Posts

Showing posts from October, 2022

भाजपा बस्ती उन्नयन ने मनाया बाल्मीकि जयंती

Image
   हावड़ा: (हिंदुकाल न्यूज)    भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश बस्ती उन्नयन सेल के सह संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने बताया की हावड़ा सदर और अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा बाल्मीकि जयंती मध्य हावड़ा मंडल 3 में बड़े धूमधाम से मनाया गया। बाल्मीकि जयंती पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के लोगों के बीच वस्त्र वितरण और बाल्मीकि मुहल्ला का परिदर्शन अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुदीप दासबस्ती उन्नयन सेल के प्रदेश संयोजक विवेक सोनकर, जिला अध्यक्ष अरविंद नस्कर, मोर्चा मंडल अध्यक्ष, लक्खी दास, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा जी,जिला भाजपा बस्ती उन्नयन सेल के संयोजक सुधीर सिंह जी, सह -संयोजक ललित नारायण मेहता, बद्री नारायण सिंह, कविता नस्कर, महेश विनानी, राजेंद्र पुंखिया, विवेक गुप्ता, अर्जुन नसकर, सौविक धारा, अपूर्व बाग, अजय यादव, हरेंद्र यादव, अजय बाल्मिकी, सुधीर राम, पप्पू गोंड , अमृत भास्कर सहित अनेकों भाजपाई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

भाजपा बस्ती उन्नयन सेल ने चलाया डेंगू भगाओ अभियान |

Image
     हावड़ा: (हिंदुकाल न्यूज)  पश्चिम बंगाल भाजपा बस्ती उन्नयन सेल के द्वारा प्रदेश संयोजक विवेक सोनकर, प्रदेश सह-संयोजक ध्रुव अग्रहरि, हावड़ा जिला संयोजक सुधीर सिंह, सह संयोजक ललित मेहता के नेतृत्व मे फ़क़ीर बागान क्षेत्र मे डेंगू से बचाव के लिये अभियान चलाया गया | पूरे इलाके में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गया। स्थानीय लोंगो की शिकायत है कि हावड़ा निगम क्षेत्र में ठीक से सफाई नहीं कर रहा है जिसके कारण चारों ओर गंदा कचरा बिखरा हुआ है जिससे लोग बीमार हो रहे है।भाजपा नेताओं ने स्थानीय लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि डेंगू के मच्छरों को फैलने से रोकने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। साथ ही फकीर बागान झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के सभी लोगों से माइकिंग कर उन्हें जागरूक किया। भाजपा ने आरोप लगाया सरकार लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए कोई काम नहीं कर रही है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए स्वं काम करें। इसलिए भाजपा आप सभी से अपील कर रही है कि आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और अगर किसी को कोई बीमारी है तो डॉक्टरों से परामर्श करें। कार्यक्रम मे दीपक राय, युवामोर्चा अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा, प्रदेश बस्ती उन

फूलबगान अग्रहरि सेवा समिति निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन सम्पन्न |

Image
   हावड़ा: (हिंदुकाल न्यूज)  फूलबगान मोटर मार्केट के व्यवसायियों के सहयोग से "फूलबगान अग्रहरि सेवा समिति" द्वारा बी. टी. रोड से गुजरने वाले पूजा दर्शानर्थियों के सेवा मे निःशुल्क मिनरल वाटर कैंप लगाया गया | समाज के राष्ट्रीय मंत्री ध्रुव अग्रहरि ने बताया अग्रहरि समाज के सालिक राम जी के कर कमलों के द्वारा सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया, समिति के सचिव अशोक अग्रहरि ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया वहीं| संस्था अध्यक्ष लवकुश अग्रहरि, अजित अग्रहरि, ओमप्रकाश अग्रहरि, आकाश अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, विजय अग्रहरि, सत्यप्रकाश अग्रहरि, राजेश शाव सदस्यों का सहयोग रहा | सेवा शिविर सप्तमी,अष्टमी, नवमी तक चलेगा |

हावड़ा प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव संपन्न

Image
  हावड़ा 27 सितंबर (मोहम्मद नईम) हावड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए सलेश्वर पांडा, महासचिव सुजीत कुमार पाल और संयुक्त सचिव सौरभ सिन्हा चुने गए। हावड़ा प्रेस क्लब की वार्षिक चुनाव बैठक मारिया डे स्कूल में सलेश्वर पांडा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हावड़ा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया, और सर्वसम्मत निर्णय के बाद कैबिनेट को आपसी समझ से चुनने का सुझाव दिया गया। जिस पर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने कैबिनेट चुनकर उन पर पूरा भरोसा जताया। बैठक को संबोधित करते हुए सुजीत कुमार पाल ने कहा कि आज का दिन बहुत खुशी का मौका है। उन्हों ने अपने सभी मतभेदों को भुलाकर प्रेस क्लब के हित में फैसले लिए उन्हों ने बहुत अच्छे तरीके से कर्तव्यों का पालन किया। और महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। क्लब के विकास के लिए सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर संविधान और कानूनों का पूरी तरह से पालन करना बताया। हावड़ा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सालेश्वर पांडा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.

मल्लिकबाज़ार सार्वजनिन दुर्गाउत्सव कमिटी का 117वा पूजा मंडप का उदघाटन |

Image
  हावड़ा: (हिंदुकाल न्यूज)  बॉलीगंज विधानसभा अंतर्गत मल्लिकबाज़ार 117वा दुर्गा पूजा का उदघाटन हुआ | विधायक एवं मंत्री बाबुल सुप्रिया ने 61 नं वार्ड पार्षद मंजर इक़बाल के साथ किया,अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री ध्रुव अग्रहरि,सभासद अशोक शाव, शिवकुमार अग्रहरि,विनोद अग्रहरि आदि उपस्थित रहें,पूजा कमिटी महासचिव राजकुमार शाव ने बताया 117वा पूजा उत्सव मना रही दुर्गा पूजा इलाके के समस्त धर्म के वासियों के एकता की मिशाल है | अध्यक्ष रंजीत शाव, विनोद कशोधन, रामचंद्र प्रधान,अनिल शाव,कमल भोमिक, संदीप शाव, शंकर दत्ता,अमर शाव,राजेंद्र शर्मा संग समस्त कार्यकर्ताओं का पूरा समय सक्रिय योगदान रहता हैँ | मल्लिक बाजार प्रोग्रेसिव मोटर डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था का निरंतर सहयोग रहता हैँ |