Posts

Showing posts from June, 2019

मकान मालिक ने किया किरायेदार से दुष्कर्म

Image
हिन्दूकाल   ,    हावड़ा 29   जून , 2019 हावड़ा  गोलाबाड़ी थानांतर्गत बनारस रोड में मकान मालिक द्वारा किरायेदार  किशोर से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। अभियुक्त का नाम  भोला सांतरा (40) और कौशिक सांतरा है। घटना बुधवार रात गोलाबाड़ी  थानांतर्गत बनारस रोड के बी.बी. बगान में घटी है। पीड़ित का नाम आकाश सिंह  (16) है। घटना की शिकायत थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने भोला सांतरा को  गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना के दूसरे आरोपी कौशिक सांतरा तथा अन्य  आरोपी भागने में कामयाब हो गये। भोला सांतरा मकान मालिक है। गुरुवार को  अभियुक्त भोला सांतरा को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को आकाश अपने घर में अकेला था। उसके माता-पिता कहीं बाहर गये हुए थे। मौका पाकर भोला सांतरा, कौशिक सांतरा और अन्य युवक उसके घर में घुसे और डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया। और जाते- जाते उससे इस घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। रात के वक्त जब आकाश के माता पिता घर आये तो उन्होंने देखा कि आकाश के कपड़े के खून के दाग है।

जनता को मुफ्त कानूनी सेवा से सम्बंधित बातों की जानकारी

Image
हिन्दूकाल    हावड़ा , 23  जून , 2019 District Legal Services Authority Howrah के सचिव मननीय जज श्री अरनब दत्ता ने संस्था संकल्प टुडे कार्यालय का दौर कर वहां के जनता को मुफ्त कानूनी सेवा से सम्बंधित बातों की जानकारी उपलब्ध कराई व संस्था ने कोर्ट से एक Legal Aid Clinic खोलने के लिए जज महोदय को प्रस्ताव दिय़ा जिसे वो स्वीकार करते हुए इस प्रस्ताव को जल्द जिला जज के साथ बैठक कर खोलने की बात कही। जैसा की आप जानते हैं कि हमारी संस्था तीन जगहों पर Legal Aid Clinic खुलवा चुकी है । फुल मार्केट,फल मार्केट व सोनागाछी कोलकाता। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39A में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है और गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए फ्री (निःशुल्क) कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। संविधान के अनुच्छेद 14 और 22 (1) के तहत राज्य का यह उत्तरदायित्व है कि वह सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करे। समानता के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को सक्षम विधि सेवाएं प्रदान करने के लिए एक तंत्र की स्थापना करने के लिए वर्ष 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम पास किया गया। इसी के तहत राष्ट्रीय विधिक सेव

विश्व योग दिवस पर संकल्प टुडे का मेमोरी डेभेलपमेन्ट कार्यशाला

Image
हिन्दूकाल    हावड़ा , 23  जून , 2019 लीगल अवेयरनेस मिशन पर काम करने वाली संस्था संकल्प टुडे द्वारा  कोलकाता एवं हावड़ा के डिस्ट्रिक्ट  लीगल सर्विसेज अथोरिटी के साथ मिलकर कोलकाता एवं हावड़ा के विभिन्न स्कूलों में  विश्व योग दिवस के अवसर पर  छात्र एवं छात्राओं के लिए मुफ्त वर्कशॉप किया गया । वर्क साप का उदेश्य -1) रचनात्मक विचारों को विकसित करना 2 ) प्रभावी ब्रेन बनाना 3) उत्पादकता और दक्षता बढ़ाना , 4) समय प्रबंधन कौशल का अभ्यास करना , 5 ) मेमोरी सीखने में मदद करना 6) तकनीक, और समझ और अवधारण में सुधार लाना इत्यादि रहा ।  कार्यशाला को मनोज कुमार  (गोल्ड मेडलिस्ट , मेमोरि साइन टिस्ट ) द्वारा किया गया, जो  एक अनुभवी मेमोरि प्रशिक्षक हैं, । वर्कशॉप के दौरान कोलकाता डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सेक्रेटरी हॉनरेबल जज मौजूद रही । उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम कोर्ट में भी होने से अच्छा रहेगा । और इस वर्क साप कि उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की । इस कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में विभिन्न स्कूलों में जैसे कि आर्य कन्या महाविद्यालय कोलकाता , मारवाड़ी बालिका विद्या

बदले बदले से नजर आ रहे हैं केजरीवाल

Image
मनोज सिंह   हिन्दूकाल    नई दिल्ली , 22  जून , 2019 कभी केन्द्र की भाजपा सरकार को पानी पी पी कर कोसने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल अपने रवैये में नरमी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और   उन्हें लोकसभा चुनाव में दोबारा भारी बहुमत से जीतने के लिए बधाई दी । इस दौरान कुछ बदले बदले से दिख रहे मुख्यमंत्री   केजरीवाल ने पीएम मोदी से   कहा कि दिल्ली व केंद्र सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल की इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद स्वयं ट्वीट किया  कि  “ मोदी से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी।” उन्होंने कहा  कि,  “ भारत की राजधानी दिल्ली को विकसित करने के लिए दिल्ली सरकार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन। यह महत्वपूर्ण है कि दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार साथ मिलकर काम करें।”   बीती रात शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने   दिल्ली में बारिश के पानी के संचय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से सहयोग मांगा और राज्य के विकास के लिए

हावडा नगर निगम में तत्काल चुनाव की मांग पर भाजपा का प्रदर्शन

Image
नवंबर 2018 में होने वाले हावडा नगर निगम चुनाव को रोक कर राज्य सरकार द्वारा प्रशाशक नियुक्त कर लोकतंत्र के कंठरोध के खिलाफ, पिछले 7 महीनों से हावडा शहर के लोगो को रोजमर्रा के होने वाले समस्या एवं नारगिक परिसेवा की बदहाली के खिलाफ आज हावडा ज़िला भाजयुमो द्वारा आहूत नगर निगम घेराव के कार्यक्रम में उत्तर हावडा के फायर सर्विस स्टेशन के सामने से वार्ड नं 13 की पूर्व पार्षद गीता राय, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष राजेश राय भाजपा नेता तारकनाथ साव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश राय भाजयुमो ज़िला सचिव आनंद तिवारी ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप दास, भाजयुमो नेता विवेक सिंह, आनंद दुबे के नेतृत्व में एक जुलुश निकला जो हावडा कोर्ट के पास फ्लाईओवर पहुँचा हाथों में पोस्टर लिए भाजपा कार्यकर्ता निगम कर्मचारियों को समय से नही मिल रहे ।  वेतन, मजदूरों को तीन महीने से नही मिल रहे मजदूरी साथ ही निगम के ठेकेदारों को वर्षों से नही मिल रहे बकाया राशि के खिलाफ नारे बाजी करते रहे, साथ ही राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर जबरन निगम पर आयुक्त को प्रशाशक बना कर बैठाने का विरोध कर रहे थे, ।  पुल के नीचे प

पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से मिलने के बाद हड़ताल खत्म कर दी

Image
 अर्चना साव, हावड़ा, 17 जून 2019: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने का आश्वासन देने के बाद सोमवार रात को अपनी सप्ताह भर की हड़ताल बंद कर दी। सीएम ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच की वार्ता के दौरान सीएम ने सबसे पहले डॉक्टरों को अपना हठ छोड़ नवान्न आने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपनी बात सबके सामने रखें। वार्ता के शुरुआती दौर में डॉक्टरों ने अपनी बात रखी। इस दौरान डॉक्टरों की 12 सूत्रीय मांग पर चर्चा की गई। डॉक्टरों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप कार्रवाई करेंगी। अनिच्छा के बावजूद, हम विरोध कर रहे हैं। हम जल्दी काम पर लौटना चाहते हैं। लेकिन हमें भयभीत होकरकाम करना पड़ता है। अब तो डॉक्टरों को पीटना लोगों की आदत हो गया है। साथ ही डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे  बीमार चिकित्सक परीक्षित मुखोपाध्याय से एक बार मिलें। इसी दौरान जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि ने कहा "मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। अगर मुझसे कुछ गलत हुआ हो तो माफी मांगता हूं। हम लंबे समय से परेशान हैं। हमने कई बार

ई रिक्शा डीलर के मनमाने दामों से ई रिक्शा चालक परेशान

Image
हावड़ा, 28 मई 2019: हावड़ा जिला में ई रिक्शा चालक से ई रिक्शा डीलर मनमानी दाम लेने से परेशान है।(टोटो) ई रिक्शा एक है पर दामों में धांधली है। उत्तर हावड़ा में 15 डीलर को ई-रिक्शा बेचने की प्राधिकरण  दिया गया है। जिसके कारण ई रिक्शा चालकों को इसी डीलरो से ई-रिक्शा लेने होगी।  मोटर व्हीकल की तरफ से ई रिक्शाचालकों को 5120 परमिट दि गई है। पर इन डीलरों ने ई रिक्शा का दाम कंपनी का दामों से काफी ज्यादा ले रहे हैं।  टोटो चालक का नेता नंदकिशोर  साव का कहना है कि उत्तर हावड़ा में टोटो को ई रिक्शा में तबादला करके धांधली किया जा रहा है। पहले टोटो का दाम कम था। 90, 95 हजार तब हम लोगों ने कर्ज़ लेकर टोटो खरीदे थे।और अभी इसे ई रिक्शा में तबादला करके इसका दाम कंपनी का दामों से काफी ज्यादा ले रहा है। और हमारा पुराना टोटो स्क्रब का दाम 25000 बोलते पर देते नहीं। घपला कर ले रहा है पूछे जाने पर गोल मटोल कल जवाब देते है। और हमारे पुराने टोटो स्क्रब के रूप में 25000 कहां गया था। पर इसे घपला कर दें रहे है। जो कि 25000 कर के 5120 ई रिक्शा में 12,80 करोड़ का घपला है। महिंद्रा, बसंती, हुगली मोटर, विद