बंगाल में कोई बंद नहीं होगाः ममता

- अर्चना साव, कोलकाता 22 सितम्बर 2018:
इस्लामपुर में दो छात्रों की मौत को लेकर भाजपा द्वारा 26 सितंबर को बुलाया गया बंगाल बंद को लेकर मुख्य़मंत्री ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि बंगाल में कोई बंद नहीं होगा। प्रसाशन इस बंद को लेकर कड़े कदम उठाएंगी। विदेश दौरे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि उस दिन बंगाल बंद को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी बंद का समर्थन नहीं होगा और कोई भी व्यक्ति बंद में शामिल नहीं होगा। अगर कोई जबरदस्ती किसी भी तरह की कोई भी सेवा बंद कराने की कोशिश करेगा तो  प्रशासन सख्ती से निपटेगा।” ममता ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर की घटना के लिए पूरी तरह से संघ और भाजपा जिम्मेदार ‌है। इन्हीं लोगों ने गोली चलाकर छात्रों की हत्या की है। इसका जवाब इन्हें देना होगा। भाजपा की संस्कृति है लोगों की हत्या करते हैं और उनके खून से राजनीति करते हैं। बंगाल में भी खून की होली खेलना चाहते हैं। वर्ष 2019 में लोग भाजपा का सारा खेल बंद कर देंगे। कभी झारखंड तो कभी असम तो कभी दूसरे राज्यों से लोग गमछा से मुंह ढंककर पश्चिम बंगाल में आते हैं और हमला करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रशासन को हिदायत देती हूं कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटे।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम