Posts

Showing posts from September, 2022

दुर्गा पूजा के मच्छर से राहत के लिये घास बगान अंचल में व्यापक सफाई

Image
दुर्गा पूजा के ठीक पहले इलाके के लोगों को डेंगू से बचाने के लिये उत्तर हावडा के वार्ड 13 की पूर्व पार्षद गीता राय द्वारा वार्ड के घास बगान अंचल में व्यापक सफाई अभियान एवं मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया गया।  सलकिया स्कूल रोड, बैरागी बाड़ी, बेचराम चौधरी लेन, भजन लाल लोहिया लेन एवं बर्न साल्ट गोला लेन में गली गली ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया साथ ही नालियों में मच्छर का लार्वा मारने के लिये दवा का छिड़काव हुआ, डेंगू के मच्छर से राहत के लिये फोगिंग मसीन से इलाके में औषधियुक्त धुंआ का छिड़काव किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था उमा शंकर प्रसाद, दीपक स्वामी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय ने लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। 

बीएसआई हावड़ा ने सुदूर सुंदरबन के स्कूल में मनाया विश्व ओजोन दिवस

Image
  (हिंदुकाल न्यूज)   विश्व ओजोन दिवस 2022 को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय और बीएसआई-एनविस रिसोर्स पार्टनर ऑन बायोडायवर्सिटी (फ्लोरा) हावड़ा द्वारा संयुक्त रूप से स्वप्नोपुरो शिक्षा निकेतन हिंगलगंज, उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल के सहयोग से दिनांक 16 सितंबर 2022 को मनाया गया। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण की टीम ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा और सुंदरबन के समीप स्थित सुदूरवर्ती स्वप्नोपुरो शिक्षा निकेतन हिंगलगंज स्कूल का दौरा किया और हिंगलगंज ब्लॉक के आसपास ओजोन बचाओ-जीवन बचाओ जागरूकता रैली का आयोजन किया। भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के तकनीकी अनुभाग के प्रभारी वैज्ञानिक ई. डॉ. एस.एस. दाश वर्चुयली इस कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होने ओजोन दिवस समारोह के महत्व, अच्छे ओजोन बनाम खराब ओजोन की अवधारणा और छात्रों को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के बारे में सूचित करके सत्र का उद्घाटन किया। श्रीमती सोमा बोस, उप प्रधानाचार्या, एसएसएन ने सुदूरवर्ती स्कूल में ओजोन दिवस समारोह आयोजित करने के लिए भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को फिल्म "रीसेट अ