Posts

Showing posts from September, 2019

जितिया व्रत

Image
हिन्दूकाल   22 सितम्बर 2019   पुत्र के दीर्घायुष्य एवं कुशलता के लिए अश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी को रखा जाता है जितिया व्रत। इस साल यह जियुतिया (जियुत्पुत्रिका) 22 सितम्बर दिन रविवार को रखा जाएगा। ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार अष्टमी तिथि शनिवार 21 सितम्बर को नहाई खाई होगा। जिउतिया व्रत में कुछ भी खाया या पिया नहीं जाता। इसलिए यह निर्जला व्रत होता है। व्रत का पारण अगले दिन प्रातःकाल किया जाता है जिसके बाद आप कैसा भी भोजन कर सकते है। इस व्रत को करते समय केवल सूर्योदय से पहले ही कुछ खा सकते हैं।  नहाई खाई सप्तमी तिथि 21 सितम्बर 2019 दिन शनिवार को। अष्टमी एवं व्रत का मुख्य दिन 22 सितम्बर 2019 दिन रविवार को। अष्टमी तिथि शनिवार 21 सितम्बर को दिन में 3:30 बजे लग जायेगी जो रविवार को 2:29 बजे तक व्याप्त रहेगी। सुबह 08:08 बजे तक मृगशिरा नक्षत्र,उसके बाद आर्द्रा नक्षत्र ,व्यतिपात योग ,सौम्य योगा ,एवं अष्टमी का श्राद्ध इस दिन होगा। पारण 23 सितम्बर 2019 दिन सोमवार को सूर्योदय के बाद कभी भी। जीमूतवाहन की होती है पूजा आश्विन कृष्ट अष्टमी तिथि को माताएं जीमूतवाहन की पूजा

मोदीजी के जन्मदिन पर - नो प्लास्टिक

Image
हिन्दूकाल 2019 नो प्लास्टिक - स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत | भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ हावडा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 69वे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर श्री शंकर पाठशाला के बच्चों संग "नो प्लास्टिक - स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत " सन्देश देते हुये मनाया गया, बच्चों ने भी मोदीजी के लम्बी आयु की कामना की | जिला संयोजक ध्रुव अग्रहरि ने बच्चों को बताया प्लास्टिक कैसे हमारे उपजाऊ जमीन की गुणवत्ता को नष्ट करता हैँ | बच्चों को कपडे के झोले मे बिस्कुट, एप्पल जूस, केक दिया गया, बच्चों ने हैप्पी बर्थडे मोदीजी कहा | कार्यक्रम में भानु सिंह, ज्योतिष्कर दुबे, चन्दन झा, अवध शाव, निशु कुर्मी, रोहित अग्रवाल,सुदीप, हर्षवर्धन, अन्य उपस्थित रहे |

साइबर सुरक्षा और क्रीप्टोलाजी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला मे बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देश के सभी एनआईटी में होगी वितरित

Image
हिन्दूकाल  दुर्गापुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी में साईबर सुरक्षा और क्रिप्टीलाॅजी के दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के निदेशक प्रो विमल राय तथा एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक प्रो अनुपम बसु  ने किया । उद्घाटन भाषण में प्रो राय तथा  प्रो बसु ने  कहा कि आज कंप्यूटर आदि स्मार्ट फोन के जरिये जितना विकास दिखता है उतनी ही अब समाज को क्षति हो रही है।हैकिंग,  डाटा चोरी,बैंको से किसी के खाते से  रुपये औचक गायब हो जाने से समाज के ज्यादा लोग परेशान हैं और इस तरह के सामाजिक अपराध को रोकने के लिये हम वैज्ञानिक तैयार हैं और नई पीढ़ी के युवा छात्रों से भी आशा करते हैं कि साइबर सुरक्षा केलिए काम करें जिससे साइबर अपराध को रोका जा सके।विवेकानंद विज्ञान मिशन  की उपाध्यक्ष डाॅ पूरबी मुखर्जी तथा एनआईटी दुर्गापुर की कंप्युटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो तन्द्रा पाल भी मंचस्थ थी।  उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत विज्ञान भारती की राज्य शाखा विवेकानंद विज्ञान मिशन के कार्यकारिणी के सदस्य तथा इस कार्यशाला के संयोजक डाॅ अजय कुमार हिमांशु ने स्वागत भाषण द

Vishwakarma Puja 2019: विश्वकर्मा पूजा आज, जानें महत्व, पूजा विधि, सामग्री, मंत्र और शुभ मुहूर्त

Image
विश्वकर्मा पूजा 2019:  17 सितंबर, मंगलवार को शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। हर साल कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाने की प्रथा चली आ रही है। विश्वकर्मा पूजा कारोबारियों के लिए विशेष महत्व रखती है। क्यों मनाते हैं विश्वकर्मा पूजा:- अश्विन माह की कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। धन-धान्य और सुख-समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक और मंगलदायी है। इस दिन उद्योगों, फैक्ट्रियों और मशीनों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विश्वकर्मा पूजा करने से खूब तरक्की होती है और कारोबार में मुनाफा होता है। यह पूजा विशेष तौर पर सभी कलाकारों, बुनकर, शिल्पकारों और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा की जाती है।  विश्वकर्मा पूजा विधि और साम्रग

घुसुड़ी विद्यालय मे मना हिंदी दिवस

Image
ओसियन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज घुसुड़ी नेहरू आदर्श विद्यालय मे हिन्दी दिवस पालन किया गया, संस्था के अध्यक्ष ध्रुव अग्रहरि ने बच्चों को बताया मेरी भाषा ही मेरा गौरव है, आज हिंदी दिवस हैं। आज से ठीक ५६ वर्ष पूर्व "राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा" के अनुरोध पर सन १९५३ से पूरे भारत में १४ सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। हिंदी सम्पूर्ण विश्व की सबसे सरल, सहज एवं समृध्दशाली भाषा होने के साथ ही सर्वाधिक प्राचीन भाषा है। हमारी मातृभाषा हिंदी भारत ही नहीं वरन सम्पूर्ण विश्व में बोली जाने वाली चौथी बड़ी भाषा है।  जो विश्व मंच पर हमारा मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाती है। हम सबका नैतिक दायित्व है कि हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करें और भावी पीढ़ी को हिंदी के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताएं। आये हम सब भारतवासी मिलकर हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिये सबको जागृत करे, बच्चों को हिन्दी महीने एवं हिन्दी दिनों के नाम बता कर मुँह मीठा किया गया | ईस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल सिंह,मिहिर सेन सिंह,प्रदीप शर्मा, ज्योति हेला,बिपिन पांडे, संस्था से ज्योतिष्

डॉ राधाकृष्णन की स्मृति में रक्तदान शिविर संपन्न

Image
हिन्दूकाल  10 सितंबर मोहर्रम के दिन,पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की स्मृति में,ओसियन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में,हावड़ा के बांधा घाट स्थित सत्यनारायण भवन में रक्तदान,स्वास्थ्य-परीक्षण तथा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने रक्तदान  किया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण जैसे- ब्लड-प्रेशर चेकअप,शुगर चेक अप,ईसीजी आदि स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कराया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में सुधीर पाण्डेय प्रदेश भाजपा नेता, सुरजीत साहा हावडा भाजपा जिला अध्यक्ष , कांग्रेस नेता दिलीप पाण्डेय, सी.पी.एम. नेता बिजय शाव, सुभाष  झा,बहुत सारे मुस्लिम भाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम  मैं लगभग लगभग सैकड़ों शिक्षकों का सम्मान भी किया गया,जिनमें मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार तिवारी,श्री अंजनी राय,सुनील शुक्ल,प्रवेश मिश्र,राम कुमार शर्मा,भृगु नाथ पाठक, राजकुमार गुप्ता प्रमुख थे l कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री ध्रुव अग्रहरि ने मंच का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान  किया,क

युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार

Image
हिन्दूकाल कोलकाता, 5 सितंबर।  राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के लिए लिलुआ थाना इलाके में बुधवार अपराह्न 20 साल के चंदन सिंह को चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने अपराह्न के समय लिलुआ ब्रिज पर चंदन सिंह को चाकुओं से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद बिहार फरार हो रहे थे। इनमें से चार को गुरुवार सुबह आसनसोल स्टेशन पर और एक को बुधवार रात को ही लिलुआ थाना इलाके से धर दबोचा गया था। इस बारे में हावड़ा पुलिस आयुक्त आईपीएस गौरव शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद रात को ही 19 वर्षीय कुणाल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था। लिलुआ थाना इलाके के एनएस रोड के रहने वाले कुणाल से जब मैराथन पूछताछ हुई तो उसने अपने चार अन्य साथियों के नाम बताएं जिन्होंने एक साथ मिलकर चंदन की हत्या की थी। पता चला कि ये सब बिहार भाग रहे थे। तुरंत जीआरपी की मदद ली गई और आसनसोल स्टेशन पर इन्हें गुरुवार सुबह धर दबोचा गया। इनकी पहचान 18 वर्षीय सुभाष सिंह, विजय तिवारी उर्फ छोटू, 25 वर्षीय हरी तिवारी और 23 वर्षीय दिवाकर झा के तौर पर हुई है। इन प

रेलवे लाइन पर लड़ रहे दो भाई की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Image
कोलकाता, 5 सितंबर।  महानगर कोलकाता के दमदम कैंटोनमेंट इलाके में रेल लाइन पर लड़ रहे दो भाइयों की मौत अचानक आई ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। इनकी पहचान उमेश बासफोर (27 साल) और लालन बासफोर (40 साल) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों एक दूसरे से झगड़ने लगे थे। एक भाई ने दूसरे पर लोहे के रॉड से हमला शुरू किया और लड़ते-लड़ते दोनों रेलवे लाइन पर आ गए। उसी समय अचानक सियालदह की ओर जाने वाली एक डाउन ट्रेन पटरी पर आ गए। लोग चिल्ला चिल्ला कर उन दोनों को पटरी से हटने के लिए कह रहे थे लेकिन दोनों ने बात नहीं सुनी और उसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की पूरी वजह के बारे में पता चल सके।

लिलुआ ब्रिज पर खून से लथपथ मिला युवक

Image
हिन्दूकाल  कोलकाता, 4 सितंबर।  महानगर कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के लिलुआ थाना इलाके में ब्रिज पर एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है। उसकी पहचान चंदन सिंह (20 वर्ष) के तौर पर हुई है। वह लिलुआ का ही रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बुधवार अपराह्न 3:00 बजे के करीब ब्रिज पर एक व्यक्ति के खून से लथपथ हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उसे उठाकर टीएल जायसवाल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। उसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज देख और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। उसे कीसने और क्यों मारा आदि के बारे में पता लगाने के लिए उसके घरवालों से भी बातचीत की जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी में ही उसकी हत्या हुई है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस के दबाव में हनुमान चालीसा हुआ स्थानांतरित

Image
हिन्दूकाल  आज हावडा के डबसन रोड पर होने वाले हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के दशवें सप्ताह हुए भब्य आयोजन में शामिल सैकड़ों लोगों ने पूरे भक्ति के साथ हनुमान चालीसा का पाठ और आरती किया उसके बाद कार्यक्रम के आयोजक उमेश राय ने लोगों के बीच एलान किया कि सड़क पर आयोजित हनुमान चालीसा के शुरू से ही हावडा सिटी पुलिस ने आयोजकों को सड़क खाली कर कार्यक्रम करने का दबाव बना रही है, लगातार सड़क पर जगह को कम करते आ रहे पुलिस के रैवैया और भक्तों को होने वाले समस्या को देखते हुए आयोजन को पास के हरदत्त राय चमरिया रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के सामने स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया, पुलिस द्वारा लगातार बनाये जा रहे दबाव पर भाजपा नेता उमेश राय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हावडा की पुलिस राजनीति से प्रेरित होकर तुस्टीकरण कर रही है। साथ ही पुलिस का रैवैया तानाशाही और अनैतिक है। स्थानीय लोगों को होने वाली समस्या और भक्तों को हनुमान चालीसा मे होने वाले असुविधा को देखते हुए इस आयोजन को भब्यता के साथ हरदत्त राय चमरिया रोड में किया जाएगा।

गणेश उत्सव के द्वितीय वर्ष मंडप

Image
उत्तर हावडा के सुरेश चंद्र गांगुली लेन में यंग स्टार द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के द्वितीय वर्ष मंडप एवं मूर्ति का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश नेता  एवं बंगला फ़िल्म के स्टार जय बनर्जी अभिनेत्री पामेला गोस्वामी सहित भाजपा नेता उमेश राय, सुरेन्द्र जैन ने लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी, यंग स्टार के अध्यक्ष अमियो दास, सुनील दास, असीस शर्मा, विशाल सिंह, कृष्णा वर्मा ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। ज्ञात हो कि स्थानीय गोलाबाड़ी थाना द्वारा पूजा मंडप खोलने और पूजा बंद करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, भाजपा नेता उमेश राय ने पुलिस के इस रवैया को तानाशाही करार दिया।