तृणमूल सांसद अनुपम हाजरा पार्टी से निष्कासित, बीजेपी के संपर्क में



कोलकाता, 9 जनवरी 2019:
2019 आम चुनाव नजदीक हैं ऐसे में एक के बाद एक दो सांसदों के पार्टी से जाने से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बडा़ झटका लगा है। वहीं तृणमूल का गढ़ कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लगभग आधा दर्जन सांसद बीजेपी से संपर्क में हैं। पिछले कुछ समय से राज्य में तृणमूल कांग्रेस के बाद बीजेपी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है। ऐसे में तृणमूल के दो सांसदों का बीजेपी से जुड़ना ममता बनर्जी के के लिए झटका है।
बीजेपी के मिशन 2019 को पूरा करने की मुहिम में जुटे मुकुल रॉय टीएमसी में सेंध लगाने में सफल होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को बीजेपी में टीएमसी के एक सांसद के शामिल होने के बाद टीएमसी ने दो सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 9 जनवरी 2019 का दिन ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के लिए खराब रहा। एक के बाद एक दो तृणमूल सांसद पार्टी से बाहर चले गये। बुधवार की दोपहर विष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौमित्र खान के पार्टी छोड़ बीजेपी से जुडने के बाद शाम तक खबर आ रही है कि बोलपुर से सांसद अनुपम हाजरा को पार्टी से निकाल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अनुपम हाजरा भी बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का हाथ पकड़ सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम