श्रमिक विद्यालय के सैंकड़ो बच्चों में एडुकेशनल किट का वितरण

नव वर्ष की मनभावन पल को जहाँ हर एक व्यक्ति अपने अपने परिवार के साथ घूमकर अपने अपने कैमरे के माध्यम से अपने सुन्दर पलों को हमेशा के लिए चित्र के माध्यम से कैद कर लेना चाहता है वहीं केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी छोटे छोटे शिशुओं के मुख पर मुस्कान लाकर इस नव वर्ष की बेला को बड़े ही

तरीके से मनाने का संकल्प लिया.
केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्बारा मकर संक्रांति पावन दिन श्रमिक विद्यालय के सैंकड़ो बच्चों में एडुकेशनल किट का वितरण कर उन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने का जो अभूतपूर्व कार्य किया गया वो काबिले तारीफ है. केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी के चेयरपर्सन श्री कार्तिक प्रसाद और सेक्रेटरी श्री संजय खरवार जी की माने तो केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए बहुत सारे काम करने वाली है. बहुत जल्द केदारनाथ वेलफेयर सोसाइटी अपने सामाजिक कार्यों के लिए एक जानामाना नाम बनकर उभरेगा.

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम