Posts

Showing posts from May, 2021

लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए छात्र परिषद की पहल

Image
 हावड़ा: छात्र परिषद एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक संजय शाह के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए खाने-पीने की चीजे मास्क और सेनीटाईजर गरीब लोगों में वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय शाह ने बताया कि   हर दिन हम लोग फ्री किचन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खाना देंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेशानुसार प्रतिदिन गरीब लोगों को भोजन मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर छात्र नेता यस सिंह मोहम्मद इरशाद मोहम्मद राजू व अन्य  उपस्थित थे।

कृषि कानूनों के खिलाफ ग्रीश घोष रोड पर मोदी का पुतला जलाया गया

Image
  हावड़ा: देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के छह महीने बाद भी केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। और देश भर में तमाम विरोध के बावजूद सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस संबंध में ग्रीस घोष रोड पर शहीद सरदार भगत सिंह मंच के बैनर तले काला दिवस मनाया गया। और मोदी का पुतला फूंका गया और इस के साथ मोदी मुर्दाबाद के सोलोगन लगाए गए। मौके पर मौजूद उक्त संस्था के प्रमुख सदस्य जगदेव सिंह ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र सरकार की जिद निश्चित तौर पर लोगों को नुकसान पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। घुसूडी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बद्रुदुजा अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लगाए गए कृषि कानून देश के लिए बर्बादी की गारंटी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत चांद रजा शबनमी की क्रांतिकारी कविताओं से हुई। अन्य मुख्य वक्ताओं में पद्म लोचन साहो, वरिष्ठ एडवोकेट कलकत्ता उच्च न्यायालय, शबाना सैयद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड, भीम आर्मी के रोशन मिश्रा और पुतल चौधरी शामिल थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक