Posts

Showing posts from February, 2019

एक ही समय में मिराज 2000 लड़ाकू विमान 24 टार्गेट पर हमला कर सकता है

Image
नई दिल्ली, 26 फरवरी 2019: पुलवामा आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है। जानकारी के मुताबिक भारत वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलो की भारी बमबारी की है। इस हमले में भारतीय वायुसेना ने मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल किया है। जिसमें जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह किया गया है। इस विमान की खासियत है कि यह एक ही समय में 4 मिका मिसाइल, 2 मैजिक मिसाइल, 3 ड्रॉप टैंक्स के साथ लैस हो सकता है। मिराज 2000 लेजर गाइडेड बम भी गिरा सकता है। मिराज 2000 में ऐसे रडार लगे हैं जिससे यह 24 टार्गेट को एक साथ डिटेक्ट कर उस पर हमला कर सकता है। पहली बार 1970 में भरी थी उड़ान  इस विमान का निर्माण डासो एविएशन ने किया है। यह वहीं कंपनी ने जिसने राफेल का निर्माण किया है, जिसका सौदा हाल में ही भारत ने फ्रांस से किया है। फ्रांस की डासो ने मिराज 2000 का निर्माण मिराज III को रिप्लेस करने के लिए किया था। इसका निर्माण एक हल्के फाइटर जेट के रूप में हुआ है। पहली बार 1970 में उड़ान भरने

हाईस्कूल की परीक्षाओं का पहला दिन समाप्त हो गया

Image
पॉल मैत्रा, दक्षिण दिनाजपुर: इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई। कुल परीक्षा में 8,16,243 लोग छात्रों में से छात्रों की संख्या 63,413 है। राज्य भर में 217 केंद्रों का परीक्षण किया जा रहा है। दक्षिण दिनाजपुर जिले में मंगलवार को हाईस्कूल की परीक्षा का पहला दिन समाप्त हो गया। पहले दिन, प्रश्न पत्र प्रश्न पत्र के लिए आसान था, और छात्रों के छात्रों को देखा गया था, वे परीक्षण किए बिना परीक्षा से बाहर आ गए। दक्षिण दिनाजपुर जिले में परीक्षा केंद्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल और सिविक स्वयंसेवक मौजूद थे। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर, प्रशासन द्वारा यातायात और अभिभावकों के प्रतिबंध के किसी भी आंदोलन को निषिद्ध है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14 हजार 892 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 67,27 छात्र और 8165 छात्राएं हैं। सभी परीक्षण केंद्रों में कड़ी निगरानी थी। उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगमों और निजी बस मालिक संगठनों की ओर से विभिन्न मार्गों पर नज़र रखते हुए, कि उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा के केंद्रों तक पहुंचने के लिए बसो

पाकिस्तान ने स्वीकार भारतीय फाइटर प्लेन ने क्रॉस की LOC, तबाही पर साधी चुप्पी

Image
नई दिल्ली, 26 फरवरी 2019: भारतीय एयरफोर्स ने LOC को क्रॉस करके जैश ए मोहम्मद के कई ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी ट्वीट कर भारतीय एयरफोर्स के LOC क्रॉस करने की बात कबूल की है। हालांकि पाकिस्तान ने तबाही पर चुप्पी साध ली है। भारतीय सेना की ओर से इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से LOC क्रॉस करने की कोशिश की। पाकिस्तानी सेना की ओर से समय रहते जवाबी कार्रवाई किया गया. इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।' वहीं भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना ने 12 'मिराज 2000' (Mirage 2000) फाइटर प्लेन LOC क्रॉस करके पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ 1000 से ज्यादा बम गिराए। इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के कई ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के कैंप को भारतीय सीमा से पीछे कर लिया था, जिसके चलते भारतीय वायुसेना ने फाइटर प्लेन की

CCTV फुटेज में ईको कार चलाते दिखा आतंकी आदिल, मालिक की तलाश

Image
जम्मू कश्मीर, 25 फरवरी 2019: जम्मू कश्मीर के पुलवाला में 14 फरवरी को सी आर पी एफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले  की जांच से  अहम सुराग हाथ लगे हैं। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के मुताबिक एजेंसी के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। इसमें आतंकी हमले को अंजाम देने वाला जैश-ए-मोहम्‍मद का आतंकी आदिल अहमद डार ईको कार चलाते दिख रहा है। एनआईए को यह फुटेज घटनास्‍थल से कुछ दूर नेशनल हाईवे से मिला है। इसमें साफतौर पर फिदायीन आदिल को देखा जा सकता है। आतंकी आदिल ने ही विस्‍फोटक से लदी कार को सीआरपीएफ के का‍फिले से टकराकर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के लिए इस्‍तेमाल की गई ईको कार को आतंकी आदिल चला रहा था। वीडियो फुटेज के आधार पर एनआईए ने इस ईको कार के मालिक की पहचान भी कर ली है। लेकिन कार मालिक हमले के दिन से ही फरार है। अब एजेंसी उसकी तलाश में जुट गई है। एनआईए ने संभावना जताई है कि हमले के इस्‍तेमाल की गई ईको कार 2010-11 के मॉडल की हो सकती है। हमले के लिए इसे दोबारा पेंट किया गया था। हमले के बाद घटनास्‍थल पर जांच करने प

बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो के दौरान पार्किंग एरिया में खड़ी 100 कारों में आग लगी

Image
बेंगलुरू, 22 फरवरी 2019: एयरो इंडिया कार्यक्रम के दौरान फिर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब 80 से 100 गाड़ियां जल कर खाक हो गई। हादसे की वजह से वहां अफरातफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के ‌अधिकारी ने बताया कि अचानक पार्किंग के पास सूखी घास में आग लगने से यह भयावह हादसा हुआ। देखते ही देखते आग ने पार्किंग में खड़ी करीब 80-100 कारें आग की चपेट आ गईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आग लगने के पीछे के कारणों पर गहराई से जांच किया जा रहा है। बता दें कि बंगलूरू एयर शो में चार दिन के अंदर दूसरा बड़ा हादसा सामने आया है। इससे पहले 19 फरवरी को एयरो इंडिया शो के उद्घाटन से पहले भी प्रैक्टिस के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए। हादसे में दो पायलटों की जान बच गई थी,लेकिन हरियाणा के हिसार के रहने वाले पायलट साहिल गांधी के विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से वह विमान से बाहर नहीं निकल पाए और हादसे में उनका देहांत हो गया। जबकि दो पायलट पैराशूट के सहारे बच निकले थे। हालांकि, गिरने के बाद उन्हें चोटें आई थीं।

बिजली चालित बसें : कोलकाता को नया उपहार

Image
सीताराम अग्रवाल,  कोलकाता, 20 फरवरी 2019 : ममता सरकार ने कोलकाता महानगर को बिजली चालित बसों के रूप में नया उपहार दिया है। आज राज्य मुख्यालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसी 20 बसों को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर परिवहन और पर्यावरण मंत्री शुभेन्दु अधिकारी, क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वास,सांसद मनीष गुप्त, मुख्य सचिव मलय दे, परिवहन सचिव बी पी गोपालिका, राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र, कोलकाता के नये पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा समेत कई उच्चाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  पर्यावरण में सहायक इन बसों की आपूर्ति टाटा मोटर्स द्वारा की जा रही है। अभी 20 बसें तीन मार्गों पर दौड़ेगी। ये मार्ग हैं- श्यामबाजार से नवान्न, विधाननगर से टालीगंज तथा एयरपोर्ट से जोका। किराया सामान्य रहेगा।  शेष 60 बसें मई तक सरकार को मिल जाने की आशा है । बसों को चार्ज करने के लिए 95 चार्जिंग सेंटर बनाये गये हैं। इसके अलावा समारोह में 20 प्राकृतिक गैस चालित (सीएनजी) बसों तथा 10 पिंक कैब का भी उद्घाटन हुआ। सीएनजी बसें आसनसोल से विभिन्न रूटों पर चलेंगी। इन बसों की आपूर्ति अशोक

जैन समाज का श्रधांजलि जुलूस

Image
कश्मीर के पुलवामा मे 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में 42 शहीदों की याद मे आज श्री दिगम्बर जैन समाज उतर हावड़ा के द्वारा के श्रद्धांजलि जुलुस निकाला गया । यह जुलुस श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर डबसन रोड से अवनि दतो रोड सलकिया स्कूल रोड़ अशोका होटल गुलमोहर होते हुए मंदिर जी मे समाप्त हुआ ।इस जुलुस मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए एंव पुरुष शामिल  हुए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजेंद्र गंगवाल, सुनील पाण्डया, सुरेश ग॔गवाल, पुष्प जैन, सुशील जैन, प्रमीला जैन, नीलम सबलावत, नितिन सोगानी , बबिता सेठी, विरू जैन, संजय बाकलिवाल , संजय बडज्याता, संजीव सिंधई, विकास गंगवाल, अनिल बोहरा, कनक पांड्या,की प्रमुख भुमिका थी । यह सूचना समाज के कर्मठ कार्यकर्ता सुरेन्द्र जैन ने दी। अंजु जैन,सरला पाटनी , कमल पहाड़ियाँ, मनोज पाटनी , प्रकाश  पाटनी।

तीन तलाक जारी अध्यादेश के बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर

Image
नई दिल्ली, 21 फरवरी 2019: तीन तलाक अध्यादेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरूवार फिर से अपनी मंजूरी दे दी। जिसके बाद मुस्लिम युवको के लिए फौरन तीन तलाक देने भारतीय कानून के तहत अपराध माना जाएगा। राष्ट्रपति की तरफ से तीन तलाक पर मुहर लगाने के बाद एक साल से भी कम वक्त में तीसरी बाद लागू किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से दोबारा तीन तलाक पर अध्यादेश जारी करने के दो दिन बाद राष्ट्रपति से इस पर दस्तखत किए हैं। इससे पहले, मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाताओं से कहा था कि तीन तलाक अध्यादेश को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि ये उन अध्यादेशों में शामिल हैं जिसे लोकसभा में तो पास करा लिया गया लेकिन विपक्षी दलों के भारी विरोध के चलते राज्यसभा में नहीं पास कराया जा सका है।

इस्ट-वेस्ट मेट्रो किराया तय हुआ

Image
कोलकाता, 20 फरवरी 2019: कोलकाता इस्ट-वेस्ट मेट्रो का किराया तय की गई। मेट्रो रेलवे वोर्ड के आधिकारियों को इस्ट-वेस्ट मेट्रो की ओर से नया किराया का सूची भेजा गया। बता दे कि कुल किराया चार क्षेत्र में बांटा गया। जिसका नुन्यतम किराया 5 रुपए एवं सर्वच्च् किराया 30 रुपए है। उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च से इस्ट-वेस्ट मेट्रो शुरु होने जा रहा है। जिसमें कुल 12 स्टेशन है।

हावड़ा इलाके में बच्चा चोर की गर्म अफवाह को लेकर लोगों में भय गोलाबारी थाना ने बुलाई खास मीटिंग

Image
  ( हिन्दूकाल   संवाददाता)   हावड़ा (मोहम्मद नईम)  हावड़ा के विभिन्न मुस्लिम घनी आबादी वाले इलाकों में बच्चा चोरी की गर्म अफवाह को लेकर लोगों में भय देखी जा रही है, और इस संबंध में कई संदिग्ध लोगों को चोर समझकर पिटाई भी हुई है और बेलूर इलाके में एक व्यक्ति की पिटाई से मौत भी हो गई है। तथापि हावड़ा सिटी पुलिस के घोषणा के अनुसार बच्चा चोर की खबर बेबुनियाद है इस संबंध में उत्तर हावड़ा में स्थापित गोलाबाड़ी थाना द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए फीलखाना के कर्बला मैदान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां करबला जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल हमीद हबीबी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की बेबुनियाद खबरें सोशल मीडिया के माध्यम फैलाई जा रही हैं। और बेकसूर लोगों को संदेह की बुनियाद पर पीटा जा रहा है जो निंदनीय है। वार्ड नंबर 16 के पूर्व काउंसलर मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि फीलखाना एक घनी आबादी वाला इलाका है और गलत अफवाह से यहां के हालात मिनटों में बिगड़ सकते हैं। ऐसे में होशियार रहने की जरूरत है जबकि स्थानीय पूर्व काउंसलर अनूप चक्रवर्ती ने कहा कि काल दिनों में पिलखाना इलाके

बिजली चालित बसें : कोलकाता को नया उपहार

Image
  (हिंदूकाल संवाददाता )   सीताराम अग्रवाल,  कोलकाता, 20 फरवरी 2019 : ममता सरकार ने कोलकाता महानगर को बिजली चालित बसों के रूप में नया उपहार दिया है। आज राज्य मुख्यालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसी 20 बसों को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की। इस अवसर पर परिवहन और पर्यावरण मंत्री शुभेन्दु अधिकारी, क्रीड़ा मंत्री अरूप विश्वा स,सांसद मनीष गुप्त, मुख्य सचिव मलय दे, परिवहन सचिव बी पी गोपालिका, राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र, कोलकाता के नये पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा समेत कई उच्चाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पर्यावरण में सहायक इन बसों की आपूर्ति टाटा मोटर्स द्वारा की जा रही है। अभी 20 बसें तीन मार्गों पर दौड़ेगी। ये मार्ग हैं- श्यामबाजार से नवान्न, विधाननगर से टालीगंज तथा एयरपोर्ट से जोका। किराया सामान्य रहेगा।  शेष 60 बसें मई तक सरकार को मिल जाने की आशा है । बसों को चार्ज करने के लिए 95 चार्जिंग सेंटर बनाये गये हैं। इसके अलावा समारोह में 20 प्राकृतिक गैस चालित (सीएनजी) बसों तथा 10 पिंक कैब का भी उद्घाटन हुआ। सीएनजी बसें आसनसोल से विभिन्न रूटों पर चलेंगी

गिरवा नहीं वह "गोरवा" पार्टी है: ममता भाजपा, आर एस एस पर राज्य में दंगा करने की प्रयास का आरोप

Image
  कोलकाता ( हिंदू काल संवाददाता)  भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस पर आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नया "गोरवा" पार्टी का नाम दिया।  हुगली जिला के तारकेश्वर में माटी उत्सव का घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी दंगा लगाने की प्रयास कर रही है। यह नकली गिरवा धारी है इसलिए वह गिरवा नहीं बल्कि गोरूवा है जो गो हत्या के नाम पर लोगों को मार रहे हैं। भाजपा देश को तबाह करने वाली पार्टी है।   बिजेपी और आर एस एस के गिरवा धारियों पर कलंक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरवा धारी वह लोग है जो  बलिदान का जुनून लेकर गिरवा कपड़ा पहनते हैं। राम कृष्णा, विवेकानंद जैसे लोग हिंदू धर्म को मानते हैं। बिजेपी, आर एस एस की तरह गंदी राजनीति नहीं करते, इसके साथ ही भाजपाइयों पर बर्बादी फैलाने वाली पार्टी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो लोग अफवा फैला कर राज्य में आतंक फैला रहे हैं। अपने लाभ के लिए राज्य में आग से खेल रही है। तृणमूल प्रमुख ने कहा कि चुनाव आने के साथ ही भाजपा जैसी पार्टी राज्य में दंगा लगाने की प्रयास करती है। अब बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर र

तीन तलाक जारी अध्यादेश के बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर

Image
नई दिल्ली, 21 फरवरी 2019  हिन्दूकाल  तीन तलाक अध्यादेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरूवार फिर से अपनी मंजूरी दे दी। जिसके बाद मुस्लिम युवको के लिए फौरन तीन तलाक देने भारतीय कानून के तहत अपराध माना जाएगा। राष्ट्रपति की तरफ से तीन तलाक पर मुहर लगाने के बाद एक साल से भी कम वक्त में तीसरी बाद लागू किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से दोबारा तीन तलाक पर अध्यादेश जारी करने के दो दिन बाद राष्ट्रपति से इस पर दस्तखत किए हैं। इससे पहले, मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाताओं से कहा था कि तीन तलाक अध्यादेश को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि ये उन अध्यादेशों में शामिल हैं जिसे लोकसभा में तो पास करा लिया गया लेकिन विपक्षी दलों के भारी विरोध के चलते राज्यसभा में नहीं पास कराया जा सका है।

जैन समाज का श्रधांजलि जुलूस

Image
कश्मीर के पुलवामा मे 14 फरवरी  हिन्दू काल   कश्मीर के पुलवामा मे 14 फरवरी  को हुए आतंकवादी हमले में 42 शहीदों की याद मे आज श्री दिगम्बर जैन समाज उतर हावड़ा के द्वारा के श्रद्धांजलि जुलुस निकाला गया ।  यह जुलुस श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर डबसन रोड से अवनि दतो रोड सलकिया स्कूल रोड़ अशोका होटल गुलमोहर होते हुए मंदिर जी मे समाप्त हुआ ।इस जुलुस मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए एंव पुरुष शामिल  हुए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे राजेंद्र गंगवाल, सुनील पाण्डया, सुरेश ग॔गवाल, पुष्प जैन, सुशील जैन, प्रमीला जैन, नीलम सबलावत, नितिन सोगानी , बबिता सेठी, विरू जैन, संजय बाकलिवाल , संजय बडज्याता, संजीव सिंधई, विकास गंगवाल, अनिल बोहरा, कनक पांड्या,की प्रमुख भुमिका थी । यह सूचना समाज के कर्मठ कार्यकर्ता सुरेन्द्र जैन ने दी। अंजु जैन,सरला पाटनी , कमल पहाड़ियाँ, मनोज पाटनी , प्रकाश  पाटनी,

शहीद मेजर को पत्नी का आखिरी सलाम, बोलीं- Miss U विभूति फिर मिलेंगे, जहां आतंक का साया न हो

Image
देहरादून, 19 फरवरी 2019:  हिन्दूकाल निकिता कहती हैं, मैंने फौजी से शादी की। इतनी मजबूत हूं ही कि खुद और परिवार को संभाल सकूं। विभूति शादी के बाद दो बार ही छुट्टी आए थे। दिसंबर में तो 11 दिन के लिए ही आए। कई सपने थे। अरमान थे। प्यार क्या होता है, यह अहसास विभूति ने ही कराया। वह मेरा सम्मान करते थे। अप्रैल में शादी की सालगिरह की प्लानिंग चल रही थी।    ढाढस बंधाने आई एक महिला कहने लगीं, 'दस महीने ही हुए थे, बेचारी की शादी को।' इसपर निकिता बोल पड़ीं, 'बेचारी नहीं हूं मैं। फिर सास से बोलीं, मम्मी आप बेचारे हो क्या? क्यों इतना रो रहे हो? आई लव यू। मिस यू विभूति। फिर मिलेंगे, ऐसी दुनिया में जहां आतंक का साया न हो।'  अनंत की यात्रा पर जा रहे शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता ताबूत में पति के चेहरे को एकटक निहारते हुए यही बुदबुदा रही थी। निकिता ने न केवल खुद को दिलासा देने की कोशिश की, बल्कि देश के लिए बलिदान पति से फिर मिलने का वादा करके वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। दस महीने पहले निकिता मेजर विभूति की दुल्हन बनकर आई थीं। घर की दीवारों पर उनके

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में डीजल से विद्युत में परिवर्तित - पहले इंजन को झंडी दिखाई

Image
वाराणसी, 19 फरवरी 2019: हिन्दूकाल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी की यात्रा की। उन्‍होंने गुरु रविदास जन्‍म स्‍थान विकास परियोजना का शिलान्‍यास किया।  प्रधानमंत्री ने वाराणसी में डीजल से विद्युत में परिवर्तित पहले इंजन को झंडी दिखाई। भारतीय रेल के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण मिशन को ध्‍यान में रखते हुए डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स, वाराणसी ने डीजल इंजन को विद्युत इंजन में विकसित किया है। प्रारंभिक परीक्षणों के बाद प्रधानमंत्री ने इंजन का निरीक्षण किया और इसे झंडी दिखाई। भारतीय रेल ने निर्णय लिया है कि सभी डीजल इंजनों को विद्युत इंजनों में परिवर्तित किया जाएगा। इस परियोजना से ऊर्जा की बचत होगी और कार्बन उत्‍सर्जन में कमी आएगी। डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स ने सिर्फ 69 दिनों में दो डब्‍ल्‍यूडीजी3ए डीजल इंजनों को 10,000 एचपी की क्षमता वाले एक विद्युत इंजन डब्‍ल्‍यूएजीसी3 में परिवर्तित किया। यह एक ‘‘मेक इन इंडिया’’ पहल है। इंजन में यह परिवर्तन पूरी तरह भारतीय शोध और विकास पर आधारित है। पूरे विश्‍व में अपनी तरह का यह इकलौता कार्यक्रम है। रविदास जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री
Image
पटना, 13 फरवरी 2019,   हिंदू काल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिये पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू किये जाने की घोषणा की। उन्होंने सदन में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू किये जाने के सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि वैसे पत्रकार जिन्होंने एक या एक से अधिक समाचार पत्र, पत्रिकाओं में कम से कम 20 वर्ष तक अपनी सेवा दी हो और उनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गयी हो उन्हें सरकार की ओर से लागू किये जाने वाले पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल, पोर्टल और वेब पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों को भी पेंशन का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का लाभ एक अप्रैल 2019 से ही मिलना शुरू हो जायेगा। पेंशन का लाभ ले रहे वैसे पत्रकारों की मृत्यु होने पर, उनकी पत्नी या पति को भी तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में आजीवन मिलता रहेगा। इस योजना के तहत पत्रकार, छायाकार, संपादक, समाचार संपादक और व्यंग चित्रकार भी शामिल होंगे। पेंशन की राशि का भुगतान सीधे लाभान्वितों के खाते में किया जायेगा।

भारत सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंह-तोड़ और माकूल जवाब दें - इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स

Image
लखनऊ, 15 फरवरी 2019,   हिंदू काल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों ने राजधानी के हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र हो विरोध के साथ ही शहीदों को अपनी श्रधांजलि अर्पित की। इस मौके पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई•एफ•डब्ल्यू•जे•) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डा• के• विक्रम राव ने कहा कि आतंकी हमला निंदनीय है। भारत को इसे कत्तई बर्दास्त नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पौरुष दिखाने और बदला लेने का वक़्त है। उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (यू•पी•डब्ल्यू•जे•यू•) के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने भी घोर निंदा करते हुए कहा कि अब देश को एक हो आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना होगा। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि शहीदों के प्रति हमारी हृदय के गहराइयों से श्रद्धांजलि पर इस वक़्त कड़े फैसले लिए जाने चाहिए। उन्होंने स्मरण दिलाया कि आई•एफ•डब्ल्यू•जे• के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ• राव के नेतृत्व में हुए जैसलमेर अधिवेशन में 400 पत्रकारों ने पाकिस्तान सीमा पर प्रदर्शन किया था, उसी के ठीक दो दिन बाद

एक लम्बी, राष्ट्रद्रोह और हिंसक श्रृंखला का यह नया छल्ला है फिर कश्मीर ! मगर दोषी कौन ?

Image
नई दिल्ली,  हिन्दूकाल चन्द निजी तथ्य आज के परिवेश में उल्लिखित कर दूँ| यूँ तो कश्मीर मसले पर रायता फैलाने में कईयों ने कलछा खूब चलाया है| मगर दो प्रधान मंत्री थे जिन्होंने स्थिति को सुधारने का प्रयास किया था| सफल भी रहे| लाल बहादुर शास्त्री तब नेहरू के गृहमंत्री थे| श्रीनगर के हजरतबल से पवित्र बाल चुरा लिया गया था| शास्त्री जी खोज कर ले आये| शांति कायम हो गई| मगर ज्यादा ऐतिहासिक महत्व की बात है, जब जनता पार्टी की सरकार (1977) थी| प्रधान मंत्री थे मोरारजी देसाई| कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले थे| कश्मीर के चुनाव अधिकारीजन प्रधान मंत्री से पूछने आये कि घाटी में क्या किया जाय ? कुछ अचंभित होकर, ऊँचे स्वर में मोरारजी देसाई ने कहा : “निष्पक्ष निर्वाचन हो, जनमत का आदर हो|” और तब जनता पार्टी के विरोधी, नेहरू-इंदिरा परिवार के सखा शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस बड़े बहुमत से जीतकर आयी| शेख के उद्गार थे : “पहली बार कश्मीर में ईमानदारी से मतदान कराया गया|” फिर अवसर आया सितम्बर 1985 में जब जगमोहन राज्यपाल नियुक्त हुए थे| संजय गांधी के विश्वस्त थे| कुशल प्रशासनिक अधिका

ममता का आरोप ‘मेरा फोन टैप किया जाता है’

Image
कोलकाता, 18 फरवरी 2019: मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनका फोन टैप किया जाता है। इसके बारे में सभी लोग जानते हैं। उन्‍होंने पुलवामा आतंकी हमले पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा कि चुनाव से पहले इस तरह के आतंकी हमले होने की आशंका होने के बाद भी कोई ऐक्‍शन क्‍यों नहीं लिया गया। सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, ‘मेरे पास खुफिया रिपोर्ट है कि मेरा फोन हमेशा टैप किया जाता है। इसके बारे में आप लोग (पत्रकार) भी जानते हैं।’ पुलवामा आतंकी हमले पर ममता ने कहा कि आठ फरवरी को ही खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमला होने की आशंका जता दी थी फिर भी इसे रोकने के लिए कोई कदम क्‍यों नहीं उठाए गए? क्‍यों सीआरपीएफ जवानों से भरे 78 वाहनों के काफिले को जाने की इजाजत दी गई? बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के बीच लगातार किसी न किसी मुद्दे पर भिड़ंत होती रही है।

मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) द्वारा किसानों को ई-नाम पंच का प्रशिक्षण देंगे

Image
 अर्चना साव, कोलकाता, 18 फरवरी 2019: एमसीसीआई के अध्यक्ष विशाल झझारिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाजार (एनएएम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो मौजूदा कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) की मंडियों के लिए एक राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए नेटवर्क तैयार करता है। कृषि माल। एनएएम एक 'आभासी' बाजार है, लेकिन इसके पीछे के छोर पर एक भौतिक बाजार है। अप्रैल 2016 में शुरू होने के बाद से भारत के कुल खाद्यान्न वितरण में ई-एनएएम की हिस्सेदारी कम रही है।  पी.के मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अधिशेष खाद्य उत्पादन के साथ एक समस्या है जिसे संबोधित नहीं किया गया है इसलिए किसान खराब कीमतों से पीड़ित हैं। उपभोक्ताओं की अधूरी मांग की पहचान प्रमुख है। उन्होंने आगे कहा कि सीमांत किसानों को विशेषज्ञों द्वारा निर्देशित नहीं किया गया है। अगर फूड सरप्लस कोई समस्या है तो हमें इसे तरीके से निपटाना होगा। नवीन प्रकाश ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए मदद की जरूरत है। खरीदार और विक्रेता के बीच लॉजिस्टिक्स की एक अधूरी जरूरत है। ENAM जैस

अल-हबीबी टूर एंड ट्रैवल्स की साखा दार्जिलिंग में भी खुला

Image
 अर्चना साव, दार्जिलिंग, 17 फरवरी 2019: अल- हबीबी टूर एंड ट्रैवल्स के नई साखा दार्जिलिंग में खुला। यहा  सब्रेज़ आलम (अल-हबीबी टूर एंड ट्रैवल्स के निदेशक ने किसी भी मुस्लिम छात्र लड़के / लड़की को घोषित कर दिया कि अगर वह / मध्यमा या एचएस परीक्षा में टॉप करता है तो UMRAH और किसी भी व्यक्ति (अभिभावक या रिलेटिव) को प्रदर्शन करने के लिए 15 दिनों की मुफ़्त ट्रिप का पूरा पैकेज 25% छूट मिलेगी। आज सिलीगुड़ी के चंपासरी में नए शाखा कार्यालय के उद्घाटन के बाद। अल हबीबी टूर एंड ट्रैवल्स कार्यालय सिलीगुड़ी जिला दार्जिलिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई। मोहम्मद असलम, परवेज असलम, M.A.Ali (अंतर्राष्ट्रीय कराटे कोच और चैंपियन) और विभिन्न अन्य गणमान्य लोगों द्वारा इस साखा का उद्घाटन किया गया।

प्रशासन को और कठोर होना पड़ेगाः केसरीनाथ त्रिपाठी

Image
कोलकाता, 16 फरवरी 2019: काश्मीर के पुलवामा में हुई दर्दनाक घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। इसबार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी भी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए आग्रह की। उन्होंने कहा कि हमे और शक्त कदम उठाना होगा ताकि आगे ऐसा दोबारा न हो।  बता दे कि गत 15 फरवरी राज्यपाल एक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ऐसा कहा है। उन्होंने और भी कहा कि ऐसा हमला का हम विरोध करते है। जो भी हुआ वह बहुत दुखद है। अभी  वह समय आ गया है जब हम सब एक होकर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें सरकार के साथ काम करना होगा। जवानों के परिवार के पास खड़ा होना होगा। प्रशासन को और कठोर होना पड़ेगा जिससे कि आगे से ऐसा दुर्घटना रोका जा सके।

अनुज शर्मा कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर बन सकते है

Image
कोलकाता, 18 फरवरी 2019: कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर एडीजी(कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा बनने की संभावना काफी ज्यादा है। वह 1991 बैच के आईपीएस आफिसर है। वह डीसी ईएसडी और डीसी साउथ के रूप में कोलकाता पुलिस में काम कर चुके है। अनुज शर्मा की जगह पर 1992 बैच के आईपीएस आफिसर सिद्धार्थ नाथ गुप्ता को नियुक्त किया जा रहा है। अभी वह एडीजी-आईबी है। चुनाव आयोग ने 20 फरवरी तक राज्य में आफिसरों का तबादला करने का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस से राज्य की सीआईडी में भेजा जा सकता है। राजीव कुमार को सीआईडी का एडीजी(क्राइम) बनाया जा सकता है। आपको बता दें चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई ने शिलॉन्ग में पूछताछ की थी। चिटफंड स्कैम में सबूतों को नष्ट करने में भूमिका को लेकर राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं।

जवानों को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च में शामिल हुई ममता बनर्जी

Image
कोलकाता, 16 फरवरी 2019: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समूचे देश की जनता ने अलग-अलग स्थानों पर अपनी श्रद्धांजलि दी है। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक देश की आम जनता शहीद जवानों के बलिदान को सलाम करते हुए अलग-अलग तरीकों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रही है।  शनिवार को कोलकाता में भी सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर जवानों को नमन किया है। कोलकाता में जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाले गए एक कैंडल मार्च में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया है।  यह कैंडल मार्च हाजरा मोड़ से गांधी मुर्ति तक निकाली गयी। कोलकाता में निकाले गए इस कैंडल मार्च में ममता बनर्जी के साथ शहर के सैकड़ों युवा और सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया है। इन सभी लोगों ने मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।  कोलकाता के अलावा देश के तमाम अन्य हिस्सों में भी शहीदों के सम्मान में ऐसे ही कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में हुई घटना के बाद से ही पूरे देश में आतंक के खिलाफ ग

पुलवामा में सुरक्षाबलों - आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी सेना के मेजर सहित चार जवान शहीद

Image
जम्मू कश्मीर, 18 फरवरी 2019: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) काफिले पर हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत 4 जवानों के शहीद होने की खबर है। सोमवार सुबह पुलवामा के पिंगलीना इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के एक घर में छिपे होने के सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 182/183 बटालियन की ज्वाइंट टीम मोर्चा संभालते हुए इस एनकाउंटर को अंजाम दिया। जिस जगह आज ये मुठभेड़ हुई वह सीआरपीएफ हमले वाले स्थान से 10-13 किलोमीटर की दूरी पर है। सुरक्षाबलों द्वारा खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। काफी देर तक हुई फायरिंग में सेना के एक मेजर, एक हेड कॉन्सटेबल और दो सिपाहियों के शहीद होने की खबर है। शहीद होने वाले जवानों में मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्सटेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह है। वहीं इस हमले में बुरी तरह घायल होने वाले सेना के जवान सिपाही गुलजार मोहम्मद को श्रीनगर के बदामी

शहीद जवानों को सधांजली आर्पित करते हुए कश्मीरी लोगों ने कैंडल मार्च किया

Image
उत्तर 24 परगनार, 18 फरवरी 2019: कश्मीर के पुलवामा में, 14 फरवरी को, उग्रवादियों के विरोध में, और भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए, कश्मीर के बेंगाबाद उपखंड अदालत के वकीलों द्वारा साइलेंट मार्च निकाला गए। यह जुलूस त्रिकोण पार्क से निकला और बांदा नगरपालिका में रुककर वापस त्रिकोण पार्क में आया। यह अनुशंसित नहीं है कि युद्ध के दिग्गज जो कश्मीर में देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए शहीद हुए हैं। आज हमारे देश को भारतीय सेना के अनुशासन और कड़ी मेहनत में एक शीर्ष स्थान पर रखा गया है। सरकारी वकील समीर दास ने कहा कि शहीद हुए सभी जवानों को, उनके परिवारों के प्रति शांति और करुणा के लिए उनकी आत्मा की शांति के लिए हम सब उनके साथ है। हमारे देश में किए गए घृणित कार्य की निंदा करना हमारी पहल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इन जवानों के वजह से अपने घरो में सुरक्षित रहते हैं पर इसके लिए कुछ कर पाना हमारे लिए गुरव की बात होगी। 

कश्मीर में शहीद सैनिकों को श्रधांजलि देने सड़कों पर उतर हावडा, लगाया भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे।

Image
  कश्मीर के पुलवामा में शहीद भारत के वीर सैनिकों की नृसंश हत्या के प्रतिवाद में आज उत्तर हावडा में एक श्रधांजलि यात्रा का आयोजन किया गया,  जाती धर्म एवम राजनीति से ऊपर उठ कर समाज के हर वर्ग के लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया हावडा के गोलमोहर मैदान से शुरू हुए इस श्रधांजलि यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया गोलमोहर से डबसन रोड, हावड़ा ए सी मार्केट, डॉ अबनी दत्त रोड, पिलखाना मोड़, नंदी बगान मोड़ होते हुए सम्मेलनी पार्क पहुँचा जहा जुलूस एक सभा मे बदल गयी जहा आक्रोशित जनता ने अज़हर मसूद के पुतले को आग के हवाले करते हुए पाकिस्तान और जैसे मुहम्मद के खिलाफ नारे लगाए,  जुलूस में हावडा कमल संघ से उमेश राय, संपर्क हावडा से सुरेंद्र जैन, सलकिया नव चेतना क्लब से तारक नाथ साव, ताड़ बाबा भक्त मंडल से मोहन प्रजापती, आज़ाद भारत व्यायाम समिति से आनंद सोनकर, अरिहंत मंडल से मनोज बड़जात्या, जाग भोले से राजेश यादव, द आर्यन ग्रुप से मोनू सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं सहित पार्षद गीता राय महिला नेत्री बबिता सेठी, बबिता जैन, विजय लष्मी रेड्डी, इंदु सिंह, हंसा भट्ट , गी

मंदारमणि जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुई युवती, अन्य 4 घायल

Image
कोलकाता, 14 फरवरी 2019: हावड़ा से मंदारमणि जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुई युवती। मृतक का पहचान हर्शिता खेमका(27) के रुप में हुई है। बेहाला की रहनेवाली हर्शिता एमबीए की छात्रा थी। उनके साथ और चार छात्र एवं छात्राएं थे। बता दे कि गुरुवार सुबह पांच कॉलेज छात्र गाड़ी में मंदारमणि के लिए निकले थे लेकिन पांचला थाना के करीब 6 नंबर राष्ट्रीयमार्ग पर उक्त कार दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद कार बरामद करने के उपरांत घायलों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। क्या गाड़ी का स्पीड अधिक था या फिर गाड़ी का चालक शाराब पीया हुआ था, यही पता लगाने कि कोशिश की जा रही है।