Posts

Showing posts from February, 2021

ADR CENTRE से मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना विवाद का समाधान निकाला जाएगा

Image
  15 फरबरी से हावड़ा मे चालु हुआ नया ADR सेंटर।इस मौके पर कानूनी जगरूकता पर काम करने वाली संस्था SANKALP TODAY ने खुशहाली जाहिर करते हुए कहा कि लम्बे इन्तेज़ार के बाद ये अनमोल तौफा मिला है। जिला कानूनी प्राधिकरण हावड़ा के सचिव जज श्रीमती संघामित्रा चटर्जी को फूल देकर अभिवादन व्यक्त करते हुए संस्था SANKALP TODAY के सचिव ईम्तेयाज भारतीया ने कहा कि अब हावडावासी अपने विवादो का   समाधान Alternative dispute resolution Centre से बिना मुकदमेबाजी के ही हल निकाल सकेगे। विवाद के वैकल्पिक समाधान (Alternative dispute resolution (ADR)) के अन्तर्गत विवाद समाधान की वे प्रक्रियाएँ और तकनीकें आती हैं जो विवाद में उलझे पक्षों को बिना मुकदमे के ही विवाद का समाधान खोजने में सहायता करतीं हैं।  ADR असहमत पक्षों को मुकदमेबाजी की प्रक्रिया में पड़े बिना किसी विवाद के समाधान हेतु स्थापित तंत्र है। यह न्यायालयों की तकनीकी जटिलताओं से मुक्त है क्योंकि यहाँ विवाद का समाधान करने में अनौपचारिक पद्धति का प्रयोग किया जाता है। विवाद समाधान की प्रमुख वैकल्पिक प्रक्रियाएँ है- * मध्यस्थता * सुलह * मध्यगता * संधिवार्ता

एब्सलूट बार्बेक्यू रेस्टोरेंट के सुरजीत त्रिपुरा ने अपने डांस मूव्स से बनाया सबको दीवाना, बने इंटरनेट सेंसेशन

Image
  कोलकाताः एब्सलूट बार्बेक्यू रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने वाले 19 साल के सुरजीत त्रिपुरा ने अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया है। सुरजीत का डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। सुरजीत इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। सुरजीत जो त्रिपुरा के रहने वाले हैं। हाल ही में जाने-माने डांसर राघव जुयाल ने भी सुरजीत त्रिपुरा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। अपने डांस मूव्स से इंटरनेट सेंसेशन बने सुरजीत त्रिपुरा ने कोलकाता के रेस्टोरेंट में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि एब्सलूट बार्बेक्यू के ग्राहकों और कर्मचारियों ने मुझे अभिभूत किया। यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। वे मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और मुझे डांस करने के लिए कहते हैं।  इसके आगे सुरजीत त्रिपुरा ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी मेरे आदर्श राघव जुयाल से पहचान मिलेगी, लेकिन जब उन्होंने मेरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर साझा किया, तो उस पल ने मेरा दिन बदल दिया। इस इशारे ने मुझे अपने जुनून को गंभीरता से लेने के लिए और भी अधिक प्रोत्साहित किया है ताकि एक दिन मैं

चौकीदार के बाद लोग बन रहे जमादार

Image
  हिंदुकाल   उत्तर हावड़ा विधानसभा वार्ड 1 के चाढ़ा क्षेत्र मे स्थानीय भाजपा नेता ध्रुव अग्रहरि ने बताया की  बिगत 10 दिनों से इलाके मे ज़ल जमाव की स्तिथि बनी हुई थी,नालियों का गन्दा पानी से दुर्घन्ध, मछरों का प्रकोप, आदि समस्याओं से लोग परेशान थे,  प्रशासन को बार बार आगाह करने के बाद भी उनकी कुम्हकरिणी नींद नहीं टूट रही थी मजबूरन इलाके के वासियो को खुद उतरना पड़ा और नाला साफ करना पड़ा | सफाई अभियान मे रमाशंकर यादव, राजेश शाव, अभिषेक जयसवाल, राजू, अनिल, बिकाश जयसवाल, राहुल, अन्य सभी स्थानीय लोग मौजूद थे |

एमएचएम ने अपने अगले मिशन और विजन की घोषणा की

Image
हिंदुकाल (कोलकाता) मारंगबुरु हनुमान मिशन (एमएचएम) ने बुधवार को अपने अगले मिशन और विजन की घोषणा की है। बता दें कि मारंगबुरु हनुमान मिशन द्वारा पहले से ही मेमारी, पांडुआ और कल्याणी में काफी सफलतापूर्वक तीन स्कूल चलाए जा रहे हैं। वहीं अब अगले मिशन और विजन के तहत  मारंगबुरु हनुमान मिशन ट्रस्ट की आने वाली परियोजनाएं 1 अंग्रेजी माध्यम इंटरनेशनल स्कूल, रिजनल चैनल और वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हैं। एमएचएम का उद्ेश्य  गरीबों और पिछड़े वर्गों को शिक्षित करना है। इसके साथ ही यह भी प्रयास है कि महिला सशक्तीकरण और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाया जाए। वहीं एमएचएम के मुख्य उद्देश्य की बात करें तो हमारे समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग को शिक्षा और रोजगार प्रदान करना है। मारंगबुरु हनुमान मिशन यह एक गैर राजनीतिक क्षेत्रीय संस्था है जो हमारे समाज के कमजोर वर्ग के लिए सेवाएं प्रदान करता है। मारंगबुरु हनुमान मिशन के अध्यक्ष बाबूराम टुडु ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों को शिक्षा का अधिकारी मिले। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन और विजन न केवल कमजोर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाना है, बल्कि उन्हें शिक्षा प्रदान करके अगले स्तर