सीबीआई डायरेक्टर पद पर आलोक वर्मा की वापसी

नई दिल्ली, 8 जनवरी 2019:
नई दिल्ली, 8 जनवरी 2019:
सीबीआई डायरेक्टर पद पर वापस लौट रहे है अलोक वर्मा। केंद्र सरकार द्वारा उन्हें छुटटी पर भेजने जैसे षड़यंत्र के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। फैसले में कहा गया है की वर्मा को उनके पद से नहीं हटा सकते। इस सन्दर्भ में कई राजनैतिक शख्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दिए है। सौमेन मित्र ने कहा कि उच्च न्यायलय की तरफ से ली गयी यह फैसला से एकबार फिर साबित हुआ की देश में कानुन व्यवस्था ज़िंदा हैं। मोहम्मद सेलिम का कहना है सुप्रीमकोर्ट की राय ने केंद्र सरकार के मुँह पर एक बड़ा तमाचा जड़ा है। सूजन चक्रबर्ता ने कहा कि देश में मोदी भाई और दीदी भाई एकसाथ चल रहे है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की फैसले ने समझा दिया कि देश का कानुन किसी राजनैतिक दल के दवाव में नहीं रहता हैं। फैसला आने पर वर्मा के वकील ने कहा कि यह जीत गणतंत्र की हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम