Posts

Showing posts from January, 2021

बी एम फाईन आर्ट एंड कल्चर द्वारा आयोजित 7 वीं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी

Image
 कोलकाता, 22 जनवरी, 2021: बी.एम  फाइन एन्ड कल्चर द्वारा बी. एम आर्ट गैलरी ने 7वीं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 22 जनवरी,2021 को कोलकाता न्यू टाउन के नज्रुल त्रिधा आर्ट गैलरी में  आयोजित किया गया।  इस चित्रकला प्रदर्शनी में बहुत से चित्रकारों और मूर्तिकारों ने भाग लिया और अपने चित्रों और मूर्तियों की प्रदर्शनीय किया। यह प्रदर्शनी 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक चलेगा। दोपहर 2 से रात 8 बजे तक आयोजित किया गय इस प्रदर्शनी में हावड़ा के चित्रकार प्रीति साव ने भी भाग लिया। यह बचपन से ही चित्रकारिक्ता में संपूर्ण रही है। इसने बहुत से ऐसे प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया जहॉ से इनको बहुत से उपहार और गित हासिल हूआ।  इसने टोलीवूड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर आर डी नाथ के ब्यूटीफुल लाइफ मूवी में भी चित्रकारी के माध्यम में काम कि हैं। जो इस वर्ष कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।  प्रीति साव के काम में से तीन का चयन किया गया। दो केंट पेपर में बनाया गया हैं और एक कैनवास पर ऐक्रेलिक माध्यम में बनाया हूआ हैं।  बी. एम फाईन आर्ट एन्ड कल्चर के  फाउंडर विष्णु माइती ने भी उसकी तारीफ किया

ब्रेकिंग : तृणमूल और भाजपा के बीच झड़प, कई लोग घायल

Image
  हावड़ा :  हावड़ा के लिलुआ स्थित मतवाला चौरास्ता के निकट  तृणमूल और भाजपा के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए है। भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि यह सब तृणमूल के गुंडों और तृणमूल के स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में किया गया है। यहां तक कि गोली तक चलाए जाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।  इधर इस घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी। साथ ही इसके विरोध में टायर भी जलाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि उन पर भी हमला किया जा रहा है।  वहीं घायल भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद दुबे ने कहा कि उनकी ओर से एक रैली निकाली गयी जिमसें 62 नंबर वार्ड में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। तृणमूल चाहे जो भी कर ले उनकी विदायी तय है।

'द्वारे द्वारे सरकार' के तीसरे चरणों में 60% लोगों को जाति प्रमाण पत्र की आपूर्ति

Image
हावड़ा (मोहम्मद नईम) मध्य हावड़ा के प्लेलिस्ट रोड पर स्थापित आर बी बी ई कैंपस में आयोजित ममता बनर्जी की सरकारी स्कीम 'द्वारे द्वारे सरकार' के अंतर्गत तीसरे चरण में एससी, एसटी और ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए कुल 300 से ज्यादा निवेदन प्रस्तुत किए गए। जबकि दूसरे चरणों में 60% लोगों को एससी, एसटी और ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्रदान की गई‌।  इस सिलसिले में उत्तर हावड़ा से संबंध रखने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लक्ष्मी रतन शुक्ला द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मध्य हावड़ा के विधायक अरूप राय की ओर से जाति और आय प्रमाण पत्र आसानी से प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हावड़ा के इलाके में एससी, एसटी और ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की अधिग्रहण के लिए एक संस्था पश्चिम बंगाल मोमिन अंसार सभा द्वारा लगातार जागरूकता शिविर चलाया जा रहा है। पिछले दिनों एक राष्ट्रीय समाचारपत्र "राष्ट्रीय सहारा" में जाति प्रमाण पत्र के संबंध से एक आधारहीन खबर छपी थी कि अंसारीयों की एक ऐसी संस्था है जो जानकारी देने के आधार पर लोगों से पैसे वसूल रही

कुछ दीमक हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं: डालमिया

Image
  कोलकाता,  तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हावड़ा जिले के ''कुछ पार्टी नेता'' ऐसे हालात पैदा करने के लिये जिम्मेदार हैं, जिनसे तंग आकर लक्ष्मीरतन शुक्ला को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा। पश्चिम बंगाल के युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेटर से नेता कोलकाता, पांच जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हावड़ा जिले के ''कुछ पार्टी नेता'' ऐसे हालात पैदा करने के लिये जिम्मेदार हैं, जिनसे तंग आकर लक्ष्मीरतन शुक्ला को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा। पश्चिम बंगाल के युवा मामलों एवं खेल राज्यमंत्री शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेटर से नेता बने शुक्ला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजा, जिन्होंने उसे स्वीकार कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भेज दिया। डालमिया ने आरोप लगाया कि विशिष्ट वर्ग अब खुलकर सामने आ गया है और पार्टी के वफादार सदस्यों की बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा, '

तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया ने भी पार्टी के खिलाफ अख्तियार किए बगावती तेवर

Image
  कहा पार्टी में ऐसे कई लोग हैं जो हमें काम करने नहीं देते और हमें अपमानित किया जा रहा है। हम सम्मान के लिए राजनीति में आए हैं लेकिन हमें सम्मान कहां मिलता है? अगर काम नहीं करने दिया जाए तो क्या किया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व सबकुछ जानता है।   हिन्दूकाल  कोलकाता :   हावड़ा के बाली इलाके से तृणमूल कांग्रेस विधायक वैशाली डालमिया ने पार्टी के खिलाफ पूरी तरह बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। लक्ष्मीरतन शुक्ला के खेल राज्य मंत्री के पद से इस्तीफे के बाद संवाद माध्यमों से बातचीत में वैशाली ने पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा-'मैं हर किसी के बारे में बात नहीं करूंगी लेकिन हमारी पार्टी में ऐसे कई लोग हैं, जो हमें काम करने नहीं देते हैं। हमें अपमानित किया जा रहा है। हम सम्मान के लिए राजनीति में आए हैं लेकिन हमें सम्मान कहां मिलता है?' लोग हमारी पार्टी पर भरोसा नहीं करेंगे लक्ष्मीरतन के बारे में वैशाली ने कहा-''मैं उन्हें 20 साल से जानती हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन अगर काम नहीं करने दिया जाए तो क्या किया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व सबकुछ जानता है। मुझे बुरा ल