उपचुनाव में भारी मतों से जीते कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम

कोलकाता, 9 जनवरी 2019:


कोलकाता नगर निगम के उपचुनाव में मेयर फिरहाद हकीम ने भारी मतों से जीत हासिल की। बुधवार सुबह मतगणना के दौरान चुनाव के नतीजे घोषित किये गये। उन्हें 16.564 वोट मिले। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार जीवन कुमार सेन दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 2,577 वोट मिले। सीपीएम उम्मीदवार शिशिर कुमार दत्त को 1.735 और कांग्रेस को 537 वोटों से संतोष करना पड़ा।
सीपीएम के तरह ही बीजेपी भी लुप्त हो जायेगी
मालूम हो कि कोलकाता नगर निगम के मेयर पद के लिये चुने जाने के बाद नियामानुसार पार्षद के चुनाव में उन्हें जीत हांसिल करना जरुरी था। चेतला स्थित 82 नंबर वार्ड के पार्षद प्रणव विश्वास ने फिरहाद के लिए इस्तीफा दिया था। उसके बाद फिरहाद हकीम ने उस वार्ड से नामांकन फार्म भरा। 8 जनवरी को उक्त वार्ड में निर्वाचन था। पार्षद के चुनाव जीतने के बाद फिरहाद हकीम ने कहा कि जनता तृणमूल कांग्रेस पर ज्यादा भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही उन्हें जीत हासिल हुई। बीजेपी से जनता नाराज है। उन्होंने कहा कि सीपीएम की तरह ही बीजेपी भी लुप्त हो जायेगी। लोगों के बीच जाकर काम करना होगा। हमें जनता के भरोसे पर खरा उतरना है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम