Posts

Showing posts from August, 2021

हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया 'विश्व अंगदान दिवस'

Image
हावड़ा(हिंदूकाल) देश में हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। मौत के बाद अंगदान करने से कई लोगों की जान बच सकती है। कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है।  इसे ध्यान में रखते हुए इस दिन अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में विश्व अंगदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की तरफ से हृदय प्रत्यारोपण प्राप्तकर्ताओं को सफल प्रत्यारोपण के बाद उन्हें सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। हृदय प्राप्तकर्ता अहसाना खातून और एजाज अहमद मौजूद रहे। हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में सफल हृदय प्रत्यारोपण के बाद इन दोनों मरीजों का जीवन बदल गया। इसी प्रकार इस दिन अस्पताल की तरफ से जयप्रकाश महतो और हारून रशीद को भी आमंत्रित किया गया था। बता दें कि जयप्रकाश और हारून को हावड़ा के नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ही किडनी दान मिलने के बाद नया जीवन मिला। ऐसे कई अन्य मरीज भी हैं जो मौत के करीब पहुंच गए थे लेकिन समय पर उन्हें अंगदान मिलने पर नया जीवन मिल गया

ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ ओवरसब्सक्राइब्ड

Image
कोलकाता: (हिंदूकाल न्यूज) पिछले महीने ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड ने अपना आईपीओ खोला था। जिसे जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है। आईपीओ खुलने के बाद निवेशकों की बुक ओवरसब्सक्राइब्ड हो चुकी थी।  दरअसल, निवेशक आईपीओ अलॉटमेंट के नियम को बारीकी से समझना चाहते हैं। क्योंकि अच्छी कंपनी के आईपीओ हमेशा ओवरसब्सक्राइब होता है, यानी आईपीओ में मौजूद शेयर से कई गुने ज्यादा निवेशकों के आवेदन मिल जाते हैं। सेबी के नियम के मुताबिक एक आईपीओ में एक रिटेल निवेशक अधिकतर 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकता है। बता दें कि ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ लेने का 30 जुलाई को आखिरी दिन था। 27 जुलाई को कंपनी ने आईपीओ के लिए रजिस्ट्रेशन खोला था। इस शेयर में लोगों ने खुलकर पैसा लगाया। छोटे और मध्यम उद्यमों की जरूरतों को पूरा करने वाली ग्रेटेक्स आईपीओ 301600 इक्विटी शेयरों का सार्वजनिक निर्गम था। कंपनी की मानें तो आईपीओ की एक बड़ी सफलता थी और बड़े पैमाने पर ओवरसब्सक्राइब हुआ है। ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को 9 अगस्त 2021 को बीएसई लिमिटेड के एसएमई प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक सूचीबद्ध किया गया। वित्तीय

डॉ. गौतम चक्रवर्ती की पुस्तक "कोरोना काल" का विमोचन

Image
हावड़ा (हिंदूकाल संवादाता) डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान समाज में हुए सभी परिवर्तनों और लोगों के जीवन में अचानक आए यू-टर्न को शब्दों में बयां किया है। डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने पहली बार इन सभी प्रभावों को शब्दों में पिरोकर वृत्तचित्र रूप में एक पुस्तक का निर्माण किया है। "कोरोना काल, काल कोरोना" शीर्षक से पुस्तक का विमोचन आचार्य जगदीश बोस रोड, कोलकाता में छात्र स्वास्थ्य गृह में एक समारोह के दौरान किया। इस अवसर पर डॉ. संजीव मित्रा, डॉ. पबत्रा गोस्वामी, चंदन नस्कर व अन्य उपस्थित थे।

बांकारा अंजुमन एथलेटिक क्लब के बैनर तले तेरहवां रक्तदान शिविर आयोजन

Image
हावड़ा (हिंदुकाल संवादाता) एक स्वस्थ और पूर्ण समाज के निर्माण के लिए युवाओं को अपनी ताकत और क्षमताओं के लिए जागृत कि आवश्यकता है। यह विचार स्थानीय विधायक कल्याण बनर्जी ने बांकारा में अंजुमन एथलेटिक क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने क्लब के आयोजकों को उनकी सेवाओं के लिए बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जन सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय है। जबकि इस मौक़े पर क्लब के एक प्रमुख सदस्य ने 70 यूनिट से अधिक रक्तदान करने की संभावना जताई।

अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैय्यर के बंगाल दौरे पर अब्दुल कय्यूम अंसारी ने टिकियापाड़ा में उनका उत्साह पूर्वक स्वागत किया

Image
 

हावड़ा प्रेस क्लब की वार्षिक चुनाव सफलता पूर्वक

Image
हावड़ा (हिंदूकाल न्यूज) आज मारिया डे स्कूल में हावड़ा प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव हुआ। जिसमें 42 पत्रकारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नई समिति के लिए 21 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, जिसमें बानी बर्तो करर प्रारंभिक परिणामों के अनुसार सबसे अधिक मतों से जीते। जबकि श्लेश्वर पांडा दूसरे और सुजीत कुमार पाल तीसरे स्थान पर रहे। चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जल्द ही हावड़ा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और शासी निकाय के पदों की घोषणा की जाएगी।

फाउंड्री क्लस्टर डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा कार्यान्वित की जा रही फाउंड्री पार्क परियोजना

Image
कोलकाता, (हिंदूकाल न्यूज) फाउंड्री क्लस्टर डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा कार्यान्वित की जा रही फाउंड्री पार्क परियोजना 600 एकड़ में फैला एक औद्योगिक क्लस्टर है, जिसमें 150 फाउंड्री और संबद्ध इकाइयां हैं, जो 2500 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करती हैं और 10000 लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करती हैं। श्री विजय एस बेरीवाल, अध्यक्ष के रूप में डब्ल्यूबीआईडीसी के एमडी के साथ संयुक्त अध्यक्ष हैं फाउंड्री पार्क के हिस्से के रूप में रानीहाटी में स्थानीय लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर एक औषधालय, एम्बुलेंस और दवाओं के स्टॉक की घोषणा की गई है। डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए हम परियोजना क्षेत्र के भीतर पर्याप्त जल निकायों और हरियाली (पर्यावरण मानदंडों के अनुसार) बनाए रख रहे हैं। इसके अलावा, फाउंड्री पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, जिसका नाम विवेकानंद तकनीकी संस्थान है, जिसका नाम हमारे माननीय सीएम श्रीमती द्वारा रखा गया है। ममता बनर्जी। यह सीएफ़सी और वीटीआई आयरन और स्टील उद्योग के लिए कौशल जनशक्ति के लिए कस्टम मेड पाठ