Posts

Showing posts from August, 2019

क्रिप्टोलाॅजी और साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय कार्यशाला 13-14 सितंबर को एनआईटी दुर्गापुर में

Image
हिन्दूकाल 31  अगस्त 2019 विज्ञान भारती की राज्य शाखा विवेकानंद विज्ञान मिशन की ओर से राष्ट्रीय कार्यशाला क्रिप्टोलाॅजी और साईबर सिक्यूरिटी पर आयोजित होगी। कूटभाषा विज्ञान और साईबर सुरक्षा पर अपने तरह की इस  कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के सूचना तकनीक व कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिक,प्राध्यपक शोध छात्र तथा अभियंता इस कार्यशाला में शामिल होंगे। शुक्रवार को भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएस आई) में विवेकानंद विज्ञान मिशन के अध्यक्ष व आईएसआई के पूर्व निदेशक व मौजूदा प्राध्यापक पद्मश्री प्रो•विमल राॅय तथा संगठन सचिव एम के        श्रीप्रसाद  मिशन के अन्य सदस्य तथा साल्टलेक  भीईसीसी के डाॅ अजय कुमार 'हिमांशु',डाॅ रत्नेश पाण्डेय डाॅ आनन्द पाण्डेय के साथ हुई बैठक में जून महीने में तय हुआ था कि इस कार्यशाला का आयोजन दुर्गापुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में 13 और 14 सितंबर को होगा। इसके लिए एक कमिटी भी गठित की गई तथा संयोजक डाॅ हिमाँशु के मुताबिक केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत स्वायत संस्थान विज्ञान प्रसार के निदेशक नकुल परासर ने कहा है कि

भाजपा में शामिल हुए उत्तर हावड़ा से नए कार्यकता

Image
हिन्दूकाल 26  अगस्त 2019 पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने विगत लोकसभा चुनाव में 18 सांसद चुनकर जनता ने अपना रूख साफ़ कर दिया है।इसी कड़ी में आज हावड़ा सदर के ज़िला कार्यालय में उत्तर हावड़ा,मण्डल 3,वार्ड 14 के क़रीब 37 कार्यकर्ताओं को ज़िलाध्यक्ष सुरोजीत साहा ने भाजपा का झंडा पकड़ा कर नियमित रूप से शामिल किया।कार्यक्रम में उपस्थित रहे ज़िला महामंत्री बिनय अग्रवाल,सचिव गौतम गोस्वामी,ज़िला सदस्य आनंद सोनकर.मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव सहित कई ज़िला नेता।भाजपा में शामिल होने वाले विशाल पाण्डेय,शिवा सोनकर,राजा मल्लिक,विकी सिंह,सुशांत रोय,रोहित राम और कई युवा कार्यकर्ता को सपथ ग्रहण कराया गया।

भाजपा ने उत्तर हावड़ा में अरुण जेटली जी को श्रधांजलि दी गयी

Image
हिन्दूकाल 26  अगस्त 2019   भाजपा के वरिष्ट लोकप्रिय नेता पुर्व वित्त मंत्री(भारत सरकार) स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी के निधन पर पुरा भारत सहित भाजपा परिवार सोकाकुल है।इसी कड़ी में  उत्तर हावड़ा मण्डल 3 के अध्यक्ष उमेश यादव जी के नेतृत्व में  वार्ड 14 में गोलमोहर के सामने,वार्ड 11 के बँधाघट मोड़,वार्ड 12 के क्षेत्र मित्र लेन और वार्ड 13 में किंग्स रोड मोड़ में श्रधांजलि सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाशूमन अर्पित किया।कार्यक्रम में भाजपा ज़िला नेता आनन्द सोनकर,मण्डल उपाध्यक्ष देवेंद्र ओझा,संग्राम साहू,मण्डल सचिव अरविंद मिश्रा,बिरु साहनी,इन्दु सिंह,सतीश सोनकर,सुज़ित मल्लिक,विशाल सिंह,आनंद तिवारी,कार्तिक चौधरी,अजित शाव,सरोज राय,रवि शाव,सोमेन कुंडू,शिव मल्लिक,शिबू साहनी सहित कई कार्यकर्ताओं ने अरुण जेटली की तशविर पर पुष्प अर्पित किए।

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन

Image
मनोज सिंह   हिन्दूकाल    24 अगस्त 2019, अपडेटेड 14:29 IST पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) को शुक्रवार को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. अरुण जेटली को कुछ दिन पहले ही सांस लेने में दिक्‍कत के कारण AIIMS में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही थी. बता दें कि जेटली काफी समय से एक के बाद एक बीमारी से लड़ रहे थे. इसी के चलते उन्‍होंने लोकसभा चुनाव, 2019 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था. मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के लिए लिखा था पत्र जेटली ने पत्र में लिखा था कि 18 महीने से मेरा स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा है. मैंने चुनाव प्रचार की सभी जिम्‍मेदारियों को निभाया. अब अपनी सेहत और इलाज पर ध्‍यान देना चा

जे.के. ने लॉन्च किया कोलकाता की मिठाई को और बेहतर व स्वादिष्ट बनाने के लिए नया उत्पाद

Image
• उमंग डेयरी ने कोलकाता के मार्केट में जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी (स्किम्ड मिल्क पाउडर) लॉन्च किया • इसका उद्देश्य पारंपरिक मिठाई बनाने के लिए उपयोगी एसएमपी ब्रांडों में जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी को सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करना है.   हिन्दूकाल  कोलकाता: 21 अगस्त 2019 मौजूदा समय में अच्छी गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पाद स्वस्थ समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, इसे ध्यान में रखते हुए जे.के. ब्रांड कीइकाई उमंग डेयरी लिमिटेड ने आज कोलकाता और आसपास के बाजारों में जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी (स्किम्ड मिल्क पाउडर) लॉन्च करने की घोषणा की। लॉन्च किया गया एसएमपी का यह आकर्षक पैक थोक और खुदरा बाजारों में जल्द से जल्द उपलब्ध होगा।    आगामी कुछ दिनों में आनेवाले त्यौहारों के सीज़न और कंपनी की योजना को ध्यान में रखते हुए उमंग डेयरिज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष बंदलीश ने कहा : मौजूदा समय में अच्छी गुणवत्ता वाले पौष्टिक डेयरी उत्पाद स्वस्थ समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कंपनी अपने शुरूआती व्यावसाय में एसएमपी श्रेणी में अपनी तरह का यह

Inditech Software Wizard नौकरी की दिशा दिखा रहा है

Image
  हिन्दूकाल  19 अगस्त 2019  सौम्यजीत चक्रवर्ती : Inditech Software Wizard अपने छठे वर्ष नौकरी मेला आयोजित किया। 17 अगस्त हावड़ा के वेबेल आईटी पार्क में। संगठन के निदेशक, कोत्वव सेठ ने कहा कि 350 से अधिक नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को दाखिला दिया गया था। न केवल उनकी शिक्षा संस्थान, बल्कि वे विभिन्न स्थानों से आए थे, उन्होंने कहा।   उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी Inditech Software Wizard ने विभिन्न सरकारी परियोजनाओं जैसे उतकोर्षो बंगला, कन्याश्री, स्वप्नवोर के साथ जुड़े है। इसके माध्यम से, वे कई छात्रों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भर बना रहे हैं। इसके अलावा, वे नौकरी के बाजार में उम्मीदवारों के अनुरूप निरंतर प्रशिक्षण से गुजरे हैं।  उन्होंने कहा कि Software Wizard 25 साल पहले शुरू हुआ था। अपनी स्मृति में, उन्होंने कहा कि कंपनी ने हावड़ा Andul-Mouri के एक घर से चलना शुरू किया। और आज हावड़ा में इसकी 9 शाखाएँ हैं। हुगली और जलपाईगुड़ी जिलों में भी इसकी दो शाखाएँ हैं। इसके अलावा, Software Wizard वर्धमान और दक्षिण 24 परगना जिलों में अपनी शाखाओं का विस्तार किय

प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है इशरत जहां

Image
अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाली इशरत जहां के जीवन मे इस वर्ष का रक्षाबंधन कुछ खास रहा, अपने सुरक्षा के लिए हावडा सिटी पुलिस से बार बार गुहार लगाने वाली इशरत जहां को रक्षाबंधन के दो दिन पहले सूचना मिली कि उनको प्रधानमंत्री आवास आकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को राखी बांधना है, ये खबर सुनते ही कुछ देर तक वो हतप्रभ रह गयी, दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक भारत के प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांध कर जैसे इशरत धन्य हो गयी, तीन तालाक़ के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली इशरत जहां को न जाने किन किन समस्याओं से रोज गुजरना पड़ता था, जबसे उसने भाजपा की सदस्यता ली तब से तो उसे ताना मारने और धमकाने वालों की संख्या रोज बढ़ती गयी, एक दिन तो हद हो गयी जब इसरत जहा उत्तर हावडा में भाजपा नेता उमेश राय द्वारा होने वाले सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुई, उस दिन तो उन्हें मुहल्ले से निकाल देने वालों की संख्या बढ़ गयी, अपनी परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित इसरत का मनोबल अब सातवें आसमान पर है, अब भारत के प्रधानमंत्री इसरत जहां के भाई है, साथ ही भाजपा परिवार के राष्ट्रीय स्

पश्चिम बंगाल के हावडा में भारतरत्न अटल जी की प्रथम आवक्ष प्रतिमा की स्थापना उत्तर हावड़ा में स्थापित की गयी।

Image
हिन्दूकाल 16 AUGUST  भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री भाज पा के पहली कतार के नेता तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संवेदनशील कवि स्थिति प्रज्ञ राजनेता स्व 0 अटल बिहारी वाजपेयी की पश्चिम बंगाल में प्रथम आवक्ष प्रतिमा की स्थापना आज उत्तर हावड़ा में हुई। उत्तर हावड़ा के किंग्स रोड और जी टी रोड  के कुछ समाज सेवियों और हावड़ा वासियों की हार्दिक इच्छा थी कि श्री वाजपेयी की प्रतिमा इस इलाके में लगे  और  2018 के श्री वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को इस प्रतिमा को स्थापित करने का प्रयास भी हुआ था लेकिन वेदी बनते ही  कुछ सिरफिरे ने वेदी को नष्ट करने की कोशिश की और इसी बहाने हावड़ा पुलिस भी प्रतिमा स्थापना में बाधा बनी और काम रोकना पड़ा था लेकिन आज स्व0 अटल जी की प्रथम  पुण्य तिथि पर  भाजपा प्रदेश नेता उमेश राय के संचालन करते हुए अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते कहा कि देश की राजनीति मे अपने विरोधियों के भी प्रिय थे अटल जी उन जैसा राजनेता दुर्लभ है। स्थानीय वासिन्दों के साथ उत्तर हावड़ा भाजयुमो मंडल  तीन के अध्यक्ष राजेश राय, भाजपा हावडा ज़िला के पूर्व अध्यक्ष अंबुज शर्मा, इंद्रदेव दुबे, प्रदेश

सावन के अंतिम मंगलवार को शंकर सुवन हनुमान जी के चालीसा का पाठ भक्तों ने भक्ति अनुरक्ति के साथ किया

Image
हिन्दूकाल 12 August 2019 सावन के अंतिम मंगलवार को शंकर सुवन हनुमान जी के चालीसा का पाठ भक्तों भक्ति अनुरक्ति  के साथ किया । हावड़ा के डबसन रोड एसी मार्केट के संकटमोचन  हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करते भक्तों ने  पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर जन यातायात के लिये रास्ता छोड़ कर हनुमान चालीसा का पाठ सड़क पर ही किया। भक्तों का समूह सड़क पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें भक्ति का इतनी ऊफान पर रही कि बारिश की संभावना पर भी नारी पुरुष सैकड़ों  हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ स्वर बद्धता के साथ किया। इस मंदिर में यह सातंवां सप्ताह था। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत दो जुलाई मंगलवार को समाजसेवी उमेश राय के साथ वार्ड 13 के ही नहीं हावड़ा के अन्य इलाकों के महिला पुरुष हनुमान भक्त शामिल थे। इस बार श्री राय अऔर श्रीमती राय की उपस्थिति में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। जिसमें समाज सेवी सुरेन्द्र जैन, विनोद जायसवाल, डाॅ आनंद पाण्डेय रवि साव राजेश राय,रमेश राय सुुुुरेश पांडेय मुकेश राय,सतीश पाण्डेय, आशा अग्रवाल, गीता त्रिपाठी रवीन्द्र सििंह के साथ अबालवृद्धों की भीड़ बढ़ती गई।  भी

नमस्कार साथियों

Image
हिन्दूकाल 11 August 2019 आज अपने परिवार के लिए बड़ा गौरवशाली  पल है आज अपने परिवार की पहली शार्ट फ़िल्म नेकी आज रिलीज हो गई है और अब इन शार्ट फ़िल्म की श्रृंखला आगे भी चलती रहेगी।हर फिल्म में एक शानदार परंपरा या भारत की साख बढ़ाने वाली कहानी शामिल की जाएगी। अब अगली फिल्म में अर्न प्लेनेट परिवार की कॉरपोरेट सीडी तैयार की जाएगी। जिसकी शूटिंग शीघ्र प्रारम्भ होगी। अपने परिवार की इस पहली फ़िल्म को पूरे विश्व मे फैलाना है मेरा समस्त सदस्यो से निवेदन है कि इस शानदार फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे। इस फ़िल्म में हमारे मुखिया श्री अनिल जी ने सिख समुदाय द्वारा लंगर की सेवा से सर्व धर्म को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की अद्भुत  परंपरा को बड़ी खूबसूरती से पेश किया है।साथ मे अपने परिवार का भी बड़े खूबसूरत से प्रस्तुत किया है। इस 15 अगस्त पर इस शार्ट फ़िल्म का जम कर प्रमोशन कीजिये।

नमस्कार साथियों

Image
आप सब की मेहनत,भरोसे एवम इस परिवार पर आपके अथाह विश्वास के बल पर आगामी 15 अगस्त 2019 को भारत के आज़ादी के महा पर्व पर अर्न प्लेनेट परिवार में इतिहास रचा जाएगा। 15 अगस्त 2019 से अर्न प्लेनेट परिवार अपने परिवार के सभी जरूरत मंद सदस्यो के लिए मदद का ऐतिहासिक सफर प्रारम्भ करेगा। अगर पूरा परिवार साथ देगा तो अर्न प्लेनेट परिवार रोज 1 लाख तक की आर्थिक मदद देने का विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा। जो भारत ही नही वरन पूरे विश्व मे पहली बार ही होगा। मदद के लिए आवश्यक नियम:- मदद का प्रावधान सिर्फ 1010 वाले सिस्टम में ही मान्य है।1200 के पूल सिस्टम में किसी प्रकार की कोई मदद नही दी जाएगी। मदद पाने के लिए सदस्य को 1010 वाले सिस्टम में टोटल 100 परिवार जोड़ने अनिवार्य होंगे जिनमे 10 परिवार आपके डायरेक्ट स्पांसर होने आवश्यक है। जिन्हें भी मदद चाहिए उन्हें डोनेशन वेलेट में 100 रु का मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होगा।अगर आपका वेलेट खाली है तो आप 100 रु का डोनेशन फण्ड मंगा सकते है।प्रतिदिन 10 रु एवम 300 रु महीना आपके डोनेशन वलेट से डिडक्ट किया जाएगा। यह अत्यंत आवश्यक शर्त है। मिनिमम 1 लाख का डोनेशन अम

भाजपा के सदस्यता अभियान उत्तर हावड़ा मंडल तीन में सैकड़ों सदस्य बनें।

Image
   हिन्दूकाल 10 August 2019  भारतीय जनता युवामोर्चा मंडल 3 की ओर से अवनी दत्ता रोड में आज भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया  गया । इस अवसर पर इस मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राय के नेतृत्व में अभिषेक लढा,प्रह्लाद सिंह, नागरिक सिंह विकास सोन्थालिया रवि श्रीवास्तव, कल्याणी भट्टाचार्या मीना दास शिखा पांचाल शान्तनु पाल समर पाल  विभा सिंह नयन दास विप्लव भट्टाचार्या खोकर दास  ने तेजी से सैकड़ों सदस्यों को बनाया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े  लोकतांत्रिक देश की सबसे बड़ा राजनीतिक दल के तौर पर भाजपा उभरी है ।बीते साल तक 12 करोड़ भाजपा के सदस्य थें इस बार हमारा प्रयास 15 करोड़ सदस्य बनाना है।सदस्यता नये पुराने सभी सदस्यों को लेनी है। यहां बंगाल में भाजपा से जुड़ने जरुरी इसलिये है कि यहाँ केन्द्र सर्कार की कई जनहितकारी योजना को राज्य सरकार नहीं देती है। जैसा कि आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर राज्य सरकार ने यहाँ के गरीबों की स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा का बंटाधार किया है। संचालन करते सुरेन्द्र जैन ने कहा कि कोई भी मतदाता  8980808080 नंबर पर डायल कर भाजपा की सदस्यता

35A और 370 हटाने की ख़ुशी मे उत्तर हावड़ा के वार्ड 14 में भारत माता और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Image
हिन्दूकाल 5 August 2019 भारत   सरकार   का   एतिहासिक   फैसला   डॉ   श्यामा   प्रसाद   मुखर्जी   जी   का   सपना   पूरा   करते   हुए   अपने   वादे   के   अनुरूप   देशहित   में   लिया   फैसला   जम्मू   कश्मीर   से   आर्टिकल  35A  और  370  हटाने   की   ख़ुशी   मे   उत्तर   हावड़ा   के   वार्ड  14  में   भारत   माता   और   डॉ   श्यामा   प्रसाद   मुखर्जी   जी   के   तशविर   पर   माला   पहनाया   गया   और   साधारण   लोगों   के   बीच   लड्डू   बाँटा   गया।कार्यक्रम   में   उपस्थित   रहे   भाजपा   ज़िला   कार्यसमिति   सदस्य   आनन्द   सोनकर , मण्डल   उपाध्यक्ष   संग्राम साहू , रजनीश   तिवारी , मण्डल   सचिव   अरविंद   मिश्रा , बिरु   साहनी , आनन्द   तिवारी , शरद   यादव , प्रकाश   किला , इन्दु   सिंह , सुज़ित   मल्लिक , सतीष   सोनकर , विशाल   सिंह , विशाल   सोनकर , शिबू   साहनी , सूरज   प्रताप   सिंह , अजित   सिंह , कार्तिक   चौधरी , बप्पा   दास , सरोज   राय , मुन्ना   सिंह , अनुपम   रोय   सहित   सैकड़ों   कार्यकर्ता   ने   आतिशबाज़ी   कर   ख़ुशियाँ   मनाया।

उत्तर हावडा मेँ 370/ 35 A का जश्न

Image
हिन्दूकाल 5 August 2019 उत्तर हावडा में मना 370/35A का जश्न | बांधाघाट चौराहे पर आज आम लोंगो के बीच भाजपा हावडा जिला व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने देश के यसस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा देशहित के पक्ष मेँ किये गये पहल कश्मीर से 370 एव 35A धारा हटाने का जश्न मनाया | लोंगो को केशरिया ग़ुलाल, आतिशबाजी एव केशरिया लड्डू खिला कर भारत माता जय के नारे लगाये | जश्न जुलुस मेँ ओमप्रकाश सिंह, भानु सिंह, श्याम अग्रवाल, अवध शाव, निशु कुर्मी, ज्योतिष्कर दुबे, टिंकू,रोहित, चन्दन झा आदि कार्यकर्ताओ का सक्रिय योगदान रहा|

भाजपा का स्वच्छता, सदस्यता, वृक्षारोपण कार्यक्रम

Image
हिन्दूकाल 4 August 2019 भाजपा ने चलाया स्वच्छता, सदस्यता एव वृक्षारोपण कार्यक्रम | एक दिन कार्यक्रम तीन यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ सपने को साकार करने का बीड़ा जो भारत वर्ष के लोंगो ने उठाया हैँ उसी के हौशला हफ्जाई के लिये भारतीय जनता पार्टी हावडा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के तरफ से उत्तर हावडा विधानसभा के बांधाघाट क्षेत्र मेँ स्वच्छता एव वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम किया गया, बांधाघाट चौराहे से लेकर गंगाघाट तक सड़क पर झाड़ू लगाया गया एव ब्लीचिंग पॉवडर का झिड़काव किया गया | आम लोंगो को भाजपा से जोड़ने के लिये भाजपा प्रदेश संयोजक सुधीर पाण्डेय ने सदस्यता अभियान चलाया | भारतीय पर्यावरण को सशक्त करने के लिये वृक्षारोपण किया गया |कार्यक्रम को सफल बनाने मेँ जिला संयोजक ध्रुव अग्रहरि, ओमप्रकाश सिंह, भानु सिंह, श्याम अग्रवाल, अवध शाव, निशु कुर्मी, अमलेंदु चक्रबर्ती, ज्योतिष्कर दुबे, पवन साहनी, टिंकू, आदि कार्यकर्ताओ का सक्रिय योगदान रहा

उत्तर हावड़ा,वार्ड 14 मे कँवरिया के लिए सेवासिविर

Image
 उत्तर हावड़ा,वार्ड 14 मे समाजसेवी आनन्द सोनकर के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रावण के पावन माह में महादेव भोले भण्डारी के आशीर्वाद से तारकेश्वर धाम जाने वाले कँवरिया यात्रियों की सेवा शिविर का आयोजन मुखराम कनोरिया रोड(गुरुद्वारा के पास),हावड़ा मे किया गया।सेवा शिविर मे यात्रियों के लिए सुद्ध पेयजल,शर्बत,खीर,चाय और बिस्कुट और प्राथमिक उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी।कार्यक्रम में सोहन चौधरी,सागर माली,राजकुमार सोनकर,दीपक राय,उमेश यादव,अवधेश शाव,इशरत जहाँ,दुर्गावती सिंह,इंदू सिंह,प्रियंका शर्मा,शरद यादव,अशोक सोनकर,बिजय सोनकर,राजु सोनकर सहित विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।आनन्द सोनकर ने कहा की पिछले 3 वर्षों से यह सिविर चल रही है यहाँ क़रीब 10000 यात्री गुज़रते है और शिविर का लाभ लेते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बादल सिंह,सतीश सोनकर,अरविंद मिश्रा,शिबू साहनी,सुज़ित मल्लिक,विशाल सिंह,विशाल सोनकर,रवी सोनकर,सूरज प्रताप सिंह सहित और भी कई सेवक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।