Posts

Showing posts from May, 2018

पतंजलि ने लांच की 4G सिम, मिलेगा 5 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कवर

Image
नई दिल्ली। पंतजलि की और से जहां एफएमसीजी (Fast Moving Consumer Goods) ब्रांड ने अब टैलीकॉम बाजार में कदम रख लिया है। टैलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ साझेदारी कर अपना स्वदेशी समृद्धि 4जी सिम कार्ड लांच किया है। भारत संचार निगम के साथ शुरु की गई इस योजना को कंपनी शुरुआत में पतंजलि के स्टाफ और कर्मचारियों के लिए जारी करेगी। इसके बाद कंपनी इसे अपने सभी कस्टमर्स के लिए पेश करेगी। पतंजलि उत्पाद खरीदने पर मिलेगी छूट : पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड पर कस्टमर्स को पतंजलि के सभी प्रॉडक्ट को खरीदने पर 10 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।

सरकारी सेनेटरी नैपकिन मशीन द्वारा ग्रामीण और गरीब लड़कियों एवं महिलाओं को उपलब्ध कराए और भारत के नई पीढ़ी को स्वच्छ बनाए

Image
कोलकाता, 28 मई 2018: सरकारी सेनेटरी नैपकिन मशीन अब हर सरकारी स्कूलों में लगाया जा रहा है और इस प्रयास में रेडिओ मिर्च और रेडियो टीम अपने कार्यक्रमों के द्वारा लड़कियों और महिलाओं को इसके इस्तमाल के क्या क्या फायदे है वह बताते है। इस के लिए एक संवादाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहा विशिष्ट अतिथि के रुप में दीबेंडू सरकार, सोनाली दत्ता राय, अनन्य चक्रवर्ती, मोहमद मोहिउद्दीन सहित और भी विशिष्ट व्यक्तिगण उपस्थिति थे।  स्वच्छता युवा लड़कियों और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, गोपनीयता, गरिमा और आत्म-सम्मान की उनकी आवश्यकता के अनुरूप। मासिक तकलीफ के बारे में गलत जानकारी प्राप्त पुरानी पत्नियों की कहानियां और खुले तौर पर इसके बारे में बात करने के लिए एक सामान्य अनिच्छा है और महिलाओं के पास अनियंत्रित सत्य बनने वाली मिथकों की एक लंबी सूची है। "यूनिसेफ मान्यता देता है कि मासिक (पीरियड) स्वच्छता महिलाओं और लड़कियों की गरिमा और कल्याण और बुनियादी स्वच्छता, स्वच्छता और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके लिए हर महिला और लड़की का अधिकार है। जब आप सांस्कृतिक बाधाओं

ग्रीन इनवायरोन्स इंडिया : विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के लिए विशेष बैठक

Image
 अर्चना साव, हावड़ा, 27 मई 2018 • कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता, • तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो।। इस कहावत को सच कर दिखाया है ग्रीन इनवायरोन्स इंडिया के सदस्यों ने जिन्होंने दशकों से बिना रुके हर वर्षाऋतु में वृक्षारोपण कर इस तपती धरती को वो सौगात दी है जिससे वेस्ट बंगाल राज्य के कई जिलो के आंचलिक इलाकों कोे पेड़ रूपी गहनों से सजकर सौन्दर्यता और सुस्वास्थता का मिशाल बन चुका है। पिछले कई वर्षों कि भाँति इस वर्ष भी वी• के• सिंह की अध्यक्षता में विजय ओझा, अनिल कुमार सिंह, राजवल्लभ प्रसाद, शरद चौधरी एवं कार्तिक प्रसाद की उपस्थिति में 05 जून से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण की रूपरेखा तैयार की गई। बता दें कि रविवार 27 मई को उत्तर हावड़ा के सलकिया में पर्यावरण दिवस विशेष के लिए विशेष बैठक की गयी। पॉश इलाके वे नहीं, जहाँ पैसे वाले लोग निवास करते हों बल्कि पॉश इलाके उन्हें कहे जाने चाहिए जहाँ ढेर सारे गगनचुंबी पेड़ हों। ग्रीन एन्वाइरन्मेंस का एक एक कदम इसी दिशा में बढ़ता एक एक माइल स्टोन साबित होने वाला है।

लिवर रोगों के लिए नई आशा अपोलो अस्पताल चेन्नई ने पश्चिम बंगाल - जिगर क्लिनिक लॉन्च किया

Image
कोलकाता, 26 मई 2018: लिवर प्रत्यारोपण - लिवर रोगों के लिए नई आशा अपोलो अस्पताल चेन्नई ने पश्चिम बंगाल में अपनी तरह का पहला अपोलो क्लिनिक कोलकाता के सहयोग से गुवाहाटी में एक जिगर क्लिनिक लॉन्च किया है। यह पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों के निवासियों को अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर रोग और लिवर प्रत्यारोपण, चेन्नई से प्रतिष्ठित लिवरकेयर विशेषज्ञ तक पहुंचने की अनुमति देगा। जिगर क्लिनिक का उद्घाटन डॉ। मोहम्मद ए नायम, वरिष्ठ सलाहकार और अपोलो इंस्टीट्यूट फॉर लिवर रोग और लिवर प्रत्यारोपण, चेन्नई से यूनिट लीड द्वारा किया गया था। लिवर क्लिनिक का दौरा हर महीने के आखिरी शुक्रवार / शनिवार को प्रसिद्ध सर्जन द्वारा किया जाएगा। जिगर की बीमारी का कारण (पैराडिग शिफ्ट) इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ नायम ने कहा कि जीवन शैली में बदलाव के कारण हाल के वर्षों में जिगर से संबंधित समस्याओं में भारी वृद्धि हुई है। जिगर की बीमारी की ईटियोलॉजी में एक प्रतिमान शिफ्ट मोटापे और मधुमेह के परिणामस्वरूप हेपेटाइटिस वायरसस्टो अल्कोहल और फैटी यकृत से देर से देखा जा रहा है। हेपेटाइटिस बी और सी के लिए बेहतर दवाओं के साथ, भविष्

सौरव और शारीफुल की मौत पर शोक सभा कोलकाता प्रेस क्लब में

Image
कोलकाता 30 दिन के भीतर पूर्वी मिदनापुर में श्रीरामपुर कृषि हाईस्कूल में कक्षा नौ के छात्र शारीफुल गाजी और सौरव गुरी की मौत बेहद खतरनाक और रहस्यमय तरीके से हुआ। जिसका आवासीय संस्थान के खिलाफ शिकायत अप्रत्याशित राज्य आयोजन सचिव खालिद अली ने शारीफुल गाजी और सौरव गुरी की मौत पर श्रीरामपुर एग्रीकल्चर हाईस्कूल उत्तर 24 पीजीयूटर से शुरुआती रूप से तीव्र गाजी को स्वीकार नहीं करना चाहता था, उसे दबाव में डाल दिया गया था, लेकिन प्रवेश के बाद 4 महीने के भीतर शारिफुल गाजी की मौत निकाय ने इंस्टीट्यूशन से बचाया, दिन के दिन शारिफुल गाजी ने अपनी मां से कहा कि मां दोस्तों के साथ घर जायेगी परीक्षा के बाद "यहां क्यूई झूठ है कि शाहीफ गाजी की आत्महत्या क्यों हुई है, इसलिए इतने सारे मृत शरीर पर घायल हो गए हैं? माना जाता है कि 18 मई को शारफुलगारी पर शारीरिक उत्पीड़न देखा जा रहा है। अन्यथा सौरव गुरु मृत शारफुल गाजी के मित्र आश्चर्यजनक है कि सौरव गनी शारफुल गाणी दा को देखकर मुख्य गवाह है घबराहट की स्थिति एस गुरी ने हॉस्टल सुपर कोटा बैरन से मुलाकात की लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया और गुरि से संचारित किया

पंचायत चुनाव में तृणमूल गदगद, केंद्र में भाजपा की सीटें हुई कम

Image
आसनसोल -पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में राज्य की सत्ता दल तृणमूल कांग्रेस को भारी मतों से मिली जीत पर पार्टी गदगद है, लेकिन निश्चिंत नहीं. चूँकि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है और तृणमूल इस चुनाव को भी अपने पाले में करने के लिए अभी से ही प्रयासों में जुट गई है. खबरों की माने तो इसके लिए पार्टी नेतृत्व अपनी मंत्री मंडल में भी फेर बदल कर सकती है. इसके आलावा जिला स्तर पर निर्देश दिए गए है कि बूथ लेबल से सांगठनिक कार्य जारी रहे. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाया जाए, ताकि राज्य की जनता उन योजनाओं को जाने और उसका लाभ उठा सके. पाँच आयात चुनाव के दौरान जिन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस की पकड़ ढीली रही है या जहाँ विपक्षी अधिक जोर लगा रहे है, खास ध्यान देने को कहा गया है. सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल में भी बदलाव किये जाएँगे. कही किसी मंत्री का पद जायेगा और कही किसी मंत्री को अतिरिक्त पदभार या दायित्व भी सौंपा जा सकता है. खबरों के अनुसार सांसद अभिषेक बनर्जी, खेल मंत्री अरुप विश्वास को और अधिक जिम्मेवारी मिल सकती है और माना जा रहा है कि इन दो नेताओं पर लोकसभा

बैंक ऑफ इंडिया का बिजनेस रिव्यू मीटिंग

Image
  कोलकाता, 19 मई, 2018: कोलकाता में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बिजनेस रिव्यू संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय बैंकिंग के परिद्दश्य और पश्चिम बंगाल में रिटेल और एम एस एम आई क्षेत्र में राज्य के दबावग्रस्त ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ देने के ऊपर चर्चा का भी आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया के एमडी व सी.ई.ओ श्री दीनबंधु मोहापात्रा तथा कार्यपालक निर्देशक, श्री अतनु दास के साथ प्रधान कार्यालय से अन्य महाप्रबंधकगण कोलकाता में  दौरे का मुख उद्देश्य पश्चिम बंगाल में रिटेल और एम एस एम ई क्षेत्र में राज्य के दबाव ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ देते हुए क्रेडिट में सुद्दढ़ वृद्धि करते हैं।

आईएनएसवी तारिणी के चालक सदस्यों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की

Image
नई दिल्ली, 23 मई 2018 नौकायन पोत आईएनएसवी तारिणी से पूरे विश्व की सागर परिक्रमा करने वाली भारतीय नौसेना की 6 महिला अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। नाविका सागर परिक्रमा के नाम से जाना जाने वाला यह अभियान पूरे विश्व की सागर परिक्रमा का पहला भारतीय अभियान था जिसके चालक दल की सभी सदस्य महिलाएं थीं। बातचीत के दौरान चालक दल के महिला सदस्यों ने मिशन के विभिन्न आयामों जैसे तैयारी, प्रशिक्षण व यात्रा के दौरान अनुभव पर आधारित एक प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने मिशन की सफलता पर चालक दल के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने यात्रा के दौरान विशिष्ट अनुभवों को साझा करने तथा इस विषय पर लिखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनिल लांबा भी उपस्थित थे। नौकायन पोत की कप्तान लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी थीं। महिला चालक दल की अन्य सदस्य थीं- लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, लेफ्टिनेंट कमांडर पी• स्वाति, लेफ्टिनेंट एस• विजया देवी, लेफ्टिनेंट बी• ऐश्वर्या तथा लेफ्टिनेंट पायल गुप्ता।

सैमसंग ने ए 6, जे 6+,और जे 8 नए इन्फिनिटी डिस्प्ले का उद्घाटन पार्क होटल में संपन्न हुआ

Image
कोलकाता, 21 मई, 2018: भारत के नम्बर 1 और सबसे भरोसेमंद स्मार्ट फोन सेट सैमसंग जो अपने आप में एक मिसाल से और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट फोन जिसका फीचर्स बहुत अच्छा होता है और बाजारों में ये सस्ता में बहुत टिकाऊ फोन है । इस ने चार नए इन्फिनिटी डिस्प्ले स्मार्ट फोन का लॉन्च किया गया। ए और जे सीरीज में सैमसंग के पेश होने पर मोबाइल इंडस्ट्री में स्मार्ट फोन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव नजर आएगा। गैलेक्सी जे 6, जे8, ए6 और ए6+ का इन्फिनिटि डीजाइन, डिवाइस का साइज बिना बढ़ाए ही अपने ग्राहकों को 15 फीसदी बड़ा डिस्प्ले एरिया दिया है। इसका कारण है फोन के बेहद पतले बने और होम बटन की के बदले सॉफ्टवेयर पावार्ड इन - डिस्प्ले होम बटन सहूलियत बढ़ाने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर की भी डिवाइस के पीछे शिट किया गया। डिस्प्ले हार्डवेयर में किए गए ये बदलाव 18,5,9 का एसपेक्त रेशियो देते है, जिससे ग्राहकों को बेहतर व्यूइंग और ज्यादा ब्राउजिंग स्पेस का अनुभव मिलता है। चारों स्मार्टफोन सैमसंग की सुपर एमोलेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं जो अपनी खूबियों के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करते है।सैमस

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार..

Image
अर्चना साव, वाराणसी, 22 मई 2018: भदोही जनपद के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्र को सिगरा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता 60 वर्षीय कन्हैयालाल मिश्र मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक 32 वर्षीय युवती के साथ सिगरा थाना क्षेत्र के होटल में ठहरने के लिए आये। होटल मैनेजर मनीष सिंह के पूछने पर युवती को अपनी पत्नी बताया और इलाज के लिए आने का कारण बताकर कमरा नम्बर 61 बुक कराया। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग आधे घंटे बाद कमरे से युवती के चीख चीख कर रोने की आवाज आई। मैनेजर मनीष सिंह के पूछने पर युवती ने बताया कि मुझे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने कोलकाता से वाराणासी बुलाया और मुझसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इस पर होटल मैनेजर ने तुरंत सिगरा पुलिस को घटना की सूचना फोन से दी। घटनास्थल पर पहुंची सिगरा पुलिस मौके से भाजपा नेता को पकड़ कर थाने ले आयी। जिस पर भाजपा नेताओं का दबाव पुलिस पर पड़ने लगा, युवती के नहीं मानने पर उसे मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया गया। लेकिन सत्ता की हनक के चलते न

प्रधानमंत्री द्वारा जोजिला सुरंग पर कार्य आरंभ करने के लिए फलक का अनावरण

Image
लेह, 19 मई 2018 ● प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जम्‍मू-कश्‍मीर की एक दिवसीय यात्रा के पहले चरण में लेह पहुंचे। उन्‍होंने लेह में 19वें कुशोक बाकुला रिनपोचे के जन्‍मशताब्‍दी जश्‍न के समापन समारोह में भाग लिया। इसी समारोह में, उन्‍होंने जोजिला सुरंग पर कार्य आरंभ करने के लिए फलक का अनावरण किया। 14 किलो मीटर लम्‍बी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लम्‍बी सड़क सुरंग एवं एशिया की सबसे लम्‍बी द्वि-दिशा वाली सुरंग है। प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने इस वर्ष के आरंभ में 6800 करोड़ रूपये की कुल लागत से राजमार्ग- 1ए श्रीनगर लेह खंड पर बालटाल एवं मीना मार्ग के बीच इस सुरंग के निर्माण, परिचालन एवं रखरखाव को अनुमोदित किया था। इसकी वजह से जोजिला सुरंग को पार करने में वर्तमान में साढ़े तीन घंटे लगने वाला समय कम होकर केवल 15 मिनट तक आ जाएगा। इससे इन क्षेत्रों का सर्वांगीण आर्थिक एवं सामाजिक- सांस्‍कृतिक एकीकरण होगा। इसका प्रचुर रणनीतिक महत्‍व है। इस अवसर पर एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 19वें कुशोक बाकुला रिनपोचे के महान योगदान का स्‍म

नुसरत भारूचा द्वारा वेस्टसाइड स्टोर का उद्घाटन

Image
कोलकाता, 18 मई, 2018: अब कोलकाता के सभी फैशन प्रेमियों के लिए खुश होने का समय है । वेस्टसाइड, टाटा के घरों से स्टाइलिश स्टार भारत में 126 ऐसे स्टोर हैं और कोलकाता में इसकी चौथी दुकान लॉन्च (शुरू) करने के लिए उत्साहित है। आधुनिक माहौल में स्थित स्टोर शहर में समझदार दुकानदार की फैशन आवश्ताओं को पूरा करने का पटाखा हाउस, 57बी, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, मोकैंबी रेस्टुरेंट के नजदीक, कोलकाता - 700016 के नजदीक स्थित है। यह स्टोर समकालीन परिधान जूते, सौंदर्य प्रसाधनों और एक बहुत ही विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।  वेस्टसाइड आज की महिलाओं के लिए समकालीन और विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं परिधान की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। 9 से 9 संग्रह अलमारी के अनौपचारिक और आत्मविश्वास प्यारे, युवा, तेज और रंगीन नुओन, डी जा और जिआ बोल्ड और सुडौल महिलाओं के लिए वेड्रियोव आपको व्यक्तिगत फैशन कॉन्टेस्ट, वर्क का जटिल संग्रह मुंबई पैसले युवाओं के लिए क्विर्की जातीय पहनने की अपनी सीमा के साथ, जुबा अपने ठीक रेशम के बुनाई के साथ या हमेशा के लिए पसंदीदा उत्साह वेस्टसाइड के पास हर महिलाओं के लिए कुछ खास साबित ह

पूर्व रेलवे- द वे फॉरवर्ड पर एक इंटरैक्टिव सेशन को एम. सी. सी. आई में आयोजित किया गया

Image
कोलकाता, 18 मई 2018 : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री हरिंद्र राव के साथ 'पूर्व रेलवे- द वे फॉरवर्ड' पर एक इंटरैक्टिव सेशन को एम. सी. सी. आई में आयोजित किया गया। श्री राव ने बताया कि पूर्व रेलवे तीन राज्यों, अर्थात पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में चार डिवीजनों के साथ 2686 का मार्ग किलोमीटर हैं, जिसमें से 1900 किलोमीटर पश्चिम बंगाल में है वर्तमान में पूर्व रेलवे रोजाना 33 लाख यात्रियों को ले जाने के साथ प्रतिदिन 1976 ट्रेनें चला रही हैं। वर्ष 2017- 18 के लिए कुल माल दुलाई 62.12 मीट्रिक टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 1.8 मीट्रिक टन है, जो 2.97 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर रही है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान कोयेला लोडिंग में भी 6.74 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 31, मार्च 2018, 6640 वैगन को पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार पर लोड किया गया था जो की इस जोन के विभाजन के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा लोड हो रहा है। कोयला पूर्व रेलवे द्वारा उठाया जाने वाला प्रमुख सामान है जो 60 पी. सी कुल माल ढुलाई का कोयला, पत्थर चिप्स, स्टील और सीमेंट के अलावा पूर्व रेलवे द्वारा किए जाने वाले प्रमुख साम

प्रधानमंत्री जम्‍मू और श्रीनगर में जोजिला सुरंग और रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे

Image
नई दिल्ली, 18 मई 2018 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 19 मई 2018 को लेह के जाइव-स्‍तल में श्रीनगर-लेह राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला सुरंग का कार्य शुरू करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्‍मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) और जम्‍मू में जनरल जोरावार सिंह ऑडिटोरियम में अलग-अलग कार्यक्रमों में श्रीनगर रिंग रोड और जम्‍मू रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरंक्षण मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद रहेंगे। 14 किलोमीटर लम्‍बी जोजिला सुरंग भारत की सबसे लम्‍बी सड़क सुरंग और एशिया की सबसे लम्‍बी दो विपरीत दिशाओं वाली सुरंग होगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने इस वर्ष के शुरू में 6800 करोड़ रुपये की कुल लागत से एनएच-1ए के श्रीनगर-लेह सेक्‍शन पर बालटाल और मीनामार्ग के बीच निर्गम सुरंग के साथ दो विपरीत दिशाओं वाली दो लेन की सुरंग के निर्माण, परिचालन और रख-रखाव की मंजूरी दे दी थी। इस सुरंग के निर्माण से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच हर मौसम में स

समपन्न हुआ पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव

Image
हावड़ा, 15 मई 2018 सोमवार 14 मई को पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव समपन्न हुआ। वहीं चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर हावड़ा मण्डल ।, ' व ' द्वारा आज शाम लगभग 5 बजे उत्तर हावड़ा स्थित ओड़िया पाडा मोड़ से कैंडल मार्च निकाला गया। यह प्रतिवाद जुलूस डॉ• अबनी दत्ता रोड, डबसन रोड, मुखराम कनोडिया रोड से होते हुए हावड़ा बस स्टैंड के पास मातंगिनी हाजरा की प्रतिमा के पास अपने अंतिम पड़ाव पहुँचा। वक्ताओं ने सभी के अपनी अपनी बात रखी। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, अवधेश साव, सुरेन्द्र जैन, ओम प्रकाश सिंह, बबिता जैन, विशाल जयसवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। x

लाइफ केयर रिलीफ़ सोसाइटी ने 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच

Image
हावड़ा, 13 मई 2018: हावड़ा के पिलखाना अंचल स्थित लाइफ केयर रिलीफ़ सोसाइटी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद रुस्तम (16 नंबर वार्ड के काउंसलर), अब्दुल कयूम अंसारी, पार्थो भौमिक, जावेद रजक, मोहमद साबिर अंसारी सहित और भी विशिष्ट व्यक्तिगण उपस्थित हुए। इस शिविर के फाउंडर सचिव रबीया खातून और संयोजक मोहम्मद नईम उपस्थित थे।इस चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक लोगों की मुफ्त में चिकित्सा हुई, व्यक्तियों की ब्लडप्रेशर, शुगर एवं आंखों की जांच की गई। इस शिविर में 2 डॉक्टर और एक लैप पर्सन मौजूद थे और स्वास्थ्य की जांच में जुटे थे। रबीया खातून ने कहा की अब से हर शनिवार होगी मुफ्त में चिकित्सा इस लाइफ केयर में। इस शिविर से स्थानीय लोगों में राहत की सांस लिया।

सौरव गांगुली के साथ रिदम मैलोडी और बीट्स को लॉन्च किया

Image
साइकिल प्योर अगरबत्ती ने कोलकाता में सौरव गांगुली के साथ रिदम मैलोडी और बीट्स को लॉन्च किया कोलकाता, 11 मई 2018: अगरबत्ती से लेकर एयरोस्पेस तक के क्षेत्र में दखल रखने वाले ए न आर समूह के ब्रांड साइकिल प्योर अगरबत्तीज , ने आज  पश्चिम बंगाल में अगरबत्तियों के दो वेरिएंट्स - रिदम  मैलोडी और बीट्स को  लॉन्च किया। इन उत्पादों को खासतौर से इस क्षेत्र के लिए तैयार किया गया । इनका अनावरण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्वी भारत में  साइकिल प्योर अगरबत्तीज के ब्रांड एंबेसेडर  सौरव गांगुली और  साइकिल प्योर अगरबत्तीज के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने किया।  साइकिल प्योर अगरबत्तीज, जोकि भारतीय परंपरा एवं विरासत को संरक्षित करने के लिए करीब से काम भी कर रही हैं, ने राज्य में पांच ढाकी बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा भी की। इस लॉन्च पर साइकिल  प्योर अगरबत्तीज के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने कहा पश्चिम बंगाल हमेशा से ही हमारे दिल के करीब रहा है। यहां की संस्कृति और परंपरा क्षेत्र में रची- बसी है। इसने हमें कुछ नया करने के लिए हमेशा ही प्रेरित किया है। उन्हों

हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग कार्यालय का घेराव

Image
भारतीय जनता पार्टी हावड़ा सदर ज़िला द्वारा आज सुबह 11 बजे बेलिलियस रोड स्थित खुफिया विभाग कार्यालय का घेराव किया गया, ज़िला अध्यक्ष सुरजीत साहा, प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष उमेश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष देबंजल चटर्जी, अम्बूज शर्मा, ज़िला महा सचिव बिनय अग्रवाल, नबो कुमार दे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचनंतल्ला के ज़िला कार्यालय से एक पदयात्रा निकाली जिसमे पुलिस पर तृणमूल के दबाव में आकर भाजपा कार्यकर्तों पर अत्याचार और उन्हें झूठे मामले में फसाने के खिलाफ नारे बाजी की वही पुलिस कार्यालय पहुचते ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों की चूड़ियां उतार कर पुलिस को दिखाया और नारा लगाया कि "पुलिस सुनो एक काम करो चूड़ी पहन कर डांस करो" विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बाली जगाछा ब्लाक के एक ग्राम सभा उम्मीदवार अनिल रज्जक की गिरफ्तारी है, जिसको परसो पुलिस ने हावड़ा के मुखराम कनोडिया रोड से गिरफ्तार किया जब वो झंडा लेने वहा आया था, उसे खुफिया विभाग ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर उसे बेरहमी से मारा जिसमे उसकी हाथ की हड्डी टूट गयी, ज्ञात हो कि

सुरु हुआ 2 दिन का चिना एजुकेशन फैर

Image
कोलकाता संवादाता सुरु हुआ 2 दिन का चिना एजुकेशन फैर 2018।आज रजरहाट विश्वबंगला कन्वेंस सेंटर में फैर का उद्धघाटन उत्सव में किड और किस के संस्थापक तथा एम. पी. डॉक्टर अच्युत सहेमात सामिल हुए। तेकैन ग्रुप का कर्णधार सत्यम राय चौधरी, हिड़को का चेयरमेन देबासिस सेन, प्रमुख चीन और भारत के बीच शिक्षा बिकाश के लिए यह फेयर की प्रमुख भूमिका लिये है। इस फेयर में चीन के 60 विश्व विद्यालों सामिल हुए। इस मेले को  10 से 11 मई तक चलाई जाईगी। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक यह चलेगी। इस फेयर का आयोजन चिना दूतावास और स्कूलतलेंगवेज आयोजित किया गया। इस फेयर का उद्देश्य यह है की दोनो देशों के शिक्षा को अदान प्रदान करे, यह बात बोले कंसल्ट जनरल माओजहॉन ।

रवीन्द्रनाथ टैगोर की 157वीं जयंती मनाई गई

Image
हावड़ा, 09 मई 2018 हावड़ा नगर निगम वार्ड 59 शिक्षा समिति द्वारा बेलूर के बी• के• पॉल टैम्पल रोड स्थित व स्थापित रवीन्द्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रवीन्द्रनाथ टैगोर की 157वीं जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड संख्या 59 से पार्षद रियाज अहमद के नेतृत्व में हुआ। वहीं अशफाक अहमद, तापस सरकार, मोहम्मद इस्माइल, देवाशीष रॉय चौधरी, हाजी मोहम्मद इस्लाम, पहाड़ी चक्रवर्ती, गौतम देव, सुब्राता घोष, शहनवाज वारसी, मोहम्मद वकील, राबिया खातून ने पुष्प अर्पित करते हुए गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया आयोजित किया

Image
हावड़ा : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया की अध्यक्षता में हिंदुस्तान क्लब में आयोजित की गयी ।फेडरेशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल जी ने हावड़ा शाखा के लिए प्रकाश किला के नाम पर प्रस्ताव रखा। जिसका फेडरेशन के महासचिव प्रमोद गोयनका सहित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बैठक में प्रदीप लोहारी बाल रामकिशोर लोहारी वाला सुशील चौधरी रंजीत अग्रवाल सतीश अग्रवाल वह पश्चिम बंगाल कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन  हावड़ा शाखा के अध्यक्ष की नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया की अध्यक्षता में हिंदुस्तान क्लब में आयोजित की गयी ।फेडरेशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल जी ने हावड़ा शाखा के लिए प्रकाश किला के नाम पर प्रस्ताव रखा। जिसका फेडरेशन के महासचिव प्रमोद गोयनका सहित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बैठक में प्रद

मीडिया फोरम एवं प्रनित फाउंडेशन द्वारा सतेंद्र नाथ बासु के 125 जन्मोत्सव 2018

Image
  अर्चना साव  मीडिया फोरम एवं प्रनित फाउंडेशन द्वारा सतेंद्र नाथ बासु के 125 जन्मोत्सव 2018 कोलकाता  के प्रेस क्लब में मनाया गया। इस अवसर पर बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर  बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बंगाल के प्रमुख मंदिर दक्षिणेश्वर के प्रमुख ब्रह्मचारी मुराद भाई ( राम कृष्ण सेवा संघ के सचिव ), एड्वोकेट प्रदिप बोड़ाल, स्वपन कुमार मुखर्जी और समाजसेवी श्री प्रभुनाथ पटेल, तिलकचंद्र डागा सहित और भी विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के सेवा मूलक कार्य के लिए इंडियन फ्रिलायंस जर्नरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बंगरत्न सम्मान 2018 के लिए प्रशासनिक पत्र (सर्टिफिकेट) और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुराल भाई (ब्रह्मचारी दक्षिणेश्वर मंदिर) के साथ प्रभुनाथ पटेल फोटो में परिलक्षित हैं।

रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रविंद्र संगीत एल्बम को रिलीज किया

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 8 मई 2018: रविन्द्रनाथ टैगोर ने एक बार कहा था की हो सकता है की काल मैं ना रहूं या मेरा काम भी एक दिन दूर हो जाएगा लेकिन मुझे मेरे गाने क्या जीवित रखेंगे। एक दूरदर्शी होने के नाते उनका मानना था कि उनका गीत केवल जीवित रह सकता है अगर अगली पीढ़ी शैली और स्वाद में अपने संगीत का अभ्यास करती है तो। जैसा कि टैगोर हमारे साथ पूरी तरह से संयोग दिये है, कभी संगीत, कभी सिनेमा, कभी कहानी, कभी उपन्यास,तो कभी नाटक के माध्यम से और हर संभव रचनांतरण रूप में आज भी हम सबके बीच उपस्थित हैं। इन्हीं रविन्द्र नाथ टैगोर के जन्मदिवस पर कोलकाता प्रेस क्लब में हिंडोल कुंडू ने अपना पहला रविंद्र संगीत एल्बम को रिलीज किया। इस सम्मेलन में उपस्थित हुए- प्रदीप घोष, आलोक रॉय चौडरी, श्रीनंदा मुखर्जी। प्रदीप घोषणा बताया की आज के युवा पीढ़ीयो में संगीत की कदर बिल्कुल भी नहीं किया करते हैं, पर कहीं - कहीं कुछ ऐसे भी युवा पीढ़ी है जो आज भी रविंद्र संगित को सुनना पसंद करते हैं और अपने स्वाद में संगीत का अभ्यास करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल ही रविंद्र नाथ का घर है, और हम उन्हें भूल कर मानवता

तृणमूल अब हतास व निरास हो चुकी है: अरुण शाह

Image
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया की अध्यक्षता में हिंदुस्तान क्लब में आयोजित की गयी ।फेडरेशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल जी ने हावड़ा शाखा के लिए प्रकाश किला के नाम पर प्रस्ताव रखा। जिसका फेडरेशन के महासचिव प्रमोद गोयनका सहित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बैठक में प्रदीप लोहारी बाल रामकिशोर लोहारी वाला सुशील चौधरी रंजीत अग्रवाल सतीश अग्रवाल वह पश्चिम बंगाल कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन  हावड़ा शाखा के अध्यक्ष की नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया की अध्यक्षता में हिंदुस्तान क्लब में आयोजित की गयी ।फेडरेशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल जी ने हावड़ा शाखा के लिए प्रकाश किला के नाम पर प्रस्ताव रखा। जिसका फेडरेशन के महासचिव प्रमोद गोयनका सहित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बैठक में प्रदीप लोहारीवाला ,रामकि

मानवाधिकारी संगठन के तरफ से संवादाता सम्मेलन का आयोजन टेंगरा थाने के खिलाफ

Image
कोलकाता, 4 मई 2018  कोलकाता प्रेस क्लब में मानव अधिकारी नेता सी पीडीआर एवं टेंगरा शाखा सभापति जय देवदास सहित रेनू ठाकुर सरस्वती दास रीना दास संकरी दास बाबू मजूमदार और अन्य विशिष्ट मानव अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध झूठा मामला खारिज करने के हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देंगे संघटन सभापति दया मय विश्वास चेयरमैन मोफालजब गाजी  सभापति हातिम भाई डोडिया मोहम्मद मान्यूदिन सुब्रतो मित्रों अमित सेनगुप्ता जिला सभापति शंकर दे मनोज सिंह शांतनु मुखर्जी सहित और विशिष्ट व्यक्ति गण. इस सम्मेलन में उन्होंने बताया कि जो लोग झूठे मामले में है, उस टेंगरा शाखा  सभापति जय Devdas सहित और भी लोगो के खिलाफ एक पर एक झूठ का मामला दर्ज किए हैं टेंगरा थाना में इसलिए उन सभी के विरोध तीन झूठे मामले खारिज कर दिए हैं हाईकोर्ट ने रंगरा थाना का डी सी ऑफिस के डेपुटेशन देखकर जयदेव दास सहित अन्य कर्मचारियों के झूठ मामला पर दावा किया गया इस कांफ्रेंस में टेंगरा थाना के एस आई सुशांत कुमार सेन एवं होमगार्ड प्रसनजीत बैग सहित और भी लोगों को नौकरी से निकालने के ल

स्कोडा ऑटो इंडिया ने कोलकाता के ग्लोबल मोटर एलएलपी से साझेदारी की

Image
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई 3एस (बिक्री, सेवा और स्पीयर्स) इकाई ग्लोबल मोटरकॉरप एल एल पी लॉन्च किया है। डीलरशिप इकाई नई कॉर्पोरेट पहचान और रूपरेखा दरशती है जो स्कोडा की वैशिवक रिडिजाइनिंग प्रक्रिया का हिस्सा है। स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बिक्री निर्देशक श्री आशुतोष दीक्षित और ग्लोबल मोटर पार्ट्स एल एल पी के डीलर प्रिंसिपल श्री कुणाल अग्रवाल ने शोरूम का उद्घाटन किया। यह ग्लोबल मोटरकॉर्प एल एल पी का सेल्स शोरूम कोलकाता के ए जे सी बोस रोड पर स्थित है। और 3884 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें 6 कारें प्रदशित करने की जगह है। और उनके साथ ही निकट सथ गांव चौबागा में 853 आनंदपुर रोड, कोलकाता स्थित सेवा इकाई है जो विशाल 20340 वर्ग फीट में फैला हुआ है। 

नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने 'हार्ट फेलियर क्लिनिक'और 'कार्डियाक एम्बुलेंस सर्विसेज' लंच किया

Image
(आईएचएमई) एएसई (आईएचडी) द्वारा तैयार भारत राज्य स्तरीय रोग बोर्डेन पहल का स्वास्थ्य कोरोनरी धमनी के रूप में भी जाना जाता है। यह रोग (सीएडी) में बीमारियां (एमआई) और एंजिना (सीने में दर्द) शामिल हैं। इस्कैमिक हृदय रोग के उन्नत छोर पर भी प्रभावित है।यह बताता गया है कि पश्चिमी शैमिक हृदय रोग में विकलांगता-समायोजित जीवन वर्ष (डीएएलवाई) का प्रमुख कारण 9.7% पर है और इसके बाद स्ट्रोक 8.5% पर है। एक उपाय डेन है, जो राज्य में बीमारी के बोझ को कम करने के लिए बीमारियों, विकलांगता या शुरुआती एफएफॉर्ट्स के कारण खो गए। वर्षों की संख्या के रूप में व्यक्त किया गया है, नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, एक हृदय रोग की देखभाल के साथ एक व्यापक हृदय देखभाल पहल के साथ यूनिट (सीसीयू) सक्षम तीव्र कार्डियाक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस), दिल के दौरे के लिए चिकित्सा नाम है। दिल का दौरा दिल की मांसपेशियों में एक जीवन देने वाली स्थिति है, जो अचानक मांसपेशियों में होता है। यह अवरोध है कोरोनरी धमनियों में से एक या अधिक में। पदार्थ और अधिकतर वसा और कोलेस्ट्रॉल से बने पदार्थ के कारण एक अवरोध विकसित हो सकता है। या एक बड़े दिल क

हावड़ा बस स्टैंड के अशोका होटल में सड़ा मांस मिला होटल बंद करने की मांग को लेकर भाजपा के वर्करों का प्रदर्शन

Image
हावड़ा (मोहम्मद नईम) हावड़ा बस स्टैंड के निकट अशोका होटल में 15 दिन से ज्यादा बासी और सड़ा हुआ मांस बिक्री करने का आरोप लगाते हुए बी जे पी ने इस होटल को बंद करने का मांग किया। शुक्रवार की दोपहर बी जे पी के हावड़ा जिला अध्यक्ष सुरजीत शाह के नेतृत्व में बी जे पी पार्टी के समर्थकों ने अशोका होटल के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अशोका होटल के दाखिल होने वाले गेट में और होटल के सामने एच एम सी पार्किंग लिखे हुए बोर्ड में कालिख पोत दी। 

भगाड मीट मामले की आंच हावड़ा के अशोका होटल तक।

Image
भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा द्वारा आज शाम हावड़ा के अशोका होटल के सामने किया गया विरोध प्रदर्शन, शाम 3 बजे किंग्स रोड से युवाओं की टोली एक पदयात्रा के माध्यम से नगर निगम और प्रसाशन सहित अशोका होटल के खिलाफ नारा लगाते होटल के मुख्य द्वार पर पहुचा, ज्ञात हो कि पहले से वहाँ बड़ी  संख्या में उपस्थित पुलिस ने होटल के सामने कतार बना कर भाजपा कर्मियों को होटल में घुसने से रोका, मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष सुरजीत साहा ने कहा कि जब बड़े नाम वाले होटल और रेस्टुरेंट का ये हाल है तब बाकियों का हाल आप खुद समझ सकते है, 250 रुपये प्लेट चिकन बिरयानी बेचने के बावजूद भी ये 20 दिन पुराने सड़े गले मांस खिला रहे है। ज्ञात हो कि हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य, स्वास्थ विभाग एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने औचक निरीक्षण में इनके डीप प्रिजर से 20 दिनों पुराना सडा चिकन, मटन, मछली, मटर सहित सेवन अवधि समाप्त वाले दूध के पैकेट भी पाए जिन्हें अपने कब्जे में लेकर गए, साथ ही भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने होटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये तो अब पता चला है जब पाप का घड़ा भर गया, इस होटल से स्थानीय