राज्य सरकार 2​ और हिंदी कॉलेज बनाएगी

कोलकाता, 17 जनवरी 2019: राज्य में शिक्षा की मान को और बढ़ाते हुए सोमवार को सीएम ममता बनर्जी ने नवान्न से शिक्षा जगत के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने हिंदी भाषियों के लिये साल की शुरुआत में ही खुशी की खबर सुनायी। सीएम ने कहा कि राज्य में और 2 हिंदी कॉलेज बनाए जाएंगे। अभी 3 हिंदी कॉले​ज हैं। ये दो बन जाने से 5 हिंदी कॉलेज होंगे। हालांकि ये 2 नये हिंदी कॉलेज कहां-कहां होंगे, इस बारे में सीएम ने कुछ नहीं कहा। सूत्रों के मुताबिक हिंदी बहुल क्षेत्रों में ही कॉलेज बनाने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा उर्दू कॉलेज बनाये जाने बात उन्होंने कही। साथ ही कहा कि राजवंशी का भाषा से जुड़े सलेबस का काम चल रहा है। 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हिंदी भाषियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य में हिंदी विश्वविद्यालय की घोषणा भी सीएम ने की है। इस दिन नवान्न में शिक्षा क्षेत्र को लेकर सीएम की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक की गयी। बैठक के बाद सीएम ने संवाददाताओं से कहा कि जिन क्षेत्रों में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की कमी है वहां 2 सालों के लिए इंटर्न शिक्षकों की नियुक्ति के बारे राज्य सरकार विचार कर रही है। सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े सात सालों में 28 यूनिवसिर्टी बनायी गयी है। 10 और यूनिवर्सिटी बनेंगी। इसके लिए बिल पास भी हो गया है। इस प्रक्रिया पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले केवल 12 यूनिवर्सिटी थी। उन्होंने कहा राज्य में शिक्षा का मान काफी बढ़ा है। राज्य में 50 नये कॉलेज बने हैं। 1.8 लाख अतिरिक्त क्लास रूम बनाये गये हैं। 7000 प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी स्कूल तैयार हुए हैं। कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में लड़कियों का दाखिला 73 प्रतिशत बढ़ा है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम