Posts

Showing posts from May, 2019

नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बैच 2018 -19 के सामने सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए

Image
कोलकाता, 7 मई 2019: सी बी एस ई दसवीं की परीक्षा में नारायणा स्कूल के बच्चों ने खिताब हासिल किया। नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बैच 2018 -19 ने सब के सर गर्व से ऊंचा किया। इस स्कूल के बच्चों ने दिखा दिया, कि अगर कुछ बनना है तो परिश्रम बहुत जरूरी है। मंगलवार को न्यू टाऊन नारायणा स्कूल में नारायणा ग्रुप के सभी शाखाओं के अध्यापक अध्यापिका और बच्चों के सहित माता पिता और अन्य विशेष अतिथिगण उपस्थित हुये और सभी के बीच  सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित किए गए और इस परीक्षा में करीब 1024 बच्चे ने परीक्षा दिया। जिनमें से 1002 बच्चे पास हुए। आसनसोल की पुण्यता बेरा 98.7% प्राप्त प्रथम स्थानाधिकारी बनी और 1 लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं न्यू टाउन के अर्चिष्मान राए ने 98% प्राप्त प्रथम स्थानाधिकारी बने और नारायणा के तरफ से ₹50000 का पुरस्कार प्राप्त किये। और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली दो विजेता हुए - उपलि बेरा और देबोलिना दत्ता। उन दोनों को 25 ₹25000 का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर संवाददाताओं के साथ श्रीकला भार्गव ने कहा की दसवींं की सीबीएसई के परीक्षा प्रमाण घोषित करने में हमें बहुत

लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम को लांच द फ़र्न रेजीडेंसी कोलकाता में किया गया

Image
  अर्चना साव, कोलकाता, 24 मई 2019 शुक्रवार को राजारहाट स्थित द फ़र्न रेजीडेंसी होटल, कोलकाता ने अपने लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम की लॉन्चिंग की। मिसेस सुपर्णा मुख़र्जी, मिसेस एशिया पैसिफिक एम्बेसडर 2018 एवं मिसेस इंडिया क्वीन बंगाल 2017 के हाथों इसकी लॉन्चिंग की गई। इसके अलावा मौके पर कम्पनी ने अपनी नयी एफ एंड बी ब्रांड 'द डाउमैन' और रिटेल ब्रांड 'लट लिव' की भी आधिकारिक घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित द फ़र्न रेजीडेंसी होटल कोलकाता के जनरल मैनेजर श्री बिलास दास ने लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम के बारे में बातचीत करते हुए कहा, पिछले तीन वर्षो में हमारे व्यवसाय में जो बढ़ोत्तरी हुई है अब उस बारे में ध्यान केंद्रित करने की बारी आ चुकी है और इसलिए हमने अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम की लॉन्चिंग की. इस कार्ड के तहत वे टूर पैकेज एवं अन्य सुविधाओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं, जिसकी शुरुआत १ जून २०१९ से होगी। Add caption वही लॉन्चिंग के मौके पर उपस्थित लॉयल्टी कार्ड प्रोग्राम के बारे में बातचीत करते हुए श्री राहुल अग्रवाल,डायरेक्टर शांति ग्रुप ने कहा, यह एक

समर कैंप कार्यक्रम आकांक्षा मंगलानी द्वारा - 30 बच्चों के साथ

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 16 मई 2019: आकांक्षा मंगलानी (Mrs India worldwide East 2018) द्वारा एक समर कैंप कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता फ्रेंड्स स्पोर्टिंग यूनियन में आयोजित किया गया। इस  समर कैंप में विषेस अतिथि के रूप में शार्बरी दत्ता (फैशन डिज़ाइनर), सुदेशना रॉय (डायरेक्ट) सहित और भी विशिस्ट व्यक्तिगण उपस्थित हुए और बच्चों के साथ चित्र बनाये, नाच गाना किये और सभी को फूड पैकेट दिये और बहुत मजे किये। इस  समर कैंप में करीब 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। ये बच्चे  तिलजला शेड से संबंधित हैं।  आकांक्षा मिगलानी ने कहा कि रचनात्मक गतिविधियां बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं,  इसलिए उसने याद रखने के लिए विशेष पल बनाकर इस गर्मी को उनके लिए खास बनाने का फैसला किया।

चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के बेटो ने ताइक्वांडो मे मारी बाजी। एक ने गोल्ड और तीन बच्चो ने जीता सिल्वर मैडल। परिवार और स्कूल में खुशी की लहर।

Image
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के बेटों ने ताइक्वांडो में बाजी मारते हुए एक ने गोल्ड और 3 बच्चों ने सिल्वर मेडल जीत कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन करते हुए खुशी की लहर भी है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के थाना- 36 में तैनात हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह के दो बेटे 8 साल का  तुषार  तीसरी कक्षा में  और 7 साल का जयंत दूसरी कक्षा में स्ट्रैपिंग स्टोन सेक्टर 37 स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों बेटे शुरू से ही खेल में सबसे आगे होते हुए उन्होंने पंजाब के जिला मुक्तसर साहिब में 25 / 26 मई को नॉर्थ इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जबकि थाना -मलोया में तैनात सीनियर कांस्टेबल मंगतराम के दो बेटे 13 साल का इंद्रदीप  सातवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि 11 साल का चरणजोत पांचवी कक्षा में  मनीमाजरा के गुरुकुल ग्लोबल स्कूल में पड़ता है।  उनके बेटों ने भी मुक्तसर साहिब में नॉर्थ इंडिया ताइक्वांडो में सफलता हासिल करते हुए इंद्रदीप ने सिल्वर और चरणजोत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसके चलते परिवार, स्कूल और पुलिस विभाग में खुशी की लहर।

फर्स्ट शॉटोकन इन्विटेशनल कप 2019 कराटे टूर्नामेंट में 150 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 26 मई 2019 फर्स्ट शॉटोकन इन्विटेशनल कप 2019 कराटे टूर्नामेंट का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट तारातला के ग्राउंड में आयोजित किया गया। जहां विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय परिवार समाज के अध्यक्ष देवनारायण मंडल इस टूर्नामेंट कार्यक्रम में उपस्थित हुए और बच्चों को मोमेंट और सर्टिफिकेट देकर उनकी प्रेरणा बढ़ाएं।  आज करीब करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 40 से अधिक बच्चों ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किए और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सुनिता कुमारी, सेंसेई प्रिंस साव, सेंसेई शर्मिला दास, सेंसेई अजेय बहादूर राम और अमित कुमार साव के नेतृत्व में हुआ। इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम के बीच में बच्चों को उत्साह से भर देने वाले नित्र प्रस्तुत किए गए ताकि बच्चों के हौसला बुलंद हो और वह जिंदगी में भी किसी भी चीज से ना डरे और हर एक परिस्थिति का डटकर सामना कर सके।

राहुल सिन्हा ने कहा मैं हर तकलीफ में लोगों के साथ खड़ा हूँ।

Image
कोलकाता, 3 मई 2019 इंटाली विधानसभा अंतर्गत वार्ड 52 में रोड शो के दौरान उत्तर कोलकाता प्रत्याशी राहुल सिन्हा ने कहा कि मैं और मेरी पार्टी आम जनमानस की सुविधा के लिए हर वक्त तैयार है और किसी भी समस्या या तकलीफ में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। उल्लेखनीय हैं कि फैनी तूफान के मद्देनजर आज महानगर में लगभग सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार स्थगित कर दिया परंतु राहुल सिन्हा ने प्रचार करने का निर्णय लिया और स्थानीय नेताओं के साथ विशाल रोड शो किया। रोड शो के समय सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जनता में राहुल सिन्हा से मिलने की होड़ सी मच गई। हिंदी भाषी बहुल क्षेत्र में मिले अपार जनसमर्थन से पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हुए ही खुद राहुल सिन्हा भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज सभी लोग फैनी की आशंका से भयभीत होने के बाद भी मुझे से मिलने यहां खड़े हैं यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। राहुल ने कहा कि सिर्फ फैनी ही नहीं किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा हो या स्थानीय समस्या मैं हर समय यहां के लोगों की सेवा के लिए तैयार हूं और रहूंगा। मैं आप सभी के बीच का ही एक आम आदमी हुँ और आपल

यूनिरॉक्स (साइक्लो और वैश्विक सुपर-बाइक उत्पादन कंपनी) लोगो और कैटलॉग का भव्य लॉन्च किया

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 30 अप्रैल 2019 यूनाइटेड ग्रुप, भारत सरकार प्रमाणित स्टार श्रेणी के निर्यात घर, फाल्टा स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एसईजेड) में स्थित एक कंपनी है, जो मुख्य रूप से पोलैंड, जर्मनी, स्वीडन,  फिनलैंड, इटली, स्पेन, हॉलैंड, स्लोवेनिया  जैसे यूरोपीय देशों में साइकिल और ई-बाइको बनाते हैं और सभी जगह में एक्सपोर्ट (निर्यात) भी करते हैं।  क्रोएटिया और रोमानिया के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी  ई-बाइक और  बाई साइकल को निर्यात किया जाता हैं।  ये बाइकें यूरोपीय बाजार की विशिष्टताओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित की गई हैं, अतिरिक्त टैरिफ का भुगतान किए बिना समान गुणवत्ता वाली बाइक खरीदने का विकल्प प्रदान करना यूनीरॉक्स  साइक्लो का पहला ब्रांड है। एक सस्ती दर पर भारत में वैश्विक सुपर-बाइक सुविधाओं को लाने के लिए यूनाइटेड ग्रुप ने पिछले महीने MTB साइकिलें के लिए  दिल्ली पुलिस  का टेंडर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है जो कि उनके रंग विकल्प, विनिर्देश और लोगो के लिए बनाए गए कस्टम 700 बाइक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।  वर्ष 1964 में स्वर्गीय श्री सुरेश घोष द्वारा स्थापित दिल्ली पुलि

इंफीनिक्स ने फ्लिपकार्ट पर पेश किया स्मार्ट 3 प्लसः कई सेग्मेंट्स में अपने तरह की पहली सुविधाएं और 7,000 रुपए से कम कीमत वाली सेग्मेंट में बेस्ट-इन-क्लास

Image
6,999 रुपए कीमत वाला स्मार्ट 3 प्लस खरीदारों के लिए बेस्ट डील, बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में एस्पिरेशनल वैल्यू बढ़ेगी ●         लो-लाइट सेंसर और एआई क्षमताओं के साथ ट्रिपल रियर कैमरे से लैस ●         कस्टम यूआई एक्सओएस 5.0 के साथ एंड्रॉइड पाई 9.0 का पॉवर ●         25 दिनों के स्टैंड-बाय टाइम के साथ मजबूत बैटरी बैक-अप ट्रांशन होल्डिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड इंफीनिक्स ने फ्लिपकार्ट पर अपना नया मोबाइल 'स्मार्ट 3 प्लस' लॉन्च किया है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 6999 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है । 7,000 रुपए से कम कीमत के मोबाइल सेग्मेंट में इससे पहले कभी नहीं देखे गए फीचर्स का वादा ब्रांड कर रहा है। स्मार्ट 3 प्लस अपनी कीमत के सेग्मेंट में पहला स्मार्टफोन है जिसमें डेडिकेटेड लो-लाइट सेंसर और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी + 2एमपी ट्रिपल रियर कैमरा पेश किया गया है। कैमरा एडवांस एआई फीचर से लैस है, जो 8 अलग-अलग दृश्य मोड्स पहचानता है और स्वतः ही प्रकाश, चमक और कंट्रास्ट के अनुपात को एडजस्ट करता है ताकि आपको सबसे अच्छी तस्वीर सुनिश्चित हो सके। नया लॉन्