प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन जारी

कोलकाता, 24 जनवरी 2019:

दीक्षांत समारोह के दिन विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ने वाले तीन छात्रों के निलम्बन को वापस लेने के लिए आंदोलनरत प्रेसिडेंसी के छात्रों और प्रबंधन के बीच तनातनी बरकरार है। छात्रों ने गुरुवार को दोपहर बाद से विश्वविद्यालय के गेट पर धरना और सभा शुरू कर दिया है। इधर, विश्वविद्यालय की कुलपति ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक छात्र अपना आंदोलन खत्म कर माफी नहीं मांगेंगे तब तक निलम्बित छात्रों को वापस नहीं लिया जाएगा। इसके पहले बुधवार की रातभर छात्रों ने कुलपति अनुराधा लोहिया को उनके कक्ष में ही घेर कर रखा था। अंदर कुलपति घिरी थीं और बाहर छात्र नारेबाजी कर रहे थे। छात्रों की मांग है कि जब तक छात्रों का निलम्बन वापस नहीं लिया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विवि की कुलपति ने बताया कि पूर्व में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्र कई तरह की गलतियां करते रहते हैं, लेकिन विवि प्रबंधन उन्हें हमेशा माफ करता रहा है। बावजूद इसके, दीक्षांत समारोह के दिन विवि के गेट पर ताला लगाकर छात्रों ने किसी भी अतिथि को नहीं घुसने दिया। यह अक्षम्य अपराध है। इसमें कई छात्र शामिल थे लेकिन जांच कमेटी को जिन छात्रों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कमेटी ने सिफारिश की थी कि छात्रों को कम से कम दो सालों के लिए सस्पेंड किया जाए लेकिन उन्हें केवल छह महीने के लिए ही निलम्बित किया गया है।  बावजूद इसके छात्र उनका निलम्बन वापस लेने की जिद्द पर अड़े हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों ने भी गेट पर ताला लगाया था, वे लिखित में माफी मांग लें, उन्हें माफ कर दिया जाएगा। लेकिन छात्र इतना भी करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में हमारे पास कोई चारा नहीं है। जब तक छात्र आंदोलन खत्म कर माफी नहीं मांगेंगे तब तक सस्पेंशन नहीं वापस लिया जाएगा। बुधवार को रातभर विरोध-प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कुलपति को कॉलेज में ही घेर कर रखा था। उस दौरान उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि आंदोलन के नाम पर छात्र ब्लैकमेल कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के बगल में स्थित हिंदू हॉस्टल में जल्द से जल्द आवास मुहैया कराने की मांग पर पिछले साल जून महीने से ही छात्रों ने बड़ा आंदोलन किया था। इस बीच 11 सितंबर को दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले जब कुलपति अनुराधा लोहिया और अन्य प्रोफ़ेसर विश्वविद्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तब छात्रों ने गेट पर ताला लगा दिया था।

Attachments area

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम