बंगाल के लोगों को 5 लाख के मुफ्त इलाज से वंचित कर रही ममता सरकार ः पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 18 जनवरी 2019:
आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू की जा रही है। दूसरे प्रदेशों के लोगों ने इसका लाभ भी लेना भी शुरू कर दिया है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इसे अपने राज्य में लागू नहीं कर रही हैं। बंगाल में आयुष्मान योजना के लागू न होने से करीब 4 से 5 करोड़ लोग 5 लाख के मुफ्त इलाज से वंचित रह जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है। केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार गरीबों को चिकित्सा सुविधा देना चाहती है, लेकिन ममता बनर्जी इससे राज्य के लोगों को वंचित रखना चाहती हैं। जनता उन्हें चुनाव में इसका जवाब देगी। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को अनैतिक करार देते हुए कहा कि हमें किसी भी गठबंधन से डर नहीं है। हम 51 फीसदी की लड़ाई लड़ रहे हैं। गोयल ने कहा, ‘आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो, 5 लाख रुपये तक प्रत्येक परिवार को चिकित्सा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकारी और निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं। जब हम गरीबों को चिकित्सा सुविधा देना चाहते हैं तो ममता बनर्जी क्यों वहां के 4 से 5 करोड़ लोगों को इससे वंचित करना चाह्ती हैं, पश्चिम बंगाल की जनता इस बात का जवाब देगी।’ गोयल ने कहा कि ममता भाजपा के काम और मोदी की लोकप्रियता से डर गई हैं। यही कारण है कि प्रदेश में भाजपा की रथयात्रा पर प्रतिबंध लगाती हैं, रैलियों को रुकवाने की कोशिश करती हैं। इसके अलावा गोयल ने यूपी में बने नए गठबंधन पर कहा, ‘हम देश के समक्ष जाएंगे, विपक्ष को पूरी छूट है वो जो गठबंधन करना चाहे कर सकते हैं। उनके पास ना कोई वैचारिक आधार है, ना कोई नीति है। समझदार जनता जानती है कि देशहित कौन कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘देश को मजबूत सरकार और मजबूर सरकार में से एक को चुनना है, पहले हर घोटाले के पीछे अपने मजबूरियां गिनाई जाती थीं, जनता एक बार फिर मजबूत सरकार चाहती है।’ साथ ही गोयल ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर बने, भगवान राम को पूरा देश गौरव से देखता है। गोयल ने कहा, ‘मुंबई में जिस गति से काम हो रहा है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इससे पहले की किसी भी सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में नहीं किया होगा।’ उन्होंने कहा, ‘पहले लोग लोन लिया करते थे, और पैसा बाहर भेजा करते थे, उस सबको रोका गया है, इस से देश को बहुत लाभ हुआ है, जो काले धन का काम करते थे, वो अपनी गतिविधियां बंद करने को मजबूर हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बुलेट ट्रेन के लिये 508 किमी में से 350 किमी पर फाइनल लोकेशन सर्वे का काम शुरू हो गया है, प्रशिक्षण जापान और भारत में शुरू हो गया है, 25 में से 8 कॉन्ट्रैक्ट दे दिए गए हैं। 6,000 स्टेशन पर हम सीसीटीवी का जाल बिछाने जा रहे हैं, साथ ही हर स्टेशन को वाईफाई से जोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है। रोजगार का स्वरूप पूरे विश्व में बदला है, देश में लगभग 70,000 स्टार्टअप शुरू हुए हैं, विश्व में स्टार्टअप में भारत तीसरा देश बना है।’ गोयल बोले, ‘मुद्रा लोन जब बंटता है तो उससे स्वरोजगार का साधन बढ़ता है, परिस्थितियां बदली हैं, रोजगार के डेटा का आकलन नये तरीके से करना होगा। मुंबई के सबअर्बन में हमने 100 से अधिक सर्विस शुरू की, पूरे नेटवर्क में स्वच्छता, एस्केलेटर्स आदि सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। एक मजबूत सरकार, जो देश, देशवासियों, और देश की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करे, ऐसी सरकार प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दी है। प्रधानमंत्री को विश्व के टॉप 4, 5 नेताओं में गिना जाना भारत के नागरिकों के लिए गर्व की बात है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम