मौसम विभाग ने ओडिशा के दक्षिणी तट और आंध्र प्रदेश के उत्‍तरी तट पर चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया


नई दिल्ली, 20 सितम्बर 2018:

बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्‍य में बना गहरा विक्षोभ आज लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्‍तर पश्चिम की ओर अग्रसर हो गया। यह आज 20 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय समयानुसार प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर कलिंगपत्‍तनम (तटीय आंध्र प्रदेश) से लगभग 290 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व और गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अक्षांश 17.6०एन और देशांतर 86.8०ई के निकट बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्‍य में केन्द्रित था।

अगले 12 घंटों में इसके तीव्र होकर चक्रवाती तूफान का स्‍वरूप लेने का अंदेशा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह आज 20 सितम्‍बर को मध्‍यरात्रि के आसपास पश्चिम-उत्‍तर पश्चिम की ओर अग्रसर हो जाएगा और कलिंगपत्‍तनम एवं पुरी (ओडिशा) के बीच गोपालपुर के निकट ओडिशा के दक्षिण तट और आंध्र प्रदेश के उत्‍तरी तट को पार कर जाएगा। यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह चक्रवाती तूफान का स्‍वरूप धारण कर लेगा, जिसकी गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और जिसके बाद में और भी ज्‍यादा तेज होकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाने की आशंका है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम