Posts

Showing posts from September, 2018

बाघ संरक्षण थीम के साथ दुर्गापूजा कर रहे संधानी क्लब

Image
अर्चना साव, कोलकाता, 29 सितम्बर 2018: बेलेघाटा संधानी क्लब ने 48 वर्षो से दुर्गापूजा करते आ रहे है। इस वर्ष 49 वें सर्वजनिक दुर्गा उत्सव में थीम बाघों का संरक्षण को बनाया है। संवादाताओं से बातचीत में आयोजकों ने बताया कि देश में बाघों की तादाद लगातार घटती जा रही है। वर्तमान में देश में केवल 2200 बाघ रह गए हैं। जबकि एक वक्त था कि हमारे देश में 40000 बाघ थे। सिर्फ पूजा में ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में भी  संधानी क्लब के  आयोजक  लोगों को जागरुक करेंगे। क्लब के सदस्य रथीन्द्र नाथ दस 13 देशों का दौरा करेंगे, जहां वह बाघों के संरक्षण का संंदेेेश देंगे। बाघों के संरक्षण का संदेश उनके पूजा पंडाल में भी रहेगा। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वहां पर उपस्थित हुए हैं, पूजा कमेटी के सचिव कौशिक घोष, क्लब के अध्यक्ष दीपतेन्द्र साहा, निलाद्री कुंडू, संदीप घोष सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित हुए।

चार समितियों ने मिलकर पर्यावरण रक्षा का संदेश देंगे अपने अपने थीमों में

Image
29 सितम्बर 2018:  महानगर कोलकाता के 4 पूजा पंडाल लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश देंगे। इन पंडालों का थीम पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इनमें गरिया मिताली संघ ने आदिवासियों की प्राकृतिक जीवनशैली पर थीम तैयार किया गया। वहीं भवानीपुर मुक्त दल ने विभिन्न प्रकार के बांस से पूजा पंडाल को सजाया हैं। जोधपुर पार्क शारदिया उत्सव कमेटी का थीम ओल्ड ऐज ओल्ड मेमोरीज, सरचिंग समथिंग विच इज नॉट फाउंड है। इसके तहत उन पुरानी चीजों को लोगों के समक्ष लाने की कोशिश होगी जो लोगों को याद दिलायेगी कि वे प्रकृति से कितने दूर हो गए हैं। वहीं अश्विनी नगर बंधुमहल क्लब प्लास्टिक नॉट यूज का संदेश देगा। यहां 90 हजार कील से पंडाल बनाया जा रहा है या जानकारी कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता के थीम मेकर बापा सेन और संगीतकार पंडित मल्हार सेन ने दिया उन्होंने बताया कि गरिया मिताली संघ में मां की प्रतिमा को असली सोने के गहने पहनाए जायेंगे। विनोद बिहारी ज्वेलर्स की तरफ से यह गाने आयोजकों को मिलेंगे। गौरतलब है कि चारों पूजा पंडालों का थीम सां

मोदी की लोकप्रियता ओडिशा में बरकरार, प्रधानमंत्री पद के लिए 54% लोगों की पहली पसंद

Image
ओड़िशा, 29 सितम्बर 2018  ओडिशा के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माई इंडिया के ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के मुताबिक ओडिशा के ज्यादातर लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में हैं.सर्वे में शामिल 54 फीसदी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल देने की बात कही है. वहीं, राज्य से 21 फीसदी प्रतिभागियों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया है. सूबे से 15 फीसदी प्रतिभागी नवीन पटनायक को देश का अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछे जाने पर सर्वे में 87% प्रतिभागी इस पक्ष में दिखे कि केंद्र सरकार को टैक्स कम करके लोगों को दामों में राहत देनी चाहिए. हालांकि 4 फीसदी प्रतिभागियों ने ये राय भी जताई कि केंद्र सरकार को पेट्रोल उत्पादों पर टैक्स नहीं घटाना चाहिए. 9 फीसदी प्रतिभागी इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट राय नहीं जता सके.राफेल डील के बारे में सर्वे में ओडिशा के 76 प्रतिभागियों ने अनिभिज्ञता जताई. सिर्फ 2

प्रकाश राज ने कहा कि चुप रहने का अभिनय करते हैं प्रधानमंत्री

Image
कोलकाता, 29 सितम्बर 2018: हिंदी और दक्षिण भारत के जानेमाने अभिनेता प्रकाश राज ने केंद्र की भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को नाकाम बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई भी काम नहीं किया है। माकपा के छात्र संगठन डीवाईएफआई के 18वें राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अभिनेता ने कहा कि देश भर में अराजकता का माहौल है, पत्रकारों की हत्या की जा रही है लेकिन सरकार चुप है। भाजपा के नेतृत्व में देश भर में दमन-पीड़न चल रहा है। हुगली जिले के डानकुनी में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन पाठ भवन में किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी देख रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री साइलेंट रहते थे क्योंकि चुप रहना उनकी प्रवृति थी। लेकिन मौजूदा प्रधानमत्री का खामोश रहना बहुत खतरनाक है। इसका कारण यह है कि वे खामोश रहने का अभिनय करते हैं, अभिनय करना ही प्रधानमंत्री का पेशा है! उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि अखबार में प्रकाशित खबरों पर भरोसा करने से भय लगता है। मीडिया का व्यवहार सच को ­झूठ और ­झूठ को सच में बदलने के लिए किया जा रहा है। लगातार लोगों का माइंडवाश करने की कोशिश

बुकिंग के बाद नहीं आने पर कैब ड्राइवर को 25 हजार जुर्माना

Image
नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2018: अगर आपने मोबाइल ऐप के जरिए कैब बुक की है और ड्राइवर ने आखिर समय में आने से मना कर दिया तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक नीति लाने जा रही है जिससे ऐसा करने पर कैब कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना लगेगा। केजरीवाल सरकार जो नीति बना रही है उसके मुताबिक अगर कोई यात्री छेड़खानी या ड्राइवर के गलत व्यवहार की शिकायत करता है तो इसकी शिकायत एग्रिगेटर को पुलिस में दर्ज करानी होगी। अगर वह ऐसा करने में असफल रहता है तो उसपर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। लाइंसेंसिंग एंड रेगुलेशन ऐप बेस्ड एग्रिगेटर रुल्स 2017 और सिटी टैक्सी स्कीम 2017 पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन मंत्री की अध्यक्षता में बन रहा है। उम्मीद की जा रही है पैनल जल्द ही इस नीति को अंतिम रूप देगा और मुहर के लिए दिल्ली कैबिनेट के पास भेजेगा। परिवहन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए कैब सर्विस एक बड़ा माध्यम है और ऐसे में इन कैब सर्विस के संचालन के लिए एक नियम बनाने की जरूरत है। एक बार जब यह नियम लागू हो जाएगा तो ऐप के जरिए कैब चलाने वाली कंपनियो

बंगला एल्बम मोन्टा आमार का लॉन्च हुआ प्रेस क्लब में

Image
कोलकाता, 25 सितम्बर 2018: दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर बंगला गाना का एल्बम मोन्टा आमार का लॉन्च कोलकाता प्रेस क्लब में हुआ। इस एल्बम में 6 गाने हैं। संगीत के प्रति अपना योगदान दे रही हैं शवरी मुख़र्जी। इनके जिवन का प्रथम शिल्पीगुरु है श्रीकुमार चट्टोपाध्याय। आने वाले सालों में इनका और भी एलबम अलग तरीके से आयेगा। शवरी मुखर्जी ने सारा श्रेय अपने पति को देते हुए कहा कि अगर उनका साथ नही मिलता तो सायद मैं अपना सपना पूरा नहीं कर पाती। मेरे दोनो बच्चों ने भी मुझे सपोर्ट किया कि मैं अपना लक्ष्य प्राप्त करू।

100 मिटर, पार्क स्ट्रीट रेस्टो बैंक्वेट ने नए व्यंजनों के साथ दुर्गा पूजा स्पेशल करेंगें

Image
कोलकाता, 23 सितम्बर 2018: जहां खाने की बात होती है वहां कोलकाता का नाम जरूर उठता है। बंगाल ट्रेडिशनल डिशेस से भरा पड़ा है यह मछली के व्यंजन आम बात है क्योंकि हर घरों में और रेस्टुरेंट में बनता है। हर रेस्टुरेंट में अलग-अलग टेस्ट में और अलग अलग तरीकों से मछली बनाया जाता है पर पार्क स्ट्रीट के 100मिटर रेस्टोरेंट में मछली के साथ साथ केकड़ा, चिंगरी, ऑक्टोपस और भी कई तरह की व्यंजन ( डिशेस ) भी पाए जाते हैं। जैसे कि चाफ्फी, चिकेन फ्रिट्र्स, चितोल मचकड आदि व्यंजनों का भंडार लगा हुआ था।

त्रिलोतमा कोलकाता का लॉन्च हुआ प्रेस क्लब में

Image
कोलकाता, 25 सितम्बर 2018: इस दुर्गा पूजा के अवसर पर संगीतकार इंद्रजीत पाल द्वारा बंगला गाना का एल्बम  त्रिलोतमा कोलकाता  का लॉन्च कोलकाता प्रेस क्लब में हुआ। इस एल्बम में 6 गाने हैं। संगीत के प्रति अच्छे और बेहतर गाने ही बनाये है इंद्रजीत पाल ने। इनके जिवन का प्रथम शिल्पीगुरु है आशिष चक्रबर्ती। आने वाले सालों में इनका और भी एलबम अलग तरीके से आयेगा। 

कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसलाः बंगाल बंद के दौरान हुए नुक्सान की भरपाई करे बीजेपी

Image
कोलकाता, 26 सितम्बर 2018: बीजेपी के बंगाल बंद पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि बंद के दौरान जो भी नुक्सान होगा, उसकी भरपाई बंद बुलाने वाली पार्टी को करना पड़ेगा। ऑल इंडिया माइनरिटी फोरम द्वारा दायर एक याचिका पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधिश जस्टिस देवाशिष कर गुप्ता और जस्टिस शम्पा सरकार की डिविजन बेंच ने कहा कि आज के इस बंगाल बंद में आमलोगों या सरकार का जो भी नुक्सान होगा, उसकी पूरी जिम्मेदारी बंद बुलाने वाली पार्टी को उठानी होगी। इसके साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह इस बंद के दौरान नुक्सान उठाने वालों की मदद के लिए एक हेल्पलाईन नंबर चालू करे। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार को जनजीवन स्वभाविक बनाने के लिए हरसंभव उपाय करने का भी निर्देश दिया। याचिकाकर्ता के वकील सांसद इदरीस अली ने कहा कि सु्प्रीम कोर्ट, केरल हाईकोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट कई बार बंद को गैरकानूनी बता चुका है। इसके बावजूद बीजेपी ने बंद बुला कर अदालत के अधिकार व फैसले को चैलेंज किया है। बीजेपी का मकसद बंगाल में

अमित शाह करेंगे आचार्यकुल के नए पतंजलि योगपीठ परिसर का उद्घाटन

Image
हरिद्वार, 29 सितम्बर 2018: गुरुवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपी ठ में नए आचार्यकुल के परिसर का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि का कहना है कि आचार्यकुलम भारतीय शिक्षा पर आधारित स्कूल संचालित करेगा। पतंजलि योगपीठ की ओर से मीडिया को को भेजे गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति के स्थान पर और उसका बेहतर विकल्प भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित आचार्यकुलम मॉडर्न एजुकेशन और  का निर्माण कर रहा है। आचार्यकुलम इसी दिशा में एक नया कदम है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार शाम 7 बजे योगपीठ में आयोजित हवन और यज्ञ में हिस्सा लेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गुरुवार के कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण, आरएसएस के भैया जी जोशी और देश के अलग-अलग हिस्सों से पधारे साधु संत हिस्सा लेंगे।

सिस्टम में जरूरत से ज्यादा कैशः आरबीआई

Image
नई दिल्ली, 27 सितम्बर 2018: नकदी की कमी को लेकर छाई चिंताओं पर भारतीय रिजर्व बैंक  ने गुरुवार को कहा कि व्यवस्था में नकदी जरूरत से ज्यादा है। बाजार की जरूरतों के हिसाब से उपलब्ध विकल्पों का उपयोग कर टिकाऊ तरलता व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में सक्रियता से उठाए गए कदमों के बारे में आरबीआई ने कहा कि 19 सितंबर को उसने खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों का लेन-देन (ओएमओ) किया था। साथ ही तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के सामान्य प्रावधान के अतिरिक्त रेपो के माध्यम से अतिरिक्त तौर पर तरलता के लिए उदार तरीके से जान फूंकने की कोशिश की थी। आरबीआई ने कहा कि खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-फरोख्त दोबारा से बृहस्पतिवार को की जा सकती है ताकि व्यवस्था में पर्याप्त तरलता को सुनिश्चित किया जा सके। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि 26 सितंबर को रेपो के माध्यम से बैंकों ने रिजर्व बैंक से 1.88 लाख करोड़ रुपये की सुविधा प्राप्त की। ‘परिणाम स्वरूप व्यवस्था में पर्याप्त से अधिक तरलता मौजूद है। रिजर्व बैंक ने घोषणा की सांविधिक तरलता अनुपात में जरूरी राहत एक अक्तूब

उत्तर हावड़ा मंडल 1 बंगाल बंद का आंशिक असर

Image
आज भाजपा द्वारा बुलाये गये बंगाल बंद मे भाजपा हावड़ा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुव अग्रहरि के नेतृत्व में उत्तर हावड़ा मंडल 1 के क्षेत्र में स्थानीय लोंगो से शांतिप्रिय बंद रखने की अपील की गई | लोंगो ने स्थानीय सत्ताधारी लोंगो के भय का हवाला देते हुये बताया दिल से बंद का समर्थन करते हैँ | निशु कुर्मी, संदीप सिंह खरवार, विवेक सिंह, बप्पा घोष, अशोक, राजेश शाव, बृजेश सिंह, मनीष, संजय, संग कार्यकर्ता मौजूद रहे |
Image
इस्लामपुर में हुए छात्र हत्या के प्रतिवाद में भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटा बंगाल बंद के तहत उत्तर हावड़ा भाजपा द्वारा सुबह 9 बजे से जेलियापाड़ा टेलीफोन एक्सचेंज के पास भाजपा के कार्यकर्ता पहुचने लगे, तभी स्थानीय तृणमूल के गुंडों द्वारा वहा भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जाने लगा, पुलिस की उपस्थिति में जैसे ही भाजपा का पूर्व निर्धारित जुलूस निकाला वैसे ही गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने जुलुश पर बल प्रयोग कर उसे आगे बढ़ने से रोका, भाजपा नेता उमेश राय, तारकनाथ साव, बिनय अग्रवाल, पाषर्द गीता राय, मंडल अध्यक्ष अवधेश साव, उमेश यादव, सुरेंद्र जैन ने उत्तर हावड़ा के प्रमुख सड़क जी टी रोड पर अवरोध कर दिया, सड़क पर लेट कर भाजपा नेता उमेश राय ने रास्ता रोका,महिला नेत्री बबिता जैन, मधुबाला सिंह, विजय लक्ष्मी रेड्डी, युवा नेता विशाल जयसवाल, बिमल प्रसाद, राजेश राय, संतोष सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, विककी यादव, आनंद सोनकर, रवि जैस्वारा, हरि नारायण चौधरी, अशोक प्रसाद, अमित भट्टाचार्य, अमित जयसवाल, चंदन राम, बिट्टू प्रसाद, देव प्रकाश राय सहित 37 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में रखा गया जिन्हें शाम 6 बजे निजी मुचलके

पूर्वोत्तर भारत सहित बंगाल में भूकंप के झटके

Image
कोलकाता, 25 सितंबर 2018: मंगलावर की सुबह असम के बरपेटा से शुरू हुए भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत में महसूस किए गए। कोलकाता समेत बांकुड़ा, पुरुलिया, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी के विस्तृत इलाके में सुबह 9:17 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। लोग अभी समझने की कोशिश कर ही रहे थे कि 4 मिनट बाद 9:21 पर भी दोबारा भूकंप आया। इसके बाद डरे हुए लोग अपने अपने घरों को छोड़ कर बाहर निकल गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 आंकी गई है। भूकंप माप केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार असम के बरपेटा में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र बिंदु है। अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी राज्य में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट

Image
बेंगलुरु, 25 सितम्बर 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह नॉमिनेशन तमिलनाडु में बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ। तमिलीसाई सुंदरराजन ने किया है। नॉमिनेशन में कहा गया है कि पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है। इसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। यह नॉमिनेशन सुंदरराजन के पति ने किया है। वे एक निजी विश्वविद्यालय में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुए बच्चे को बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने सोने की अंगूठी उपहार में दी थी। पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी सुंदरराजन ने मध्य चेन्नई के पुरासैवक्कम में स्थित सरकारी पीएचसी में नवजात को सोने की अंगूठी दी। उन्होंने केंद्र में पिछले कुछ दिनों में जन्मे अन्य नवजातों को भी अन्य उपहार दिए। सुंदरराजन ने कहा कि पार्टी ने घोषणा की थी कि पीएचसी में जन्म लेने वाले सभी शिशुओं को सोने की अंगूठी उपहार में दी जाएगी। हालांकि केंद्र में केवल एक ही बच

राज्य सरकार सुनिश्चित करे कि भाजपा के बंद के दौरान जनजीवन सामान्य रहे: हाई कोर्ट

Image
कोलकाता , 26 सितम्बर 2018: कोलकाता  उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि भाजपा की ओर से आहूत 12 घंटे के बंद के दौरान सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं हो। भाजपा ने उत्तरी दिनाजपुर जिले में संघर्ष में दो छात्रों की मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया है। संविधान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार को मान्यता दिये जाने की बात करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देवाशीष कार गुप्ता और न्यायमूर्ति संपा सरकार की पीठ ने निर्देश दिया कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये। उच्च न्यायालय ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि बंद के आयोजक आम जनता को नहीं धमकाएं और रेल और सड़क यातायात को अवरुद्ध नहीं किया जाए। भाजपा ने उत्तरी दिनाजपुर के इस्लामपुर में शिक्षकों की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक स्कूल में पुलिस के साथ संघर्ष में दो छात्रों के मारे जाने के विरोध में बुधवार को सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बंद के खिल

मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी भाजपा के बंद को फ्लाप करेंगे तृणमूल।

Image
कोलकाता, 25 सितम्बर 2018: भारतीय जनता पार्टी के बंद के आह्वान को विफल करने में तृणमूल कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी की कोशिश है कि बीजेपी का बंद का कोई असर न हो। बीजेपी ने उत्तर दिनाजपुर में दो छात्रों की मारे जाने के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद के लिए अवरोध लगाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी है। इसकी भी संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी करके कहा जाय कि बंद के कारण दफ्तर न आने वाले सरकारी कर्मचारियों को गैरहाजिर माना जाएगा। साथ ही उनकी सेवा पुस्तिका में इसे दर्ज किया जाएगा और उनके वेतन में से तीन दिन के तनख्वाह की कटौती कर ली जाएगी। शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। साथ ही सार्वजनिक यातायात बंद के दिन बुधवार को पूरी तरह सामन्य रखा जाएगा। स्कूल, कॉलेज और सरकारी निजी दफ्तर, सार्वजनिक परिवहन सब कुछ बुधवार को चलाया जाएगा। इटली से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि 26 सितंबर को सब सामन्य रहेगा। मुख्यमंत्री का कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रही हूं कि

वीएलसीसी ने कोलकाता में अपनी एनुअल इवेंट 'ट्रांसफॉर्मेशन शो 2018' किया

Image
कोलकाता, 22 सितम्बर 2018: भारत में जब सौंदर्य और कल्याण के बारे में हमारे दिमाग में पहला नाम वीएलसीसी है। भारत में सुंदरता की पूरी अवधारणा को बदलने वाली एक सुंदरता और कल्याण कंपनी ने हाल ही में कोलकाता में वार्षिक आयोजन के अपने तीसरे संस्करण को हेल किया। वार्षिक कार्यक्रम मंच ने 50 लोगों की प्रेरणादायक परिवर्तन कहानियों को साझा किया जिनमें वेलनेस, वजन घटाने, सौंदर्य और बेहतर स्वास्थ्य की यात्रा शामिल है। इस शो में अपनी रैंपिंग में एक रैंप शो था जहां पुरस्कार तीन श्रेणियों को दिया गया था और उप-श्रेणियों के विजेताओं को सर्वोत्तम रूप से परिवर्तित, सर्वश्रेष्ठ त्वचा, श्री वीएलसीसी, सुश्री वीएलसीसी, सुश्री कॉंगेंशियलिटी, सुश्री बेस्ट स्माइल और इतने पर । वीएलसीसी की रात ने 14 विजेताओं से सम्मानित किया। कार्यक्रम को टॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत जाहा, श्रबांति चटर्जी, क्रिकेटर रानादेब बोस, डॉ रघुवंशी (सीईओ, वुडलैंड्स अस्पताल), सयातन सरकार (प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर) की उपस्थिति से सम्मानित किया गया। श्रीमती वंदना लूथरा (संस्थापक, वीएलसीसी) ने इस अवसर पर कहा कि "हम सभी के लिए एक महत

भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला, कई घायल

Image
कोलकाता, 25 सितम्बर 2018: खड़गपुर तहसील के दांतन के दौरे पर गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर मंगलवार को हमला हुआ। लाठी-डंडों व बमों से किए गए हमले में वयोवृद्ध नेता आरके हांडा समेत अन्यान्य सदस्यों को चोटें आईं, वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला अधिवक्ता नाजिया इलाही खान के साथ बदसलूकी का आरोप भी दलीय नेताओं ने लगाया है। जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास ने कहा कि दांतन के तरुरुई गांव में पिछले दिनों फसल की क्षतिपूर्ति को लेकर टीएमसी व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। मामले की सच्चाई से वाकिफ होने से कुछ दिन बाद इलाके में जाने पर खुद उनके काफिले पर हमला हुआ और उन्हें पीड़ितों तक नहीं जाने दिया गया। मामला संज्ञान में आने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया। तय तारीख पर केंद्रीय दल मंगलवार को जैसे ही दांतन पहुंची वहां पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान चार बम फेंकने का दावा भी किया गया। उच्चतम न्यायालय की महिला अधिवक्ता नाजिया इलाही खान के साथ बदसलूकी की गई और प्रतिनिधिमंडल में शामिल जय बनर्जी के वाहन को तोड़ दिया गया। हमले में

उत्तर भारत में 3 दिनों से भारी बारिश से परेशान

Image
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों लोग भारी बारिश से परेशान हैं। सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में देखा गया है। वहीं उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। आखिर सितंबर खत्म होते-होते अचानक शुरू हुई असामान्य बारिश की वजह क्या है? क्या इस बारिश का असामान्य वितरण और अत्यधिक बारिश क्लाइमेट चेंज का संकेत देते हैं? देश में मानसूनी बारिश आंकड़ों में भले ही सामान्य नजर आ रही हो, लेकिन इसका पैटर्न एकदम असामान्य है। हरियाणा में पिछले तीन दिनों से बारिश जारी है जिसकी वजह से काफी फसलें खराब हो गई हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने इस बारिश की वजह बताई। श्रीवास्तव के मुताबिक “ओडिशा से उठा चक्रवाती तूफान ‘डेई’ पूर्वी राजस्थान तक गया है, उधर पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। इन दोनों का मिलन होने से कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। श्रीवास्तव के मुताबिक “यह एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा। चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का असर

बंगाल बंद के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे एआईएमएफ और आईकेए

Image
कोलकाता, 24 सितम्बर 2018:  26 सितंबर को भाजपा द्वारा राज्य भर में बुलाये गये बंगाल बंद के विरोध में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम (एआईएमएफ) और इंडियन कराटे एसोसिएशन (आईकेए) के सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इन दोनों संगठनों ने भाजपा के प्रस्तावित बंद की निन्दा की है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फॉर्म के चेयरमैन, वकील और सांसद इदरीश अली ने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के डिविजन बेंच में सोमवार को वे भाजपा के बंद के खिलाफ मामला दायर करेंगे। रविवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर इदरीश अली ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का बंद गैर कानूनी और संविधान विरोधी है। जो लोग बंद बुला रहे हैं वे सिर्फ राज्य के लोगों का नुकसान करेंगे और अपने राजनैतिक उद्देश्य की पूर्ति करेंगे।

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया

Image
हावड़ा नगर निगम के वार्ड नं 13 में पार्षद गीता राय महिला नेत्री विजय लक्ष्मी रेड्डी, मधुबाला सिंह, कविता चौधरी के नेतृत्व में भजन लाल लोहिया लेन स्थित प्राथमिक विद्यालय में 170 बच्चों में पाठ्य सामग्री एवम चॉकलेट बांट कर मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा घोषित सेवा सप्ताह मनाया, अटल जी को समर्पित यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 24 सितंबर तक मनाने की घोषणा भाजपा द्वारा की गई थी जिसके तहत जगह जगह सेवा से संबंधित कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

कन्याश्री परियोजना पर राज्य में पहला पीएचडी,पार्थ सारथी दे बने उदाहरण

Image
कोलकाता, 22 सितम्बर 2018: राज्य सरकार के कन्याश्री परियोजना पिछड़ी महिलायों के पास हर वक्त खड़ी है। आज विश्व प्रसिद्ध कन्याश्री परियोजना पर पार्थ सारथी दे ने पिछले 4 सालों से बहुत शोध किये हैं उन्होंने उत्तर 24 परगना ओर मालदह जिलों में शोध किया है।उनका शोध महिलायों के रोजगार में मामले में था। शोधकर्ता पार्थ सारथी दे ने उनके मार्गदर्शक प्रोफेसर बिश्वनाट्ज चक्रबर्ती के मार्गदर्शन को एक उदाहरण बना दिया।शोधकर्ता पार्थ सारथी दे के मार्गदर्शक प्रोफेसर विश्वनाथ चक्रबर्ती ने कहा कि कन्या श्री परियोजना एक बड़ी उपलब्धि है।

बंगाल में कोई बंद नहीं होगाः ममता

Image
- अर्चना साव, कोलकाता 22 सितम्बर 2018: इस्लामपुर में दो छात्रों की मौत को लेकर भाजपा द्वारा 26 सितंबर को बुलाया गया बंगाल बंद को लेकर मुख्य़मंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि बंगाल में कोई बंद नहीं होगा। प्रसाशन इस बंद को लेकर कड़े कदम उठाएंगी। विदेश दौरे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि उस दिन बंगाल बंद को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी बंद का समर्थन नहीं होगा और कोई भी व्यक्ति बंद में शामिल नहीं होगा। अगर कोई जबरदस्ती किसी भी तरह की कोई भी सेवा बंद कराने की कोशिश करेगा तो  प्रशासन सख्ती से निपटेगा।” ममता ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर की घटना के लिए पूरी तरह से संघ और भाजपा जिम्मेदार ‌है। इन्हीं लोगों ने गोली चलाकर छात्रों की हत्या की है। इसका जवाब इन्हें देना होगा। भाजपा की संस्कृति है लोगों की हत्या करते हैं और उनके खून से राजनीति करते हैं। बंगाल में भी खून की होली खेलना चाहते हैं। वर्ष 2019 में लोग भाजपा का सारा खेल बंद कर देंगे। कभी झारखंड तो कभी असम तो कभी द

द इंंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) टूरिज्म के लिए एवं प्रवेश द्वार के लिए उभरती मांग को उजागरन करना इसका लक्ष्य

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 20 सितम्बर 2018: इसका लक्ष्य भारत और यूएसए दोनों के बीच अंतर्निहित और आउटबाउंड पर्यटन दोनों को बड़ा बढ़ावा देना होगा। इनबाउंड पर्यटन के लिए उत्तरी बंगाल और उत्तर पूर्व पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो ऐतिहासिक, विरासत, सांस्कृतिक, अनुभवी और साहसिक पर्यटन और निश्चित रूप से कोलकाता, पूर्व में प्रवेश द्वार के लिए उभरती मांग को उजागर करेगा। आउटबाउंड पर्यटन अनिवार्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और छुट्टियों के पर्यटकों, छात्रों, व्यापारियों और उद्यमियों के लिए नए प्रौद्योगिकी, सहयोग और टाई-अप की तलाश करने वाले प्रमुख आकर्षणों पर केंद्रित होगा। पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में दो अंकों की वृद्धि देखी जा रही है और देश के इस हिस्से में पर्यटन विकास की संभावना बहुत बड़ी है। सिक्किम में पकीओंग हवाई अड्डा कोलकाता से सीधी उड़ानें सक्षम करने से सिक्किम पर्यटन में क्वांटम कूदने में मदद मिलेगी, जिससे कोलकाता पर भी असर पड़ेगा। कोलकाता में दूसरे हवाईअड्डे की योजना आईएएआई द्वारा की जा रही है क्योंकि मौजूदा हवाई अड्डे को 2020 तक चोटी के उपयोग तक पहुंचा जाना चाहिए और यहां तक

मौसम विभाग ने ओडिशा के दक्षिणी तट और आंध्र प्रदेश के उत्‍तरी तट पर चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया

Image
नई दिल्ली, 20 सितम्बर 2018: बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्‍य में बना गहरा विक्षोभ आज लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्‍तर पश्चिम की ओर अग्रसर हो गया। यह आज 20 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय समयानुसार प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर कलिंगपत्‍तनम (तटीय आंध्र प्रदेश) से लगभग 290 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व और गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अक्षांश 17.6०एन और देशांतर 86.8०ई के निकट बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्‍य में केन्द्रित था। अगले 12 घंटों में इसके तीव्र होकर चक्रवाती तूफान का स्‍वरूप लेने का अंदेशा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह आज 20 सितम्‍बर को मध्‍यरात्रि के आसपास पश्चिम-उत्‍तर पश्चिम की ओर अग्रसर हो जाएगा और कलिंगपत्‍तनम एवं पुरी (ओडिशा) के बीच गोपालपुर के निकट ओडिशा के दक्षिण तट और आंध्र प्रदेश के उत्‍तरी तट को पार कर जाएगा। यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह चक्रवाती तूफान का स्‍वरूप धारण कर लेगा, जिसकी गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और जिसके बाद में और भी ज्‍यादा तेज होकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाने की आशंका है।

राज्यपाल द्वारा राजभवन में 99 पुरस्कार विजेताओ को सम्मानित किया गया

Image
कोलकाता, 21 सितम्बर 2018: कोलकाता के राजभवन में एक यादगार समारोह में 21 "समारोह और पुरस्कार प्रस्तुति समारोह आयोजित किया जा रहा है। माननीय श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल समारोह का उद्घाटन किया और प्रतिष्ठित मम राज आंगनवा प्रस्तुत करेंगे। माध्यमिक शिक्षा और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं में 2018, आईसीएसई में आईएससी परीक्षा 2018 और एमबीबीएस, एलएलबी, एमएससी और सीए में उच्चतम अंक हासिल करने वाले लोगों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार। सभी 99 पुरस्कार विजेता सम्मानित  हुए 'प्रशंसा प्रमाणपत्र' और 11000 / - के नकद पुरस्कार को टॉपर्स और दूसरों को माननीय श्री केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा 5000/ - प्रत्येक को प्रस्तुत किया गया। यह पुरस्कार छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है। और अपने देश के लिए खुद को महान संपत्ति में बदलना। स्वागत का पता फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री ब्राह्मणंद अग्रवाल द्वारा दिया जाएगा। दिग्गजों और प्रतिष्ठित अतिथियों में, जो इस अवसर की कृपा करेंगे, श्री सुब्रत मुखर्

फिरहाद हकीम ने कालीघाट व अन्य फ्लाईओवरों का लिया जायजा

Image
- अर्चना साव, कोलकाता, 20 सितम्बर 2018: माझेरहाट फ्लाईओवर हादसे के बाद राज्य सरकार अन्य फ्लाईओवरों की सुरक्षा व रख-रखाव को लेकर सतर्क हो गई है। शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने गुरुवार को राजधानी कोलकाता के कई फ्लाईओवरों का जायजा लिया है। उनके साथ खड़गपुर आईआईटी के विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम भी मौजूद थी। सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निवास यानी कालीघाट के पास स्थित फ्लाईओवर का जायजा लिया। कोलकाता पुलिस के रिवर पेट्रोलिंग टीम की स्पीड बोट के जरिए उन्होंने नदी के दोनों तरफ बने इस फ्लाईओवर के नीचे से गुजरते हुए जायजा लिया है। वे गुरुवार दोपहर में यहां पहुंचे थे। उनके साथ मौजूद इंजीनियरों की टीम ने साफ कर दिया है कि पानी में प्रदूषण और देखरेख के अभाव की वजह से कालीघाट फ्लाईओवर की भी हालत बहुत अच्छी नहीं है। इसकी भी दीवारों और खंभों पर पेड़ उग गए हैं। नीचे से दीवार का कुछ हिस्सा टूट रहा है और कुछ पर इतनी अधिक काई जम गई है कि किसी भी समय टूट कर गिर सकता है। विशेषज्ञों ने साफ कर दिया है कि तीन दिनों के भीतर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू करना जरूरी है। इसके अलावा

केंद्रीय गृहमंत्री ने महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए दो पोर्टल लॉन्च किए

Image
नई दिल्ली, 20 सितम्बर 2018: ● आपत्तिजनक ऑनलाइन कंटेंट रोकने के लिए महिला एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध रोकथाम (सीसीपीडब्ल्यूसी) पोर्टल ● यौन अपराधों की निगरानी एवं जांच में सहायता के लिए यौन अपराधियों पर राष्ट्रीय डाटाबेस (एनडीएसओ) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए। पोर्टल “ cybercrime.gov.in ” चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बाल यौन उत्पीड़न सामग्री, दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म जैसी यौन रूप से स्पष्ट सामग्री से संबंधित आपत्तिजनक ऑनलाइन कंटेंट पर नागरिकों से शिकायतें प्राप्त करेगा। यौन अपराधियों पर राष्ट्रीय डाटाबेस (एनडीएसओ), जो अभी केवल कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए सुगम है, यौन अपराधों का पता लगाने एवं मामलों की जांच करने में प्रभावी रूप से सहायता करेगा।  वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्यों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सख्त सजा का प्रावधान एवं जांच में सुधार लाने के लिए आधुनिक फोरेंसिक सुविधा