Posts

Showing posts from November, 2020

छठ घाट पर कोरोना के कारण 40 प्रतिशत पूजक पहुंचे संक्रमण सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था, हावड़ा कमल संघ की

Image
हावड़ा के गंगा घाटों पर बीते साल की अपेक्षा छठ पूजा के अवसर पर सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए आज दोपहर बाद मात्र 40 प्रतिशत छठ व्रती और पूजक परिजन गंगा घाटों पर पहुंचे। 60प्रतिशत पूजक करोना वायरस के चपेट में आने से बचने के लिए अपने घर मकानों के छत या अन्य खुली जगह पर तालाब हौज बनाकर ही प्रशासन के निर्देशानुसार सूर्य को पार अर्घ्य दिए यह बताते हुए । हावड़ा नमकगोला घाट पर सब से बेहतर व्यवस्था छठ पूजकों  के लिए हावड़ा कमल संघ ने किया था। सैनिटाइजर की टैनल व्यवस्था के साथ कार्यकर्ता पिचकारी से सब का हाथ सनिटाइज करने के बाद फूल माला और अन्य पूजन सामग्री पूजकों मैं विकृत कर रहे थे। साथ ही बार-बार मायके अपील की जा रही थी की कोई भी मास्क  के  छठ पूजा घाट की तरफ ना बढ़े। हालांकि पूजा भी सावधानी में मास्क लगाकर आए थे और जिनके पास नहीं था उन्हें निशुल्क मास्क दिए जाने की व्यवस्था घाट पर की गई थी। हावड़ा कमल संघ के सचिव उमेश राय  ने बताया कि अन्य घाटों पर बीते साल की तुलना में 40 प्रतिशत पूजक ही घाट पर उपस्थिति दर्ज करा पाएं हैं। हालांकि छठ मैया के माइक पर गीत संगीत के साथ पूजा घरों की महिलाएं ल

समाज के सामर्थ्यवान लोगों से आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद में आगे आने का आह्वान किया - इम्तियाज भारतीया

Image
संस्था संकल्प टुडे की ओर से कोलकता सोनागाछी  व हवड़ा बांधाघाट सेक्स वर्करों के बीच निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सहोयगी रहे कोलकाता व हवड़ा डीएलएसए कोर्ट । जैसा कि हम जानते हैं कि उच्चतम न्यायालय ने भी सेक्स वर्करों के लिए खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों को कहा है। इसी के तहत जिला कानूनी प्राधिकरण ने भी सेक्स वर्करों के प्रति सहयोग का हाथ बढ़ाया। संस्था संकल्प टुडे व जिला कानूनी प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से हवड़ा व कोलकाता में 1033 सेक्स वर्करों को निःशुल्क राशन बांटा गया। "दुर्बार महिला समिति सोनागाछी" जो सेक्स वर्करों की एक संस्था है के द्वारा एक धन्यवाद पत्र संस्था संकल्प टुडे को खाद्य सामग्री सेवा करने पर दिया गया है इस पर संस्था सेक्रेटरी श्री इम्तेयाज भारतीया ने कहा कि हम ज़रूरतमंदों के साथ खड़े हैं। समाज के सामर्थ्यवान लोगों से आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद में आगे आने का आह्वान भी  किया। इस वितरण के मौके पर जिला कानूनी प्राधिकरण कोलकाता के माननीय जज श्री गौतम नाग व हवड़ा जिला कानूनी प्राधिकरण के सेक्रेटर