गंगासागर तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं आउट्राम घाट

कोलकाता, 8 जनवरी 2019:
गंगासागर स्नान के लिए तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचने लगे हैं और इसके साथ ही कोलकाता स्थित आउट्राम घाट पर सेवा शिविरों का उद्घाटन शुरू हो गया है। देश के कोने-कोने से पहुंचे साधुओं की टोली भी कोलकाता पहुंच गयी है और आउट्राम घाट पर गंगासागर के लिए लगे विशेष शिविर पर अपनी धुनी रमा ली है। श्रद्धालुओं का जत्था भी आउट्राम घाट स्थित शिविर पहुंचने लगा और लोग साधुओं से आशीर्वाद लेते दिखायी देते हैं। पश्चिम बंगाल के जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग व दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन गंगासागर तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। आकाशवाणी और ईडेन गार्डेन के सामने गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, जबकि आउट्राम घाट स्थित शिविर में पेयजल, लाइट व शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है। विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सेवा शिविरों का उद्घाटन भी शुरू हो गया है, ताकि तीर्थयात्रियों के खाने-पीने और उनकी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इस बार गंगासागर मेले के मद्देनजर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है तथा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है। आउट्राम घाट में पुलिस की भी तैनाती की गयी है। निगरानी के लिए वाच टॉवर भी लगाये गये हैं। कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, ताकि पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जा सके। मध्य प्रदेश के इंदौर से पहुंची उषा जी गंगासागर स्नान कर लौट आयी हैं। लगभग दो बस में सवार होकर इंदौर से तीर्थयात्री कोलकाता पहुंचे और गंगासागर स्नान कर लौट आये हैं। उषा कहती हैं कि उन लोगों की 45 दिनों की तीर्थयात्रा है। वे लोग प्रयागराज, काशी, वृंदावन आदि तीर्थयात्रा कर कोलकाता पहुंची हैं। वे सभी गंगासागर स्नान कर लौट आयी हैं। गंगासागर स्नान में बहुत ही आनंद आया। अब वे लोग पुरी जायेंगे और वहां दर्शन करेंगे। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के उमाजी कोताबदड़े भी अपने सार्थियों के साथ तीर्थयात्रा पर निकले हैं तथा गंगासागर स्नान कर लौट आये हैं। श्री कोताबदड़े का कहना है कि गंगासागर स्नान उन लोगों का सपना था। वह पूरा हुआ। वह पहली बार गंगासागर स्नान के लिए आये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम