Posts

Showing posts from June, 2020

समाज और अपनों से दूर कर देता है नशा, संकल्प ही नशा निवारण का है विकल्प - ईम्तेयाज भारतीया

Image
हिन्दूकाल   नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जुन को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर संस्था संकल्प टुडे (लिगग अवरनेश मिशन) व हवड़ा जिला कानूनी प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से जागरुकता अभियान बाकरा संल्प मोड़ पर चलाया गया ।इस अभियान का नाम  " Justice for Health,Health for Justice" रहा। इस दौरान बैनर और प्लेकार्ड के जरिए लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही साथ पंपलेट का डिस्ट्रीब्यूशन गुलाब फूल देकर  किया गया । इस अभियान में लोगों को बताया गया कि नशे के दुष्प्रभाव के चपेट में अधिकतर युवा कैसे आ रहे हैं।जिसके कारण अपराध, सामाजिक समस्याओं में बढ़ोतरी हो रही है।  संस्था संकल्प टुडे के सचिव श्री ईमतेयाज भारतीया ने कहा कि आज समाज में जरूरत है  जागरूकता अभियान चलाने की है क्योंकि बहुत से परिवार व लोग हैं जो नये दौर मे प्रचलित ड्रग्स के बारे मे कुछ भी नहीं जानते जिसके कारण उनके बच्चे इसके गिरफ़्त में आ जा रहे हैं।इस नये दौर में मेडिकल स्टोर्स से बच्चे असानी से नशे की लत वाली  दवा पा जाते हैं। डेंट्राइट जो एक प्रकार का सु

संस्था संकल्प टुडे द्वारा बाल श्रम पर जागरूकता कार्यक्रम

Image
हिन्दूकाल  हावड़ा जैसा कि हम जानते हैं कि बच्चे देश का भविष्य हैं लेकिन आज के इस वक्त में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो स्कूल जानें या फिर खेलने की जगह, काम करने को मजबूर हैं ताकि दो वक्त की रोटी खा सकें। बच्चों का इस तरह से काम करना एक चिंता का विषय है। स्कूल जानें और खेलने कूदने की उम्र में बहुत से बच्चे दो वक्त की रोटी के लिए काम करने को मजबूर हैं। 12 जून को बाल श्रम की समस्या के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में चिह्नित किया गया है और बाल श्रम की समस्या पर ध्यान दिया गया है ताकि इसे मिटाने या इसके खिलाफ लड़ने के तरीके खोजे जा सकें।इस बाल श्रम की समस्या के बारे में जागरूक करने और उनकी मदद करने के लिए 12 जून को एन्टी चाइल्ड लेबर डे  क रूप में पालन किया जाता है.  हमारी संस्था हर साल इस दिवस को जनता मे जागरूकता लाने के लिए पालन करती है। इस बार इसका आयोजन डोमजूर थाना अन्तर्गत दासी दास पारा काटलिया मे आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम DLSA HOWRAH के साथ संयुक्त रूप में मिल कर किया गया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु उनको पेन्सिल बाक्स,टीफिन बाक्स,कापी,मास्क,साबून और साथ ही साथ वृक्षारोपण के प्र

कोरोना युद्ध में संकल्प टुडे का सक्रिय भूमिका संस्था ने जिला कानूनी प्राधिकरण को इनफरारेड डिजिटल थर्मामीटर दिया।

Image
कोरोना का संक्रमण एक दुसरे से हाथ मिलाने या संपर्क में आने से फैल रहा है।आज पुरा देश और समाज इसे भयभीत है लेकिन देश व समाज को पटरी पर लाने के लिए काम करना होगा।सर्त ये है कि हमे बचाव के तरीके को अपनाना होगा। 1जून से धीरे धीरे काम मे गति आने लगा है।लोग अपने कामों पर लौट रहे है लेकिन जिन कार्यालयों में जन सम्पर्क का काम है वहां बचाव व निगरानी जरूरी है।इस बात का ख्याल रखते हुए संस्था संकल्प टुडे(लिगल अवरनेश मिशन) ने हवड़ा जिला कानूनी प्राधिकरण को स्वस्थ निगरानी व जागरूकता के लिए माननीय जज श्री अरनब दत्त को इनफरारेड डिजिटल थर्मामीटर देकर संस्था ने कोरोना युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई है। डी एल एस ए के सचिव श्री अरनब दत्त ने संस्था को शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही साथ डी एल एस ए के बड़ा बाबु श्री प्रसेनजित भट्टाचार्या ने कहा कि अभी इसकी जरूरत है और आप लोगों ने सही समय पर दिया है। संस्था के सचिव श्री ईमतेयाज भारतीया ने कहा कि जरूरत होने पर अन्य डी एल एस ए को भी हमारी संस्था देने के लिए तत्पर है ताकि "न्याय सबके लिए" कार्य में सब सुरक्षित व निगरानी से होकर गुज़रे।इस मौके पर उ