Posts

Showing posts from March, 2018

उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 13 में डेंगू मलेरिया के खिलाफ जागरूकता अभियान

Image
आज उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 13 की पार्षद गीता राय के नेतृत्व में वार्ड में कार्यरत स्वास्थ विभाग की कर्मचारियों और सफाई विभाग के लोगों सहित स्थानीय लोगों ने नगर निगम के निर्देश पर जागरूकता रैली निकाला, किंग्स रोड स्थित कार्यालय से शुरू हुआ जो वार्ड के प्रमुख किंग्स रोड, जी टी रोड, रोज मेरी लेन, शैलो कुमार मुखर्जी लेन, वाटकिन्स लेन, आलम मिस्त्री लेन, डॉ अबानी दत्ता रोड, डबसन रोड, बेचाराम चौधरी लेन होते हुए घाश बगान मैदान जा कर सम्पन्न हुआ, हाथों में डेंगू मलेरिया से बचने के उपायों वाले दफ़्तिया लेकर साथ ही सड़क किनारे ब्लीचिंग पावडर सहित मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करते हुए लोगों से स्वक्षत के लिए जागरूक रहने की अपील की ज्ञात हो कि पिछले साल दूसरे वार्डों की तुलना में सबसे कम डेंगू मलेरिया के मामले वार्ड नं 13 में पाए गए थे वही इस बार यह नारा दिया गया कि वार्ड नं 13 ने ठाना है डेंगू मुक्त वार्ड बनाना है, कार्यक्रम में कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भाजपा नेता उमेश राय, महिला नेत्री इंदु सिंह, विजय लक्ष्मी रेड्डी, उमा शंकर प्रसाद, राजेश राय, बिनोद जयसवाल विवेक तिवारी, सूरज सिंह, दीपक स्व

नवान्न के नाक के नीचे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर कार्यक्रम

Image
त्रिपुरा में सत्ता परिवर्तन के बाद जनाक्रोश का शिकार हुई लेनिन की मूर्ति उसके बाद कोलकाता के केवडातल्ला स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को वामपंथी समर्थकों द्वारा कालिख लगाई गई और उसे क्षतिग्रस्त किया गया। इसके प्रतिवाद स्वरूप कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवम विधायक दिलीप घोष के नेतृत्व में मूर्ति का शुद्धिकरण का कार्यक्रम था जहाँ प्रसाशन और तृणमूल के समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, आज उसी के प्रतिवाद में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने बंगाल सरकार के मुख्यालय नवान्न के पास स्थित डॉ मुखर्जी के प्रतिमा का दूध एवम गंगाजल से अभिषेक कर उन्हें माल्यार्पण किया, मुख्यमंत्री कार्यालय के नाक के नीचे ये कार्यक्रम किया गया जहाँ भजयुमो नेता आनंद सोनकर, विशाल जयसवाल राजेश राय, बिनोद जयसावल, भाजपा नेता गौतम गोस्वामी, सुरेन्द्र जैन, अवधेश साव, सूरज प्रताप सिंह, रवि साव, पारोमिता बनर्जी, बिट्टू प्रसाद ने मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपना श्रद्धा ज्ञापन किया।

चैती छठ पर सेवा शिविर का आयोजन

Image
चैती छठ पूजा के पावन अवसर पर किंग्स रोड नमकगोला घाट पर उत्तर हावड़ा की अग्रिणी समाजसेवी संस्था हावड़ा कमल संघ द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया, कई दसकों से ये संस्था छठ व्रतियों की सेवा करती आ रही है, कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद गीता राय, ने शिविर का उद्घाटन कर किया जहा छठ व्रतियों की सेवा में गंगाघाट की सफाई, सड़क की सज्जा, पूजन सामग्री का वितरण किया गया आम का पल्लव दातुन गाय का दूध अर्घ देने के लिए दिया गया वही घाट पर आए श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और चाय की व्यवस्था की गई है, संस्था के सचिव उमेश राय ने शिविर के सफल आयोजन के लिए अविनाश प्रताप सिंह, राजेश राय, रवि सिंह, बिजय राय, उमा शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह शुखारी, सूरज प्रताप सिंह, सनी सिंह सहित निमातृ कई महिलाओं ने घाट की सफाई की संस्था की सदस्य बबिता जैन, आशा अग्रवाल, कविता चौधरी, ने अहम भूमिका निभाई

ओमप्रकाश जयसवालए आईसीसी के सदस्य मनोनीत

Image
कोलकाता (मोहम्मद नईम) पश्चिम बंगाल कॉंग्रेस कमिटी के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश जयसवाल को ऑल इंडिया काँग्रेस कमिटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनका संबंध मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा इलाके से है। वह मजदूरों के नेता से लेकर राज्य के सचिव जैसे अहम पद पर रहकर अपने कार्य को अंजाम दिया है। और अब उन्हें राष्ट्रीय कमिटी के सदस्य चुना गया है। एआईसीसी सदस्य बनने पर उन्होंने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को धन्यवाद कर हुए कहा कि वह कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर हावड़ा जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद शाहीद कुरैशी, शहजादा सलिम,अनुप जयसवाल सहीत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दी है।

हैलो कोलकाता' द्वारा बंगाल सांस्कृतिक पुरस्कार'

Image
18 फरवरी को नंदन के परिसर हाल में आयोजित सांस्कृतिक पर्व के दौरान प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सौमन कोली को 'हैलो कोलकाता' (3 डी न्यूज-मीडिया, फिल्म्स एंड इवेंट्स) ने 'आल बंगाल सामाजिक-सांस्कृतिक कल्याण पुरस्कार' पेश किया।  इस अवसर पर डॉ। अशोक रे, अधिवक्ता मीता बनर्जी, संगीत चिकित्सक सरोद बाबा और गायकी माता, उद्यमी सुरेंद्र बेहरा, तापस चटर्जी और सहेली रायचौधरी, समाज के सुदिप्ता (खुशाली) और अबाविद दास और इवेंट मैनेजर की विभिन्न चाल से एक महान गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर नीरज सिंह को सम्मानित किया गया।

हुगली के हरीपाल में सामाजिक सांस्कृतिक व कल्याण कार्यक्रम

Image
   " तपिसील जाति आदिवासी प्रामाणिक सैनिक कृषि    बुद्धि शिल्पा केंद्र, स्वैच्छिक संगठन (वीओ) प: बंगाल के  प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सौमन कोले के नेतृत्व किया  गया। हुगली के हरी पाल में आयोजित समाजिक व  संस्कृत व कल्याण कार्यक्रम में  स्वास्थ्य जांच शिविर,  रक्तदान शिविर, किसान प्रशिक्षण, मछुआरों के  अभिविन्यास, कारीगरों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सुरक्षित  ड्राइव सेव लाइफ, बेटी बचाओ बेटी पढाओ में हाल की  बाढ़ के दौरान बचाव और राहत जैसी महत्वपूर्ण  गतिविधियों की झलक दिखाई। श्री सौमैन कोले ने  बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पिछले 37 सालों से 6500 स्वयंसेवकों के ठोस प्रयासों के साथ दलित और वंचित समूहों की जरूरतों को पूरा करने के लिए संगठन के लक्ष्य की दिशा में प्रगति साझा करना था।इस अवसर पर समाज के सभी पैरों के साथ-साथ महान फिल्म कलाकार श्री विश्जितजी चटर्जी और पश्चिम बंगाल, असम और नई दिल्ली के सभी हजारों टीजेएपीएसकेबीएसके के सदस्यों को शामिल किया गया है।