Posts

Showing posts from April, 2020

बंगाल में और सघन जांच होनी चाहिए, पर्याप्त संख्या में नमूने नहीं मिल रहे हैं : एनआईसीईडी के निदेशक

कोलकाता,  हिन्दूकाल  , 14 अप्रैल राष्ट्रीय हैजा और आंत्र रोग संस्थान (एनआईसीईडी)की निदेशक शांता दत्ता ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार समुदाय के स्तर पर हो रहा है या नहीं यह जानने के लिए संदिग्ध मामलों का पता लगाने और उनकी जांच करने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी। इस बात पर असंतोष जताते हुए कि संक्रमण के लिए जांच सिर्फ उन लोगों की हो रही है जिनमें लक्षण स्पष्ट दिख रहे हें या फिर जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, एनआईसीईडी की निदेशक ने कहा कि किसी ने विदेश यात्रा की हो या नहीं की हो, उनकी जांच होनी ही चाहिए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का जांच का जिम्मा एनआईसीईडी पर ही है। राष्ट्रीय हैजा और आंत्र रोग संस्थान (एनआईसीईडी) भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के तहत आता है। यह आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) से जुड़ा हुआ है। दत्ता ने पीटीआई..भाषा से कहा, ‘‘अब वक्त आ गया है कि हम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित छोटे-छोटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जांच करें। लोगो में लक्षण नहीं दिखन

अंबेडकर जयंती पर बंगाल के राज्‍यपाल धनखड़ ने की अपील, संविधान का पालन करें ममता बनर्जी

Image
कोलकाता,  हिन्दूकाल      बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संविधान का पालन करने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ जो लॉकडाउन कर रखी है वह असंवैधानिक और लोकतांत्रिक विरोधी है। राज्यपाल ने एक दिन पहले भी ममता से राजभवन के साथ लॉकडाउन खत्म करने की अपील की थी। राज्यपाल ने एक दिन पहले सोमवार को भी ममता से राजभवन के साथ लॉकडाउन खत्म करने की अपील की थी। राज्यपाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'डॉ अंबेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान का पालन करें। संवैधानिक प्रमुख के साथ उन्होंने जो लॉकडाउन कर रखा है उसे राज्य के हित में खत्म करने का अनुरोध करता हूं।' बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संविधान का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (बंगाल सरकार) ने राज्यपाल (राजभवन) के साथ जो लॉकडाउन कर रखा है वह असंवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया क

मशीन से बनी पाँच हजार रोटी बँटी सब्जी आचार के साथ हावड़ा स्टेशन से सलकिया तक

Image
  हिन्दूकाल   हावड़ा  हावड़ा नगर निगम इलाके के वार्ड 13 के डबसन रोड जैन मंदिर के पास अरिहंत मण्डल के सौजन्य से तकरीबन एक हजार लोगों को रोटी ऑन ह्वील योजना के तहत रोटी सब्जी और आचार वितरण किया गया। बताया जाता है कि वाहन पर रोटी बनाने की मशीन होने से तकरीबन पाँच हजार रोटी दो ढाई घंटे में तैयार हुई। एक पैकेट में पाँच रोटी आचार और सब्जी रखने के लिये पर्याप्त कार्यकर्ता थें। बेहतर वितरण के लिये समाज सेवी उमेश राय और सुरेंद्र जैन के साथ समाजसेवी मनोज सरावगी मनोज पाटनी अमित जैन रोहित जैन प्रमोद पांड्या संजय बड़जात्या कमल बड़जात्या नितन जैन नवीन जैन पवन जैन सुनील सबलावत सज्जन झांझरी विवेक पाटनी  कार्यकर्ताओं में अमित साहनी विशाल साहनी सोनू सोनकर धर्मेश दूबे और धर्मेन्द्र मुकेश राय उमा प्रसाद विमलेश राय  सहयोग कर हावड़ा स्टे शन सलकिया तक गरम गरम रोटी लोगों तक पहुँचाया।

हावड़ा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा खाद्य सहायता

Image
हिन्दूकाल हावड़ा  भाजपा हावड़ा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं समाजसेवी ध्रुव अग्रहरि के द्वारा क्षेत्र के जरुरत मंदों के पास भोजन खाद्य सामग्री पहुँचाने का कार्य लॉक डाउन के 16 वे दिन भी जारी हैँ | ध्रुव अग्रहरि खुद चलकर आम जरुरतमंदो के बीच इनके घर घर जाकर खाद्य वस्तु पहुंचाते हैँ | ओसियन वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सदस्यों के सहयोग से यह अनुदान किया जा रहा हैँ जिसमे कन्हैया शर्मा,अतुल अग्रहरि,संदीप सिंह, रवि चौरसिया,आशीष गुप्ता, सनी रजक, ब्रिसकेतु चौधरी, सोनू, छोटू, हर्षवर्धन का सहयोग रहा |

कई मध्यम वर्गीय परिवार भी खाद्य संकट का सामना कर रहे है

Image
हिन्दूकाल हावड़ा    वार्ड 13 के सफाई कर्मियों ने सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना से बचने के लिये पदयात्रा के जरिये अपील की हावड़ा नगर निगम के वार्ड 13 के सफाई कर्मचारियों ने पदयात्रा के जरिये आज सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये अपने इलाके में नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सफाई करते हैं आप को स्वस्थ रहने के लिये आप का स्वस्थ रहना हमारी प्राथमिकता है।  इसलिये आप घर से बाहर नहीं निकलिये। पानी आप को घर में मिल जाता है जरुरत होने पर हम भी आप का समान पहुँचा सकते हैं। लेकिन तब भी बाजार करना जरुरी हो तो कोरोना से बचे रहने के लिये एक मीटर की दूरी बना कर रहें। इस पदयात्रा का नेतृत्व युवा समाज सेवी पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 13 उमेश राय कर रहे थें। इन सफाई कर्मियों पर फूल वर्षाते हुए नागरिकों ने कई इलाकों में इनका अभिनंदन भी किया।पदयात्रा घास बागान मैदान से भजन लाल लोहिया लेन, मेकेंजी लेन बेचा राम चौधरी लेन डबसन रोड, वाटकिंस लेन, पिलखाना मोड़ जीटी रोड रोजमेरी लेन  के वार्ड 13 पार्षद नागरिक सेवा केंद्र कमिटी पहुँची।जहाँ पूर्व पार्षद गीता राय व युवा सामाजिक कार्यकर्ता उमेश राय  ने तकरीबन

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने किया स्थापना दिवस पालन

Image
हिन्दूकाल   हावड़ा 05-04-202 भारतीय जनता पार्टी का 40वा स्थापना दिवस पालन हावड़ा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने आज भारतीय जनता पार्टी के 40वे स्थापना दिवस का पालन अपने क्षेत्र में संगठन के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर एवं झंडातोलन कर के मनाया गया, उन्होंने बताया की सभी को संगठन के दिशा निर्देशों का सदैव पालन करते हुये पथ पर बढ़ते चलना हैँ | आज की परिस्थिति पर जन मानस के लिये सदैव तन मन धन से समर्पित रहना हैँ | रवि चौरसिया, सनी रजक, आशीष गुप्ता, मोहमद अरमान, हर्षवर्धन अग्रहरि उपस्थित रहे |

दिया-मोमबत्ती पहुंची लोंगो के पास

Image
हिन्दूकाल   हावड़ा 05-04-2020   प्रधानमंत्री द्वारा देश के सुरक्षा के लिये उठाये गये कदम लॉक डाउन का आज बारहवा दिन था, जहाँ स्थानीय लोंगो के पास कई तरह की समस्या हैँ, कोरोना रूपी महा बीमारी की ऐसे विकट समय से उबारने के लिये देश के प्रधानमंत्री ने लोंगो से आग्रह किया है वो रात 9 बजे घर के सामने दीपक, मोमबत्ती, या मोबाइल का फ़्लैश लाइट जलाये, आज आम लोंगो के पास भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं समाजसेवी ध्रुव अग्रहरि ने अपने क्षेत्र के लोंगो के बीच पहुँच कर उन्हें दिया बाती, मोमबत्ती मुहैया करवाई | उनके साथ सनी रजक, रवि चौरसिया, आशीष गुप्ता, हर्षवर्धन, ब्रिसकेतु, सोनू, बल्ला, विकाश यादव मौजूद थे | x