लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

गंगासागर, 17 जनवरी 2019: मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विश्वविख्यात गंगासागर मेला में 30 लाख से अधिक पुण्यार्थियों ने आस्था की डुबकी लगायी। आस्था और विश्वास से परिपूर्ण पूरा गंगासागर जैसे मिनी भारत में तब्दील हो गया था। देश – विदेश से श्रद्धालु गंगासागर में पहुंचे और तेज हवा का सामना करते हुए गंगासागर में डुबकी लगायी। मंत्री से लेकर नेता और आम लोगों ने श्रद्धा के इस स्थल पर मत्था टेका। बुधवार को गंगासागर में पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने शाही स्नान किया। 
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल लगभग 31 लाख लोगाें ने सागर में पुण्य स्नान किया। राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए अस्थायी शेल्टर बनाये गये हैं। इसके अलावा 2,000 टॉयलेट की व्यवस्था की गयी है ताकि प्रांगण को साफ रखा जा सके।’ सुब्रत मुखर्जी ने कहा ​कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देख – रेख में गंगासागर मेला सुचारू रूप से चला। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना मेला के दौरान नहीं हुई इसलिए सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को उन्होंने धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेला में सुरक्षा – व्यवस्था काफी कड़ी की गयी है। मेला प्रांगण से अभी तक 50 छिनताईबाजों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 4 लोगों की प्राकृतिक कारणाें से मौत हुई है। इनमें से चेमागुड़ी में 1 और सागर में 3 पुण्यार्थियों की मौत हुई है। मंत्री ने कहा कि कल यानी 17 जनवरी तक मेला चलेगा। उन्होंने कहा कि मगही पूर्णिमा के दौरान भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। उस दौरान सुरक्षा स्थानीय प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जाये। इस मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को 38 लाख 75 हजार ड्रिंकिंग वाटर पाउच भी बांटे गये हैं। संवाददाता सम्मेलन में मंत्री अरूप विश्वास, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, डीएम वाई रत्नाकर राव व अन्य मौजूद थे। सागर में डुबकी लगाने के बाद लगभग 24 लाख पुण्यार्थी अपने – अपने गंतव्यों की ओर लौटने लगे हैं। कोई समूह में तो कोई अपने परिवार के साथ अपने – अपने घरों की ओर लौटता हुआ दिखा। इस कारण मंदिर से निकलने वाली 1 नम्बर सड़क से 5 नम्बर सड़क तक की सड़कों पर जाम देखा गया। इस दौरान पुलिस कर्मी पुण्यार्थियों की उनकी मदद करते हुए दिखे। यह नजारा लाॅट नम्बर 8, कचुबेड़िया, लाॅट नं. 4 और अन्य इलाको में देखा जा रहा है। कई तीर्थयात्री कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर रवाना हो गये। 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम