Posts

Showing posts from July, 2022

संस्था संकल्प टुडे द्वारा सोनागाछी कोलकाता मे Covid-19 का मुफ़्त टीकाकरण

Image
  हिन्दूकाल   कोविड -19,का मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन दुर्वार महिला समन्वय समिति, रेड लाइट एरिया सोनागाछी कोलकाता में ,संस्था "संकल्प टूडे " जो एक हावड़ा की एनजीओ है, के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी का  मेडिकल सहयोग रहा। 100 सेक्स वर्कर को "बूस्टर" कोविशिल्ड का टीकाकरण दिया गया। इस कार्याक्रम में श्रीमती शशि पांजा जो महिला एवं बाल कल्याण मंत्री, है, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। साथ ही साथ अन्य अतिथि के रूप में श्री मनोज प्रसार, जो एक समाज सेवी है, वो भी मौजुद रहे। संस्था की ओर से सुजीत कुमार, दिनेश गोयल, अरमीना साहब, डॉ अमित बनर्जी मौजुद रहे। डॉ वर्मा ने कहा की ये खुराक तिसरी बार बूस्टर के नाम से दिया जा रहा है। डॉ.शशि पांजा ने कहा की जल्द ही इस क्षेत्र में "एंटी कैंसर टीकाकरण" का भी व्यवस्था किया जाएगा। संस्था के सचिव इम्तियाज भारतीय ने कहा की रेड लाइट एरिया में नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का जल्द ही व्यवस्था लिया जाएगा। 

जागरूकता कार्यक्रम:प्लास्टिक को हटाना है,पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है "।

Image
    हिन्दूकाल   :  देश व समाज में प्लास्टिक से होने वाले हानी को लेकर, एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामपुर के रवींद्र भवन में "जिला कानून सेवा प्राधिकरण हुगली", एनजीओ संकल्प टुडे और श्रीरामपुर नगर पालिका के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में डीएलएसए की सचिव श्रीमती शर्मिष्ठा घोष, श्रीरामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री गिरिधारी शा के साथ ही साथ नगर पालिका के सभी पार्षद, एनजीओ संकल्प टुडे के सचिव इम्तियाज भारतीया, अध्यक्ष डॉ. सीपी वर्मा के साथ साथ अन्य सदस्य भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा एक नाटक पेश किया गया, जिसका मूल उद्देश प्लास्टिक से कैसे बचे ? और ये हमारे समाज को किस तरह से विनाश की ओर ले जा राहा है। डीएलएसए की सचिव ने अपने वक्तव्य में कहा की जागरुकता से ही देश और समाज को सही रास्ता दिखा सकते है। डॉ वर्मा ने कहा की प्लास्टिक विनाशकारी है हमें छोडना होगा। संस्था के सचिव इम्तियाज ने कहाकि हम जागरुकता की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे और लोगो को इसकी हानी को समझाएंगे। नाटक में भाग लेने वाले सदस्य मंगल दुबे, रीता दुबे, शबान राजू, करुणा वर्मा, पूजा कुमारी, तमन्ना

उत्तर हावड़ा में सड़कों की बदहाली से परेशान आम नागरिक।

Image
  हावड़ा नगर निगम के उत्तर हावड़ा इलाके की सड़कों की बदहाली से आम नागरिक परेशान है। थोड़ी सी बारिश से ही इलाके के अधिकतर सड़कों पर जलजमाव हो जाता है। गौरतलब है कि 4 साल होने को आए और नगर निगम का चुनाव नहीं हुआ, जिसके कारण जनप्रतिनिधियों के अभाव में सड़कों की सही तरीके से मरम्मत भी नहीं हुई और बारिश आते ही कई इलाकों में जलजमाव से नागरिकों का जीवन अस्त वस्त हो जाता है। उत्तर हावड़ा का प्रवेश द्वार डबसन रोड और जीटी रोड की समय से मरम्मत नहीं होने से जहां जलजमाव की समस्या बारिश के दिनों में होती है वही अन्य दिनों में रास्ते पर पड़े गड्ढों के कारण आम नागरिक पैदल भी नहीं चल पाता है। यहां तक कि इन सड़कों पर फुटपाथ की भी व्यवस्था नहीं है। इन सड़कों से जुड़ी गलियां मुखराम कनोडिया रोड, किंग्स रोड, रोजमेरी लेन, वाटकिंस लेन, हरदत्त राय चमरिया रोड, धर्मुतल्ला रोड, तस्कर पाड़ा रोड की बदहाली बारिश के दिनों में जलजमाव से कुछ ऐसी होती है कि घंटों लोग घर से नहीं निकल पाते और स्कूल से छूटे छात्र छात्राओं को गंदे पानी में चलते हुए घर लौटना पड़ता है। जिसकी वजह से कई तरह के चर्म रोगों के शिकार यह बच्चे होते ह

भाजपा द्वारा उत्तर हावड़ा में स्वच्छता अभियान…

Image
  भाजपा उत्तर हावड़ा,मंडल-3 के वार्ड 13 और 14 में  स्वच्छता अभियान के द्वारा आम जनता में जागरूकता अभियान चलाया गया।डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फ़ोटो पर माल्यदान कर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।वही मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर द्वारा  गोलमोहर गेट पर झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।भाजपा बस्ती उन्नयन सेल के प्रदेश प्रमुख विवेक सोनकर,पूर्व अध्यक्ष उमेश यादव,ज़िला महामंत्री राकेश मिश्रा और ज़िला सचिव,सूरेंद्र सामंत उपस्थित रहे।गोलमोहर गेट से प्रारम्भ होकर वाटकिंस लेन तक झाड़ू लगाकर और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काओ कर स्वच्छता अभियान को सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिरु साहनी,बिपिन झा,गौतम गोस्वामी,ध्रुव अग्रहरी,डॉक्टर सुजय पालित,पिंटू बनिक,मुकेश शाव,सूजोय चक्रबर्ती,सुजित मल्लिक, सतीश सोनकर,युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,मोनु राय,विशाल सिंह,राजेश ठाकुर,शिबू साहनी,संदीप जयसवाल,रवि श्रीवास्तव सहित मण्डल के कार्यकर्ताओं  का विशेष योगदान रहा।आनंद सोनकर ने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी के बलिदानों को श्रधांजलि देने के लिए भाजपा द्वारा से

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन उत्तर हावड़ा में धूम धाम से मनाया गया

Image
  जिसमें भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा मंडल द्वारा ओड़िया पाड़ा मोड़ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ,मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय मंडल अध्यक्ष संजीव शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश साव हावड़ा जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री तारक नाथ सहित अन्यान्य नेतृत्व उपस्थित थें,वहीं क्षेत्र के शैलबाला नर्सिंग होम के मरीजों में फल और मिष्ठान वितरण किया गया भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा मंडल एक के अध्यक्ष सुदीप घोष के नेतृत्व में सलकिया चौरास्ते पर नर नारायण सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तीन सौ से अधिक लोगों को मध्याह्न भोजन की व्यवस्था में रोटी सब्जी अचार मिठाई के साथ शुद्ध पेयजल देकर लोगों को मध्याह्न भोजन कराया गया सहयोगी भूमिका  भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष दीपू विश्वास की थी।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उत्तर हावड़ा भाजपा मंडल एक के महामंत्री रामाशंकर सिंह एवं कैलाश राव भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता विवेक सिंह रवि पांडेय, आनंद दुबे, बाप्पादित्य मान्ना सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख