एयरपोर्ट / रेल मंत्रालय की तर्ज पर होगी 202 रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा, 20 मिनट पहले आना होगा यात्रियों को

  • ◆ शुरुआती तौर पर अभी इस व्यवस्था को इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर लागू किया गया
  • ◆ रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खर्च किए जाएंगे 385 करोड़ रुपए
    नई दिल्ली, 6 जनवरी 2019:
रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एयरपोर्ट की तर्ज पर मजबूत करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए यात्रियों को हाईटेक सुरक्षा घेरों और सुरक्षा बलों की निगरानी चौकियों से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करते वक्त उन्हें ट्रेन तक पहुंचने में देर ना हो इसलिए उन्हें डिपार्चर से करीब 20 मिनट पहले स्टेशन आना होगा। शुरुआती दौर में यह व्यवस्था इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर लागू की गई है। रेलवे ने 202 स्टेशनों पर इस तरह की सुरक्षा के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के महानिदेशक अरुण कुमार का कहना है कि इन सभी स्टेशनों पर इलाहाबाद व हुबली की तरह से सुरक्षा घेरा काम करेगा। इसमें रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। रेलवे की रणनीति है कि स्टेशन पर प्रवेश के सारे रास्तों को चिन्हित करके बंद किया जाए।


Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम