद्यालय- भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने इम्पोर्ट्स सब्स्टीट्यूशन के लिए स्वदेशीकरण पर पिछले दिनों एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री बोर्ड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपयार्ड लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, इंडियन एयर फोर्स, डीजीएक्यूए, जीआरएसई, भारतीय नौसेना जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 29 वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस के साथ प्रीसिशन टूल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी आरएस इंडिया का दौरा भी किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बीएसडीयू के शिक्षा मॉड्यूल को प्रदर्शित करना था, जहां विद्यार्थी बीएसडीयू से कौशल शिक्षा हासिल करते हैं और फिर आरएस इंडिया जैसे उद्योगों में काम करते हुए प्रगति करते हैं। आरएस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जयंत जो

गृह मंत्री के विशेष संचालन पदक का गठन

Image
नई दिल्ली, 28 जून 2018 केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने “गृह मंत्री के विशेष संचालन पदक” गठित करने की स्वीकृति दे दी है। राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) तथा विशेष संचालनों में शामिल सुरक्षा संगठन के अधिकारी इन पदकों के पात्र होंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने तीन और पदकों- (आंतरिक सुरक्षा पदक, असाधारण आसूचन पदक तथा उत्कृष्ट तथा अति-उत्कृष्ट सेवा पदक) का भी गठन किया है। यह पदक वार्षिक रूप से प्रदान किए जाएंगे। गृह मंत्री का विशेष संचालन पदक तथा असाधारण आसूचन पदक स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को दिया जाएगा और आंतरिक सुरक्षा पदक तथा उत्कृष्ट और अति-उत्कृष्ट सेवा पदक गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को घोषित किया जाएगा। असाधारण आसूचन पदक केन्द्र सरकार के गुप्तचर संगठन के अधिकारियों तथा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के गुप्तचर विभाग/शाखा/विशेष शाखा/इकाइयों के अधिकारियों, सीपीओ, सीएपीएफ, असम राइफल्स (एआर) तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अधिकारियों को उनके असाधारण उत्साह और गुप्तचर सूचनाएं प्राप्त करने

नीति आयोग ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत प्रथम डेल्टा रैंकिंग जारी करेगा

Image
नई दिल्ली, 28 जून 2018 नीति आयोग 29 जून, 2018 को ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत प्रथम डेल्टा रैंकिंग जारी करेगा। इस रैंकिंग के जरिये 31 मार्च, 2018 और 31 मई, 2018 के बीच विभिन्न जिलों द्वारा हासिल की गई वृद्धिपरक प्रगति को मापा जाएगा। विभिन्न जिलों की रैंकिंग 49 महत्वपूर्ण प्रदर्शन संकेतकों के जरिये स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास और मूलभूत बुनियादी ढांचे जैसे पैमानों पर पारदर्शी ढंग से की गई है। इन रैंकिंग्स को उस ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज डैशबोर्ड’ के जरिये सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जिला स्तर पर वास्तविक समय पर दर्ज कराए गए आंकड़े शामिल हैं। डेल्टा रैंकिंग का उद्देश्य उन जिलों पर प्रकाश डालना है जिन्होंने मार्च, 2018 और मई, 2018 के बीच उल्लेखनीय वृद्धिपरक प्रगति की है।

शौचालय व आवास जांच में आये अधिकारी को मिली धांंधली, प्रधान पर अरोप

Image
कानपुर 29 जून 2018 पतारा ग्राम प्रधान मधुबाला पत्नी बेनी सिंह पर आवास व शौचालय में धांधली की शिकायत पर डीएम के द्वारा जाँच करायी गयी। जाँच के दौरान ग्राम प्रधान पर लगे आरोपो में कुछ सत्य साबित हुए। वही पीडी के• के• पाण्डेय व खण्ड विकाश अधिकारी श्यामनारायण सिंह के साथ लाभार्थियों के घर जाकर जाँच की। जाँच के दौरान कुछ आवासों में तो नाम ही नहीं लिखा था, कुछ आवासों के दरवाजों का ही नहीं पता था जिसे लाभार्थी के द्वारा अधिकारी के सामने आवासों के गेट खोले गये। वही बीते दिनों ग्राम पंचायत की मिट्टी की जेसीबी से खोदाई करा कर पतारा के कुछ प्लाट में पुरायी कराई गई थी जिससे ग्राम प्रधान ने लगभग बीस लाख रुपये कमाये जिससे ग्राम प्रधान के पास आय से अधिक संपत्ति हो गयी जो पहले छ कमरों के घर मे रहता हो उसका आज तीन खण्ड का नया मकान बना खड़ा है जो सोचनीय विषय है। बीते पंचायत चुनाव में मधुबाला सिंह पतारा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान चुनी गई थी। विकाश कार्यो को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश ग्राम प्रधान के खिलाफ बढ़ने लगा जिसके कारण पूर्व ग्राम प्रधान गया प्रसाद त्रिवेदी, भाजपा नेता ओमबाबू गुप्ता समेत कई ग्र

यूजीसी कानून को समाप्त कर भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन के लिये प्रस्तावित अधिनियम का प्रारूप जारी

Image
नई दिल्ली, 28 जून 2018 एक ऐतिहासिक निर्णय में भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग निरसन अधिनियम), विधेयक 2018, जिसका उद्देश्य यूजीसी अधिनियम को निरस्त करना और भारतीय उच्च शिक्षा आयोग की स्थापना करना है, को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है और इसे टिप्पणियों और सुझावों के लिये सार्वजनिक किया गया है। भारतीय उच्च शिक्षा आयोग का उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा के स्तर को सुधारना होगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सभी शिक्षाविदों, हितधारकों एवं सामान्य जनों से विधेयक के प्रारूप पर उनकी टिप्पणियां एवं सुझाव 7 जुलाई 2018 सांय 5 बजे तक भेजने का आह्वाहन किया है। टिप्पणियों को reformofugc@gmail.com  पर ईमेल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र के बेहतर प्रबंधन के लिये नियामक संस्थाओं के सुधार की प्रक्रिया को शुरू किया है। इसकी पूर्ति के लिये कई सुधार कार्यक्रम पहले ही आरंभ किये जा चुके हैं जैसे एनएएसी में सुधार, विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से स्वायत्त बना

हजरत सबूब शाह वारसी का नाम सिक्कों दर्ज कराने की मांग

Image
जगदल (मोहम्मद नईम) उत्तर 24 परगना के जगदल में स्थापित हजरत सबूब शाह वारसी के आस्ताने पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ जमा रहती है। 40 वर्षों से उनके करामात के चर्चे राज्य भर के अन्य इलाकों की गलियों में सुनाई जाती हैं। ऐसे में उनके नाम को जिंदा रखने की उद्देश्य से सबूब शाह वारसी आस्ताना कमेटी ने सरकार से गुहार लगाने का निर्णय लिया है कि उनके नाम से सिक्का जारी किया जाए।  इस सिलसिले में आस्ताना कमेटी के सचिव मोहम्मद साबिर वारसी ने कहा कि असल में सिक्का जारी करने का उद्देश्य यह है कि जिस तरह देश के महान हस्तियों की तस्वीरें सिक्कों में होती हैं। उसी तरह सबूब शाह वारसी की तस्वीरें भी सिक्कों में छापी जाएं ताकि उनकी समाज में की गई सेवाओं को याद किया जा सके। सबूत शाह वारसी के कारनामों की एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। और दो वर्ष पहले उनके नाम से डाक टिकट भी जारी हो चुका है। 

अमित शाह का होर्डिंग फाड़ने पर भड़के भाजपाई

Image
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल प्रवास के पहले दिन हावड़ा के सरत सदन में आयोजित आई टी सेल की बैठक के पहले हंगामा शुरु हुआ जब सूचना मिली कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा अमित शाह का होर्डिंग उतारा जा रहा है, घटना स्थल पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय के पहुचाने पर पाया गया कि तृणमूल नेता एवं मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी,  वार्ड 36 के अध्यक्ष समीम अहमद उर्फ बड़े, वार्ड 35 तृणमूल के अध्यक्ष बबलू चौरसिया, मध्य हावड़ा तृणमूल के महासचिव सुशोभन चक्रबर्ती के नेतृत्व में 20 से 25 लोगों ने अवनि माल से लेकर फरसर रोड तक सड़कों के किनारे लगे अमित शाह के बैनर और होर्डिंग और भाजपा का झंडा खोलकर वहा तृणमूल का झंडा और ममता बनर्जी का होर्डिंग लगा रहे थे, और पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही थी, इस घटना से नाराज़ भाजपाइयों ने हावड़ा कोर्ट के पास चौराहे पर सड़क जाम कर दिया, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में सड़क पर बैठ गए, भज्यूमोबक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम बंगाल के प्रभारी एजाज अहमद, प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार, महिला मोर्चा

भड़काऊ लेख पोस्ट करने के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

Image
कोलकाता, 26 जून 2018 पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ लेख पोस्ट करने के आरोप में भाजपा युवा मोर्चा के जलपाईगुड़ी जिला सचिव सुमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। वह जिले में पार्टी की आईटी सेल का भी प्रभारी है। पुलिस ने मंगलवार को यहां इसकी जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता विकास बसाक ने सुमित के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए कहा था कि उनके लेखों से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज सुमित को गिरफ्तार कर लिया।

राज्य भर में मूसलाधार बारिश से कोलकाता व हावड़ा जिला पानी में डूबा

Image
( हिंदूकाल ब्यूरो) कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जल थल हो गया। बिजली के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पुरुलिया के भूमरा गोरा गांव में एक 7 वर्षीय लड़के की डूब जाने से मौत हो गई है। बशीरहाट में दो लोगों की मरने की खबर मिली है। उत्तर 24 परगना गांव के थाना के अंतर्गत गोबरापुर के क्योटे पाड़ा का रहने वाला मुफिदुल मंडल (40)का बिजली की जद में आकर मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति बसीरहाट के जंगा उत्तरपाड़ा इलाके में बिजली गिरने से एक मजदूर शहीदुल इस्लाम (62) की मौत हो गई। जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बशीरहाट सब-डिवीजन अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वह जेरे इलाज हैं। पता चला है कि बनगांव में आज सुबह 9 बजे जमीन पर फसल बोने के के लिए मजदूर जा रहा था इसी दौरान बिजली गिरी और जिसके जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे जीवन रतन धन हेल्थ सेंटर में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया।इसके साथ ही कुछ दूरी पर उसका परिजन भी खेत में काम करने के लिए जा रहा था। वह भी बिजली की जद में आकर शदीद रूप से घायल हो गया। उसका नाम

होली गाइडेंस ट्रस्ट द्वारा जश्ने ईद मिलन

Image
हावड़ा ( मोहम्मद नईम) शिक्षा की दीप को घर घर रोशन करने वाला हावड़ा जिला का मशहूर संस्था होली गाइडेंस ट्रस्ट द्वारा पीलखाना में एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक मंसूर कादरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम संबोधित करते हुए कहा कि होली गाइडेंस ट्रस्ट बिना किसी सरकारी सुविधा के पिछले कई वर्षों से हावड़ा के इलाकों में आधुनिक तरीकों से अंग्रेजी में शिक्षा की सेवा प्रदान करता चला आ रहा है। इस सिलसिले में उन्होंने अन्य संस्थाओं से आगे बढ़ने की बात कही। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पार्थ सारथी भौमिक ने राष्ट्रीय एकता के संबंध से लोगों को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं में संस्था के अध्यक्ष ताज आलम खान और सकलैन हैदर भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि मंडल, हावड़ा जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष शाहिद कुरेशी, विनय सिंह, नीरज उपाध्याय, शाहिद करीम, संजय शाह, मोहम्मद निजामुद्दीन और आफताब आलम ने शिरकत की। आखिर में संस्था के सदस्य सकलैन हैदर ने तमाम अतिथियों को धन्यवाद किया। 

चिनसुरा में आॅल इंडिया कराटे चंपियनशिप का समारोह का आयोजन

Image
आॅल इंडिया कराटे चंपियनशिप 2018 के खेल चिनसुरा मुनसपलटी हॅाल  मे हुआ। जिसमे कियो जापान शोटोकान कराटे डू वेस्ट बंगाल ने १४ गोल्ड १० सिल्वर ६ ब्रौंज मेडल के साथ साथ चैंपियन आफ दी चैंपियन भी अपने नाम किया । इस चैंपियनशिप मे २५४ खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। हावड़ा के रूकैया परवीन पिछला रिकॉड जारी रखते हुये  फाइट मे गोल्ड और काता मे सिल्वर और मजहर इकबाल काता और फाइट मे ब्रांज। और तपस्या के मो० अरमान ने काता और फाइट मे गोल्ड और तनवीर अली ने चैंपियन आफ दी चैंपियन अबॉड जीत लिया। कियो जापान शोतोकान बंगाल के टेक्निकल डायरेक्टर रेनसी मो० कौशर,  सेनसी हैदर अली, सेनसी मो० जलील , सेनसी अब्दूल अज़ीज खान ने मुबारकबाद दी। और आइंदा ८ जुलाई हावड़ा मे शोतोकान टेक्निकल ट्रेनिंग कैम्प रखा गया है। ताकी कियो जापान शोतोकान के खिलाड़ी मुसतकबिल मे अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सके।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर किया तेजाबी हमला

Image
हावड़ा ( मोहम्मद नईम) पिछली रात हावड़ा में स्थापित घुसूड़ी इलाका के रहने वाले बिंदु सेट पर उसकी पत्नी पूजा सेठ ने अपने प्रेमी दीपक जैसवाल के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में बिंदु सेठ ने हिंदू काल संवाददाता को बताया कि उन्होंने गांव की जमीन बेची थी और नगद रुपए घर पर ही थे। मौका पाकर पूजा सेठ ने रात 2:00 बजे अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया और जमकर पत्नी की पिटाई कर दी। उसने मसाला पीसने वाली लोढ़ा से उसके दांत तोड़ डाले। उसके बाद उस पर तेजाब फेंक दिया। अर्द्ध मृत स्थिति मैं वह उसे डानकुनी ले गये और जब शरीर को ठिकाना लगाने में नाकामी हुई तो उसने उसे कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में छोड़ कर भाग निकले। स्थानीय लोगों की खबरों के अनुसार पूजा सेठ और दीपक जायसवाल का नाजायज संबंध काफी दिनों से चल रहा था। घटना के बाद दोनों फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है

दिनांक २४.०६.२०१८ बड़ाबाजार लाइब्रेरी में

Image
दिनांक २४.०६.२०१८ बड़ाबाजार लाइब्रेरी में आयोजित श्री अगम शर्माजी के स्मृति समारोह में सम्मिलित होने पधारी आदरणीया आशा जी से मुलाक़ात करने का अवसर मिला । जाने क्यों पहले दिन से ही इनके लिए एक स्नेहमयी भाव उतपन्न हुआ था और तभी से मिलने की इच्छा थी।  और जितने प्यार से ये मिली , गले लगाया उससे ये स्नेह और भी गहरा हो गया !!  आपको पढ़ा तो लगभग रोज़ाना ही करती थी, पर सामने सुनने का आनंद ही कुछ और है फिर मिलने की कामना करती हूँ , और बहुत कुछ सिखने के लिए आपके आशीष की अभिलाषी हूँ। हिवड़ा माईं उठ एक हिलोर   मन फिर फिर जावे थारी अोर आ बातां शब्दों में कैवी जा कोणी   थारसूं बंधी जो एक प्रेम री डोर

चतुर्थ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर घाष बगान स्पोर्टिंग क्लब

Image
चतुर्थ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर घाष बगान स्पोर्टिंग क्लब मैदान में हावड़ा आर्य समाज द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया, कार्यक्रम की सहयोगी संस्था सलकिया नव चेतना क्लब, लायंस क्लब आफ हावड़ा, घाष बगान स्पोर्टिंग क्लब ने प्रमुख भूमिका निभाई, कार्यक्रम का उद्घाटन हावड़ा आर्य समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, लायंस क्लब आफ हावड़ा 322 बी के गवर्नर प्रमोद चांडक, प्रथम डि जी पवन परसरामपुरिया, सलकिया नव चेतना क्लब के अध्यक्ष मनोज जयसवाल, सचिव ताडकनाथ साव, घासबगान स्पोर्टिंग क्लब के अजय सिंह, सुखी संसार के सचिव आनंद गुप्ता, वार्ड 13 की पार्षद गीता राय, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया, योगाभ्यास कराने हरिद्वार से आये संतोष आर्य ने बेहतरीन तरीके से योग के गुणों को बतलाया और अभ्यास करवाया, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि भारत के यसश्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के सभ्यता संस्कृति का मान बढ़ाया है, योग  का डंका पूरी दुनिया मे बज रहा है, भारत का गौरव निरंतर बढ़ रहा है, भारत विश्वगुरु बनने की कड़ी में अपना कदम बढ़ा रहा है। वंदेमातरम के गीत और कई देशभ

भाजपा ने बलिदान दिवस पालन किया।

Image
भारत केशरी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मृत्यु दिवस को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया, स्वतंत्रता के बाद पहले सहीद डॉ मुखर्जी ने देश बंटवारे का जोरदार विरोध किया और बंगाल, पंजाब एवं कश्मीर को लेकर जोरदार आन्दोलन किया, देश बंटवारें के समय इनके आंदोलन का ही असर था कि आज बंगाल और पंजाब का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के साथ जाने से बचा, साथ ही कश्मीर से नत्थी वीसा की व्यवस्था समाप्त करने में भी इनका योगदान रहा, इनकी रहस्यमयी मृत्यु कई प्रश्न छोड़ गई, भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते आज हावड़ा में कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ, उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 12 में भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मंडल भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राय ने भाजपा का झंडतोल्लान किया साथ ही भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, नागमणि सिंह, वीरू साहनी, मनोज सिंह ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, मुखर्जी के राजनीतिक जीवन और उनके योगदान पर विशेष रूप से भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने अपने विचार रखें। वार्ड नं 13 के किंग्स रोड मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में

मोहनपुरा सिंचाई परियोजना राष्ट्र को समर्पित

Image
मध्य प्रदेश, 23 जून 2018 ● प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में, मोहनपुरा सिंचाई परियोजना राष्ट्र को समर्पित ● प्रधानमंत्री ने डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोहनपुरा सिंचाई परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। यह परियोजना राजगढ़ जिले में कृषि भूमि की सिंचाई को सुविधा प्रदान करेगी। यह परियोजना क्षेत्र के गांवों को पीने का पानी भी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने विभिन्न पेय जल योजनाओं का शिलान्यास भी किया। मोहनपुरा में भारी जनसमूह को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संदेश को याद किया कि कोई भी राष्ट्र केवल अपनी ऊर्जा एवं प्रयासों से ही सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने औद्योगिक नीति, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदानों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि डॉ• श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर सर्वोच्च बल दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कौशल विकास

25 वी वार्षिक भारत निर्माण पुरस्कार सम्मेलन कोलकाता कलामंदिर में

Image
कोलकाता,  23 जून 2018: भारत निर्मान  इंदिरा गांधी  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और लेफ्टिनेंट एन सी भंडारी द्वारा स्थापित 1980 में किया गया। तब से लेकर आज तक भारत निर्मान हर साल दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में मुख्य 10 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए उनका गौरव बढ़ातेे है। 28 अगस्त 1998 को श्री भंडारी ने लंदन (यू.के) में भारत निर्मान की तरफ से एक सम्मेलन में भाग लेने के दौरान उनको दिल के दौराह आया और वह इस दुनिया से चल बसे पर इस संगठन में काम करने वाले कार्यकर्ता उनके दिखाए मार्ग पर चलने चले जा रहे है और इस संगठन को सभालने के लिए संस्था के लिए श्री अशोक कालानौरिया को अध्यक्ष के रुप में चुना। भारत  निर्मान  केे तरफ से 25वीं वार्षिक भारत निर्मान पुरस्कार सम्मेलन का आयोजन कोलकाता कलामंदिर में आयोजित किया गया। इस सम्मेेलन में भारत जे मेहरा( सामाजिक कल्याणकारी भारत निर्माण के ), फिल्म अभिनेता रजा मुराद और प्रेम चोपड़ा, बाबु लाल अग्रवाल, गुरबक्श सिंह, शामलू दुडेजा सहित और भी विशिष्ट व्यक्ति गण उपस्थित हुए। इस सम्मेलन में सभी कलाकारों को विभिन्न श्रेणी के लिए पुरस्कार देकर सम्मानि

देश के 91 प्रमुख जलाशयों का जलस्तर 18 प्रतिशत रहा

Image
नई दिल्ली, 22 जून 2018: 21 जून, 2018 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 29.668 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका गया। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 18 प्रतिशत है। यह प्रतिशत 14 जून, 2018 को समाप्त सप्ताह के समान स्तर पर था। 21 जून, 2018 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 101 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 99 प्रतिशत है। इन  91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली संबंधी लाभ देते हैं। ■ क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति ● उत्तरी क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान आते हैं। इस क्षेत्र में 18.01 बीसीएम की कुल संग्रहण क्षमता वाले छह जलाशय हैं, जो केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्यूसी) की निगरानी में हैं। 21 जून, 2018 को जारी जलाशय संग्रहण बुलेटिन के अनुसार इन जलाशयों में कुल उपलब्ध

सतत विकास के लिए जल पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नितिन गडकरी का भाषण

Image
20 जून 2018 ● केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ताजिकिस्तान के दुशांबे में ‘सतत विकास के लिए जल 2018-28: ठोस कदम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशक पर सम्मेलन’ में दिए गए भाषण का मूल पाठ निम्नलिखित हैं:- ताजिकिस्तान ने आने वाले दशक के लिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों के मध्य में जल के विषय वस्तु को लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। मैं, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति और सरकार को ‘सतत विकास के लिए जल 2018-28’ ठोस कदम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशक के एक हिस्से के रूप में उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने पर धन्यवाद देता हूं। वर्तमान सम्मेलन के लिए चुना गया विषय ‘सतत विकास के लिए जल पर ठोस कदम को बढ़ावा देना एवं नीतिगत संवाद’ आज, विशेषकर जलवायु परिवर्तन के आलोक में बेहद प्रासंगिक है। यह सम्मेलन जल पर समान समझदारी के विकास एवं विश्वव्यापी रूप से समेकित एवं टिकाऊ जल संसाधन प्रबंधन पर राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ठोस कदम पर वैश्विक संवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जल, सतत विकास एवं गरीबी उन्मूलन से संबंधित तत्व है। यह भोजन, ऊर्जा एव

शर्मनाक: पांच महिलाओं से बंदूक के दम पर सामूहिक दुष्कर्म

Image
रांची, 22 जून 2018: प्रदेश में विस्थापन और मानव तस्करी पर जागरुकता फैलाने वाले एक गैर सरकारी संगठन की पाचं महिलाअेां के साथ सामूहिक रुप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्रदेश के चोचांग गांव का यह मामला है।  पुलिस उप महानिरीक्षक अमोल वी होमकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस घटना में पत्थलगढ़ी से जुड़े लोग लिप्त हैं। घटना मंगलवार को खूंटी जिले में घटी थी। पुलिस  अधीक्षक अश्चिनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गैर सरकारी संगठन का 11 सदस्यीय दल मानव तस्करी और विस्थापन के संबंध में एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने गांव गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ पुरुष आ गए और उन्हें बंदूक के दम पर नजदीक के जंगलों में ले गए। वहीं पर उन्होंने अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और इस मामले में आठ लोगों को पकड़ा गया है। मामले की जांच के लिए तीन दलों का गठन किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में पीड़िताओं ने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी थी बल्कि इस बारे में उन्हें सूत्रों से पता चला। पुलिस ने दुष्कर्म पीड़ित महि

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे तथा मुम्बई में एआईआईबी की तीसरी वार्षिक बैठक का उद्घाटन करेंगे

Image
22 जून 2018 (●) प्रधानमंत्री 23 जून 2018 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून 2018 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में आयोजित होने वाले शहरी विकास महोत्सव में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री राज्य के कई स्थानों में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार किये गये कई नगरीय विकास कार्यक्रमों का रिमोट के जरिये उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास, नगरीय जल आपूर्ति योजनायें, नगरीय ठोस अवशिष्ट पदार्थ प्रबंधन, नगरीय जल निकास व्यवस्थायें, नगरीय परिवहन और नगरीय भूमि सुंदरीकरण परियोजनायें इनमें शामिल हैं। प्रधानमंत्री स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कारों का वितरण भी करेंगे और साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के परिणामों का डैशबोर्ड भी जारी करेंगे। सबसे स्वच्छ शहरों एवं सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री स्‍वच्‍छता से जुड़े एक नवोन्मेष, एक श्रेष्ठ कार्यपद्धति और एक स्वच्छ उद्यमी को भी सम्मानित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री राजगढ़ में मोहनपुरा परियोजना को देश को समर्पित करेंगे